Credit Card

एलआईसी क्रेडिट कार्ड क्या है? | LIC Credit Card In Hindi | LIC Credit Card Kya Hai?

इस पोस्ट में एलआईसी क्रेडिट कार्ड क्या है (LIC Credit Card In Hindi) की पूरी जानकारी शेयर की जा रही है। LIC Credit Card Kya Hai: LIC Credit Card Types, Features, Eligibility Criteria, Documents, Offers, Apply Online etc. जानने के लिए पढ़िए :

LIC Credit Card Kya Hai

एलआईसी क्या है? | LIC Kya Hai?

Table of Contents

एलआईसी जीवन बीमा निगम (LIC – Life Insurance Corporation) भारत की प्रतिष्ठित इंश्योरेंस ग्रुप और इन्वेस्टमेंट कंपनी है। एलआईसी की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 के अंत तक एलआईसी का मार्केट शेयर 63.25% था, जबकि अन्य प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों का 36.75%। 

एलआईसी समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई बीमा/इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आती रहती है, जहां इन्वेस्ट कर कस्टमर लाइफ कवर के साथ अच्छा रिटर्न भी प्राप्त करते हैं। भारत में लगभग हर परिवार के किसी न किसी सदस्य के पास एलआईसी पॉलिसी अवश्य होगी। 

इंश्योरेंस के अतिरिक्त एलआईसी द्वारा क्रेडिट कार्ड की सेवाएं भी प्रदान की जाने लगी है। क्रेडिट कार्ड धारक कई प्रकार के रिवार्ड पॉइंट और छूट का लाभ उठा सकते हैं। 

इस लेख में आप एलआईसी क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

एलआईसी क्रेडिट कार्ड क्या है? | LIC Credit Card Kya Hai?

एलआईसी कार्ड्स सर्विसेज लिमिटेड (LIC Cards Services Limited) जीवन बीमा निगम की सब्सिडियरी है, जो एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक के साथ को – ब्रांड क्रेडिट कार्ड (Co-Brabd Credit Card) जारी करती है। इन क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को कई फायदे प्रकार के फायदे एलआईसी प्रदान करती है, जैसे कंप्लीमेंट्री पॉइंट्स, प्रीमियम भुगतान पर बेनिफिट पॉइंट, इंश्योरेंस कवर, फ्यूल सरचार्ज में छूट, मूवी टिकट के ऑफर। 

एलआईसी क्रेडिट कार्ड की जानकारी इस प्रकार है :

एलआईसी क्रेडिट कार्ड के प्रकार | Types Of LIC Credit Card 

एलआईसी (LIC) Axis Bank और IDBI Bank के साथ मिलकर कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी करता है और ग्राहकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करता हैं। 

एलआईसी (LIC) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड

एलआईसी (LIC) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड एलआईसी (LIC) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) द्वारा मिलकर जारी किया जाते हैं। इन तीनों कार्ड्स के बारे में जानकारी इस प्रकार है :

(I) एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (LIC SIGNATURE CREDIT CARD)

एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड की विशेषता, पात्रता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज की जानकारी नीचे दी जा रही है: 

एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड की विशेषता (LIC Signature Card Features And Benefits In Hindi)

1. रिवार्ड पॉइंट (Rewards Points) : एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर किए गए खर्च में कई प्रकार के रिवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं, जैसे

  • एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करने या फॉरेन करेंसी में ₹100 खर्च करने पर 2 रिवार्ड प्वाइंट 
  • फ्यूल, वॉलेट लोड और ईएमआई ट्रांजेक्शन को छोड़कर अन्य सभी कैटेगरी में प्रत्येक ₹100 के खर्च पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा।

2. इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) : एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड पर निम्न इंश्योरेंस कवर (शर्तों के अधीन) प्रदान किए जाएंगे :

  • क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट तक lost card liability insurance cover 
  • 13 जुलाई 2013 से ₹1,00,000 तक का Purchase Protection Cover
  • ₹5 लाख तक का Personal Accident Cover
  • ₹1 करोड़ तक का Air Accidental Insurance

