क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें, How To Transfer Money From Credit Card To Bank Account In Hindi, Send Money From CC To Bank Account In Hindi
आज के दौर में क्रेडिट कार्ड लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाना आम हो गया है। क्रेडिट कार्ड एक ऐसा डिजिटल इंस्ट्रूमेट है, जिससे क्रेडिट पर भुगतान सुविधा प्राप्त होती है। इस क्रेडिट को एक निर्धारित अवधि के भीतर बैंक को वापस चुकाना पड़ता है, ताकि ब्याज से बचा का सके। लोग शॉपिंग, बिल भुगतान व अन्य भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि बैंक क्रेडिट कार्ड पर कैश बैक सहित कई प्रकार के ऑफर देता है।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर विभिन्न प्रकार के भुगतान किए जा सकते हैं, लेकिन कुछ भुगतान क्रेडिट कार्ड द्वारा करने की बैंक/वित्तीय संस्थान अनुमति नहीं देता है। इन भुगतानों में शामिल हैं :
- क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान
- होम लोन का भुगतान
- कार लोन का भुगतान
ऐसी स्थिति में बैंक खाते में उपलब्ध राशि से ही इन भुगतानों को करना पड़ता है। लेकिन क्या हो कि आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध न हो? तब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर भुगतान करना चाहेंगे, जिसकी अनुमति बैंक द्वारा नहीं है। इस स्थिति में एक हल ये होता है कि आप क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करें और फिर बैंक खाते से बिल का भुगतान कर दें (क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान के लिए किसी अन्य क्रेडिट कार्ड द्वारा)
इस लेख में हम आपको क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (How To Move Money From Credit Card To Bank Account In Hindi) करने का तरीका बता रहे हैं।
क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करना बहुत ही आसान और सुविधाजनक है। बहुत-से क्रेडिट कार्ड विश्व स्तर पर स्वीकार किए जाते हैं, जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने में इसका उपयोग कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें (How To Transfer Amount From Credit Card To Bank Account) जानने के लिए ये लेख पढ़ें।
क्रेडिट कार्ड से सीधे तौर पर बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकते। इसके लिए आपको कुछ Apps का इस्तेमाल करना होगा। नीचे उन Apps की जानकारी दी जा रही है, जिसके इस्तेमाल से आप क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। ये ऐप्स Andriod और IOS donon पर उपलब्ध हैं। आप इन्हें डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Transfer Money From Credit Card To Bank Account
Table of Contents
1. मनी ग्राम (Money Gram)
Money Gram App के द्वारा क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। Money Gram एक अमरीकन मनी ट्रांसफर कंपनी है, जो कस्टमर्स को फण्ड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करती है। निम्न स्टेप के द्वारा आप मनी ग्राम का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं :
1. मनी ग्राम एप इंस्टॉल करें या वेबसाइट moneygram.com पर विजिट करें और अपना अकाउंट क्रिएट करें। फिर ईमेल या मोबाइल नंबर से लोगों करें।
2. जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं, उस देश का नाम और खाताधारक का नाम डालें। (अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपना नाम और अकाउंट नंबर डालें)
3. पैसे भेजने के लिए “Account Deposite” का ऑप्शन चुनकर ट्रांसफर की जाने वाली राशि डालें।
4. आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने हैं, इसलिए भुगतान के माध्यम में ‘क्रेडिट कार्ड’ का ऑप्शन चुनें।
5. अपने द्वारा दी गई जानकारी को रिव्यू करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
6. पैसा क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा, वो भी सुरक्षित रूप से।
नोट : मनीग्राम एक अमरीका app है। इसके द्वारा विदेश से भारत के निवासियों को पैसा भेजा जा सकता है, लेकिन भारत से विदेश में पैसा भेजने की सुविधा वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। मनी ट्रांसफर के लिए कुछ फीस का भुगतान भी करना होगा। पैसे ट्रांसफर होने में 3-4 घंटों से 24 घंटे का समय भी लग सकता है।
2. वेस्टर्न यूनियन (Western Union)
Western Union अमरीका की फाइनेंशियल सर्विस कार्पोरेशन है, जिसके द्वारा ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं और पैसे प्राप्त किए सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए Western Union का भी इस्तेमाल किया जा सकता है । इसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों उपलब्ध हैं, जिससे इसकी सर्विस इस्तेमाल की जा सकती है।
