Top 10 Amazing World

दुनिया के १० खतरनाक और डरावने स्थान | 10 Most Dangerous Places In The World

विश्व में कई स्थान हैं, जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. लोग ऐसे ख़ूबसूरत स्थानों में घूमने को लालायित रहते हैं. रोमांच पसंद करने वालों के लिए रोमांचक गतिविधियों के भरपूर जगहें भी दुनिया में मौजूद है. लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे भी स्थान हैं, जो आपको प्रथम दृष्टि में अपनी ओर आकर्षित तो कर सकते हैं. लेकिन वहाँ जाना ख़तरे से खाली नहीं. कहीं सक्रिय ज्वालामुखी है, तो कहीं मगरमच्छों और साँपों से भरे द्वीप. कहीं जहरीली गैसों का साया है, तो कहीं खौलता हुआ पानी. ये जगहें ऐसी हैं कि सोच कर ही सिरहन पैदा हो जाये.

आज इस लेख में हम आपको विश्व के १० ऐसे स्थानों की जानकारी दे रहे हैं, जो बेहद ख़तरनाक हैं और जहाँ जाना मौत को दावत देने जैसा है. आइये जानते हैं 10 Most Dangerous Places In The World In Hindi :

10 Most Dangerous Places In The World In Hindi

1. ख़ूनी पोखर, जापान  (Bloody Pond, Japan) 

Most Dangerous Places In The World

Bloody Pond | Most Dangerous Places In The World | Image Source : Patrika

जापान के सर्वाधिक प्रसिद्ध स्थानों में शुमार खूनी पोखर (Bloody Pond) जापान (Japan) के Beppu शहर के समीप स्थित है. इस तालाब में पानी का रंग खून की तरह लाल है. इसलिए इसे खूनी पोखर (Bloody Pond) के नाम से जाना जाता है. पानी के लाल रंग का कारण इसकी तली पर अत्यधिक मात्रा में लोहे और नमक की उपस्थिति है. यहाँ पानी का तापमान १९४ फैरनहाइट रहता है और वाष्पित होता रहता है. देखने पर इस तालाब का नज़ारा ऐसा है, मानो यहाँ खून उबल रहा हो. लोग इससे दूरी बनाकर रखते हैं और इसे ‘नरक का द्वार’ कहते हैं.

2. किवु झील, कांगो (Lake Kivu, Congo) 

lake Kivu, Congo | image source : wiki

अफ्रीका महाद्वीप के डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगों (Democratic Republic Of The Congo) और रवांडा (Rwanda) की सीमा के मध्य किवु झील (Lake Kivu) स्थित है. यह अफ्रीका की जानी-मानी झील है. इसके आस-पास लगभग २० लाख की आबादी निवास करती है. इस झील के पानी में मीथेन गैस (Methane Gas) की मात्रा बहुतायत में है, जो इसे अति-भयावह बनाती है. यदि इसके पानी से बादल बना, तो वह भी जहरीली मीथेन गैस (Methane Gas) समेटे हुए होगा और यह बादल अगर आसपास के रिहायशी इलाकों में बरस गया, तो वहाँ रहने वाले लोगों की जान पर बन आयेगी. वैज्ञानिक का मानना है कि यहाँ के लोगों की जान बचाने के लिए इस झील से मीथेन गैस का निकाला जाना आवश्यक है. इस दिशा में परीक्षण और प्रयास किये जा रहे हैं. परीक्षण में इस मीथेन गैस का उपयोग ऊर्जा उत्पादन में भी किये जाने की संभावना बनी है. बरहलाल, वैज्ञानिकों के प्रयास जारी है.

3. माउंट मेरापी ज्वालामुखी, इंडोनेशिया (Mount Merapi Valcano, Indonesia)

Most Dangerous Places In The World

Mount Merapi | Most Dangerous Places In The World | Image source : wiki

मध्य जावा (Central Java) और इंडोनेशिया (Indonesia) की सीमा पर स्थित Mount Merapi एक सक्रिय ज्वालामुखी है. इसे इंडोनेशिया का ही नहीं, बल्कि दुनिया का भी सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है. यह वर्ष १९४५ से लगातार सक्रिय है. वर्ष २०१० में यहाँ हुए एक बड़े विस्फ़ोट (eruption) में ३०० लोगों की मृत्यु हो गई थी और २,८०,००० से भी अधिक लोगों को यहाँ से पलायन करना पड़ा था. विस्फोट न होने की स्थिति में भी इस ज्वालामुखी से अत्याधिक मात्रा में धुआं निकलता रहा है, जो आकाश में २ मील की ऊंचाई तक दिखाई पड़ता है. यहाँ ४ मील से भी कम दूरी पर २ लाख लोग रहते है, जिनकी जान पर ख़तरा मंडराता रहता है क्योंकि ज्वालामुखी के सक्रिय रूप धारण करने पर बड़ी तबाही मच सकती है.

4. रामरी आईलैंड, बर्मा  (Ramree Island, Burma) 

Most Dangerous Places In The World

Ramree Island | Most Dangerous Places In The World | Image Source : warhistoryonline

बर्मा के म्यांमार तट पर रामरी आईलैंड (Ramree Island) स्थित है. अत्यधिक नमी के कारण इस आइलैंड में सर्वत्र कीचड़ और दलदल व्याप्त है. यहाँ कई गहरी झीलें मौज़ूद हैं. जिनमें ख़तरनाक मगरमच्छों का बसेरा है. ये मगरमच्छ २० फीट लंबे और १ टन वजनी है. यह आईलैंड ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ (Guiness Book Of World Records) में भी शामिल है, जिसकी वजह हैरान कर देने वाली है. यह दुनिया का ऐसा एकमात्र ऐसा आइलैंड है, जहाँ खतरनाक जानवरों ने लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचाया है. १९४५ में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना के १००० जवान ब्रिटिश सेना से बचने के लिए रामरी आइलैंड (Ramree Island) के अंदरूनी हिस्सों में चले गए थे. जहाँ वे मगरमच्छों का शिकार बन गए. उनमें से मात्र २० सैनिक ही बचकर वापस आ सके. इस घटना का वर्णन उस घटना में सुरक्षित बचे सैनिक स्टेनली राईट (Stanley Wright) की पुस्तक ‘वाइल्ड लाइफ स्केचेस नियर एंड फार’ (Wild Life Sketches Near And Far) में मिलता है. मगरमच्छों के अलावा यहाँ मच्छरों और विषैले बिच्छुओं का भी डेरा है, जो इस आइलैंड को दुनिया के सबसे ख़तरनाक स्थानों में से एक बनाते हैं.

5. मियाकेजीमा, इजु आइलैंड, जापान (Miykejima, Izu Island, Japan) 

Most Dangerous Places In The World

Miykejima | Most Dangerous Places In The World : image source : wiki

जापान में स्थित इजु आइलैंड (Izu Island) कई छोटे-बड़े आइलैंड का समूह है, जिनमें से ७ आइलैंड पर लोग निवास करते हैं. ये आइलैंड Izu-7 नाम से जाने जाते हैं. इन्हीं में से एक आइलैंड है – मियाकेजीमा (Miykejima), जहाँ सक्रिय ज्वालामुखी माउंट ओयामा (Mount Oyama) है. इस ज्वालामुखी में वर्ष २००० में सबसे भयंकर विस्फोट हुआ था, जिसमें से लावा और सल्फ़र डाई ऑक्साइड (SO2) जैसी कई विषैली गैसों का रिसाव हुआ था. उस विस्फोट के उपरांत मियाकेजीमा (Miykejima) को खाली करवा लिया था. बाद में २००५ में लोगों को यहाँ फिर से रहने की अनुमति मिली, लेकिन गैस मास्क के साथ. वर्तमान में भी यहाँ से निरंतर जहरीली गैसें निकलती रहती है. वातावरण में जहरीली गैस की मात्रा सामान्य से बहुत अधिक स्तर पर पहुँच चुकी है और ये स्थान ख़तरे से खाली नहीं है और दुनिया के ख़तरनाक स्थानों में शुमार है. फिर भी रोमांच के शौक़ीन लोग यहाँ जाते रहते हैं.

6. स्नेक आइलैंड, ब्राज़ील (Snake isand, Brazil)

Snake Island | image source : indiatoday

स्नेक आइलैंड ब्राज़ील (Snake Isand, Brazil) के साओ पाओलो (Sao Paulo) शहर में स्थित आइलैंड है. इस आइलैंड में ख़तरनाक साँपों का राज है. यहाँ ४००० से भी अधिक प्रजाति के साँप पाए जाते हैं, जिसमें वाईपर (Viper) प्रजाति के साँप भी सम्मिलित है. इसका जहर इतना तेज होता है कि यह मनुष्य का मांस भी गला दे. इस आइलैंड में सर्वाधिक Golden Lancehead प्रजाति के साँप पाए जाते हैं. इन जहरीले और ख़तरनाक साँपों की मौजूदगी ने इस आइलैंड को दुनिया के सबसे खौफनाक स्थानों में जगह दिला दी है. नेवी द्वारा यहाँ आम जनता के घुसने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. साँपों के विशेषज्ञों को अपने शोध के लिए यहाँ घुसने की अनुमति है, लेकिन वे भी इस आइलैंड के तटीय इलाकों तक ही जाते हैं. अंदर जाने की उनकी हिम्मत भी नहीं होती.

7. ओकफेनोकी स्वैम्प, जॉर्जिया (Okefenokee Swamp Georgia) 

Most Dangerous Places In The World

Okefenokee swamp | Image Source : wiki

ओकफेनोकी स्वैम्प (Okefenokee swamp Georgia) यू0एस0 के जॉर्जिया स्टेट (Georgia State) में स्थित है. यहाँ जहरीले मच्छर, कीड़े-मकोड़े, जहरीले सांप और मेंढक और हजारों मगरमच्छों का आतंक है. यहाँ हजारों साल से पांस नामक परभक्षी घास हर जगह फैली हुई है. ख़तरनाक जानवरों और परभक्षी घास के कारण ये जगह इंसानों के लिए बहुत खतरनाक है.

8. ऑकिगहरा का जंगल, जापान (Aokigahara Forest, Japan) 

Most Dangerous Places In The World

Aokigahara Forest | Most Dangerous Places In The World

ऑकिगहरा का जंगल (Aokigahara Forest) जापान के माउंट फूजी (Mount Fuji) के उत्तर-पश्चिम में स्थित है. यह जंगल ‘suicide forest’ के नाम से भी जाना जाता है. जापान की राजधानी टोकियो (Tokyo) से महज २ किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जंगल दुनिया के सबसे ज्यादा पसंदीदा suicide point में दूसरे स्थान पर आता है (पहला स्थान Golden Gate Bridge, California को प्राप्त है). यह ३५ वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में विस्तृत बेहद घना जंगल है. यहाँ मोबाइल फ़ोन, कम्पास आदि काम नहीं करते. अधिकारिक तौर पर वर्ष २००३ से यहाँ पर लगभग १५० शव खोजे जा चुके है, जिनकी हालत बहुत ख़राब थी. इस जंगल के बारे में लोगों के मध्य डरावनी कहानियाँ प्रचलित है. उनका ये मानना है कि इस जंगल में मृत लोगों की आत्मायें रहती है और इस कारण यहाँ भूतिया घटनायें होती रहती है. इस डरावने जंगल के प्रवेश स्थल पर चेतावनी का बोर्ड भी लगा हुआ है, जिस पर लिखा है – ‘ध्यान से अपने बच्चों, परिवार और अपने जीवन के बारे में सोचें, जो कि आपके माता-पिता का दिया अनमोल तोहफ़ा है.’

9. सेबल आईलैंड, कनाडा (Sable Island, Canada)

Sable Island | Most Dangerous Places In The World | Image Source : wiki

सेबल आईलैंड (Sable Island) कनाडा (Canada) में नोवा स्कोटिया (Nova Scotia) से १०० मील दूर स्थित अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में है. इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः ४२ और १.५ किलोमीटर है. इस आईलैंड में अब तक ३५० से भी ज्यादा समुद्री जहाज डूब चुके है. इसलिए इसे ‘अटलांटिक का कब्रिस्तान भी कहा जाता है. खाड़ी की गर्म हवाएं और लेब्राडोर की ठंडी हवाएं यहाँ आकर मिलती है. तेज तूफ़ानी हवाओं, घने कोहरे और ऊंची लहरों के मध्य यह आईलैंड दिखाई नहीं दे पाता और कई जहाज इससे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. यहाँ की मिट्टी का रंग भी समुद्र के पानी की तरह है, यह भी दुर्घटना होने का एक मुख्य कारण है. यहाँ से गुजरने वाला जहाज कभी सही-सलामत वापस नहीं लौटता. इसलिए इसे दुनिया के सबसे खतरनाक स्थानों में से एक माना जाता है. इस आईलैंड में ५०० से भी अधिक जंगली घोड़े और ३५० से भी अधिक प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं. २० जून २०१३ में इसे कनाडा द्वारा ४३वां नेशनल पार्क घोषित किया गया है.

10. रॉयल पाथ, स्पेन (Royal Path, Spain) 

Royal Path | Most Dangerous Places In The World | Image Source : wiki

स्पेन का रॉयल पाथ (Royal Path) George L Choro के नज़दीक स्थित अलोरा (Alora) नामक गाँव के पास बना हुआ है. वर्ष १९०१ से १९०५ के मध्य इसका निर्माण Corro Fall से लेकर Gatainejo Fall तक बने Hydroelectric Power Plant तक मजदूरों के पहुँचने के लिए किया गया था. यह रास्ता ३०० से ९०० फीट की ऊँचाई पर है. इसकी लंबाई १.८ मीटर है. चौड़ाई महज़ ३ फीट है. King Alfonso XIII द्वारा उद्घाटन किये जाने के कारण यह King’s Pathway के नाम से भी जाना जाता है. १९९९ से २००० के मध्य ऊँचाई पर स्थित इस संकरे रास्ते को पार करते समय ५ लोग गिरकर मर गए थे. तब इसे असुरक्षित घोषित कर आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था. २०१५ में इसे रिपेयर कर पुनः प्रारंभ किया गया है. लेकिन पर्यटकों के बीच रोमांच के कारण लोकप्रिय यह रास्ता अब भी दुनिया के सबसे खतरनाक स्थानों में शुमार है.

Friends, आशा है आपको ‘10 Most Dangerous Places In The World In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य रोचक जानकारियाँ  पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Articles In Hindi :

  1. दिन में दो बार गायब हो जाता है स्तंभेश्वर महादेव मंदिर 
  2. ममलेश्वर महादेव मंदिर के अग्निकुंड में ५००० वर्षों से जल रही है ज्वाला
  3. मिलिए दुनिया के सबसे बड़े परिवार से, भारत में रहता है 
  4. जीजी बाई का मंदिर भोपाल, मन्नत के लिए देवी माँ को चढ़ाये जाते हैं जूते-चप्पल

Leave a Comment