About Swan In Hindi
Amazing Facts About Swan In Hindi
Table of Contents
Swan In Hindi : सबसे सुंदर पक्षियों में से एक हंस के बारे कल्पना करने पर सफ़ेद उजला हंस ही मष्तिष्क में आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हंस काले रंग का भी होता? क्या आप जानते हैं कि सबसे बड़े उड़ने वाले पक्षियों में शुमार हंस वर्ष के कुछ महिने उड़ नहीं पाता. ऐसे ही कई रोचक तथ्य एवं जानकारियाँ (Facts And Information About Swan In Hindi) हम इस लेख में शेयर कर रहे हैं. आइये जानते हैं हंस के बारे में ४५ रोचक तथ्य (45 Swan Facts In Hindi) :
Scientific Classification
Kingdom | Animalia |
Phylum | Chordata |
Class | Aves |
Order | Anseriformes |
Family | Anatidae |
Subfamily | Anserinae |
Genus | Cygnus |
01-10 Interesting Facts About Swan In Hindi
1. हंस जलपक्षी परिवार (waterfowl family) एनाटिडे (Anatidae) के सबसे बड़े सदस्य हैं और सबसे बड़े उड़ने वाले पक्षियों में से एक हैं.
2. दुनिया में हंसों की 6 विभिन्न प्रजातियाँ हैं : १) जिन्हें ब्लैक-नेक्ड स्वान (Black-necked Swan) २) ब्लैक स्वान (Black Swan) ३) म्यूट स्वान (Mute Swan) ४) ट्रम्पेटर स्वान (Trumpeter Swan) ५) टुंड्रा स्वान (Tundra Swan), जिसमें बेविक हंस (Bewick’s Swan) और व्हिस्लिंग स्वान (Whistling Swan) भी सम्मिलित है और ६) हूपर हंस (Whooper Swan).
3. हंस की एक प्रजाति और है, जिसे कोस्कोरोबा हंस (Coscoroba Swan) कहा जाता है. लेकिन इस प्रजाति को अब हंस नहीं माना जाता.
4. हंस गीज़ (geese) और बत्तख (ducks) से करीबी रूप से संबंधित होते हैं.
5. हंस उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध में भूमध्य रेखा के दोनों किनारों पर पाये जाते हैं.
6. उत्तरी हंस (northern swan) सफ़ेद रंग के होते हैं. उनकी चोंच नारंगी रंग की होती हैं.
7. दक्षिणी हंस (southern swan) का रंग सफेद और काले रंग का मिश्रण होता है. इनकी चोंच लाल, नारंगी या काले रंग की होती है.
8. हंस बाढ़ वाले घास के मैदान, झीलों, तालाबों, नदियों, नालों और आर्द्रभूमि में पाए जाते हैं.
9. हंस आमतौर पर समशीतोष्ण वातावरण (temperate environments) में पाए जाते हैं. उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (tropics) में ये नहीं पाए जाते.
10. हंस अफ्रीका (Africa) और अंटार्कटिका (Antarctica) महाद्वीप में नहीं पाए जाते.
11-20 Interesting Facts About Swan In Hindi
11. काले हंस (Black swans) मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में पाए जाते हैं.
12. यूरोपीय खोजकर्ताओं के ऑस्ट्रेलिया पहुँचने के पहले माना जाता था कि सभी हंस सफेद रंग के होते हैं. 1636 में डच नाविक एंटोनी कैन (Antounie Caen) ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के काले हंसों (Black swans) को देखा था.
13. काली गर्दन वाला हंस (black necked swan) दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है.
14. हंस का जीवनकाल (Lifespan of swan) लगभग 20 से 30 साल तक होता हैं. हालांकि प्रजाति अनुसार हंस के जीवनकाल में विविधताएं मौजूद होती हैं.
15. उत्तरी अमेरिका के सबसे बड़े हंस ट्रम्पेटर हंस (trumpeter swan) का जंगल में जीवन काल औसतन 24 साल होता है, वहीं चिड़ियाघर में 33 वर्ष.
16. म्यूट हंस (mute swan) और टुंड्रा हंस (tundra swan) का जीवनकाल औसतन 19 से 20 साल तक रहता है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के काले हंस (black swans) का जंगल में जीवनकाल औसतन 40 वर्ष होता है.
17. नर हंस को एक “cob” कहा जाता है और एक मादा हंस को एक “pen” कहा जाता है.
18. हंस के बच्चे को “cygnet” कहा जाता है.
19. जंगली हंसों (Wild Swan) के समूह को ‘herd” कहा जाता है.
20. चिड़ियाघर में रखे जाने वाले हंसों के समूह को “fleet” कहा जाता है.
21-30 Interesting Information Of Swan In Hindi
21. हंस (Swan) के शरीर पर 25,000 से अधिक पंख होते हैं.
22. हंस 95 किमी /घंटा (60 मील प्रति घंटे) तक की रफ़्तार से उड़ सकते हैं. हालांकि उनकी समान्य रफ़्तार 30 से 50 किमी/ घंटा (19 – 31 मील प्रति घंटे) है.
23. हंस (Swan) जब भी समूह में उड़ते हैं, तो वी-आकार बनाकर उड़ते हैं.
24. जुलाई-अगस्त माह में हंस अपने पंख झड़ा देते हैं. इस दौरान वे 6 सप्ताह तक उड़ने में असमर्थ होते हैं. 6 सप्ताह बाद पंख आ जाने पर ये फर से उड़ने में सक्षम हो पाते हैं.
25. म्यूट हंस (Mute Swan) की रीढ़ की हड्डी में 23 जोड़ होते हैं, जो दुनिया के किसी भी पक्षी की तुलना में सबसे ज्यादा है.
26. यह एक ग़लतफ़हमी है कि हंस काटते हैं, क्योंकि हंस के दांत नहीं होते. पर ये अपनी चोंच मारते हैं, जो त्वचा में कुछ जलन पैदा कर सकती है.
27. हंस जमीन और पानी दोनों पर सो सकते हैं. वे एक पैर पर खड़े होकर जमीन पर सोते हैं.
28. काले हंस (Black Swans) एक पैर से तैरते हैं.
29. हंस मुख्य रूप से जलीय वनस्पतियों खाते हैं. नदी तल पर उगने वाले पौधों को खाने में उनकी लंबी गर्दन सहायक होती हैं. इसके अलावा वे वनस्पति से चिपके रहने वाले छोटे जीव जैसे मोलस्क (molluscs), छोटी मछलियाँ, मेंढक और कीड़ों को भी खाते हैं.
30. हंस ‘दो हंसों का जोड़ा’ अभिव्यक्ति को चरितार्थ करते हुए एक ही साथी के साथ जीवन भर रहते हैं. लेकिन कुछ परिस्थितियों में ये अपने साथी से अलग भी हो जाते हैं, जो एक तरह से ‘तलाक’ की तरह है. हंसों में तलाक की दर लगभग 6% होती है.
31-40 Interesting Information About Swans In Hindi
31. वजन और आकार में नर हंस मादा हंस से ज्यादा बड़े होते हैं.
32. हंसों की बड़ी प्रजातियाँ जैसे म्यूट हंस (mute swan), ट्रम्पेटर हंस (trumpeter swan) और हूपर हंस (whooper swan) 1.5 मीटर (59 इंच) की लंबाई और 15 किलोग्राम (33 पाउंड) तक के वजन तक की हो सकती हैं. उनके पंख 3.1 मीटर (10 फीट) से अधिक के हो सकते हैं.
33. हंस की आवाज़ तेज, गहरी, सुरीली, तुरही (trumpet) जैसी होती है. कभी-कभी ये फुफकारने जैसी आवाज़ भी निकालते हैं.
34. मादा हंस आजीवन प्रजनन करने में सक्षम होती हैं. एक बार में वो 3 से लेकर 9 अंडे देती हैं.
35. हंस अपने अंडों को 35 से 42 दिन तक सेते हैं.
36. 6 माह का होने तक हंस अपने बच्चे की देखभाल करते हैं. अपना आहार ढूंढने में सक्षम हो जाने पर वे उसे छोड़ देते हैं.
37. युवा हंस 4 वर्ष का होने तक अन्य युवा हंसों के साथ झुंड में रहता है. 4 वर्ष का होने पर वह व्यस्क माना जाता है और यौन परिपक्वता प्राप्त कर लेता है. तब वह एक साथी की तलाश करता है और उसके साथ एक अलग क्षेत्र में रहने चला जाता है.
38. वैसे तो हंस एक शांत पक्षी माना जाता है. लेकिन वे अपने घोंसलों और बच्चों की रक्षा के लिए आक्रामक भी हो सकते हैं.
39. हंस का जोड़ा अपने बच्चों की शिकारी जानवर से रक्षा करता है. ख़तरे को भगाने के बाद हंस ख़ुशी में अपने पंख फड़फड़ाते हैं. यह एक तरह से high-five की तरह है.
40. हंस जलस्रोतों के किनारे टहनियों और पत्तियों से जमीन पर घोंसले का निर्माण करते हैं.
41-45 Interesting Swans Facts In Hindi
41. हंस एक बुद्धिमान पक्षी हैं. वे याद रहते हैं कि कौन उनके प्रति दयालु रहा है, कौन नहीं.
42. हिंदू धर्म में विद्या की देवी मानी जाने वाली माँ सरस्वती का वाहन हंस है.
43. इंग्लैंड की महारानी इंग्लैंड और वेल्स में सभी म्यूट हंस (mute swan) की मालकिन हैं.
44. हंसों से डर को साइग्नोफोबिया (Cygnophobia) या किकोनोफोबिया (Kiknophobia) कहा जाता है.
45. हंस का मुख्य शिकारी मानव है, जो मांस और पंख के लिए उनका शिकार करता है. हंस के अन्य शिकारियों में भेड़िये, रेकून और लोमड़ी शामिल हैं, जो हंस और उनके अण्डों दोनों का शिकार करते हैं.
Friends, आशा है आपको ‘45 Interesting Facts About Swan In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Swan In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Bird Facts In Hindi :
गिद्ध के बारे में ४५ रोचक तथ्य