Career In Hindi Jobs

2023 में जोमैटो डिलीवरी बॉय कैसे बने? | Zomato Delivery Boy Kaise Bane?

जोमैटो डिलीवरी बॉय कैसे बने?, Zomato Delivery Boy Kaise Bane, Zomato Delivery Partner Kaise Bane, How To Become Zomato Delivery Boy In Hindi : Zomato Delivery Partner Job Profile, Selection Process, Qualification, Eligibility Criteria, Salary, Bonus, Online Application etc. आदि की पूरी जानकारी इस पोस्ट में पाएं।

आजकल की व्यस्त जिन्दगी में, जहां लोग समय की कमी से जूझ रहे हैं, खासतौर पर कामकाज़ी लोग। उनके लिए खाना बनाना या कहीं खाने पर जाने का समय निकालना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में Zomato Food Delivery App के द्वारा वे घर बैठे शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। Zomato App खाने का ऑर्डर डिलीवर Delivery Boy के द्वारा डिलीवर करता है। कई डिलीवरी बॉय जोमैटो द्वारा अप्वाइंट किए जाते हैं, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में फूड डिलीवरी करते हैं। इस तरह जोमैटो में Zomato Delivery Boy या Zomato Delivery Partner बड़ी संख्या में Appoint जाते हैं, ताकि फूड डिलीवरी का काम तत्परता से चल सके।

Zomato Delivery Boy Kaise Bane इसकी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है। यदि आप Zomato Delivery Partner बनना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपको पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करेगा।

Zomato Delivery Boy Kaise Bane

Table of Contents

जोमेटो डिलीवरी बॉय कौन होते हैं? | Who Is Zomato Delivery Boy/Partner 

Zomato Delivery Boy या Zomato Delivery Partner जोमैटो में काम करने वाले स्वतंत्र कर्मचारी होते हैं, जिनका का काम कस्टमर्स को फूड डिलीवरी करना होता हैं। वे कस्टमर्स द्वारा किसी रेस्टोरेंट या आउटलेट से मांगे गए खाने को रेस्टोरेंट या आउटलेट जाकर लेते हैं और उन्हें कस्टमर के पास पहुँचाते हैं। डिलीवरी बॉय या पार्टनर डिलीवरी ऑर्डर पहुंचाने के काम के लिए अपनी खुद की गाड़ी (बाइक / साइकिल) का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें अपना काम तत्परता से करना होता है, ताकि ऑर्डर समय से कस्टमर तक पहुंच सके और कस्टमर को गर्मागर्म खाना मिल सके।

जोमेटो डिलीवरी बॉय बनने के फायदे | Zomato Delivery Boy Job Benefits In Hindi 

Zomato Delivery Boy या Zomato Delivery Partner बनने के कई फायदे हैं, जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है :

1. रोजगार का अवसर : Zomato Delivery Boy रोजगार का एक अच्छा अवसर है, जिसके द्वारा अच्छी आय कमाई जा सकती हैं। इसे फुल टाइम जॉब के रूप में किया जा सकता और पार्ट टाइम जॉब के रूप में भी। स्टूडेंट्स खाली समय का बेहतर इस्तेमाल कर कुछ आय हासिल करना चाहते हैं, तो पार्ट टाइम जोमैटो डिलीवरी बॉय का काम एक आसान विकल्प है।

2. फ्लेक्सिबल समय : Zomato Delivery Boy का काम आपको फिक्स टाइम टेबल में नहीं बांधता। यह आपको समय की फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है। आप अपने काम के समय का खुद चुनाव कर सकते हैं, जिससे आप अन्य कार्य करते हुए भी आसानी से ये कार्य करके अच्छी कमाई कर पाते हैं।

3. शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं : यदि आपकी आयु 18 से अधिक है और आपके पास टू व्हीलर है और उससे संबंधित दस्तावेज है, तो पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स और एड्रेस प्रूफ देकर आप आसानी से Zomato Delivery Partner बन सकते हैं। 

4. ऑनलाइन आवेदन : Zomato Delivery Boy बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया काफ़ी सरल है और आसानी से घर बैठे की जा सकती है। इसके लिए zomato app install करना होगा और उसके जरिए अप्लाई करना होगा।

5. कम शुरुआती लागत : डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको खास शुरुआती लागत की आवश्यकता नहीं होती। आपको न्यूनतम रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी और 30 min की ट्रेनिंग के बाद आप डिलीवरी का काम शुरू कर सकते हैं।

6. बीमा की सुविधा : Zomato अपने डिलीवरी बॉय को पर्सनल एक्सीडेंटल लाइफ एंड हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान करती है। यह किसी दुर्घटना में चोटिल होने पर हेल्थ कवर के कारण आपको या आपके परिवार को कोई आर्थिक क्षति से सुरक्षा देता है।

7. जितना काम उतनी कमाई : Zomato प्रति डिलीवरी और दूरी के आधार पर डिलीवरी बॉय को पेमेंट करता है। अतः आप जितना काम करेंगे, उतनी कमाई करने के अवसर आपके पास होंगे।

8. बोनस : सैलेरी के अतिरिक Zomato Delivery Boy को विभिन्न प्रकार के बोनस देता रहता है, जो आय में अतिरिक्त लाभ है।

पढ़ें : रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बनें?

