Amazing Facts Animals Facts In Hindi

भेड़िये के बारे में 65 रोचक तथ्य | Wolf In Hindi (65 Interesting Facts And Information)

Interesting Wolf Facts And Information In Hindi, Amazing Facts About Wolf In Hindi

Wolf In Hindi | Information About Wolf In Hindi

Amazing Facts About Wolf In Hindi

Wolf In Hindi : भेड़िये पालतू कुत्तों के पूर्वज हैं. इनमें बड़ी मजबूत सामाजिक संरचना पाई जाती है. इतनी कि ये एक-दूसरे के लिए जान भी दे देते हैं. चेहरे के विशिष्ट भाव से एक-दूसरे से बात कर सकते हैं. कैनिडा परिवार (Canidae family) के सबसे बड़े सदस्य भेड़िये के बारे में ऐसी ही कई रोचक और साथ ही ज्ञानवर्धक जानकारियाँ आज हम इस लेख में शेयर करे रहे हैं. आइये जानते हैं भेड़ियों के बारे में 65 रोचक तथ्य :

Scientific Classification 

 Kingdom  Animalia
 Phylum  Chordata
 Class  Mammalia
 Order  Carnivora
 Family  Canidae
 Genus  Canis
 Species  C. lupus

 


01-10 Interesting Facts About Wolf In Hindi


1.भेड़िये कैनिडा परिवार (Canidae family) के सबसे बड़े सदस्य हैं, जिसमें घरेलू कुत्ते, कोयोट, अफ्रीकी शिकारी कुत्ते, कई प्रकार की लोमड़ी और कई प्रकार के गीदड़ शामिल हैं.

2. भेड़िये मेसोकोयोन (Mesocyon) नामक एक प्राचीन जानवर से विकसित हुए है, जो लगभग 35 मिलियन साल पहले पृथ्वी पर रहा करते थे. ये छोटे कुत्ते जैसे जानवर थे, जिनके छोटे पैर और लंबा शरीर था. भेड़ियों की तरह ये भी समूह में रहा करते थे.

3. दुनिया भर में भेड़ियों की 3 प्रजातियाँ और लगभग 40 उप-प्रजातियाँ पाई जाती हैं. भेड़ियों की तीन प्रजातियाँ हैं : 1) Gray Wolf 2) Red Wolf 3) Ethopian Wolf.

4. भेड़िये की सबसे आम प्रजाति Gray Wolf और सबसे दुर्लभ प्रजाति Red Wolf है.

5. भेड़िया एक समय रेगिस्तान और वर्षावनों को छोड़कर सर्वत्र व्यापक रूप से पाया जाने वाला शिकारी जानवर था.

6. मादा भेड़िये की औसत लंबाई नाक से पूंछ तक 4.5 से 6 फीट होती है. वहीं नर भेड़िये की औसत लंबाई 6.5 फीट तक हो सकती है.

7. सबसे छोटे भेड़िये मध्य पूर्व (Middle East) में पाए जाते हैं, जिनका वजन मात्र 30 पाउंड होता है.

8. सबसे बड़े भेड़िये कनाडा (Canada), अलास्का (Alaska) और सोवियत संघ (Soviet Union) में रहते हैं. उनका वजन 175 पाउंड तक हो सकता है.

9. जंगली भेड़ियों का औसत जीवनकाल 6 से 8 वर्ष के मध्य होता है. हालांकि इनके जीवनकाल में काफ़ी विविधता देखने को मिलती है. कई भेड़िये जल्दी मर जाते हैं, तो कुछ 13 वर्ष तक भी जीवित रह जाते हैं. कैद में भेड़ियों का जीवनकाल 17 वर्ष तक हो सकता है.

10. कुत्ते (Dog) की नस्ल की उत्पत्ति भेड़ियों से ही हुई है. कई हज़ार वर्ष पूर्व मनुष्यों ने भेड़ियों को पालतू बना लिया था. अनुवांशिकीय अध्ययन में ज्ञात हुआ कि उन्हीं से कुत्ते की नस्ल निकली.


11-20 Interesting Facts About Wolf In Hindi


11. भेड़िये कुत्तों की तरह अच्छे रक्षक और रखवाले नहीं बन सकते, क्योंकि उनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति अपरिचितों से भय खाने की है. वे उनसे डरते हैं और गुर्राने के बजाय छुप जाते हैं.

