
Facts About Singapore In Hindi | Facts About Singapore In Hindi
Amazing Facts About Singapore In Hindi
Table of Contents
सिंगापुर, आधिकारिक तौर पर सिंगापुर गणराज्य, दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक द्वीप शहर-राज्य (City-State) है. विश्व की सबसे मजबूत अर्थ-व्यवस्थाओं में शुमार सिंगापुर एक साफ़-सुथरा और ख़ूबसूरत देश हैं. यह एक ऐसा देश है, जहाँ कई देशों के विभिन्न धर्म, भाषा, संस्कृति के लोग एकजुट होकर पूर्ण-भाईचारे के साथ निवास करते हैं.
‘सिंहों का शहर’ कहा जाने वाला ये देश अपने प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटक स्थलों के कारण दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. प्रति वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक इस देश के भ्रमण के लिए आते हैं. आइये इस ख़ूबसूरत देश के बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं .
Short Description Of Singapore In Hindi
देश (Country) | सिंगापुर (Singapore) |
सिंगापुर की राजधानी (Singapore Capital) | सिंगापुर की राजधानी सिंगापुर नगर (Singapore City) है. |
सिंगापुर का बड़ा शहर (Singapore Largest City) | सिंगापुर का सबसे बड़ा शहर सिंगापुर नगर (Singapore City) है. |
सिंगापुर का क्षेत्रफल (Singapore Area) | सिंगापुर का क्षेत्रफल है – 710.2 km2 |
सिंगापुर की जनसंख्या (Singapore Population) | सिंगापुर की जनसंख्या 4,839,400 है. |
सिंगापुर की मुद्रा (Singapore Currency) | सिंगापुर की मुद्रा सिंगापुर डॉलर (Singapore Dollar) है. |
सिंगापुर की राजकीय भाषा (Singapore National Language) | सिंगापुर की राजकीय भाषा मलय (Malay) है. अधिकारिक भाषायें मलय (Malay), अंग्रेजी (English), चीनी (Chinese), तमिल (Tamil) है. |
सिंगापुर में धर्म (Singapore Religion) | सिंगापुर में 33% बुद्ध (Buddhism), 18% ईसाई (Christian), 14% मुस्लिम (Islam) और शेष अन्य धर्मों को मानने वाले हैं. |
Top 10 Fun Facts About Singapore In Hindi
1. सिंगापुर के लोग दुनिया में सबसे तेज़ चलने वाले पैदल यात्री हैं. 2. सिंगापुर में कबूतरों को दाना डालना प्रतिबंधित है. यदि कोई ऐसा करता पाया गया, तो उस पर 500 डॉलर का जुर्माना लगता है. 3. सिंगापुर के लोग अपने बच्चों के लिए जन्मदिन या शादी में उपहार में देने के लिए पेड़ों को गोद लेते हैं और उनका नाम भी रखते हैं. 4. सिंगापुर में अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं. 5. दुनिया भर में बढ़ती हिप्पी संस्कृति के भय से सरकार ने 1970 के दशक में पुरुषों के लिए लंबे बालों पर प्रतिबंध लगा दिया. 6. सिंगापुर में आप च्यूइंग गम नहीं चबा सकते, क्योंकि वर्ष 1992 से यहाँ च्यूइंग गम की बिक्री पर प्रतिबंध है. 7. सिंगापुर में इस्तेमाल करने के बाद सार्वजनिक शौचालय को फ्लश न करने पर 150 SGD जुर्माने का प्रावधान है. 8. सबसे लंबी मानव डोमिनोज़ श्रृंखला (longest human domino chain) का गिनीज बुक रिकॉर्ड सिंगापुर के नाम है. 30 सितंबर, 2000 को 9,234 छात्रों द्वारा बनाई गई यह श्रृंखला 2 किमी लंबी थी. 9. सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक लाइन में लगकर डांस करने का गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सिंगापुर के नाम है. 2002 में 11967 लोगों द्वारा एक लाइन में डांस कर यह रिकॉर्ड बनाया गया था. 10. सिंगापुर में कचरे के डिब्बे में कूड़ा है और वह खुला छोड़ दिया जाए, तो उस पर 500 $ का जुर्माना देना पड़ता है. |
आगे पढ़ें सिंगापुर के बारे में ७५ रोचक तथ्य
01-10 Interesting Facts About Singapore In Hindi
1. सिंगापुर (Singapore) दुनिया के 20 सबसे छोटे देशों में से एक है. मुख्य द्वीप 42 किलोमीटर लंबा और 23 किलोमीटर चौड़ा है और कुल भूमि क्षेत्र 683 वर्ग किलोमीटर तक विस्तृत है.
2. दुनिया में केवल तीन शहर-राज्य (city-states) हैं, और सिंगापुर उनमें से एक है. अन्य city-states हैं : मोनाको (Monaco) और वियतनाम (Vietnam).
3. मुख्य द्वीप के अलावा सिंगापुर में 63 अतिरिक्त द्वीप शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश निर्जन हैं.
4. वर्ष 1965 में मलेशिया से अलग होकर सिंगापुर राष्ट्र का उदय हुआ था. मलेशिया से आज़ाद होने के लिए सिंगापुर को कोई युद्ध या लड़ाई नहीं लड़नी पड़ी थी. वास्तव में, मलेशिया ने लोकतांत्रिक तरीके से मतदान द्वारा सिंगापुर को अलग कर दिया था.
5. सिंगापुर के नाम के पीछे किवंदती है कि 14वीं शताब्दी में सुमात्रा द्वीप का एक हिंदू राजकुमार शिकार के लिए सिंगापुर द्वीप पर गया और वहाँ शेर जैसे एक जानवर को देखकर उस द्वीप का नाम ‘सिंगापुरा’ (वर्तमान में ‘सिंगापुर’) अर्थात् ‘सिंहों का द्वीप’ रख दिया. लेकिन वास्तव में सिंगापुर में शेर नहीं पाए जाते.
6. सिंगापुर दुनिया का दूसरा सबसे घना बसा देश है. यहाँ प्रति किलोमीटर 6430 की आबादी है. पहले स्थान पर मोनाको है.
7. सिंगापुर का रष्ट्रीय प्रतीक (National Symbol) मेरलायन (Merlion) है. यह आधा मछली और आधा शेर है, जिसे ‘सिंगा’ (Singa) कहा जाता है.

Merlion – National Symbol | Singapore Facts In Hindi | About Singapore In Hindi
8. सिंगापुर का राष्ट्रीय फूल (National Flower Of Singapore) ‘वांडा मिस जोकोम’ (Vanda Miss Joaquim) है. सिंगापुर के इस पहले orchid hybrid फूल को 1893 में मिस एग्नेस जोकोम द्वारा अपने बगीचे में लगाया गया था. 15 अप्रैल 1981 में राष्ट्रीय समिति द्वारा ‘वांडा मिस जोकोम’ को राष्ट्रीय फूल का दर्जा दिया गया.
9. 1905 के बाद से सिंगापुर ने अपने समय क्षेत्र (Time Zone) को 6 बार बदला है. वर्तमान में इसका टाइम ज़ोन GMT +8 है (जो सिर्फ मलेशिया के साथ synch में है). लेकिन यह अब भी तकनीकी रूप से गलत है. सिंगापुर को जीएमटी +7.5 टाइम ज़ोन में होना चाहिए.
10. सिंगापुर की राष्ट्रीय भाषा ‘मलय’ (Malay) है. यहाँ की चार आधिकारिक भाषाएँ अंग्रेजी, चीनी, तमिल और मलय है.
पढ़ें : वेटिकन सिटी के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
11-20 Interesting Facts About Singapore In Hindi
11. चार आधिकारिक भाषाओं के अलावा सिंगापुर के लोग पांचवीं भाषा भी बोलते हैं, जो कि सिंग्लिश (Singlish) है. सिंग्लिश भाषा प्राचीन चीनी भाषा, मलेशियन और तमिल भाषा के शब्दों के मेल से बनी हुई भाषा है.
12. सिंग्लिश (Singlish) भाषा के कुल 27 एकल शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (Oxford dictionary) में शामिल हैं.
13. सिंगापुर को अर्थशास्त्री ‘आधुनिक चमत्कार’ की संज्ञा देते हैं. क्योंकि यहाँ की संपूर्ण अर्थ-व्यवस्था शिपिंग पर आधारित है. यहाँ लगभग हर चीज़े आयात की जाती है, जैसे पानी मलेशिया से, दूध, फल और सब्जियाँ न्यूज़ीलैंड व ऑस्ट्रेलिया से, दाल, चांवल व दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुयें थाईलैंड, इंडोनेशिया आदि से आयात की जाती है.
14. सिंगापुर अमीरों का देश हैं. यहाँ हर छह में से एक व्यक्ति के पास 1 मिलियन USD या उससे अधिक की संपत्ति है, जो दुनिया के अन्य देशों के लोगों की तुलना में कहीं अधिक है.