जोमैटो डिलीवरी बॉय के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? | What are the requirements to become a Zomato Delivery Partner?

Zomato Delivery Boy की जॉब एक स्वतंत्र नौकरी है, जिससे फुल या पार्ट टाइम करके अच्छी कमाई की जा सकती है। Zomato Delivery Boy Job के लिए Zomato द्वारा योग्यताएं निर्धारित की है, जिनमें पूर्ण करने पर डिलीवरी बॉय या डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए अप्लाई किया जा सकता है। Zomato Delivery Boy Qualification की जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. आयु सीमा (Age Limit)

आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

2. पैन कार्ड (Pan Card)

आपके पास अपना पैन कार्ड होना चाहिए, जो आपकी पहचान का प्रमाण है।

3. निवास का प्रमाण (Address Proof) 

आपके पास अपने निवास का प्रमाण होना चाहिए। आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, किरायानामा, यूटिलिटी बिल (बिजली, गैस, टेलीफोन आदि) निवास के वैधानिक प्रमाण हैं।

4. बैंक खाते का प्रमाण (Bank Account Proof) 

आपके पास अपने नाम पर बैंक खाता होना चाहिए। बैंक खाते में ही आपकी सैलरी ट्रांसफर की जाएगी।

5. वाहन (Vehicle)

Zomato Delivery Boy बनने के लिए आपके पास एक वाहन (बाइक या साइकिल) होना आवश्यक है, जिससे आप कस्टमर को डिलीवरी पहुंचा सके। वाहन सभी प्रासंगिक कानून और सुरक्षा मापदंड पूर्ण करती हो और आपमें अच्छी ड्राइविंग स्किल्स हों, ताकि आप सुरक्षिती से गाड़ी चला सकें।

6. ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस (Driving Licence, RC, Insurance)

जिस भी वाहन का डिलीवरी के कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा, उसका ड्राइविंग लाइसेंस, RC (Registration Certificate) और इंश्योरेंस प्रमाण पत्र आपको प्रस्तुत करना होगा।

7. एंड्रायड फोन (Android Phone)

आपके पास 2 GB RAM का एंड्रायड फोन (Android phone) होना चाहिए, जिसका version 6.0 या उससे अधिक हो। मोबाइल पर ही zomato app install किया जायेगा और आपको फूड ऑर्डर प्राप्त होने पर डिलीवरी निर्देश दिए जायेगी और डिलीवरी संबंधी अपडेट आपको app पर डालनी होगी।

उपरोक्त योग्यताओं के साथ आप Zomato Delivery Boy या Zomato Delivery Partner के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

पढ़ें : रेलवे गुड्स गार्ड कैसे बनें?

जोमैटो डिलीवरी बॉय बनने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए? | Documents Needed To join As Zomato Delivery Boy

Zomato Delivery Boy बनने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है :

1. पैन कार्ड (Pan Card)

आपके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है। पहचान के मुख्य प्रमाण के रूप में आपको पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

2. निवास का प्रमाण (Address Proof)

निवास के प्रमाण के तौर पर आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, किरायानामा, यूटिलिटी बिल (बिजली, गैस, टेलीफोन आदि) प्रस्तुत करना होगा।

3. बैंक खाते का प्रमाण (Bank Account Proof)

आपको अपने बैंक खाते की जानकारी प्रमाण सहित प्रस्तुत करनी होगी। इसके लिए आप बैंक स्टेटमेंट या पासबुक की प्रति प्रस्तुत कर सकते हैं।

4. ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस (Driving Licence, RC, Insurance)

अपने वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस, RC (Registration Certificate) और इंश्योरेंस प्रमाण पत्र आपको प्रस्तुत करना होगा।

जोमैटो डिलीवरी बॉय के लिए अप्लाई कैसे करें? | How To Apply For Zomato Delivery Boy/ Zomato Delivery Partner In Hindi

जोमैटो डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए आप मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन (Zomato Delivery Boy Job Apply Online)

1. सबसे पहले https://zomato.com/deliver-food वेबसाइट पर विजिट करें। वहां आपको Join Us का ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करें। एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।

2. एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नम्बर, शहर आदि की जानकारी भरनी होगी। शहर वह होना चाहिए, जहां आपको डिलीवरी का कार्य करना है। सारी जानकारी भरने के बाद आपके Download App के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Zomato Delivery Partner App आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जायेगा।

3. Zomato Delivery Partner App इंस्टॉल करने के बाद app को ओपन कर लें। App में आपसे कुछ permission मांगी जाएगी, जैसे लोकेशन, स्टोरेज आदि। Permission प्रदान करें।

4. अब Zomato Delivery Account बनाएं, जो कि Gmail और Mobile Number दोनों से बनाया जा सकता है। Mobile Number से Zomato Delivery Account बनाए जाने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करके 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी सत्यापन करें। Zomato Delivery Account तैयार हो जायेगा।