12. भेड़िये की पूंछ सीधी होती है. कुत्तों की नस्लों की तरह उसकी पूंछ मुड़ी हुई (curl) नहीं होती.

13. अन्य जानवरों के विपरीत भेड़िये अपने चेहरे पर विभिन्न प्रकार के विशिष्ट भाव ला सकते हैं. इसका उपयोग वे संप्रेषण और समूह में एकता बनाए रखने के लिए करते हैं.

14. भेड़िया एक मांसाहारी जानवर है. एक भूखा भेड़िया अपनी एक ख़ुराक में 20 पाउंड मांस खा सकता है, जो मानव के लिए १०० हैम्बर्गर खाने जैसा है.

15. भेड़िये अपने पंजों पर चलते हैं. इससे उन्हें रूकने और जल्दी मुड़ने में आसानी होती है. साथ ही उनके पंजों का निचला हिस्सा अधिक घर्षण से बच जाता है.

16. भेड़ियों की सूंघने की क्षमता तीव्र होती है. ये अन्य जानवरों को एक मील (1.6 किलोमीटर) से भी अधिक दूरी से सूंघ सकते हैं. भेड़ियों में 200 मिलियन गंध कोशिकाएं होती हैं. वहीं इंसानों में महज़ 5 मिलियन गंध कोशिकाएं होती हैं.

17. भेड़ियों की श्रवण शक्ति इंसानों से 20 गुना बेहतर होती है. ये जंगल में 6 मील दूर और खुले टुंड्रा में 10 मील दूर तक की आवाज़ सुन सकते हैं.

18. भेड़ियों तैरकर 8 मील (13 किलोमीटर) तक की दूरी आराम से तय कर सकते हैं. इनके पैर की उंगलियों के बीच की छोटी जालीदार संरचना होती है, जो तैरने में सहायक हैं.

19. भेड़िये के जबड़े काफ़ी मजबूत होते हैं. इनका crushing pressure लगभग 1,500 पाउंड/वर्ग इंच का होता है, जो कुत्तों (750 पाउंड/वर्ग इंच) की तुलना में कहीं अधिक है. इनके जबड़े भी कुत्तों की तुलना में बड़े और अधिक खुले हुए होते हैं, जिसमें मौजूद 42 दांत मांस को काटने-चीरने के साथ ही हड्डियों को चबाने का काम भी बखूबी करते हैं.

20. भेड़िये लगभग 20 मील (32 किमी) प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ते हैं. आवश्यकता पड़ने पर ये प्रति घंटे 40 मील (56 किमी) की रफ़्तार से भी दौड़ सकते हैं, लेकिन केवल एक या दो मिनट के लिए.


21-30 Interesting Facts About Wolf In Hindi


21. भेड़ियों समूह में रहते हैं. इनके समूह को ‘पैक’ (pack) कहा जाता है. एक ‘पैक’ में मात्र 2 या 3 भेड़िये भी हो सकते हैं या यह 10 गुना बड़ा भी हो सकता है.

22. भेड़ियों का समूह साथ मिलकर शिकार करता है. यदि समूह में से एक भेड़िया भी बिछड़ जाए, तो यह समूह के लिए एक बड़ा नुकसान हो सकता है और समूह के टूटने का कारण भी बन सकता है.

23. भेड़ियों के समूह की एक सामाजिक संरचना और नियम होते है. समूह का नेतृत्व अल्फ़ा नर और मादा भेड़िये करते है. संभोग कर बच्चे पैदा करने का अधिकार केवल अल्फ़ा नर और मादा भेड़ियों का होता है. शिकार के बाद उसे खाने का पहला हक़ भी अल्फ़ा भेड़ियों का ही होता है.

24. भेड़ियों के समूह की सामाजिक संरचना बदल सकती है. पदानुक्रम में नीचे के क्रम का भेड़िया शीर्ष क्रम के भेड़िये को नेतृत्व प्राप्ति के लिए चुनौती दे सकता है. चुनौती में हार जाने पर अक्सर शीर्ष क्रम का भेड़िया समूह छोड़ देता है और नया साथी खोजकर नया समूह बना लेता है.

25. भेड़िये मोनोगैमस होते हैं. नर और मादा भेड़िया आम तौर पर जीवन भर साथ रहते हैं. वे समर्पित माता-पिता होते हैं और परिष्कृत पारिवारिक संबंध आजीवन बनाये रखते हैं.