3. फ्यूल सरचार्ज से छूट (Fuel Surcharge Waiver) : पूरे भारत के सभी पेट्रोल/फ्यूल पंपों पर ₹400 से ₹4000 के बीच के लेनदेन पर फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट दी जाएगी। ( है माह अधिकतम लाभ ₹400)

4. एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश की सुविधा (Airport Launge Access) : एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपको भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाएगी (कुछ शर्तों के अधीन)

5. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि (Interest Free Credit Period) : 50 दिन का ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि मिलेगी।

एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड की पात्रता शर्तें (LIC Signature Card Eligibility Criteria)

एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के लिए निम्न पात्रता शर्तें निर्धारित हैं :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के मध्य हो।

एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (LIC Signature Card Required Documents)

एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के लिए निम्न दस्तावेजों आवश्यक होंगे :

1. आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा गया आवेदन पत्र

2. फोटोग्राफ (Photograph) : न्यूनतम रंगीन फोटोग्राफ

3. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) : पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी, पासपोर्ट आदि प्रस्तुत किया जा सकता है। 

5. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण स्वरूप नवीनतम सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न, फॉर्म 16 या बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा। 

LIC Signature Card Apply Online

एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए https://clctab.axisbank.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें।

(II) एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (LIC PLATINUM CREDIT CARD)

एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषता, पात्रता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज की जानकारी नीचे दी जा रही है: 

एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषता (LIC Platinum Card Features And Benefits In Hindi)

1. कार्ड की वैधता (Card Validity) : कार्ड की वैधता 4 वर्ष कार्ड की वैधता होगी।

2. रिवार्ड पॉइंट (Rewards Points) : एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर किए गए खर्च में कई प्रकार के रिवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं, जैसे

  • एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करने या फॉरेन करेंसी में ₹100 खर्च करने पर 2 रिवार्ड प्वाइंट 
  • फ्यूल, वॉलेट लोड और ईएमआई ट्रांजेक्शन को छोड़कर अन्य सभी कैटेगरी में प्रत्येक ₹100 के खर्च पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा।

3. इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) : एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड पर निम्न इंश्योरेंस कवर (शर्तों के अधीन) प्रदान किए जाएंगे :

  • ₹50,000 तक lost card liability insurance cover 
  •  ₹3,00,000 तक का Purchase Protection Cover
  • ₹5 लाख तक का Personal Accident Cover
  • ₹1 करोड़ तक का Air Accidental Insurance

4. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि (Interest Free Credit Period) : 50 दिन का ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि मिलेगी।

5. कैश निकालने की सुविधा (Cash Withdrawal Facility) : क्रेडिट कार्ड पर कैश निकालने की सुविधा भी प्राप्त होगी।

एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की पात्रता शर्तें (LIC Platinum Card Eligibility Criteria)

एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए निम्न पात्रता शर्तें निर्धारित हैं :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के मध्य हो।

एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (LIC Platinum Card Required Documents)

एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए निम्न दस्तावेजों आवश्यक होंगे :

1. आवेदन पत्र (Application Form) – सही रीति से भरा गया आवेदन पत्र

2. फोटोग्राफ (Photograph) – न्यूनतम रंगीन फोटोग्राफ

3. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी, पासपोर्ट आदि प्रस्तुत किया जा सकता है। 

5. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण स्वरूप नवीनतम सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न, फॉर्म 16 या बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा। 

LIC Platinum Card Apply Online

एलआईसी प्लेटिनम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर पूरी डिटेल भरकर जाकर अप्लाई करें :

https://clctab.axisbank.co.in/DigitalChannel/

(III) एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड (LIC TITANIUM CREDIT CARD)

एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड की विशेषता, पात्रता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज की जानकारी नीचे दी जा रही है: और फायदे

एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड विशेषता (LIC Titanium Card Features And Benefits In Hindi)

1. रिवार्ड पॉइंट (Rewards Points) : एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर किए गए खर्च में कई प्रकार के रिवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं, जैसे

  • एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करने या फॉरेन करेंसी में ₹100 खर्च करने पर 2 रिवार्ड प्वाइंट 
  • फ्यूल, वॉलेट लोड और ईएमआई ट्रांजेक्शन को छोड़कर अन्य सभी कैटेगरी में प्रत्येक ₹100 के खर्च पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा।

2. इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) : एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड पर निम्न इंश्योरेंस कवर (शर्तों के अधीन) प्रदान किए जाएंगे :

  • ₹50,000 तक lost card liability insurance cover 
  •  ₹3,00,000 तक का Purchase Protection Cover
  • ₹5 लाख तक का Personal Accident Cover
  • ₹1 करोड़ तक का Air Accidental Insurance

5. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि (Interest Free Credit Period) : 50 दिन का ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि मिलेगी।

6. कैश निकालने की सुविधा (Cash Withdrawal Facility) : क्रेडिट कार्ड पर कैश निकालने की सुविधा भी प्राप्त होगी।

एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (LIC Titanium Card Eligibility Criteria)

एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड के लिए निम्न पात्रता शर्तें निर्धारित हैं :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के मध्य हो।

एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज (LIC Titanium Card Required Documents)

एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड के लिए निम्न दस्तावेजों आवश्यक होंगे :

1. आवेदन पत्र (Application Form) – सही रीति से भरा गया आवेदन पत्र

2. फोटोग्राफ (Photograph) – न्यूनतम रंगीन फोटोग्राफ

3. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी, पासपोर्ट आदि प्रस्तुत किया जा सकता है। 

5. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण स्वरूप नवीनतम सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न, फॉर्म 16 या बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा। 

LIC Titanium Card Apply Online

एलआईसी टाइटेनियम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर पूरी डिटेल भरकर जाकर अप्लाई करें :

https://clctab.axisbank.co.in/DigitalChannel/

एलआईसी (LIC) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड

एलआईसी और आईडीबीआई बैंक द्वारा दो प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं:

(II) एलआईसी इक्लेट कार्ड (LIC Eclat Card)

एलआईसी इक्लेट कार्ड कई वित्तीय सुविधाएं और ऑफर्स प्रदान करता है। इसकी विशेषता और पात्रता शर्तो का विवरण इस प्रकार है :

एलआईसी इक्लेट कार्ड की विशेषता (Feature And Benifits In Hindi)

1. क्रेडिट सीमा (Credit Limit) : न्यूनतम क्रेडिट सीमा ₹3,00,000 और अधिकतम ₹10,00,000 या निर्धारित eligible credit, जो भी कम हो।

2. कार्ड की वैद्यता (Card Validity) : कार्ड की वैद्यता 4 वर्ष की है

3. कैश एडवांस लिमिट (Cash Advance Limit) : कैश एडवांस लिमिट क्रेडिट सीमा की 15% होगी।

4. ईएमआई सुविधा ( EMI facility)

न्यूनतम ₹3,000 के लेनदेन पर (कैश निकालने, फ्यूल क्रय और आभूषणों के क्रय को छोड़कर) ईएमआई सुविधा प्राप्त होगी।

  • 13% वार्षिक की दर से ब्याज
  • ईएमआई की अवधि 3, 6, 9, 12 माह
  • प्रोसेसिंग फीस और पूर्व भुगतान शुल्क शून्य 

5. रिवार्ड पॉइंट (Reward Point) : 

  • प्रत्येक ₹100 की खरीदी पर ₹4 डिलाइट रिवार्ड पॉइंट मिलेगा। (1 पॉइंट : ₹0.25)
  • एलआईसी प्रीमियम भुगतान पर दुगुना रिवार्ड पॉइंट, Convenience Fee से छूट
  • कार्ड इश्यू होने की तिथि से 60 दिन के भीतर ₹10,000 खर्च करने पर 1500 डिलाइट पॉइंट 

6. इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover)

  • ₹5 लाख का Personal Accident & Permanent Disability Insurance

7. फ्यूल सरचार्ज से छूट (Fuel Surcharge Waiver) : पूरे भारत के सभी पेट्रोल/फ्यूल पंपों पर ₹400 से ₹4000 के बीच के लेनदेन पर फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट दी जाएगी। ( है माह अधिकतम लाभ ₹400)

8. एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश की सुविधा (Airport Launge Access) : एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपको भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंज में हर तिमाही में 2 बार प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाएगी (कुछ शर्तों के अधीन)

9. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि (Interest Free Credit Period) : 48 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट सीमा प्राप्त होगी।

10. Add-on Card : 2 Add-on cards जारी किए जायेंगे।

11. बुक माय शो ऑफर (Book My Show Offer) : Book My Show का Buy 1 Get 1 मूवी टिकट का ऑफर (दूसरे और चौथे सप्ताहांत पर)

एलआईसी इक्लेट कार्ड की पात्रता शर्तें (LIC Eclat Card Eligibility Criteria)

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. एलआईसी और आईडीबीआई के द्वारा स्वीकृत शहरों के ही आवेदक मान्य है।

3. आवेदक के पास मोबाईल कनेक्शन होना चाहिए।

4. आवेदक एलआईसी और उसकी सहायक कंपनियों/एसोसिएट्स के कर्मचारी/एजेंट/पॉलिसीधारक होना चाहिए।

5. आवेदक वेतनभोगी/सेवानिवृत्त (अधिकतम आयु 65)/ स्व-नियोजित होना चाहिए, जिसकी आय का निरंतर स्रोत हो।

6. जिस आवेदक के पास केवल कमीशन की आय (एलआईसी एजेंटों को छोड़कर)/किराये की आय/ब्याज की आय हो, वे सामान्य श्रेणी के तहत पात्र नहीं होंगे।

7. प्रोपराइटरशिप फर्मों और पार्टनरशिप फर्मों में काम करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

8. आयु (Age) न्यूनतम 21 वर्ष (Add-on 18 वर्ष) और अधिकतम आयु वेतनभोगी के लिए 60 वर्ष और स्व नियोजित, सेवानिवृत्त और प्री-अप्रूव्ड कैटेगरी के लिए 65 वर्ष है।

9. वेतनभोगी की न्यूनतम शुद्ध समायोजित आय ₹75,000/- प्रतिमाह से अधिक होनी चाहिए और स्व-नियोजित व्यक्ति की सभी स्थानों पर न्यूनतम शुद्ध समायोजित वार्षिक आय ₹12, 00, 000 (आईटीआर के अनुसार) से अधिक होनी चाहिए।

10. वेतनभोगी को कम से कम 1 वर्ष का तथा स्व-नियोजित व्यक्ति को कम से कम 2 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

11. सिबिल क्रेडिट विजन स्कोर कम से कम 740 होना चाहिए। एलआईसी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम सिबिल क्रेडिट विजन स्कोर 700 है।

12. आवेदक की Field Investigation Report सकारात्मक हो। जिन ग्राहकों ने आईडीबीआई बैंक लिमिटेड से HL, LAP या EL लिया हो और संतोषजनक ट्रैक रिकॉर्ड के साथ वे लोन चल रहे हों, उन्हें फील्ड इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट से छूट दी गई है। एलआईसी और इसकी सहायक कंपनियों/एसोसिएट्स, एलआईसी कॉर्पोरेट/एमडीआरटी/गैलेक्सी/सीएम/जेडएम क्लब एजेंटों के कर्मचारियों को Field Investigation Report में छूट दी गई है। 

13. FOIR (Fixed Obligation to Income Ratio) 70% होना चाहिए।

14. क्रेडिट कार्ड का आवेदन पिछले 6 महीनों में बैंक द्वारा अस्वीकार नहीं किया गया होना चाहिए।