5. Zomato Delivery Account बनाने के बाद Vehicle और Location की जानकारी डालनी होगी। जिस भी गाड़ी का इस्तेमाल कर आप फूड डिलीवर करेंगे (बाइक, साइकिल, ई साइकिल, अन्य वाहन आदि) उसकी जानकारी Vehicle सेक्शन में भरें। जिस शहर में डिलीवरी बॉय का काम करना है, उसकी जानकारी Locality सेक्शन में डालें। अपने Delivery Area की जानकारी डालें और Proceed पर क्लिक करें |

6. अगले पेज में अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जानकारी भरें तथा बैंक खाते की जानकारी भरे। Proceed पर क्लिक कर दें।

7. अब अपनी Zomato Delivery Boy Profile Photo Upload करें। आप फोटो गैलरी से फ़ोटो अपलोड कर सकते हैं या सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। 

8. अब अपने T Shirt Size की जानकारी भरें, जिसे पहनकर आपको Zomato Delivery Boy के रूप में काम करना होगा। उसके बाद Proceed करें।

9. इसके बाद Zomato Delivery Boy Registration Fees ₹400 जमा करें। Zomato अपने डिलीवरी बॉय को टी शर्ट, बैग इत्यादि प्रदान करता है। रजिस्ट्रेशन फीस में इनका खर्च सम्मिलित होता है।

10. रजिस्ट्रेशन फीस भरने के बाद एप्लीकेशन सबमिट कर दें।

11. Zomato Delivery Boy या Zomato Delivery Partner जॉब एप्लीकेशन सबमिट करने के 24 घंटे के भीतर Zomato Team के प्रतिनिधि आपको कॉल करेंगे और आपकी ट्रेनिंग और ज्वाइनिंग के बारे में जानकारी देंगे तथा ऑफिस में मीटिंग फिक्स करेंगे।

12. Zomato Office में आपको ज्वाइन करवाने के बाद Zomato Delivery Boy की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग 30 मिनट की होती है। उसके बाद आपको टी शर्ट और बैग दिया जाएगा। अब आप Zomato Delivery Partner बन चुके हैं और Zomato Delivery Boy का काम करने के लिए तैयार हैं।

जोमैटो में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है? | Zomato Delivery Boy Salary In Hindi 

Zomato Delivery Boy या Zomato Delivery Partner की सैलरी या कमाई Earn Per Delivery Model पर आधारित है यानी प्रति डिलेवरी पेमेंट किया जाएगा। इसका अर्थ है कि डिलीवरी बॉय जितनी डिलीवरी करेगा, उतनी कमाई कर पायेगा।

सामान्यत: 5 किमी तक की डिलीवरी करने पर डिलीवरी बॉय को ₹30 प्रति ऑर्डर मिलते हैं। उससे अधिक की डिलीवरी करने पर ₹10 प्रति किमी दिए जाते हैं। यदि 5 से 6 घंटे प्रतिदिन काम किया जाए और 5 किमी और उससे अधिक की दूरी का बैलेंस बनाकर डिलेवरी की जाए, तो मात्र डिलीवरी से आसानी से ₹25000 प्रति महीने की कमाई की जा सकती है। जितनी अधिक डिलीवरी की जाएगी, उतनी ही कमाई होगी। इस प्रकार जोमैटो डिलीवरी बॉय की कमाई उसके काम करने के घंटे और उसे मिलने वाली डिलीवरी पर निर्भर करती है।

डिलीवरी बॉय की सैलरी साप्ताहिक आधार पर सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। Zomato App के Payment Section में वह अपनी Earning चेक कर सकता है।

डिलीवरी के द्वारा कमाई के अतिरिक्त जोमैटो डिलीवरी बॉय को जोमैटो बोनस प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करता है। 

Zomato Delivery Boy Bonus In Hindi 

विभिन्न शहरों में Zomato दो प्रकार के बोनस डिलीवरी बॉय को प्रदान करता है :

1. Starting Bonus – इस बोनस स्कीम को ज्वाइन करके एक निश्चित समय पर निश्चित डिलीवरी करने का टारगेट पूर्ण करके बोनस कमाया जाता है।

2. Referral Bonus – इस बोनस स्कीम के अंतर्गत अपने दोस्तों को Zomato Delivery Boy की जॉब के लिए Refer के लिए refer करके कमाया जा सकता है।

LIC Agent कैसे बनें?

पेट्रोल पंप बिजनेस कैसे शुरू करें?

आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें?

गोली वडा पाव की फ्रेंचाइजी कैसे लें?

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या डिलीवरी बॉय के लिए Zomato बाइक प्रदान करता है?

नहीं! Zomato किसी भी डिलीवरी बॉय को बाइक प्रदान नहीं करता। उसके पास खुद की बाइक या अन्य वाहन होना चाहिए।

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बाइक का पेट्रोल का खर्चा कौन देता है?

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय अपनी बाइक के पेट्रोल का खर्च स्वयं उठाते हैं।

क्या महिलाएं Zomato Delivery Boy का काम कर सकती हैं।

हां! महिलाएं भी Zomato Delivery Boy का काम कर सकती हैं। Zomato महिलाओं को Zomato Delivery Partner Program में अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है।

Leave a Comment