Amazing Facts Country Facts In Hindi

दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी के बारे में 54 रोचक तथ्य और जानकारी (Vatican City In Hindi)

वेटिकन सिटी (Vatican City), आधिकारिक रूप से वेटिकन सिटी राज्य (Vatican City State), यूरोप महाद्वीप का एक देश है, जो इटली के रोम शहर के मध्य स्थित है. इसका एक ही सीमावर्ती देश है और वह है इटली. इटली के साथ यह 2 मील की सीमा साझा करता है.

वेटिकन सिटी रोमन कैथोलिक चर्च का मुख्यालय है; यहाँ का राष्ट्र प्रमुख पोप होता है. इस देश की 100% जनसंख्या कैथोलिक है.

49 हेक्टेयर के क्षेत्रफल और 825  की जनसंख्या के साथ वेटिकन सिटी क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों ही आधार पर विश्व का सबसे छोटा देश है (Smallest Country In The World). विश्व का सबसे छोटा देश होने के बावजूद यहाँ टकसाल, डाकविभाग, रेडियो स्टेशन, रेलवे स्टेशन संचालित होते हैं. नागरिकों को पासपोर्ट, लाइसेंस की सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है.

वेटिकन सिटी ईसाई धर्माविलंबियों का प्रमुख धार्मिक तीर्थ होने के साथ एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी है. सेंट पीटर्स बेसिलिका (St Peter’s Basilica), सिस्टिन चैपल (the Sistine Chapel) और वेटिकन संग्रहालय (Vatican Museums.) जैसे सांस्कृतिक स्थल विश्व भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यूनेस्को द्वारा पूरे देश को विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया है.

आइये जानते हैं वेटिकन सिटी के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी (Facts And Information About Vatican City In Hindi) :

Vatican City In Hindi

Facts About Vatican City In Hindi | Information About Vatican City In Hindi

54 Amazing Facts About Vatican City In Hindi

Table of Contents

Short Description About Vatican City In Hindi

वेटिकन सिटी की राजधानी (Vatican City Capital)  वेटिकन सिटी की राजधानी वेटिकन सिटी (Vatican City) है.
वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल (Vatican City Area) वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल 0.49 km2 (0.19 sq mi) है.
वेटिकन सिटी की जनसंख्या (Vatican City Population) वर्ष 2019 में अनुमानित जनसंख्या 825 है.
वेटिकन सिटी की मुद्रा (Vatican City Currency) वेटिकन सिटी की मुद्रा यूरो  (Euro) है. 
वेटिकन सिटी की भाषा (Vatican City Language) वेटिकन सिटी की आधिकारिक भाषा इटालियन (Italian) हैं. 
वेटिकन सिटी का धर्म (Vatican City Religion) वेटिकन सिटी में 100% लोग कैथोलिक (Catholic) हैं. 

वेटिकन सिटी का नक्शा | Vatican City Map 

Historical Facts About Vatican City In Hindi


1.इटली और ‘होली सी’ के बीच हुई लेटरन संधि के बाद 1929 में वेटिकन सिटी अस्तित्व में आया.

2. वेटिकन सिटी का नाम पहली बार 11 फरवरी 1929 को लेटरन संधि पर हस्ताक्षर करते समय इस्तेमाल किया गया था. यह नाम ‘वेटिकन हिल्स’ (Vatican Hills) के नाम पर रखा गया.

3. वेटिकन सिटी का आधिकारिक इतालवी नाम ‘स्टैटो डेला सीटा डेल वेटिकन’ (Stato della Citta del Vaticano) है.

4. इतिहासकार पी.एन. ओक के अनुसार ‘वेटिकन’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द ‘वाटिका’ से हुई है, जिसका अर्थ है – वैदिक सांस्कृतिक केंद्र. वेटिकन सिटी का आकार भगवान शिव के आदि-अनादि स्वरुप शिवलिंग के समान है. इसलिए माना जाता है कि यह देश का संबंध भगवान शिव से रहा है.

5. कहा जाता है कि पुरातात्विक ख़ुदाई के दौरान वेटिकन सिटी में एक शिवलिंग प्राप्त हुआ था, जिसे ग्रेगोरियन इट्रस्केन संग्रहालय में रखा गया है.

6. वेटिकन सिटी की स्थापना किए जाने के पीछे का कारण – पोप को ईसा मसीह का प्रतिनिधि माना जाता है और पोप का निवास किसी देश के अधीन नहीं होना चाहिए. इसलिए वेटिकन सिटी को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई. 

