Answers That Won Indian Beauty Queens The Miss Universe And Miss World Titles : विश्व स्तर की सौंदर्य प्रतियोंगिताओं में भारत की सुंदरियों ने समय-समय पर अपने सौंदर्य का परचम लहराया है और भारत का नाम रोशन किया है. भारत ने अब तक २ मिस यूनिवर्स और ६ मिस वर्ल्ड विश्व को दी हैं. भारत की सबसे पहली मिस यूनिवर्स बनने का गौरव सुष्मिता सेन को प्राप्त है, जिन्होंने वर्ष १९९४ में मिस यूनिवर्स का ताज पहना था. भारत की पहली मिस वर्ल्ड बनने का गौरव रीता फ़रिया के नाम है, जिन्होंने वर्ष १९६६ में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था.
आइये जानते हैं कि मिस यूनिवर्स और वर्ल्ड प्रतियोगिता में किन सवालों के सटीक जवाब देकर भारत की सुंदरियों ने ये ताज अपने नाम किये थे –
मिस यूनिवर्स के सवाल जवाब
Table of Contents
Answers That Won Indian Beauty Queens The Miss Universe
1. सुष्मिता सेन, मिस यूनिवर्स १९९४ | Sushmita Sen Miss Universe 1994
सवाल – आपके लिए एक औरत होने का सार क्या है?
जवाब – औरत होना भगवान का उपहार है, इसकी हम सबको सराहना करनी चाहिए. बच्चे की उत्पत्ति एक माँ से होती है, जो एक औरत है. औरतें पुरुषों के साथ प्यार बांटती हैं और उन्हें सिखाती हैं कि प्यार, परवाह और साझेदारी क्या है? यही एक औरत का सार है.
2. लारा दत्ता, मिस यूनिवर्स २००० | Lara Dutta Miss Universe 2000
सवाल – मिस यूनिवर्स पेजेंट को महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताते हुए अभी बाहर विरोध हो रहा है. उन्हें समझायें कि वे गलत हैं.
जवाब – मुझे लगता है कि मिस यूनिवर्स पेजेंट जैसी प्रतियोगितायें हम युवा महिलाओं को हमारी मनपसंद फ़ील्ड जाने और आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं. चाहे वह उद्यमिता हो, सशस्त्र बल हो या राजनीति हो. ये हमें अपनी पसंद और राय रखने का एक मंच प्रदान करती हैं, और हमें मजबूत, स्वतंत्र बनाती हैं, जो आज हम हैं.
मिस वर्ल्ड के सवाल जवाब
Answers That Won Indian Beauty Queens The Miss World
1. रीता फारिया, मिस वर्ल्ड १९६६ | Reita Faria Miss World 1966
सवाल – आप डॉक्टर क्यों बनना चाहती हैं?
जवाब – भारत में महिला विशेषज्ञों की बहुत आवश्यकता है. भारत में बच्चे बहुत हैं और इस पर काम करने की आवश्यकता है.
2. ऐश्वर्या राय बच्चन, मिस वर्ल्ड १९९४ | Aishwarya Rai Miss World 1994
सवाल – मिस वर्ल्ड १९९४ में क्या क्वालिटीज़ होनी चाहिए?
जवाब – आज तक जितनी भी मिस वर्ल्ड हुई हैं, वे इस बात का प्रमाण है कि उनके पास करूणा है….करूणा वंचितों के लिए, न सिर्फ उन लोगों के लिए जिनके पास ऊँचा तबका और रुतबा है. हमारे पास ऐसे लोग हैं जो लोगों द्वारा बनाई राष्ट्रीयता और रंग की बाधाओं के परे देख सकते हैं. हमें उनके परे देखना होगा और यही बनाएगा एक सच्ची मिस वर्ल्ड, एक सच्चा इंसान, एक वास्तविक इंसान.
3. डायना हेडन, मिस वर्ल्ड १९९७ | Diana Hayden Miss World 1997
सवाल – यदि आप इन दुनिया में कोई भी बन सकें, तो आप क्या बनेंगी?
जवाब – मैं ऑड्री हेपबर्न (ब्रिटिश अभिनेत्री) बनूंगी. मैं उनके आंतरिक सौंदर्य, करूणा, आभामंडल और शांतभाव का सम्मान करती हूँ, जो उनमें झलकती है.
4. युक्ता मुखी, मिस वर्ल्ड १९९९ | Yukta Mukhi Miss World 1999
सवाल – एक महत्वपूर्ण सलाह जो एक पुत्री के तौर पर आप अपने माता-पिता को देना चाहेंगी. वो क्या होंगी और क्यों?
जवाब – मैं अपने माता-पिता से कहूंगी कि उन आदर्शों में, जिनकी आपने मुझे सीख दी है, मैं हमेशा आपके साथ खड़ी हूँ, चाहे कुछ भी हो और मुझे आशा है कि हम बाकी दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे कि देखिये, हमारे पारिवारिक आदर्श और नैतिकता क्या है.
5. प्रियंका चोपड़ा, मिस वर्ल्ड २००० | Priyanka Chopda Miss World 2000
सवाल – वे कौन सी जीवित महिला है, जिसे आप दुनिया की सबसे सफल महिला मानती हैं?
जवाब – ऐसी बहुत सी महिलायें हैं जिनका मैं सम्मान करती हूँ, उनके सिद्धांतों पर विश्वास करती हूँ. लेकिन मैं सोचती हूँ कि सबसे सफल महिला जिसने न सिर्फ अपने लिए बल्कि अन्य देशों के लिए भी काफ़ी कुछ उपार्जित किया है, वो हैं ‘मदर टेरेसा’. मैं उनका तहे दिल से सम्मान करती हूँ, इतनी विचारशील, करूणामयी और दयालु होने के लिए, भारत के लोगों के लिए अपना जीवन अर्पण करने के लिए, अपना सब कुछ त्याग कर लोगों का जीवन खूबसूरत बनाने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये.
6. मानुषी छिल्लर, मिस वर्ल्ड २०१७ | Manushi Chhillar Miss World 2017
सवाल – कौन सा प्रोफेशन सबसे ज्यादा वेतन का पात्र होना चाहिए?
जवाब – मैं अपनी माँ के बहुत करीब हूँ. इसलिए सोचती हूँ कि सबसे ज्यादा सम्मान माँ को मिलना चाहिए. जब आप सैलरी की बात करते हैं, तो ये सिर्फ कैश के बारे में नहीं होता. मेरे हिसाब से ये प्रेम और सम्मान होता है, जो आप किसी को देते हैं. मेरी माँ मेरे जीवन में मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रही है. सभी माँ अपने बच्चों के लिए बहुत त्याग करती हैं. इसलिए वह प्रोफेशन, जो सबसे ज्यादा सैलरी, प्रेम और सम्मान के योग्य है, वो है माँ का.
दोस्तों, आपको किस मिस वर्ल्ड का जवाब सबसे ज्यादा पसंद आया? अपने कमेंट्स के द्वारा हमें अवश्य बताएं. हमारे पोस्ट को लाइक और शेयर करें. साथ ही हमें फॉलो भी करें. धन्यवाद.
Read More Posts :
इन १० देशों में आप बिना वीसा जा सकते हैं सैर पर
इस आदमी का सर क्यों है १७७ सालों से बोतल में बंद
विश्व के सबसे खतरनाक १० स्थान, जहाँ इंसानों का जाना है मना