15. सिंगापुर एशिया में सबसे कम भ्रष्ट राज्य-देश (Least Currupt Country In Asia) हैं. वर्ष 2020 के आकड़ों के अनुसार दुनिया के सबसे कम भ्रष्ट देशों में सिंगापुर स्थान पर है. पहले स्थान पर डेनमार्क (Denmark) है.
16. सिंगापुर (Singapore) दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों (Safest Country In The World) में से एक माना जाता है. वर्ष 2020 के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में सिंगापुर का स्थान 7 वां है. दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों (Safest City In The World) में सिंगापुर दूसरे स्थान पर आता है.
17. Ease Of Doing Business Index के अनुसार न्यूजीलैंड के बाद सिंगापुर व्यापार करने के लिए दुनिया भर में सबसे आसान स्थान है.
18. सिंगापुर में १००० के नोट के पीछे सिंगापुर का राष्ट्रगान माइक्रो-टेक्स्ट में लिखा हुआ है.
19. सिंगापुर में इमारतों के लिए अधिकतम ऊँचाई 280 मीटर निर्धारित है. कोई भी इमारत 280 मीटर अधिक ऊँची नहीं हो सकती. 280 मीटर ऊँचाई की सिंगापुर की तीन इमारतें ओयूबी सेंटर, ओयूबी प्लाज़ा और रिपब्लिक प्लाज़ा है.
20. सिंगापुर की सबसे ऊँची इमारत ‘तंजोंग पगार केंद्र’ (Tanjong Pagar Centre) है. 2016 में निर्मित इस इमारत की ऊँचाई 290 मीटर है. 280 मीटर की अधिकतम ऊँचाई सीमा से अधिक होने के कारण इसे निर्मित करने के लिए विशेष अनुमति दी गई थी.
पढ़ें : ब्राज़ील के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
21-30 Interesting Information About Singapore In Hindi
21. सिंगापुर का 156 साल पुराना ‘सिंगापुर बॉटनिकल गार्डन’ (Singapore Botanical Garden) यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल (UNESCO World Heritage Site) की सूची में शामिल होने वाला एकमात्र उष्णकटिबंधीय उद्यान (tropical garden) है. इस राष्ट्रीय आर्किड गार्डन (National Orchid Garden) में प्रतिवर्ष 5 मिलियन वार्षिक पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं.
22. दुनिया में सबसे लंबा इनडोर वॉटरफॉल (tallest indoor waterfall in the world) ‘The Rain Vortex’ है, जो सिंगापुर के Jewel Changi Airport में स्थित है. इस इनडोर वॉटरफॉल में 40 मीटर (130 फ़ीट) की ऊँचाई से पानी गिरता है.

The Rain Vortex – Singapore | Information About Singapore In Hindi
23. गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Records) एक अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा फ़व्वारा (Largest Fountain In The World) ‘The Fountain Of Wealth’ सिंगापुर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल सनटेक सिटी (Suntec City) में स्थित है. 1997 में कांसे से निर्मित इस फ़व्वारे की लागत 6 मिलियन डॉलर थी.
24. सिंगापुर का अधिकांश भाग मैदानी है. यहाँ का सबसे ऊँचा स्थान (Tallest Natural Point In Singapore) ‘बुकित तिमाह हिल’ (Bukit Timah Hill) हैं, जो मात्र 164 मीटर ऊँचा है.
25. विशेष रूप से बागवानी के लिए समर्पित दुनिया का पहला पार्क सिंगापुर का हॉर्टपार्क (HortPark) है.
26. सिंगापुर नाइट सफारी (Night Safari) दुनिया का पहला नाइट चिड़ियाघर (First Night Zoo In The World) है. 35 हेक्टेयर में विस्तृत इस पार्क में 1000 से अधिक जानवर है.
27. दुनिया का सबसे बड़ा रि-ट्रैक्टेबल गुंबज (Biggest Retractable Dome In The World) सिंगापुर के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) का है. इसका व्यास 312 मीटर और इसमें एक साथ 55,000 लोग आसानी से आ सकते हैं.
28. सिंगापुर में प्रतिवर्ष 7 नवंबर को राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस (National Tree Planting Day) मनाया जाता है. इस दिन प्रधानमंत्री और विदेशी राजनयिकों से लेकर आम नागरिकों तक सभी पेड़ लगाते हैं. सिंगापुर के लोग अपने बच्चों के लिए जन्मदिन या शादी में उपहार में देने के लिए पेड़ों को गोद लेते हैं और उनका नाम भी रखते हैं.
29. सिंगापुर में वहाँ के निवासियों को नैतिकता और शिष्टाचार सिखाने के उद्देश्य से वर्ष 1979 से सरकार समर्थित ‘राष्ट्रीय शिष्टाचार अभियान’ (National Courtesy Campaign) प्रारंभ किया गया था. हालांकि, वर्ष 2001 में, यह अभियान ‘सिंगापुर दयालुता आंदोलन’ (Singapore Kindness Movement) में बदल गया.
30. सिंगापुर सरकार ने 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) के रूप में नामित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के समक्ष प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को 122 देशों का समर्थन मिला और सिंगापुर में 19 नवंबर 2001 को विश्व शौचालय संगठन (World Toilet Organization) का गठन किया गया.
पढ़ें : दक्षिण कोरिया के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
31-40 Interesting Facts About Singapore In Hindi
31. सिंगापुर में इस्तेमाल करने के बाद सार्वजनिक शौचालय को फ्लश न करने पर 150 SGD जुर्माने का प्रावधान है.
32. सिंगापुर में आप च्यूइंग गम नहीं चबा सकते, क्योंकि वर्ष 1992 से यहाँ च्यूइंग गम की बिक्री पर प्रतिबंध है. Theropeutic, dental और nicotine chewing gum इसके अपवाद हैं. जो डॉक्टर या रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट से ही ख़रीदे जा सकते हैं.
33. सिंगापुर की 80% से अधिक आबादी सरकारी-सहायता प्राप्त घरों में रहती है, जबकि सिंगापुर में घरेलू स्वामित्व दर (home ownership rate) 92% है (दुनिया में सबसे ज्यादा).
34. सिंगापुर में 3000 किलोमीटर से अधिक दूरी की सड़कें हैं. यदि उन्हें एक सीध में ले आया जाये, तो ये सिंगापुर और हांगकांग के बीच की दूरी को कवर कर लेगी.
35. सिंगापुर में भूमि का 12% क्षेत्र सड़कें हैं, जो अन्य देशों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. सड़कों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए सरकार निजी वाहनों का इस्तेमाल करना हतोत्साहित करती है.
36. सिंगापुर में car ownership rate मात्र 11% है, जो कि अमरीका (80%) और यूरोप (50%) के मुकाबले बहुत कम है.
37. सिंगापुर में कार ख़रीदना आसान नहीं है. यहाँ कार ख़रीदने के लिए पहले ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना पड़ता है. हर महिने ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एक ड्रा निकाला जाता है. ड्रा में जिसका नाम आता है, उसे ही कार ख़रीदने की अनुमति दी जाती है.
38. सिंगापुर में कार मालिकों को अपनी कार पंजीकृत करवाने के लिए उसकी की कीमत का 1.5 गुना भुगतान करना पड़ता है.
39. सिंगापुर (Singapore) में गंदगी करना या कचरा फैलाना एक बहुत बड़ा अपराध है. यदि छोटे सामानों का कचरा फैलाने पर 300 SGD जुर्माने की सजा है. डिब्बे और बोतलों जैसी बड़ी चीज़ों का कचरा फैलाने पर चमकीले हरे रंग की चमकदार बनियान पहनकर एक निश्चित क्षेत्र को साफ करने की सजा मिलती है, ताकि गंदगी करने वाला व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर शर्मिंदगी महसूस कर सकें और उसे पता चले कि सफाईकर्मियों के लिए सफ़ाई का काम कितना मुश्किल होता है.
40. सिंगापुर में काले रंग के प्लास्टिक के बैग में रखकर ही कूड़े को कचरे के डिब्बे में डाले जाने का नियम है.
पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
41-50 Interesting Facts About Singapore In Hindi
41. सिंगापुर में ऊँची बिल्डिंग से कूड़ा फेंकने के लिए पाइप की व्यवस्था होती है. उस पाइप से होता हुआ कूड़ा सीधे नीचे कचरे के डिब्बे में गिरता है.
42. सिंगापुर में कचरे के डिब्बे में कूड़ा है और वह खुला छोड़ दिया जाए, तो उस पर 500 $ का जुर्माना देना पड़ता है.
43. सिंगापुर में सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 1000 $ का जुर्माने के साथ जेल की सजा भी हो सकती है.
44. सिंगापुर में यह नियम है कि लोग हर माह दो बार अपने घर या दुकान का पेस्ट कण्ट्रोल करवाएंगे. विभिन्न प्रकार के कीटों से फ़ैलने वाली बीमारियों के नियंत्रण के लिए यह नियम बनाया गया है.
45. सिंगापुर (Singapore) में कबूतरों को दाना डालना प्रतिबंधित है. यदि कोई ऐसा करता पाया गया, तो उस पर 500 डॉलर का जुर्माना लगता है.
46. सिंगापुर में बिना अनुमति किसी दूसरे के wi-fi का इस्तेमाल करना या दूसरे शब्दों में wi-fi चुराना गैर-कानूनी है. ऐसा करने पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगता है.
47. दुनिया भर में बढ़ती हिप्पी संस्कृति के भय से सरकार ने 1970 के दशक में पुरुषों के लिए लंबे बालों पर प्रतिबंध लगा दिया.
48. सिंगापुर में कुछ ऐसे विषय हैं, जिस पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा करने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं. सरकार की आलोचना करना एक ऐसा ही विषय है.
49. ब्रिटेन में रहने वाला सिंगापुर का नागरिक ब्रिटेन के चुनावों में वोट डाल सकता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि commonwealth countries जैसे सिंगापुर, मलेशिया, श्रीलंका, ब्रुनाई, आयरलैंड को ब्रिटिश चुनावों में वोट का अधिकार प्राप्त है.
50. हाई स्कूल की पढ़ाई समाप्त करने के बाद सिंगापुर में सभी पुरुषों के लिए दो साल की सैन्य सेवा (Military Service) अनिवार्य है.
पढ़ें : साइप्रस के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
51-60 Interesting Facts About Singapore In Hindi
51. सबसे लंबी मानव डोमिनोज़ श्रृंखला (Longest Human Domino Chain) का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Records) सिंगापुर के नाम है. 30 सितंबर, 2000 को 9,234 छात्रों द्वारा यह 4.2 किमी लंबी यह श्रृंखला बनाई गई थी.
52. सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक लाइन में लगकर डांस करने का गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Records) सिंगापुर के नाम है. वर्ष 2002 में बनाये गए इस रिकॉर्ड में 11967 लोगों द्वारा डांस किया गया था.
53. सिंगापुर (Singapore) के लोग दुनिया में सबसे तेज़ चलने वाले पैदल यात्री (fastest pedestrians in the world) हैं. सिंगापुर का एक पैदल यात्री एक घंटे में लगभग 6.15 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है.
54. सिंगापुर के नागरिकों को चीन, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया या संयुक्त राज्य अमेरिका जाने के लिए VISA की आवश्यकता नहीं है.
55. सिंगापुर में हर दिन दो नए रेस्तरां खुलते हैं.
56. सिंगापुर में अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं.
57. सिंगापुर में सबसे सबसे आम उपनाम ‘तान’, ‘लिम’ और ‘ली’ है.
58. सिंगापुर में हर 10 में से 8 व्यक्ति के पास सेल फ़ोन है. नया नंबर जारी करने के लिए यहाँ टेलिकॉम कंपनियाँ 30 से लेकर 40 हज़ार प्रतिमाह तक वसूल लेती है.
59. Chemistry O ’Level Certificate प्राप्त करने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र का छात्र सिंगापुर का ‘एनन सेलेस्टी कावले’ (Ainan Celeste Cawley) है, जिसने मात्र 7 वर्ष की उम्र में यह एग्जाम उत्तीर्ण कर लिया था.
60. दक्षिण-पूर्व एशिया में सिंगापुर में Yakult Bottles सबसे बड़े आकार की होती हैं.
पढ़ें : तंज़ानिया के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
61-65 Interesting Singapore Facts In Hindi
61. दुनिया में केवल 5 आधिकारिक टिनटिन शॉप्स (Tintin Shops) में से एक सिंगापुर के चाइनाटाउन में है (शेष चार जापान और यूरोप में हैं).
62. चाइनाटाउन (Chinatown) में स्थित कॉम्प्लेक्स फूड सेंटर (Complex Food Centre) पूरे सिंगापुर का सबसे बड़ा हॉकर सेंटर (hawker centre) है, जहाँ 260 से अधिक फूड स्टाल्स हैं.
63. चांगी हवाई अड्डे (Changi Airport) विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा है. लगातार कई वर्षों से यह विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में चुना जा रहा है.
64. सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे (Changi Airport) में चौबीस घंटे मुफ्त में फिल्म स्क्रीनिंग का आनंद लिया जा सकता है. 2-डी फ़िल्में टर्मिनल 2 और 3-डी और 4-डी सिनेमा टर्मिनल 4 पर देखी जा सकती हैं.
65. सिंगापुर में अब तक का सबसे कम तापमान 19.4 डिग्री सेल्यिस था, जो 31 जनवरी 1934 को रिकॉर्ड किया गया था.
Friends, आशा है आपको ‘65 Interesting Facts About Singapore In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Information About Singapore In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Country Facts In Hindi :
100 Facts About Japan In Hindi
101 Facts About France In Hindi
Leave a Comment