पढ़ें : तंज़ानिया के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Tanzania In Hindi


Information About Vatican City In Hindi


7. वेटिकन सिटी सिंगापुर की तरह एक शहर-राज्य (City-State) है.

8. वेटिकन सिटी का राष्ट्रध्वज 7 जून 1929 को अपनाया गया था.

9. वेटिकेन सिटी में इतालवी और लैटिन भाषा प्राथमिकता से बोली जाती है.

10. वेटिकेन सिटी की मुद्रा यूरो (Euro) है. वेटिकन सिटी और इटली द्वारा वर्ष 2000 में एक अग्रीमेंट साइन किया गया, जिसमें ‘होली सी’ द्वारा यूरो को अधिकारिक मुद्रा के तौर पर मान्य किया गया और उसे ढालने का अधिकार दिया गया.

11. डाक टिकटों की बिक्री, पर्यटक स्मृति चिन्ह, संग्रहालयों के लिए प्रवेश शुल्क, प्रकाशन की बिक्री आदि से देश की अर्थव्यवस्था को सहायता मिलती है.

12. वेटिकन सिटी की कोई जीडीपी (GDP) नहीं है, क्योंकि यह देश व्यापार के उद्देश्य से वस्तुओं का उत्पादन नहीं करता.


Vatican City Government Facts In Hindi


13. वेटिकन सिटी निरंकुश राजतंत्र द्वारा शासित देश है; यहाँ पोप राज्य-प्रमुख होता हैं. उसके पास विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका की शक्तियाँ होती है.

14. पोप द्वारा 5 वर्षों के लिए राष्ट्रपति की नियुक्ति कर कार्यपालिका शक्ति उसे हस्तांतरित की जाती है. आमतौर पर राष्ट्रपति कैथोलिक चर्च का कार्डिनल होता है.

15. वेटिकन सिटी दुनिया का एकमात्र देश है, जहाँ निरंतर गैर-वंशानुगत राजशाही (non-hereditary monarchy) है.

16. पोप का आधिकारिक निवास ‘अपोस्टोलिक पैलेस’ (Apostolic Palace) 30 अप्रैल 1589 को खोला गया था. इसे पैपल पैलेस, वेटिकन पैलेस और वेटिकन पैलेस भी कहा जाता है.

17. सोलहवीं शताब्दी के बाद से वेटिकन सिटी के एकमात्र गैर-इतालवी पोप ‘जॉन पॉल द्वीतीय’ (John Paul II) रहे हैं. वे अब तक के सबसे अधिक देशों का दौरा करने वाले पोप भी हैं. उनके द्वारा अब तक 130 से भी अधिक देशों का दौरा किया जा चुका है.

18. वेटिकन सिटी उन चुनिंदा स्वतंत्र राष्ट्रों में शामिल है, जो संयुक्त राष्ट्र (UN) के सदस्य नहीं है.


Vatican City Army Facts In Hindi


19. वेटिकन सिटी में कोई आर्मी फ़ोर्स नहीं है. पोप की सुरक्षा के लिए वहाँ स्विस गार्ड (Swiss Guard) 19तैनात है. स्विस गार्ड का गठन पॉप जूलियस द्वितीय द्वारा 22 जनवरी 1506 को को किया गया था. यह पोप के साथ ही apotolic palace का भी का आधिकारिक गार्ड है.

20. वेटिकन सिटी में कुल 135 स्विस गार्ड है, जो 500 से अधिक वर्षों से पोप की रक्षा कर रहे हैं.

21. 1970 तक वेटिकन सिटी में Nobal और Palatine Guard जैसे मिलिट्री यूनिट कार्यरत थी, इन्हें 1970 में पोप पॉल षष्ठम द्वारा समाप्त कर दिया गया था.

पढ़ें : साइप्रस के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Cyprus In Hindi


Vatican City Law Facts In Hindi


22. वेटिकन सिटी में जन्म के आधार पर नहीं, बल्कि देश में की जाने वाली नौकरी या कार्यालय के आधार पर नागरिकता प्रदान की जाती है. वेटिकन सिटी में कोई अस्पताल नहीं हैं, इसलिए व्यावहारिक रूप से वहाँ कोई पैदा ही नहीं होता.

23. वेटिकन सिटी में अपनी नौकरी के आधार पर नागरिकता प्राप्त करने वाले नौकरी जाने पर अपनी नागरिकता गंवा देते हैं. ऐसा होने पर वे अपनी मूल नागरिकता में वापस लौट जाते हैं. कोई नागरिकता न होने पर उन्हें इतालवी नागरिकता मिलती है.

