Birds In Hindi GK

तेलंगाना का राजकीय/राज्य पक्षी कौन सा है? | State Bird Of Telangana Information In Hindi

इस लेख में हम तेलंगाना का राजकीय/राज्य पक्षी (State Bird Of Telangana In Hindi) के बारे में जानकारी साझा कर करे हैं. वर्ष 2014 में पृथक तेलंगाना राज्य के रूप में गठन होने के उपरांत राज्य के राजकीय चिन्ह घोषित किये गए, जिसमें राज्य के राजकीय पशु, पक्षी इत्यादि भी चिन्हित कर घोषित किये हैं. इस लेख में हम तेलंगाना के राजकीय पक्षी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं. यह पक्षी बहुत सुंदर होता है और इसे दशहरा और दुर्गा पूजा के दौरान देखा जाना बहुत शुभ माना जाता है.

State Bird Of Telangana In Hindi

तेलंगाना का राजकीय/राज्य पक्षी कौन सा है?

तेलंगाना का राजकीय पक्षी ‘नीलकंठ’ है. इसे अंग्रेजी में इंडियन रोलर  (Indian Roller) कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम कोरेशियस बेन्गालेन्सिस (Coracias Benghalensis) है.

तेलंगाना के अतिरिक्त यह कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा का भी राजकीय/राज्य पक्षी है.

नीलकंठ पक्षी कैसा होता है?

‘नीलकंठ’ coraciidae परिवार से संबंधित है. ये एक गठीला पक्षी है, जो आकार में ये मैना जैसा होता है. इनकी लंबाई 30 सेमी से 34 सेमी तक और  वजन 166 ग्राम से 179 ग्राम होता है.

नीलकंठ या इंडियन रोलर (Indian Roller) यूरोपीयन रोलर (European Roller) के विपरीत भूरा होता है, जबकि यूरोपीयन रोलर का आगे का हिस्सा नीला होता है. इसके बीच का हिस्सा हल्का हरा होता और सिर तथा पीछे का हिस्सा नीला होता है. गले और गर्दन पर सफ़ेद धारियाँ होती हैं, साथ ही बैंगनी रंग सम्मिश्रण भी होता है. इसकी आँखों के चारों ओर गेरुआ रंग के स्पॉट्स होते हैं.

इसके पंख नीले-बैंगनी होते हैं, जिसमें सुरमई रंग की पट्टी भी होती है. पूंछ फ़िरोज़ी रंग की पट्टी के साथ प्रशियाई नीले रंग की होती है. इसके पंखों का विस्तार 65 से 74 सेमी तक होता है.

इसकी चोंच लंबी और पतली होती है, जिसके आगे का हिस्सा हुक के समान होता और ऊपरी भाग घुमावदार. इसके पैर के आगे की तीन उंगलियाँ तले में एकीकृत होती हैं. नर और मादा नीलकंठ एक समान दिखते हैं.   

नीलकंठ पक्षी कहाँ पाया जाता है?

नीलकंठ पक्षी मुख्यतः उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है. यह  पश्चिम एशिया (ईराक, अरब) से लेकर पूर्व में भारतीय उप-महाद्वीप (भारत, श्रीलंका, लक्षद्वीप, मालद्वीप) में बहुतायत में पाया जाता.

नीलकंठ कहाँ रहते हैं?

नीलकंठ खेतों के आस-पास, घास के मैदान और कम सघन वनों में निवास करते हैं, क्योंकि यहाँ उन्हें आसानी से अपना आहार प्राप्त हो जाता है. 

नीलकंठ पक्षी क्या खाता है?

नीलकंठ के मुख्य आहार में बीज, कीड़े-मकोड़े सम्मिलित हैं. जमीन में रेंगने वाले सरीसृप और बिच्छुओं को भी ये अपना आहार बनाता है. हवा में उड़ने वाले कीटों को ये झट से लपक कर ये अपना आहार बना लेता है. कीट, टिड्डे, झींगुर इसके पसंदीदा भोजन है.

नीलकंठ की असामयिक मृत्यु का कारण

नीलकंठ पक्षी की संख्या में क्रमिक वृद्धि हो रही है और यह विलुप्तप्राय पक्षियों की सूची में सम्मिलित नहीं. लेकिन असामयिक मृत्यु से ये अछूते नहीं है.

  • नीलकंठ खेतों में पाये जाने वाले कीटों को खाता है. इसलिए किसान प्रेमी से पक्षी कृषि क्षेत्रों में पाया जाता है. लेकिन खेतों में प्रयुक्त कीटनाशकों के दुष्प्रभाव से इनकी मौत हो रही है.
  • नीलकंठ सड़क किनारे भी देखे जाते है. और प्रायः मोटर वाहनों की चपेट में आने से इनकी मौत हो जाती है.

नीलकंठ के संरक्षण के लिए किये जा रहे उपाय

नीलकंठ के संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान निम्न हैं :

  • नीलकंठ को जंगली पक्षी संरक्षण अधिनियम, 1887 के संरक्षण प्राप्त हैं.
  • पक्षी और पशु संरक्षण अधिनियम, 1912 के तहत नीलकंठ का शिकार प्रतिबंधित है.

नीलकंठ में बारे में रोचक तथ्य

  • नीलकंठ का जीवनकाल औसतन 15 से 18 वर्ष होता है.
  • नीलकंठ की आवाज़ कौवे के सामान कर्कश होती है.
  • उड़ते समय इन्हें एरोबिक्स मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. उड़ते समय यह 360 डिग्री घूम जाता है. इसके इन करतबों के कारण ही इसका नाम इंडियन रोलर पड़ा.
  • मादा नीलकंठ को आकर्षित करने के लिए नर नीलकंठ हवा में गोते लगाता है.
  • नीलकंठ बहुत अधिक सामाजिक पक्षी नहीं है. यह अकेले या जोड़ों में रहता है.
  • खेतों में पाये जाने वाले कीटों को खाकर यह फसलों की रक्षा करता है. इस तरह यह एक किसान प्रेमी पक्षी है.
  • नीलकंठ को भगवान शिव का रूप माना जाता है. इसलिए नीलकंठ कहा जाता है.
  • मान्यता है कि दुर्गा पूजा और दशहरा में नीलकंठ का दिखना शुभ होता है. यह भी कहा जाता है कि यदि पूजा के समय नीलकंठ दिख जाये, तो पूरा वर्ष अच्छा बीतता है.

Friends, आशा है आपको ‘State Bird Of Telangana Information In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘Telangana Ka Rajkiya Pakshi Kaun Sa Haiकी जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. सामान्य ज्ञान व अन्य रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

पढ़ें :

बिहार का राजकीय पक्षी क्या है?

सिक्किम का राजकीय पक्षी क्या है?

महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी क्या है?

राजस्थान का राजकीय पक्षी कौन सा है?

Leave a Comment