दुनिया का सबसे लंबा आदमी कौन है? | World’s Tallest Man (Guinness World Record)

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा आदमी कौन है? (Who is the tallest man in the world?) यदि नहीं, तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें. इस पोस्ट में हम आपको दुनिया के अब तक के सबसे लंबे व्यक्ति (World’s Tallest Man Ever) और वर्तमान में दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति (World’s Tallest Man Living) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. पढ़िए ये रोचक जानकारी :

दुनिया का सबसे लंबा जीवित आदमी | World’s Tallest Man (Living)

World’s Tallest Man, Duniya ka sabse lamba aadmi
Sultan Kosen : World’s Tallest Man Living | Duniya ka sabse lamba admi | Image : zeenews.com

दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति का नाम सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) है. वे तुर्की के रहने वाले एक किसान है. यदि लंबे व्यक्तियों के पूरे इतिहास को देखा जाए, तो वे दुनिया के सांतवे सबसे लंबे व्यक्ति (Seventh Tallest Man In History) है.

वर्ष २००९ में जब सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness World Record) में दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति (World’s Tallest Man Living) के तौर पर शामिल गया, तब उनकी लंबाई २४६.५ सेमी (८ फ़ीट १ इंच) थी.

इसके दो साल बाद जब उनकी लंबाई फिर से नापी गई, तब वह २५१ सेमी (८ फ़ीट २.८२ इंच) थी. सुल्तान कोसेन इतिहास के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं, जिनकी लंबाई ८ फ़ीट से अधिक है.

दुनिया के सबसे बड़े हाथों वाले जीवित व्यक्ति (Largest hands on a living person) का रिकॉर्ड भी सुल्तान कोसेन के नाम है. कलाई से लेकर उनकी मध्यमा उंगली के टिप तक की माप २८.५ सेमी (११.२२ इंच) है.

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पैरों वाले जीवित व्यक्ति (Largest feet on a living person) का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उनके बायां पैर ३६.५ सेमी (१ फ़ीट २ इंच) और दायां पैर ३५.५ सेमी (१ फ़ीट १.९८ इंच) है.

Sultan Kosen Biography In Hindi

 Name  Sultan Kosen
 Born   10 December 1982
 Nationality  Turkish
 Sultan Kosen’s Wife  Merve Dibo
 Known For  Tallest Living Man, 7th verified tallest person in history
 Sultan Kosen Height  251 cm (8 ft. 2.82 in.)

सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) का जन्म १० दिसंबर १९८२ को तुर्की के मर्दीन (Mardin) शहर के एक गाँव डेडे कोय (Dede Koy) में हुआ था. उनके चार भाई-बहन है. जन्म के बाद के १० वर्ष तक सुल्तान की लंबाई सामान्य थी. लेकिन उसके बाद उनकी लंबाई असामान्य रूप से बढ़ने लगी. जबकि उनके माता-पिता और चारों भाई-बहनों की लंबाई सामान्य है.

सुल्तान की लंबाई में असामान्य बढ़ोत्तरी का कारण “Acromegaly” थी. यह वह अवस्था होती हैं, जिसमें Pituitary Gland के द्वारा growth harmone का अधिक उत्पादन होने लगता है. फ़लस्वरूप लंबाई बढ़ने लगती है. इसके प्रभाव से हाथों का आकार बढ़ने लगता है, हड्डियाँ मोटी हो जाती हैं और जोड़ों में दर्द भी रहने लगता है.

Pituitary Gland के द्वारा Growth harmone स्त्रावित किया जाता है. यदि किसी ट्यूमर द्वारा इस ग्लैंड में क्षति पहुँच जाये, तो या तो इस growth harmone का अधिक उत्पादन होने लगता है या फिर कम. अधिक उत्पादन पर लंबाई बढ़ने लगती है और कम उत्पादन की स्थिति में लंबाई बढ़ नहीं पाती.

असामान्य लंबाई के कारण सुल्तान स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर पाए और परिवार की आर्थिक सहायता के लिए कृषि-कार्य करने लगे. वे ‘Galatasaray Basketball Team’ में भी शामिल होना चाहते थे, लेकिन बास्केटबॉल खेलने के हिसाब से बहुत ज्यादा लंबे होने के कारण उनका यह सपना पूरा न हो सका.

पढ़ें : कौन से सवालों के जवाब ने दिलाये थे भारत को विश्व सुंदरियों के ख़िताब?

सुल्तान कोसेन की लंबाई लगातार बढ़ रही थी. इसलिए उनके pituitary tumer की सर्जरी आवश्यक थी. वर्ष २०१० में University Of Virginia Medical School द्वारा उनके pituitary tumer की सर्जरी की गई और उनके growth harmone को नियंत्रित करने के लिए दवाइयों का कोर्स चला. मार्च २०१२ से उनकी लंबाई बढ़नी बंद हुई.

गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम शामिल होने के बाद लोग उन्हें पहचानने लगे. वर्ष २०१४ में उन्होंने सामोआ का मैजिक सर्कस (Magic Cicrus) ज्वाइन कर लिया और उस सर्कस के साथ विश्व के कई देशों में आयोजित शो में सम्मिलित हुए.

उन्हें हॉलीवुड से भी ऑफर आने लगे. २०१६ में उन्होंने फिल्म ‘Achieving the impossible’ में एक किरदार का प्रस्ताव मिला, जिसे उन्होंने स्वीकार कर किया.

पूर्व में असामान्य लंबाई के कारण उनके विवाह में समस्या आ रही थी. लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बनकर जब वे मशहूर हुए, तो सीरिया की लड़की मेर्वे डिबो (Merve Dibo) उनसे मिलने उनके गाँव आई और बाद में दोनों ने विवाह कर लिया. वर्तमान में सुल्तान कोसेन अपने परिवार के साथ ख़ुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

दुनिया का अब तक का सबसे लंबा आदमी | World’s Tallest Man (Ever)

World's Tallest Man
Robert Wadlow : World’s Tallest Man Ever | Image : wiki

यदि पूरे इतिहास पर नज़र दौड़ाई जाए, तो दुनिया में अब तक के सबसे लंबे आदमी रॉबर्ट पेर्शिंग वाडलो (Robert Pershing Wadlow) रहे हैं. २१ वर्ष की उम्र में वे दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति बने. उनकी लंबाई  जीवन भर बढ़ती रही. मृत्यु के कुछ दिनों पूर्व जब उनकी लंबाई मापी गई, तो वह २७२ सेमी (८ फ़ीट ११.१ इंच) थी. अमरीका के एल्टन, इलिनोइस (Alton, Illinois) में जन्मे रोबर्ट वाडलो को “Alton Giant” और “Giant Of Illinois” भी कहा जाता है.

Robert Wadlow Biography In Hindi

 Name  Robert Wadlow
 Born   22 February 1918
 Nationality  Americon
 Known For  Tallest Human
 Robert Wadlow Height  272 cm (8 ft. 11.1 in.)

२२ फ़रवरी १९१८ को रॉबर्ट वाडलो (Robert Wadlow) का जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम हेरोल्ड फ्रेंक्लिन वाडलो और माता का नाम एडी वाडलो था. पाँच भाई-बहनों में वे सबसे बड़े थे.

Pituitary gland के ‘hyperplasia के कारण उनके शरीर में ग्रोथ हार्मोन का स्तर असामान्य रूप से बढ़ने लगा, जिसे उनकी लंबाई बढ़ने लगी. महज़ ८ वर्ष की उम्र में वे अपने पिता से भी लंबे हो चुके थे. १९३६ में Alton High School से शिक्षा पूर्ण करने तक उनकी लंबाई २५४ सेमी (८ फीट ४ इंच) हो चुकी थी.  

१९३६ में जब वे “Ringling Brothers Circus” के साथ अमरीका के टूर पर निकले और “Madison Square Garden” और “Boston Garden” में लोगों के सामने आये, तो मशहूर हो गए. १९३८ में International Shoe Company ने अपने जूतों के प्रमोशनल इवेंट में रोबट वाडलो को शामिल किया.    

पढ़ें : विश्व के १० सबसे खतरनाक और डरावने स्थान कौन से हैं?

२१ वर्ष की उम्र में उनकी लंबाई उस समय विश्व के सबसे लंबे व्यक्ति जॉन रोगन (John Rogan) की लंबाई २६७ सेमी (८ फीट ९ इंच) से भी अधिक हो गई और वे दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति (World’s Tallest Man) बन गए.

वाडलो ने अपने ट्यूमर की सर्जरी नहीं करवाई और जब तक वे जीवित रहे, उनकी लंबाई बढ़ती रही. १५ जुलाई १९४० को २२ वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हुई. उस समय उनकी लंबाई २७२ सेमी (८ फ़ीट ११.१ इंच) थी.


Friends, आशा है आपको ‘World’s Tallest Man Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘Duniya ka sabse lamba admiकी जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. सामान्य ज्ञान व अन्य रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Articles In Hindi :

भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है?

चंद्रमा को जीवाश्म ग्रह क्यों कहते हैं

ऐसा रहस्यमयी गाँव जहाँ हर कोई है बौना 

१० देश जहाँ भारतीय कर सकते हैं बिना वीज़ा सैर 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top