24. फिलीपींस के साथ वेटिकन सिटी दुनिया के उन दो देशों में शामिल है, जहाँ तलाक के लिए कानून नहीं हैं.

25. वेटिकन सिटी के लोगों को पासपोर्ट जारी होते हैं. ये पासपोर्ट ‘होली सी’ (Holy See) और (Vetican City State) दोनों द्वारा जारी किये जाते हैं. वेटिकन सिटी स्टेट सामान्य पासपोर्ट जारी करता है. वहीं ‘होली सी’ पर्सनल पासपोर्ट, डिप्लोमेट पासपोर्ट और सर्विस पासपोर्ट जारी करता है.

26. वेटिकन सिटी में नागरिकों पर किसी प्रकार का करारोपण नहीं किया जाता.

27. इटली के लोग अपने करों का 8% वेटिकन सिटी को दान कर सकते हैं. इससे वेटिकन सिटी को अपने खर्च पूरा करने में सहायता मिलती है.


Interesting Facts About Vatican City In Hindi


28. दुनिया में सबसे अधिक अपराध दर (Crime rate) वेटिकन सिटी में है. मात्र 825 आबादी के बावजूद यहाँ प्रति व्यक्ति अपराध दर 1.5 है. हालांकि यहाँ पॉकेटमारी, उठाईगिरी और चेन स्नेचिंग जैसे छोटे अपराध ही मुख्य तौर पर होते हैं. 

29. वेटिकन सिटी में जेल नहीं है और केवल एक न्यायाधीश है. जिन लोगों को किसी अपराध का दोषी ठहराया जाता है, उन्हें पड़ोसी देश इटली भेज दिया जाता है.

30. पूरे वेटिकन सिटी में मात्र एक एटीएम है, जिसे लैटिन भाषा में access किया जा सकता है. दुनिया में इस तरह का यह एकमात्र एटीएम है. यह वेटिकन बैंक द्वारा संचालित होता है.

31. वेटिकेन सिटी में केवल एक रेलवे स्टेशन है, जिसका अधिकारिक तौर पर उद्घाटन 2 अक्टूबर 1934 को हुआ था. इस स्टेशन का उपयोग सिर्फ़ माल ढुलाई के लिए किया जाता है. इसका मुख्य रेलवे ट्रैक ‘स्टैण्डर्ड गेज’ है और यह 300 मीटर (980 फीट) लंबा है. इस तरह यह दुनिया का सबसे छोटा राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन सिस्टम (Shortest National Railway System In The World) है.

32. वेटिकन सिटी में कोई एयरपोर्ट नहीं है. लेकिन देश के पश्चिमी कोने पर एक हेलीपोर्ट अवश्य है.

33. वेटिकन सिटी के निवासियों द्वारा शराब का अत्यधिक सेवन किया जाता है. यहाँ प्रति वर्ष शराब की खपत लगभग 54 लीटर/व्यक्ति है.

34. वेटिकन सिटी का रेडियो स्टेशन वेटिकन गार्डन टावर के भीतर स्थित है. यहाँ से 20 अलग-अलग भाषाओं में कार्यक्रमों का प्रसारण होता है.

35. वेटिकन सिटी में वाहनों की लाइसेंस प्लेटों पर SCV “स्टेटो सीटा वेटिकनो (Stato Citta Vaticano)” लिखा होता हैं.

36. वेटिकन सिटी की अपनी एक फुटबॉल टीम (वेटिकन सिटी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम) भी है.

37. 13 मई, 1981 को वेटिकन सिटी में ‘पोप जॉन पॉल द्वीतीय’ (Pope John Paul II) की हत्या का प्रयास हुआ था. लेकिन पोप द्वारा हमला करने वाले व्यक्ति को क्षमा कर दिया था.

पढ़ें : ब्राज़ील के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Brazil In Hindi


Cultural Facts About Vatican City In Hindi


38. वेटिकन सिटी की 100% जनसंख्या कैथोलिक है.

39. वेटिकन सिटी में धार्मिक आधार पर कोई छुट्टियाँ नहीं होती. यहाँ की मुख्य छुट्टियाँ क्रिसमस और ईस्टर के त्यौहार पर होती है. इसके अतिरिक्त विभिन्न पवित्र संतों के त्यौहार के दिन छुट्टी होती है.

40. तीर्थयात्रा और टूरिज्म वेटिकन सिटी के दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है.

41. वेटिकन सिटी में सप्ताहांत पर लोगों के लिए प्रेयर मॉस (mass) का आयोजन होता है. पोप प्रति सप्ताह आम जनता से मुलाक़ात करते हैं.