26. भेड़िये अपने परिवार और अन्य प्रियजनों से इस तरह के मजबूत सामाजिक बंधन विकसित करते हैं कि कई बार अपने समूह/परिवार के अस्तित्व के लिए ये खुद की जान भी दे देते हैं.

27. एक औसत आकार का भेड़िया लगभग 2 घन इंच शुक्राणु पैदा करता है.

28. भेड़िये में प्रजनन काल लगभग 62 से 75 दिनों का होता है.

29. भेड़िये के बच्चे को ‘pups’ कहा जाता है. युवा मादा भेड़िया एक बार में 4 से 5 ‘pups’ को जन्म देती हैं, वहीं अधिक उम्र की मादा एक बार में 6 से 8 या 14 ‘pups’ को भी जन्म दे सकती हैं.

30. जब भेड़िये के बच्चे पैदा होते हैं, तब उनका उनका वजन मात्र 1 पाउंड होता है और वे बहरे तथा अंधे होते हैं. 9 से 12 दिनों के बाद वे देखना शुरू करते हैं. 3 सप्ताह बाद उनमें सुनने की क्षमता विकसित होती है.


31-40 Interesting Information About Wolf In Hindi


31. भेड़िये (Wolf) के बच्चे की आँखें जन्म के समय नीली होती हैं. 8 माह के होने के बाद उनकी आँखों के रंग में बदलाव होता है और वे पीले रंग की हो जाती हैं.

32. पहले 4 माह में शावकों को तेजी से विकास होता है. इस अवधि में उनका वजन ३० गुना बढ़ जाता है.

33. मादा भेड़िया अपने बच्चे को साफ़ रखने के लिए उसे चाटती है. उसे पेशाब कराने के लिए वह अपनी गर्म जीभ से उसके पेट को सहलाती भी है.

34. 6 माह के हो जाने के बाद युवा भेड़िये शिकार करने लग जाते हैं.

35. भेड़ियों के एक समूह में कई मादाएं बच्चे पैदा करने में सक्षम होती हैं. लेकिन कुछ ही संभोग कर बच्चे पैदा करती हैं. अक्सर केवल अल्फा नर और मादा भेड़िया संभोग करते हैं, जो कि सबसे तंदरुस्त और ताकतवर शावक पैदा कर सकते हैं. इस तरह वे समूह में उन शावकों की संख्या सीमित करते हैं, जिन्हें उनकी देखभाल करनी होती है. अन्य मादा भेड़ियों का काम शावकों के पालन-पोषण में सहायता करना है.

36. भेड़ियों को अक्सर howling करता हुआ देखा जाता है. यह उनके संवाद करने का तरीका है. अकेले होने पर अपने समूह (pack) का ध्यान आकर्षित करने के लिए भेड़िया howl करते हैं. एक समूह (pack) से दूसरे समूह (pack) में संदेश भेजने के लिए भेड़ियों का पूरा समूह (pack) एक साथ howl करता है.

37. भेड़िये रात्रिचर होते हैं. वे दिन में सोते हैं और रात में शिकार पर निकलते हैं. लेकिन सर्दियों के दौरान भेड़ियों को दिन में घूमते हुए देखा जा सकता है.

38. भेड़िये भोजन की तलाश में हर दिन 10 से 30 मील की यात्रा कर सकते हैं.

39. भेड़ियों द्वारा एक प्रकार से पारिस्थितिक तंत्र के अन्य जानवरों के लिए भी भोजन की व्यवस्था कर दी जाती है. भेड़ियों द्वारा छोड़े गए शिकार को खाकर मुर्दाखोर (carrion feeders) और अन्य अपमार्जक (scavengers) जैसे चील, भालू और कौवे जीवित रहते हैं.

40. भेड़िये मुखयतः घायल, बीमार, बूढ़े और आनुवंशिक रूप से कमज़ोर जानवरों का शिकार करते हैं. इस प्रकार स्वस्थ जीव प्रजनन कर अपनी नस्ल आगे बढ़ा पाते हैं और पारिस्थितिक तंत्र बना रहता है.


41-50 Interesting Information About Wolves In Hindi


41. भेड़िये मुख्यतः अपने क्षेत्र में रहकर ही शिकार करते हैं. शिकार की उपलब्धता पर क्षेत्र का आकार निर्भर करता है, जो 25 – 30 वर्ग मील से लेकर 80 – 90  वर्ग मील तक हो सकता है. भेड़ियों के समूह (pack) के सदस्य अपने क्षेत्र की चौकसी करते हैं, ताकि अन्य समूह उनके क्षेत्र में प्रवेश न कर सके.