एलआईसी इक्लेट क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (LIC Eclat Card Required Documents)

एलआईसी इक्लेट क्रेडिट कार्ड के लिए निम्न दस्तावेजों आवश्यक होंगे :

1. आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा गया आवेदन पत्र

2. फोटोग्राफ (Photograph) : न्यूनतम रंगीन फोटोग्राफ

3. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) : पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी, पासपोर्ट आदि प्रस्तुत किया जा सकता है। 

5. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण स्वरूप नवीनतम सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न, फॉर्म 16 या बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा। 

LIC Eclat Card Apply Online

एलआईसी इक्लेट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर पूरी डिटेल भरकर जाकर अप्लाई करें :

https://www.liccards.in/apply-applications

(II) एलआईसी लुमिन कार्ड (LIC Lumin Card)

एलआईसी लुमिन कार्ड कई वित्तीय सुविधाएं और ऑफर्स प्रदान करता है। इसकी विशेषता और पात्रता शर्तो का विवरण इस प्रकार है :

एलआईसी लुमिन कार्ड की विशेषता और लाभ (LIC Lumin Card Features And Benefits In Hindi)

1. क्रेडिट सीमा (Credit Limit) : न्यूनतम क्रेडिट सीमा ₹50,000 और अधिकतम ₹5,00,000 या निर्धारित eligible credit, जो भी कम हो।

2. कार्ड की वैद्यता (Card Validity) : कार्ड की वैद्यता 4 वर्ष की है

3. कैश एडवांस लिमिट (Cash Advance Limit) : कैश एडवांस लिमिट क्रेडिट सीमा की 15% होगी।

4. ईएमआई सुविधा ( EMI facility)

  • न्यूनतम ₹3,000 के लेनदेन पर (कैश निकालने, फ्यूल क्रय और आभूषणों के क्रय को छोड़कर) ईएमआई सुविधा प्राप्त होगी।
  • 13% वार्षिक की दर से ब्याज
  • ईएमआई की अवधि 3, 6, 9, 12 माह
  • प्रोसेसिंग फीस और पूर्व भुगतान शुल्क शून्य 

5. रिवार्ड पॉइंट (Reward Point)

  • प्रत्येक ₹100 की खरीदी पर 3 डिलाइट रिवार्ड पॉइंट मिलेगा। (1 पॉइंट : ₹0.25)
  • एलआईसी प्रीमियम भुगतान पर दुगुना रिवार्ड पॉइंट, Convenience Fee से छूट
  • कार्ड इश्यू होने की तिथि से 60 दिन के भीतर ₹10,000 खर्च करने पर 1000 डिलाइट पॉइंट 

6. इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) : ₹2 लाख का Personal Accident & Permanent Disability Insurance

7. फ्यूल सरचार्ज से छूट (Fuel Surcharge Waiver) : पूरे भारत के सभी पेट्रोल/फ्यूल पंपों पर ₹400 से ₹4000 के बीच के लेनदेन पर फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट दी जाएगी। ( है माह अधिकतम लाभ ₹300)

8. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि (Interest Free Credit Period) : 48 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट सीमा प्राप्त होगी।

9. Add-on Card : 1 Add-on cards जारी किए जायेंगे।

10. बुक माय शो ऑफर (Book My Show Offer) : Book My Show का Buy 1 Get 1 मूवी टिकट का ऑफर (दूसरे और चौथे सप्ताहांत पर)

11. कार्ड एडवांस लिमिट (Card Advance Limit) : कार्ड एडवांस लिमिट क्रेडिट सीमा की 15% होगी।

एलआईसी लुमिन कार्ड की पात्रता शर्तें (LIC Lumin Card Eligibility Criteria)

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. एलआईसी और आईडीबीआई के द्वारा स्वीकृत शहरों के ही आवेदक मान्य है।