42. वेटिकन सिटी में मुख्यतः रोमन/इतालवी स्टाइल का भोजन तैयार किया जाता है और इतालवी लोगों की तरह यहाँ के लोग अपनी पाककला को विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानते हैं.

43. न्यू इयर ईव पर इतालवी परंपरा के अनुसार यहाँ भोजन में सात मछलियाँ खाई जाती हैं, जिनमें ईल, कोंच, स्क्विड प्रमुख है. ईस्टर का पारंपरिक भोजन मेमना है. इस सब भोज्य पदार्थों के साथ पास्ता अवश्य रहता है.  

44. वेटिकन सिटी एक छोटा सा देश है, जहाँ मात्र एक रेस्टोरेंट है. यहाँ का मुख्यत:  इतालवी भोजन बनाया जाता है, ख़ासतौर पर रोमन स्टाइल का भोजन.

45. वेटिकन सिटी में लोगों के कपड़े पहनने का स्टाइल उनकी सामाजिक स्थिति दर्शाता है. पोप सफ़ेद कपड़े पहनते हैं, जो उन्हें दूसरों से भिन्न प्रदर्शित करता है, वहीं कार्डिनल लाल रंग के कपड़े पहनते हैं.

46. सेंट पीटर्स बेसिलिका (St Peter’s Basilica) में लोगों पर ड्रेस कोड लागू होता है. ये ड्रेस कोड कैथोलिक चर्च में पहने जने वाले ड्रेस कोड की तरह ही होता है. यहाँ हैट, घुटने के ऊपर की शॉर्ट स्कर्ट, स्लीवलेस शर्ट, अधिक आभूषण पहनने की मनाही है.

47. वेटिकन सिटी में विवाहित लोग मुख्यत: यहाँ काम करने वाले लोग हैं, जो इटली से आना-जाना करते हैं.


  Tourism In Vatican City


48. संपूर्ण वेटिकन सिटी ‘यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल सूची’ (UNESCO Heritage site List) में शामिल है. इस तरह का ये दुनिया में एकमात्र देश है.

49. वेटिकन सिटी विश्व-प्रसिद्ध चित्रों और मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है, जो सेंट पीटर्स बेसिलिका (St Peter’s Basilica), सिस्टिन चैपल (the Sistine Chapel) और वेटिकन संग्रहालय (Vatican Museums.) जैसे सांस्कृतिक स्थलों में मौजूद है.

50. वेटिकन सिटी में स्थित ‘वेटिकन म्यूजियम’ (Vatican Museums) की स्थापना 16 वीं शताब्दी के प्रारंभ में पोप जूलियस द्वितीय (Pope Julius II) द्वारा की गई थी. 9 मील लंबे इस म्यूजियम में मौजूद पेंटिंग्स दुनिया में कला के सबसे बड़े संग्रहों में से एक है.

51. अनुमान अनुसार यदि ‘वेटिकन म्यूजियम’ (Vatican Museums) की एक पेंटिग को देखने में 1 मिनट का समय लिया जाए, तो पूरा म्यूजियम देखने में 4 वर्ष का समय लगेगा.

52. वेटिकन म्यूजियम/संग्रहालय में प्रतिवर्ष लगभग पाँच से साढ़े पाँच मिलियन पर्यटक आते हैं.

53. सेंट पीटर बेसिलिका ( Peter’s Basilica) दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ईसाई गिरिजाघर है. पहले स्थान पर कोटे डी’आईवर (Cote d’Ivoire) में स्थित यमोसोउक्रो बेसिलिका (Yamoussoukro Basilica) हैं. कैथोलिक गिरिजाघरों में ‘सेंट पीटर बेसिलिका’ दुनिया का सबसे बड़ा गिरिजाघर है.

54. ‘सेंट पीटर बेसिलिका’ गिरिजाघर का निर्माण कार्य पूर्ण करने में 120 वर्ष का समय लगा था. 18000 वर्ग गज में निर्मित यह गिरिजाघर 400 फीट लंबा और 138 फीट व्यास का है. इसके गुंबद का डिज़ाइन ‘माइकल एंजेलो’ (Michel Angelo) द्वारा तैयार किया गया था.

पढ़ें : ज़िम्बाब्वे के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Zimbabwe In Hindi

FAQ (Frequently Asked Questions)

वेटिकन सिटी की स्थापना कब हुई?

वेटिकन सिटी की स्थापना सन् 1929 में हुई. इटली और ‘होली सी’ के बीच हुई लेटरन संधि के बाद यह देश में अस्तित्व में आया.

वेटिकन सिटी की राजधानी क्या है?

वेटिकन सिटी की राजधानी वेटिकन सिटी (Vatican City) है. यह एक शहर-राज्य (city-state) है.

वेटिकन सिटी में कितने राज्य हैं?

वेटिकन सिटी एक शहर-राज्य (city-state) हैं, जिसे देश, शहर, राज्य का दर्जा प्राप्त है.

वेटिकन सिटी में कितने जिले हैं?

वेटिकन सिटी शहर-राज्य (city-state) जिसे देश, शहर, राज्य का दर्जा प्राप्त है.

वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल कितना है?

वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल 0.49 वर्ग किलोमीटर (0.19 वर्गमील) है.

वेटिकन सिटी की जनसंख्या 2020 कितनी है?

वर्ष 2020 में वेटिकन सिटी की जनसंख्या लगभग 801 थी, जिसमें से लगभग 50% लोग कहीं और निवास करते थे. इस प्रकार वेटिकन सिटी में रहने वाले लोग लगभग 400 के आस-आस थे.   

वेटिकन सिटी में महिलाओं की जनसंख्या कितनी है?

वेटिकन सिटी में महिलाओं की 30 के आस-पास है, जो कुल जनसंख्या का 5% है. इन महिलाओं में से अधिकांश महिलायें वे हैं, जो स्विस गार्ड्स से विवाह कर यहाँ आई हैं. यहाँ की अधिकांश महिलायें शिक्षिका, पत्रकार और यहाँ रहने वाले पुरुषों की पत्नियाँ हैं. उन्हें वत देने का अधिकार नहीं होता और उनकी नागरिकता तब तक रहती हैं, जब तक वे यहाँ निवास करती हैं. (वर्ष 2020)

वेटिकन सिटी की मुद्रा क्या है?

वेटिकन सिटी की अधिकारिक मुद्रा यूरो (Euro) है. 1 जनवरी 1999 को इटली ने इटालियन मुद्रा लीरा (Lira) के स्थान पर यूरो (Euro) मुद्रा को अपना लिया, हालांकि इसकी अधिकारिक तिथि सन् 2000 है. सन् 2002 में इटली और वेटिकन सिटी के मध्य एक संधि पर हस्ताक्षर किये गए, जिसके तहत वेटिकन सिटी को यूरो (Euro) को अपनी अधिकारिक मुद्रा के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई, जबकि वे यूरोपियन यूनियन के सदस्य नहीं थे.  

वेटिकन सिटी की अधिकारिक भाषायें कौन सी हैं?

वेटिकन सिटी की अधिकारिक भाषा इतालवी (Italian) है. यहाँ इतालवी और लैटिन भाषा प्राथमिकता से बोली जाती है.

वेटिकन सिटी के प्रधानमंत्री कौन हैं?

वेटिकन सिटी में राजशाही सत्ता स्थापित है, जहाँ पोप देश का राजा होता है. देश की विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिक शक्ति पोप में निहित होती है. पोप देश की शासन व्यवस्था के संचालन के लिए एक प्रेसिडेंट की नियुक्ति करता है, जो सामान्यत: कैथोलिक चर्च का कार्डिनल होता है. वर्तमान में वेटिकन सिटी के  प्रेसिडेंट गिउसेप्पे बर्टेलो (Guiseppe Bertello) हैं.

वेटिकन सिटी में बच्चे क्यों नहीं होते?

वेटिकन सिटी एक ऐसा देश है, जहाँ सन् 1983 के बाद से किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ. इसका कारण ये है कि यहाँ की आबादी मुख्यत: वृद्धजन है. युवा वर्ग शिक्षा, नौकरी या अन्य कार्य हेतु देश से बाहर चला जाता है और वहीं निवास करता है.

वेटिकन सिटी का राष्ट्रपति कौन हैं?

वेटिकन सिटी में राजशाही सत्ता स्थापित है, जहाँ पोप देश का राजा होता है. देश की विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिक शक्ति पोप में निहित होती है. पोप देश की शासन व्यवस्था के संचालन के लिए एक प्रेसिडेंट की नियुक्ति करता है, जो सामान्यत: कैथोलिक चर्च का कार्डिनल होता है. वर्तमान में वेटिकन सिटी के  प्रेसिडेंट गिउसेप्पे बर्टेलो (Guiseppe Bertello) हैं.


Friends, आशा है आपको ‘45 Interesting Facts & Information About Vatican City In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Vatican City Facts In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Facts About Country In Hindi :

60 Facts About Nepal In Hindi

55 Facts About Denmark In Hindi

65 Facts About Spain In Hindi

60 Facts About Nepal In Hindi

Leave a Comment