42. शिकार के पूर्व भेड़ियों के एकत्र होकर गुर्राहट (howling) के साथ शिकार की शुरूआत करते हैं. ये गुर्राहट (howling) भेड़ियों के अन्य पैक्स (समूह) को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने का संकेत होती है.

43. भेड़ियों में शिकार की सफ़लता दर बहुत कम होती है. वे 10 में से केवल 1 शिकार को ही पकड़ पाते हैं.

44. भेड़िये वसंत के बाद अपने फ़र झड़ा देते हैं. आमतौर पर उस दौरान तापमान गर्म होने लगता है और अधिक गर्मी में उन्हें उतने मोटे फ़र की आवश्यकता नहीं रह जाती.

45. 1600 के दशक में आयरलैंड (Ireland) को “वुल्फ-लैंड” (Wolf-land) कहा जाता था क्योंकि वहाँ बहुतायत में भेड़िये पाए जाते थे. उस समय वहाँ भेड़िये का शिकार संभ्रांत लोगों का एक लोकप्रिय खेल हुआ करता था. वे भेड़ियों का पीछा करने और उन्हें मारने के लिए आयरिश शिकारी कुत्ते का इस्तेमाल किया करते थे.

46. मध्य युग के दौरान यूरोपीय लोगों ने बच्चे के जन्म के दर्द को कम करने के लिए पाउडर-फॉर्म में भेड़िये के यकृत का उपयोग करते थे. सूजन को कम करने के लिए भेड़िये के दाहिने पंजे को सूजी हुए गले में बाँध दिया जाता था. भेड़िये के सूखे मांस को भी पीड़ादायक औषधि के रूप में खाया जाता था.

47. यूनानियों (Greeks) का मानना था कि यदि कोई भेड़िये द्वारा मारे गए भेड़ के बच्चे का मांस खाता है, तो उस पर नर-पिशाच (vampire) बन जाने का ख़तरा रहता है.

48. उत्तरी अमरीका (North Amrica) की चेरोकी जनजाति (Cherokee Tribe) द्वारा भेड़ियों का शिकार नहीं किया जाता था. उनमें यह मान्यता प्रचलित थी कि मारे गए भेड़िये के भाई या संबंधी उसकी मौत का बदला लेंगे. इसके अलावा उनका यह भी मानना था कि अगर भेड़िये को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला हथियार फिर कभी सही तरीके से काम नहीं करेगा.

49. भेड़ियों के सबसे पुराने चित्र दक्षिणी यूरोप की गुफाओं में हैं, जो 20,000 ईसा पूर्व के हैं.

50. ब्रिटेन (Britain) के किंग एडगर (King Edgar) ने वेल्स शहर में 300 वुल्फ-स्किन का वार्षिक कर लगाया था. इस कारण वेल्स शहर में भेड़ियों की आबादी बहुत तेजी से खत्म हो गई.


51-60 Interesting Wolves Facts In Hindi


51. भेड़िया 1973 में अमेरिकी लुप्तप्राय प्रजाति अधिनियम सूची (Endangered Species Act List) में रखा जाने वाला पहला जानवर था.

52. 1934 में जर्मनी (Germany) भेड़ियों को संरक्षण देने वाला पहला देश बना था.

53. येलोस्टोन पार्क (Yellowstone Park) में आखिरी भेड़िया 1926 में मारा गया था. 1995 में भेड़ियों को यहाँ फिर से लाया गया. उसके केवल 10 वर्षों के बाद ही भेड़ियों की संख्या लगभग 136 भेड़िये हो गई.

54. भारत (India) में आज भी भेड़ियों को पकड़ने का पुराना तरीका प्रचलित है, जिसमें गड्ढा बनाकर उसे शाखाओं या पत्तियों से ढक दिया जाता है. जब भेड़िये उसमें गिर जाते हैं, तो उन्हें मार दिया जाता है.

55. जापानी शब्दावली में भेड़िया शब्द का अर्थ है : “महान भगवान” (Great God).

56. अमरीका की अमेरिंडियन संस्कृतियों (Amerindian cultures) में भेड़िये एक पथप्रदर्शक और महान शिक्षक के रूप में देखा जाता है.