3. आवेदक के पास मोबाईल कनेक्शन होना चाहिए।

4. आवेदक एलआईसी और उसकी सहायक कंपनियों/एसोसिएट्स के कर्मचारी/एजेंट/पॉलिसीधारक होना चाहिए।

5. आवेदक वेतनभोगी/सेवानिवृत्त (अधिकतम आयु 65)/ स्व-नियोजित होना चाहिए, जिसकी आय का निरंतर स्रोत हो।

6. जिस आवेदक के पास केवल कमीशन की आय (एलआईसी एजेंटों को छोड़कर)/किराये की आय/ब्याज की आय हो, वे सामान्य श्रेणी के तहत पात्र नहीं होंगे।

7. प्रोपराइटरशिप फर्मों और पार्टनरशिप फर्मों में काम करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

8. आयु (Age) न्यूनतम 21 वर्ष (Add-on 18 वर्ष) और अधिकतम आयु वेतनभोगी के लिए 60 वर्ष और स्व नियोजित, सेवानिवृत्त और प्री-अप्रूव्ड कैटेगरी के लिए 65 वर्ष है।

9. वेतनभोगी की न्यूनतम शुद्ध समायोजित आय ₹30,000/- प्रतिमाह से अधिक होनी चाहिए और स्व-नियोजित व्यक्ति की सभी स्थानों पर न्यूनतम शुद्ध समायोजित वार्षिक आय ₹4, 80, 000 (आईटीआर के अनुसार) से अधिक होनी चाहिए।

10. वेतनभोगी को कम से कम 1 वर्ष का तथा स्व-नियोजित व्यक्ति को कम से कम 2 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

11. सिबिल क्रेडिट विजन स्कोर (CIBIL Credit Vision Score) कम से कम 740 होना चाहिए। एलआईसी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम सिबिल क्रेडिट विजन स्कोर 700 है। 

12. आवेदक की Field Investigation Report सकारात्मक हो। जिन ग्राहकों ने आईडीबीआई बैंक लिमिटेड से HL, LAP या EL लिया हो और संतोषजनक ट्रैक रिकॉर्ड के साथ वे लोन चल रहे हों, उन्हें फील्ड इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट से छूट दी गई है। एलआईसी और इसकी सहायक कंपनियों/एसोसिएट्स, एलआईसी कॉर्पोरेट/एमडीआरटी/गैलेक्सी/सीएम/जेडएम क्लब एजेंटों के कर्मचारियों को Field Investigation Report में छूट दी गई है। 

13. FOIR (Fixed Obligation to Income Ratio) 70% होना चाहिए।

14. क्रेडिट कार्ड का आवेदन पिछले 6 महीनों में बैंक द्वारा अस्वीकार नहीं किया गया होना चाहिए।

15. आवेदक के पास IDBI Bank का existing क्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए।

एलआईसी लुमिन क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (LIC Lumin Card Required Documents)

एलआईसी लुमिन क्रेडिट कार्ड के लिए निम्न दस्तावेजों आवश्यक होंगे :

1. आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा गया आवेदन पत्र

2. फोटोग्राफ (Photograph) : न्यूनतम रंगीन फोटोग्राफ

3. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) : पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी, पासपोर्ट आदि प्रस्तुत किया जा सकता है। 

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण स्वरूप नवीनतम सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न, फॉर्म 16 या बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा। 

LIC Lumin Card Apply Online

एलआईसी इक्लेट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर पूरी डिटेल भरकर जाकर अप्लाई करें :

https://www.liccards.in/bank-cards/lumin-card 

एलआईसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें | LIC Credit Card Apply Online 

एलआईसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें :

1. एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करें। एक फॉर्म सामने होगा।

2. अपनी डिटेल्स (नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि) भरकर फॉर्म सबमिट करें। 

3. एलआईसी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

आशा है आपको LIC Credit Card In Hindi जानकारी उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें subscribe करना न भूलें।

NAVI App से पर्सनल लोन कैसे लें?

mPocket App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanFront App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment