UP Earthquake 2023 : उत्तर प्रदेश में भूकंप कब आया था 2023? Uttar Pardesh Mein Bhukamp Kab Aaya Tha?
Uttar Pardesh Mein Bhukamp Kab Aaya Tha 2023
Table of Contents
3 नवंबर 2023 शुक्रवार की रात 11 बजकर 32 मिनट और 54 सेकंड पर उत्तर प्रदेश में भूकंप की झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 बताई गई है।
भूकंप का केंद्र उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से 161 किलो मीटर दूर नेपाल में था। उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके लगभग 10 मिनट तक महसूस किए जाते रहे। तेज झटकों से घरों के दरवाजे, खिड़की और पंखे हिलने लगे, लोग नींद से जाग गए और वे घरों से बाहर निकल आए। ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोगों द्वारा झटके ज्यादा महसूस किए गए। कार ड्राइव लोग भी झटके महसूस कर कार से बाहर आ गए।
कहां महसूस किए गए भूकंप के झटके
भूकंप का केंद्र नेपाल था। इसलिए उसके सीमावर्ती क्षेत्रों और तराई में भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए गए। नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के इलाके में जब धरती डोलने लगी, तो लोग दहशत में आ गए। मिर्जापुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बदायूं, वाराणसी, कन्नौज, शाहजहांपुर, गोरखपुर में भी भूकंप से अछूता नहीं रहा और लोगों ने भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया। दहशत में वे घरों से बाहर निकल आए।
जान माल का कितना हुआ नुकसान
अब तक प्राप्त खबर अनुसार उत्तर प्रदेश में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन लोगों में दहशत का माहौल जरूर है।