Western Union के द्वारा क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें।
1. Western Union की वेबसाइट https://www.westernunion.com में जाकर या एप द्वारा उसमें रजिस्ट्रेशन करें।
2. रजिस्ट्रेशन के बाद एप में लॉग-इन करें।
3. जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं, उस देश का नाम और खाताधारक का नाम डालें। (अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपना नाम और अकाउंट नंबर डालें)
4. भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन चुनकर भुगतान करें।
5. सफलता पूर्वक मनी ट्रांसफर के बाद आपको एक ट्रैकिंग नंबर मिलेगा, साथ ही आपके ईमेल पर इस संबंध में जानकारी भेजी जाएगी।
नोट : Western Union द्वारा विदेश से भारत के निवासियों को पैसा भेजा जा सकता है, लेकिन भारत से विदेश में पैसा भेजने की सुविधा वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। मनी ट्रांसफर के लिए कुछ फीस का भुगतान भी करना होगा। पैसे ट्रांसफर होने में 3-4 घंटों से 24 घंटे का समय भी लग सकता है।
3. पेटीएम (Paytm)
Paytm के द्वारा भी क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Paytm install करें।
2. अपने मोबाइल नंबर द्वारा Paytm में रजिस्टर करें।
3. लॉगिन करके अपने क्रेडिट कार्ड से Paytm वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करें।
4. अब ‘Passbook’ के विकल्प का चुनाव करें और ‘Send money to bank’ को क्लिक करें।
5 जिस अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर करना है वह बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड और राशि भरें।
6. ‘Send’ पर क्लिक करें। आपके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे।
4. एटीएम नकद अग्रिम (ATM Cash Advance)
क्रेडिट कार्ड के द्वारा एटीएम से नगद पैसे भी निकाले जा सकते हैं। आप एटीएम में जाकर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकालकर उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इसके एवज में शुल्क लिया जायेगा, जो बैंक अनुसार भिन्न हो सकता है।
5. पेडेक (Paydeck)
Paydeck के द्वारा क्रेडिट कार्ड से स्वयं के बैंक खाते में तो पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकते, लेकिन दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको पैन कार्ड नंबर की जरूरत होगी। प्राप्तकर्ता को पैसे प्राप्त करने के लिए Paydeck में रजिस्टर्ड होने की ज़रूरत नहीं पड़ती, यह एक अच्छी सुविधा है।
क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करते समय सावधानियां
क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करते समय कुछ सामान्य जानकारियां आपको होनी चाहिए और पूरी जानकारी के बाद ही इस सुविधा का उपयोग करना चाहिए।
1. मनी ट्रांसफर चार्ज : क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते समय क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी चार्ज वसूल करती है, जो बैंक/वित्तीय कंपनी के अनुसार निर्धारित होता है। अतः फीस की जानकारी अवश्य ले लें।
2. क्रेडिट लिमिट : मनी ट्रांसफर के समय ये अवधि ध्यान रखें कि आपके बैंक खाते में पर्याप्त क्रेडिट लिमिट हो। क्रेडिट लिमिट से अधिक की राशि ट्रांसफर करते पर ब्याज, जुर्माना, अतिरिक्त शुल्क, सुविधा शुल्क आदि का बोझ आप पर पड़ सकता है।
3. आयकर : बार बार क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने से बचें और जरूरत से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने से भी बचें। बैंक साल भर में क्रेडिट कार्ड से ₹2 लाख से अधिक राशि खर्च करने वाले क्रेडिट कार्डधारकों की जानकारी आयकर विभाग को भेजती है और आप आयकर अधिकारियों की नज़र में रहते हैं।
4. क्रेडिट कार्ड का बकाया भुगतान : क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न करने पर 3% से 4% मासिक की दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ता है, जो क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रा करने से भी ज्यादा होता है। साथ ही क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड के मासिक बिल का भुगतान समय पर करते रहना चाहिए।
आशा है आपको How To Transfer Fund From Credit Card To Bank Account In Hindi उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही banking और finance की जानकारियों के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें। धन्यवाद!