इन 10 देशों में भारतीय बिना वीज़ा के कर सकते हैं सैर | 10 Visa Free Countries For Indians In Hindi

Visa Free Countries For Indians In Hindi
10 Visa Free Countries For Indians | 10 Visa Free Countries For Indians

किसी भी देश में घूमने जाने के पहले टिकट से भी ज्यादा परेशानी वहाँ का वीज़ा (VISA) प्राप्त करने की होती है. विश्व के अधिकांश देश भारतीयों के अपने देश में प्रवेश के पूर्व वीज़ा (VISA) की डिमांड करते हैं. किंतु ख़ुशी की बात ये हैं कि विश्व में कई ऐसे भी देश है, जहाँ जाने के लिए भारतीयों को वीज़ा की आवश्यकता नहीं पड़ती. इस लेख में हम ऐसे 10 देशों के जानकारी दे रहे हैं, जहाँ भारतीय बिना वीज़ाके सैर पर जा सकते हैं और अपनी छुट्टियों का मज़ा ले सकते हैं.

10 Visa Free Countries For Indians In Hindi 

1. नेपाल (Nepal)

नेपाल भारत का करीबी देश है. दोनों देशों के संबंध मैत्रीपूर्ण होने के कारण यहाँ आने-जाने में भारतीयों पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है. सन् 1950 में भारत और नेपाल के मध्य हुए “Indo-Nepal Treaty of Peace and Friendship” के अनुसार भारतीय बिना वीज़ा वहाँ जा सकते हैं, घूम सकते हैं, काम कर सकते हैं और यहाँ तक कि रह भी सकते हैं. इसके लिए वीज़ा की आवश्यकता नहीं है. पहचान पत्र मसलन आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि के साथ वे नेपाल में कहीं भी आ-जा सकते हैं. नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) से लेकर माउंट एवेरस्ट (Mount Everest) सहित कई सुंदर वादियाँ है, जिन्हें देखने भारतीय यहाँ हर साल बड़ी संख्या में जाते हैं. घूमने के लिए काठमांडू (Kathmandu), पोखरा (Pokhara), अन्नपूर्णा मस्सिफ़ (Annapurna Massif) नेपाल के सर्वोत्तम स्थान है. नेपाली मुद्रा की तुलना में रूपये के कीमत अधिक होने से यहाँ घूमना भारतीयों के लिए सस्ता है. इसलिए यदि आप घूमने के लिए कहीं बाहर जाने का सोच रहे हैं, तो नेपाल सर्वोत्तम देश है.

2. मॉरीशस (Mauritius) 

मॉरीशस एशिया के सबसे सुंदर देशों में से एक माना जाता है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए वहाँ जाते हैं. सुंदर समुद्र तट, वाटर फॉल और प्राकृतिक दृश्य सालों से पर्यटकों को मॉरीशस आकर्षित करते रहे हैं. वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ़ उठाने के लिए भी मॉरीशस बेहतरीन देश है. इस ख़ूबसूरत देश में जाने के लिए भारतीयों को वीज़ा (VISA) की आवश्यकता नहीं होती. मॉरीशस के साथ भारत के अच्छे संबंध है. यही कारण है कि भारतीय सिर्फ़ पासपोर्ट (Passport) के साथ वहाँ जा सकते हैं. मॉरीशस पहुँचने पर पासपोर्ट के आधार पर 60 दिन रहने की अनुमति दी जाती हैं. लेकिन पासपोर्ट के साथ भारत वापसी का टिकिट होना भी आवश्यक है. घूमने के साथ-साथ 60 दिन के लिए बिज़नेस ट्रिप पर भी भारतीय बिना वीज़ा (VISA) के जा सकते हैं.

3. भूटान (Bhutan) 

भूटान हिमालय पर बसा दक्षिण एशिया का एक छोटा सा देश है. यह भारत (India) और चीन (China) के मध्य स्थित है. इसकी एक सीमा सिक्कम (Sikkim) से लगी हुई है. भूटान बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री, किले, प्राकृतिक दृश्य और हिमालय की ख़ूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध है. इस देश में भ्रमण की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी ये है कि यहाँ भ्रमण के लिए भारतीयों को वीज़ा की आवश्यकता नहीं है. वे बिना वीज़ा के भी यहाँ आराम से घूम सकते हैं, बस आवश्यकता है – पासपोर्ट और वोटर आईडी एवं आधार कार्ड जैसे पहचान पत्र की. भूटान में दर्शनीय स्थल में Paro Taktsang, Punakha Dzong, Tashichho Dzong और Rinpung Dzong मशहूर है.

4. हाइती (Haiti) 

हाइती या हैटी एक कैरेबियन देश (Caribbean Country) है. यह वेस्टइंडीज़ (West Indies) के Hispaniola नामक द्वीप के पश्चिमी भाग में स्थित है. क्यूबा (Cuba) और डोमिनिक रिपब्लिक (Dominican Republic) के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा कैरेबियन देश है. इस ख़ूबसूरत देश में आप पहाड़ों, वॉटरफॉल, गुफ़ाओं, समुद्री तट के मनोरम दृश्य के साथ ही यहाँ के औपनिवेशिक वास्तुकला और संस्कृति को करीब से देख सकते हैं. एशियाई देश न होने के बावजूद भी यहाँ जाने के लिए भारतीयों को वीज़ा की आवश्यकता नहीं है. एयरपोर्ट पर पासपोर्ट दिखाकर और 10 डॉलर की फीस भरकर भारतीय नागरिक हाइती घूमने का आनंद ले सकते हैं. भारत और हाइती की मुद्राओं में भी अधिक अंतर नहीं है, इसलिए जेब पर अधिक भार डाले बिना यहाँ की सैर की जा सकती है.

5. जमैका (Jamaica) 

हैती की तरह जमैका भी के कैरेबियन देश है. यदि आपको समुंदर, डॉलफिन, ऊँचे पर्वत, गुफाएं, नदियाँ और नृत्य-संगीत आदि पसंद है, तो जमैका का ट्रिप आपके लिए मज़ेदार रहेगा. इस ट्रिप की सबसे अच्छी बात यह होगी कि भारतीय होने के कारण आप यहाँ बिना वीज़ा के आसानी से घूम सकते हैं. भारतीयों को बिना वीज़ा (VISA) के 30 दिन तक जमैका में घूमने और रहने की अनुमति है. आपको पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ेगी. एयरपोर्ट पर पासपोर्ट को स्टांप कर दिया जायेगा, जिसके बाद से यह वीज़ा की तरह काम करेगा. जमैका में ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह उतना सुरक्षित नहीं माना जाता.

6. त्रिनिदाद और टोबागो (Trinidad & Tobago) 

त्रिनिदाद और टोबागो वैनेज़ुऐला के पास स्थित एक द्वीप है. यह अपने देश कार्निवाल (Carnival) आयोजित करने के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. Bird-watchers के लिए तो यह स्वर्ग है, यहाँ विभिन्न प्रकार के पक्षियों का नज़ारा ले सकते हैं. भारतीयों को यहाँ बिना वीज़ा ने 90 दिनों तक जाने की अनुमति प्राप्त है. आपके पास 6 महीने से अधिक की वैध्यता का पासपोर्ट होना चाहिए और साथ ही वापसी की टिकट होनी चाहिए. ये नियम पर्यटकों के साथ-साथ ही business purpose से जाने वाले लोगों पर भी लागू है.

7. इक्वाडोर(Ecuador) 

इक्वाडोर दक्षिण अमरीकी तट पर स्थित एक छोटा और ख़ूबसूरत देश है. यह प्रशांत महासागर तट, एंडीज पर्वत श्रृंखला, अमेज़न के घने जंगलों और गलापगोश द्वीप (Galapagos Island) के लिए भी दुनिया में जाना जाता है. जिन्हें प्रकृति के करीब रहना पसंद हैं, उनके घूमने के लिए इक्वाडोर एक बेहतरीन देश है. इक्वाडोर जाने के लिए भारतीयों को वीज़ा की आवश्यकता नहीं पड़ती. पासपोर्ट के साथ भारतीयों को यहाँ 90 दिन के लिए टूरिस्ट परमिट मिल जाती है. 90 दिन से ज्यादा रहने पर वीज़ा लेना आवश्यक है.

8. माइक्रोनेशिया (Micronesia) 

माइक्रोनेशिया एक द्वीपीय देश है, जो चार राज्यों याप, चूक, पोह्न्पेई और कोस्राए से मिलकर बना है. प्रशांत महासागर में बसे इस देश में लगभग 607 छोटे-छोटे द्वीप है. यह एक साफ़-सुथरा और बहुत ख़ूबसूरत देश है. भारत के लोगों को यहाँ 30 दिनों तक बिना वीज़ा के अनुमति प्राप्त है. बस पासपोर्ट की वैधता 6 महीने से ज्यादा की होना चाहिए.

9. सर्बिआ (Serbia) 

Republic of Serbia मध्य यूरोप में स्थित देश है. भारतियों को यहाँ जाने के लिए वीज़ा की आवश्यकता नहीं होती होती. Government of the Republic of Serbia ने इरानियों के साथ-साथ भारतीयों को भी वीज़ा से छूट दे रखी है. भारतीय पासपोर्ट के आधार पर 1 वर्ष में 30 दिनों तक सर्बिआ में रह सकते हैं. यहाँ आप Dinaric Alps, रोमन आर्किटेक्चर और संकरी पर्वतीय का नज़ारा ले सकते हैं.  

10. इंडोनेशिया (Indonesia) 

इंडोनेशिया भारत का करीबी देश है. कम खर्चें में बाहरी देश घूमने का मज़ा उठाने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है. बाली (Bali) यहाँ का सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट है. इंडोनेशिया वाल्केनों से लेकर पशु-पक्षी, समुद्रतट, बार, होटल्स और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए दुनिया भर जाना जाता है. यहाँ का संगीत भी बहुत लोकप्रिय है. पर्यटक यहाँ बड़ी संख्या में भ्रमण के लिए आते हैं. यहाँ भारतीयों को बिना वीज़ा के 30 दिन तक रहने की अनुमति प्राप्त है.

इनके अतिरिक्त ऐसे 59 देश हैं, जहाँ जाने के लिए भारतीयों को वीज़ा की आवश्यकता नहीं पड़ती, जिनमें हांग-कांग, कंबोडिया, सेशल्स,  थाईलैंड, फ़िजी, जॉर्डन, मालदीव आदि शामिल हैं. 

Friends, आशा है आपको ‘10 Visa Free Countries For Indians In Hindi‘ में प्रदान की गई जानकारी अच्छी लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ऐसी ही Indian History Related News, Information, Facts के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Posts :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top