57. भयावह वेयरवुल्फ (werewolf) किंवदंती की जड़ें प्राचीन ग्रीस से जुड़ी हुई हैं. ऐसा माना जाता है कि वहाँ अपमानित होने के बाद ज़ीउस (Zeus) ने अर्काडिया के राजा लाइकोन को भेड़िये में तब्दील कर दिया था.

58. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान रूसी और जर्मन सेनाओं पर भेड़ियों के अचानक हमले के कारण अस्थायी युद्ध विराम घोषित करना पड़ा था. दोनों सेना के संयुक्त अभियान से भेड़ियों का सफ़ाया किया गया. उसके बाद पुनः युद्ध प्रारंभ हुआ.

59. जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) का भेड़ियों के प्रति इतना मोह था कि वह स्वयं के लिए प्रायः “Herr Wolf” या “Conductor Wolf” उपनाम का इस्तेमाल किया करता था. इसके अलावा, उसके कई सैन्य ठिकानों के नाम भी भेड़ियों के नाम पर रखे गए.

60. भेड़ियों से अपनी भेड़ों की रक्षा के लिए हंगरी में लोग कोमोंडोर (Komondor) नस्ल के कुत्ते पालते हैं. इन्हें रखने का कारण इनके अत्यधिक घने बाल हैं, जिसके कारण भेड़ियों के लिए इन्हें काट पाना बेहद मुश्किल होता है.


61-65 Bhediye Ke Bare Mein Rochak Jankari


61. यूरोपीय के उत्तरी अमेरिका में आगमन के उपरांत भेड़िया (Wolf) अमेरिकी इतिहास में सबसे व्यापक रूप से शिकार किया गया जानवर बन गया और बीसवीं शताब्दी के प्रारंभ तक लगभग विलुप्तप्राय हो गया. अमेरिकी संघीय सरकार द्वारा 1915 में पश्चिमी राज्यों में ‘भेड़िया उन्मूलन कार्यक्रम’ (wolf eradication program) लागू किया गया था, जिसमें व्यापक रूप से भेड़िये मारे गए थे.

62. 1927 में एक फ्रांसीसी पुलिसकर्मी द्वारा एक लड़के को बंदूक से मारने की कोशिश की गई. उसका मानना था कि वह लड़का werewolf था. उसी वर्ष  फ्रांस में अंतिम जंगली भेड़िये को मार दिया गया था.

63. भेड़िये वर्ष 1900 तक यूरोप (Europe) के अधिकांश हिस्सों से विलुप्त हो चुके थे. 1500 में इंग्लैंड (England) का, 1770 में आयरलैंड (Ireland) का, 1772 में डेनमार्क (Denmark) का और 1848 में स्कॉटलैंड का आखिरी भेड़िया मारा गया था. पोलैंड (Poland), रोमानिया (Romania), पूर्व युगोस्लाविया (East Yugoslavia), उत्तरी ग्रीस (North Greece), उत्तरी स्पेन (North Spain) और इटली (Italy) का मध्य क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में भेड़िये बचे हुए थे. कुछ भेड़िये हाल ही में स्कैंडेनेविया,  फ्रांस और जर्मनी लौट आए हैं.

64. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)में लगभग 300,000 भेड़िया-संकर (wolf-hybrids : half wolf – half dog) हैं. वे शुद्ध भेड़ियों की तुलना में अधिक आक्रामक और घरेलू कुत्तों की तुलना में अधिक अप्रत्याशित हो सकते हैं.

65. हर वर्ष दुनिया भर में 6,000 से 7,000 भेड़ियों की खाल का कारोबार किया जाता है. खाल की आपूर्ति मुख्य रूप से रूस (Russia), मंगोलिया (Mongolia) और चीन (China) द्वारा की जाती है और मुख्यतः कोट निर्माण में उपयोग की जाती है.


Friends, आशा है आपको ‘65 Interesting Information About Wolf In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Wolf In Hindi पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Animal Facts In Hindi :

लोमड़ी के बारे में 51 रोचक तथ्य 

कुत्ते के बारे में 100 रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में 101 रोचक तथ्य

हिरण के बारे में 65 रोचक तथ्य 

बाघ के बारे में 75 रोचक तथ्य 

घोड़े के बारे में 75 रोचक तथ्य 

Leave a Comment