Amazing Facts

शार्क के बारे में 70 रोचक तथ्य | 70 Interesting Shark Facts In Hindi

शार्क के बारे में 70 रोचक तथ्य , 70 Interesting Shark Facts In Hindi, Amazing Facts About Shark In Hindi, Shark Ke Bare Mein Rochak Tathya

Shark In Hindi

Amazing Facts About Shark In Hindi

फ्रेंड्स, गहरे महासागर में पाए जाने वाले ख़तरनाक जीव शार्क के बारे में आपने सुना ही होगा. ये कितने ख़तरनाक हैं, इसका अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि खून का 1 कतरा ही इसे मौत की दावत देने के लिए काफ़ी है.

450 मिलियन वर्ष से पृथ्वी पर पाए जाने वाले इस जीव के बारे में 70 रोचक जानकारियाँ (70 Facts About Sharks In Hindi) इस लेख में हम शेयर कर रहे हैं. आशा है ये जानकारियाँ आपका ज्ञानवर्धन करेंगी. पढ़िये शार्क के बारे में 70 रोचक तथ्य (70 Amazing Shark Facts In Hindi) :

Shark Scientific Classification In Hindi 

 Kingdom  Animalia
 Phylum  Chordata
 Class  Chondrichthyes
 Sub-class  Elasmobranchii
 Infra-class  Euselachii
 Superorder  Selachimorpha

1-10 Interesting Shark Facts In Hindi


१. शार्क (Shark) पृथ्वी के हर महासागर में पाई जाती है.

२. शार्क की लगभग 400 प्रजातियाँ पृथ्वी पर पाई जाती हैं.

३. शार्क पृथ्वी के महासागरों में 450 मिलियन वर्ष से रहती आ रही हैं. इस तरह ये डायनासोर (Dinosaur) से भी पुरानी है.

४. शार्क और मछली (Fish) में यह भिन्नता है कि शार्क का skeletons मछलियों की तरह हड्डियों का नहीं बल्कि cartilage और muscle का बना होता है. यह हड्डियों की तुलना में बहुत कम वजनी होते हैं. यही कारण है कि शार्क काफी लचीली होती है. यह लचीलापन इसके तीव्र गति से तैरने में सहायक होता है.

५. शार्क और हड्डियों वाली मछलियों में एक भिन्नता यह भी है कि शार्क की पलकें (Eyelids) होती हैं.

६. शार्क का आकार 6 इंच से 46 फीट तक हो सकता है. अलग-अलग प्रजातियों की शार्क का आकार अलग-अलग होता है.

७. सबसे छोटी शार्क ड्वार्फ लैंटर्न शार्क (Dwarf Lantern Shark) और पिग्मी शार्क (Pygmy Shark) है, जिनका आकार महज़ 20  सेंटीमीटर (6 इंच) होता है.

८. सबसे बड़ी शार्क व्हेल शार्क (Whale Shark) है, जिसका आकार 46 फीट तक हो सकता है और वजन 28 टन तक. यह वजन लगभग 4 हाथियों के वजन के बराबर है.

९. मादा शार्क नर शार्क की तुलना में आकार में ज्यादा बड़ी होती है. बड़े आकार का कारण यह है कि मादा शार्क को अपने गर्भ में बेबी शार्क को रखना होता है.

१०. शार्क की आयु समान्यतः 20-30 वर्ष से लेकर 150 वर्ष तक होती है. बड़े आकार की शार्क छोटे आकार की शार्क की अपेक्षा अधिक लंबी आयु तक जीवित रहती हैं.


11-20 Interesting  Facts About Shark In Hindi


११. सबसे बड़ी शार्क यानी व्हेल शार्क (Whale Shark) 100 से 150 वर्ष तक जीवित रहती है. सबसे छोटी शार्क 20 से 30 वर्ष तक जीवित रहती है.

१२. शार्क के औसतन 40 से 45 दांत होते हैं, जो 7 पंक्तियों में उगे हुए होते हैं. 2012 में Journel Of Structural Biology में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार शार्क (Tiger Shark & Makos Shark) के दांत Fluoroapatites नामक केमिकल से निर्मित होते है. इस केमिकल के कारण इनके दांतों में कभी कैविटी नहीं होती, न ही ये ख़राब होते है.

१३. मनुष्य के पूरे जीवनकाल में दो ही बार दांत निकलते हैं, लेकिन शार्क के साथ ऐसा नहीं है. इनके दांत टूटते रहते हैं और नए दांत निकलते रहते हैं. यह आजीवन चलती रहती थी. पूरे जीवनकाल में शार्क के लगभग 30,000 दांत निकलते हैं.

१४. शार्क के दांतों की एक अनोखी बात यह भी है कि टूटने के 1 हफ्ते बाद ही ये दोबारा निकल आते हैं. नए दांत पुराने दांतों से आकार में अधिक बड़े होते हैं. इसलिए बड़ी शार्क के दांत अधिक भयावह नज़र आते हैं.

१५. शार्क जब अपने शिकार को काटती है, तो उसके शरीर में बहुत अंदर तक कठोरता से अपने दांत गड़ा देती है. इसलिए उसके बहुत से दांत टूटकर शिकार के शरीर में ही रह जाते हैं. शार्क अपने जीवनकाल में 4000 दांत इसी तरह निकाल देती है.

१६. शार्क के बच्चे के जन्म के समय से ही पूरे दांत होते हैं, इस तरह वे जन्म से ही आक्रमण के लिए तैयार होते हैं.

१७. मनुष्य केवल अपने नीचे के जबड़े हिला सकता है. लेकिन शार्क अपने ऊपर और नीचे दोनों जबड़े हिला सकती है. इसकी यह क्षमता इसे अपने दुश्मनों के लिए बेहद घातक बना देती हैं.

१८. शार्क की वोकल कॉर्ड (Vocal Cord) नहीं होती. इस कारण ये आवाज़ नहीं निकाल सकती. इसलिए इन्हें ‘साइलेंट किलर’ (Silent Killer) भी कहा जाता है.

१९. शार्क की चमड़ी बहुत मोटी होती है. जहाँ मनुष्य की चमड़ी 0.5 मिली मीटर से 4 मिली मीटर मोटाई की होती है, वहीं शार्क की चमड़ी की मोटाई 7 इंच तक हो सकती है.

२०. मादा शार्क की चमड़ी नर शार्क की चमड़ी से ज्यादा मोटी होती है. क्योंकि संभोग के समय नर शार्क मादा शार्क को काटते रहते हैं.


21-30 Interesting Information About Shark In Hindi


२१. शार्क अपना शिकार ढूंढने के लिए आँखों का नहीं बल्कि अपनी सूंघने की शक्ति का इस्तेमाल करती है. शार्क 1 लीटर पानी में 1 मिलीग्राम खून सूंघ लेने की क्षमता रखती है. यही कारण है कि घायल जीव बड़ी ही आसानी से शार्क का शिकार बन जाते हैं.

२२. शार्क साफ़ पानी में इंसानों से 10 गुना बेहतर देख सकती है.

२३. अधिकांश शार्कों की दृष्टि कम रोशनी वाले क्षेत्रों में भी अच्छी होती हैं. इनकी रात की दृष्टि भी काफ़ी तेज होती है. शार्क की eyeballs के पीछे ऊतक की एक परावर्तक परत (reflective layer) होती है, जिसे tapetum कहा जाता है. यह शार्क को बहुत कम रोशनी में अच्छी तरह से देखने में सहायक है.

२४. वैज्ञानिकों के अनुसार शार्क colorblind होती हैं.

२५. Laminid Group की शार्क, जिसमें great white shark, mako shark, porbeagle shark आती हैं, की आँखों की रेटिना (Retina) में एक खास गुण होता है. इससे वे अपनी आँखों और दिमाग को गर्म कर सकती हैं. इस कारण शार्क को किसी भी चीज़ का movement देखने में ज्यादा आसानी होती है.

२६. गहरे पानी में रहने वाली शार्क की आँखों का रंग हल्का होता है, ताकि वे अधिक प्रकाश आकर्षित कर सके. वहीं पानी की ऊपरी सतह पर रहने वाली शार्क की आँखों का रंग गहरा होता है, ताकि उनकी आँखें अत्यधिक प्रकाश से बच सकें.

२७. शार्क के कान सिर के बाहर न होकर सिर के अंदर स्थित होते हैं.

२८. शार्क की श्रवण शक्ति अति-तीव्र होती है. ये लगभग 3000 फीट दूर की आवाज़ भी आसानी से सुन सकती है.

२९. शार्क के नाक, आँख और मुंह के पास छोटे काले धब्बे होते हैं. ये धब्बे एक विशेष electroreceptor organs हैं, जो शार्क को समुद्र के भीतर विद्युत चुंबकीय क्षेत्र (electromagnetic fields) और तापमान परिवर्तन का अनुमान लगाने में मदद करते हैं.

३०. शार्क की त्वचा बिल्कुल सैंडपेपर की तरह होती है. यह छोटे दांतों जैसी संरचनाओं से बनी होती है, जिसे placoid scales कहा जाता है. इसे dermal denticles भी कहा जाता है. इस संरचना की नोक पूंछ की ओर होती हैं, जो शार्क के तैरते समय आसपास के पानी का घर्षण कम करने में मदद करती हैं.


31-40 Interesting Sharks Facts In Hindi


३१. शार्क की १०% ऐसी प्रजातियाँ है, जो अँधेरे में चमकती हैं. इसे Ninja Lanternshark कहा जाता है. इनमें प्रकाश छोड़ने वाला एक अंग होता है, जिसे फोटोस्फेयर (Photosphere) कहते हैं.

३२. ग्रेट वाइट शार्क (Great White Shark) एक वर्ष में औसतन 11 टन खाना खा लेती है. लेकिन भोजन न मिलने की स्थिति में भी यह 3 महीने तक बिना खाए जीवित रह सकती है.

३३. ग्रेट वाइट शार्क (Great White Shark) शिकार के लिए पानी की सतह से 10 फीट ऊँची छलांग लगा सकती है.

३४. शार्क की तैरने की रफ़्तार सामान्य तौर पर 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. लेकिन कुछ प्रजातियों की शार्क 60 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से पानी में तैर सकती हैं.

३५. अधिकांश शार्क सोती नहीं है क्योंकि ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए उनके gills के ऊपर से पानी गुजरता रहना आवश्यक है. अन्यथा उनकी मृत्यु हो जाएगी. इसलिए शार्क को तैरते रहना पड़ता है.

३६. शार्क में गर्भधारण काल 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक हो सकता है. Dogfish Shark का गर्भधारण 2 वर्ष का होता है.

३७. मादा शार्क एक ही समय में कई अलग-अलग नर शार्क से गर्भवती हो सकती हैं.

३८. अधिकांश मादा शार्क की प्रजनन के समय भूख कम हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है, ताकि वे भूख के कारण अपने ही बच्चों को ना खा जायें.

३९. शार्क की याददाश्त बहुत अच्छी होती है. ये अपने बच्चों को उसी स्थान पर जन्म देती हैं, जहाँ इसका ख़ुद का जन्म हुआ होता है.

४०. सबसे बड़ा अंडा व्हेल शार्क का होता है. लेकिन इन अंडों में से बच्चे शार्क के पेट के भीतर ही निकल आते हैं. इस कारण दुनिया में शुतुरमुर्ग के अंडे को सबसे बड़ा माना जाता है. यदि व्हेल शार्क के अंडे को वैध माना जाये, तो यह आकार में शुतुर्मुग (Ostrich) के अंडे से काफ़ी बड़ा होता है. शुतुर्मुग के अंडे का आकार जहाँ 6 इंच तक का हो सकता है, वहीं व्हेल शार्क के अंडे का आकार 15 इंच तक हो सकता है.


41-50 Interesting Sharks Facts In Hindi


४१. शार्क के बच्चे अंडे में से ही खतरे को पहचानने की क्षमता रखते है. खतरे का आभास होने पर ये अपना मूवमेंट रोक लेते हैं और खतरे से बच जाते हैं.

४२. सफ़ेद शार्क एक बार में 1 या 2 बच्चों को जन्म देती हैं. इसके बच्चे को पप्स (Pups) कहते हैं. जन्म के समय पप्स की लंबाई 5 फीट होती है.

४३. Blue Shark एक बार में 135 बच्चों को जन्म दे सकती है.

४४. शार्क पैदाईशी ही मांसाहारी होती है. दुनिया की सबसे खतरनाक मानी जाने वाली टाइगर शार्क (Tiger Shark) जब अंडे देती हैं, तो अंडे से निकला सबसे पहला बेबी शार्क अन्य अण्डों को ही खाने लगता है.

४५. मछली के विपरीत शार्क केवल आगे की ओर तैर सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके पंख कठोर होते हैं, जिसे मांसपेशियों द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता.

४६. शार्क की एक प्रजाति ग्रेट वाइट शार्क (Great White Shark) का रक्त अपनी अन्य प्रजातियों के विपरीत गर्म होता है. इसके शरीर का तापमान स्थिर नहीं रहता. इसे तापमान स्थिर रखने के लिए बहुत अधिक माँस खाने की आवश्यकता होती है.

४७. शार्क को कैंसर नहीं होता. इस कारण इन्हें कैंसर फाइटर (Cancer Fighter) भी कहा जाता है. वैज्ञानिक इनके शरीर पर रिसर्च कर रहे हैं, ताकि कैंसर का इलाज़ खोज सके.

४८. शार्क बिना आराम किये लगातार कई दिनों तक तैर सकती हैं. ग्रेट वाइट शार्क (Great White Shark) 2500 मील की दूरी बिना खाए और आराम किये तय कर सकती है.

४९. विभिन्न प्रजातियों की शार्क का भोजन भिन्न-भिन्न होता है. कुछ समुद्री पौधे खाती हैं, तो कुछ समुद्री जीव.

५०. एक बार एक शार्क के पेट से छोटी मिसाइल, लोहे की कीलें, प्लास्टिक की बोतल आदि मिली है. इसका अर्थ ये हैं कि शार्क ये सभी चीज़ों आसानी से खा सकती हैं.


51-60 Interesting Facts About Shark Fish In Hindi


५१. शार्क की कुछ किस्में मनुष्य को अपना शिकार बनाती हैं, जैसे tiger shark, great white shark और blacktip shark.

५२. ग्रीन लैंड (Green Land) में एक ऐसी शार्क पाई जाती है, जो पोलर बेयर (Polar Bear) को भी खा सकती है. यह शार्क 200 वर्ष तक जीवित रह सकती है.

५३. Moses Sole एक ऐसी दुर्लभ मछली है, जिसे शार्क नहीं खा पाती. यह मछली अपने शरीर से कुछ ऐसे केमिकल छोड़ती है, जिससे शार्क को दूर भागना पड़ता है. वैज्ञानिकों के द्वारा इस केमिकल पर शोध किया जा रहा है. ताकि इस केमिकल का उपयोग कर मानव शार्क के हमले से बच सके.

५४. शार्क का फिन (Fin) काट देने के बाद भी वह जिंदा रह सकती है. लेकिन तैर में असमर्थ हो जाने के कारण वह समुद्र में डूब जाती हैं और तलहटी में धीरे-धीरे मरती हैं.

५५. शार्क के कशेरुक (Vertebrae) में पारदर्शी और अपारदर्शी बैंड के संकेंद्रित जोड़े होते हैं. इन बैंड के जोड़ों को पेड़ के तने के छल्लों की तरह गिना जा सकता है. इनकी गणना के आधार पर शार्क की आयु निकाली जा सकती है. इस प्रकार, यदि कशेरुक (Vertebrae) में १० बैंड जोड़े हैं, तो शार्क की उम्र 10 वर्ष मानी जायगी. हालाँकि, हाल के अध्ययनों से पता चला है कि यह धारणा हमेशा सही नहीं होती है.

५६. वर्तमान में दुनिया में सबसे बड़ा प्राणी व्हेल शार्क (Whale Shark) माना जाता है. लेकिन शार्क की सबसे दुर्लभ प्रजाति मेगालोडन शार्क (Megalodon Shark) आकार में व्हेल शार्क से भी बड़ी थी. इसकी लंबाई ५० फीट थी. ये व्हेल शार्क को भी खा जाती थी. ये 16 मिलियन वर्षों से विलुप्त है. अब तक इसके 100 से भी कम अवशेष प्राप्त हुए हैं.

५७. दुनिया की सभी शार्कों में सबसे बड़ा दिमाग Sperm Whale Shark का होता है. इसके दिमाग (Brain) का वजन 18 Pounds होता है.

५८. वैसे शार्क महासागरों में रहती हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी शार्क हैं, जो ताज़े पानी की झीलों और नदियों में भी रहती हैं. bull sharks उष्णकटिबंधीय नदियों में पाई जाती हैं और खारे और ताजे पानी दोनों में रह सकती हैं. River sharks दक्षिण एशिया (South Asia), न्यू गिनी (New Guinea) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्षेत्रों में नदियों में पाई जाती हैं.

५९. Great white shark का bite force लगभग 4000 psi (pounds per square inch) होता है, जो बाघ (Tiger) या शेर (Lion) के bite force 1000 psi से 4 गुना अधिक है. इंसानों का bite force 150-200 psi होता है.

६०. व्हेल शार्क (Whale sharks) की चमड़ी छह इंच मोटी होती है. इसे बुलेटप्रूफ कहा जा सकता हैं. यह इतनी कठोर होती है कि वैज्ञानिकों के लिए इनका blood sample प्राप्त करना बहुत मुश्किल होता है. हालांकि मछलियों में यह सबसे मोटी और कठोर चमड़ी नहीं है. Sperm whales की चमड़ी 1 फुट से भी अधिक मोटी होती है.


61-70 Interesting Information About Sharks In Hindi


६१. शार्क की एक नई प्रजाति शाई शार्क (Shai Shark) ख़तरनाक नहीं होती. ये अपना अधिकांश समय आराम से गुजारती है.

६२. Nurse Shark सबसे आलसी शार्क होती हैं. ये बहुत ही कम गमन करती हैं और अन्य शार्कों की तुलना में बहुत कम खाती हैं. इन्हें अन्य शार्कों की तरह सांस लेने के लिए तैरना भी नहीं पड़ता है.

६३. Bamboo Shark तैरती नहीं हैं. समुद्र पार करने के लिए वे अपने चार अलग-अलग फ़िन् का इस्तेमाल करती हैं.

६४. Basking Shark कभी अकेले नहीं तैरती. वे समान्यतः जोड़ों में तैरती है. हालांकि उन्हें 100 के समूह में भी देखा जाता है.

६५. Thresher Shark अपनी पूंछ द्वारा अपने शिकार पर हमला कर उसे मार डालती है.

६६. शार्क को मानव का स्वाद पसंद नहीं होता है. वे मानव को काटती है, इतने में ही मानव मौत हो जाती है. लेकिन शार्क उसे खाती नहीं है, बल्कि यूं ही छोड़कर चली जाती है.

६७. शार्क के द्वारा इंसानों पर किये गए हमलों में 3 में से 2 हमले 6 फीट से भी कम गहरे पानी में हुए हैं.

६८. एक रिसर्च में पता चला है कि शार्क का गुस्सा बहुत तेज होता है. यह गुस्से और भूख में कुछ भी कर सकती हैं. ऐसी हालत में इसे कोई दर्द महसूस नहीं होता. भूखी शार्क आसानी से छोटी नाव के टुकड़े कर सकती है. कुछ वर्ष पूर्व एक शार्क ने गुस्से में अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में फाइबर ऑप्टिक केबल (Fiber Optic Cable) को काट लिया था, जिससे 2.5 डॉलर का नुकसान हुआ था.

६९. शार्क के शिकार करने का तरीका बड़ा अनोखा होता है. ज्यादातर शार्क एक बार हमला करने के बाद इतंजार करती है. ताकि शिकार कुछ देर में मर जाये या कमज़ोर हो जाये, जिससे वे उसे आसानी से निगल सकें.

७०. शार्क का इंसानों से मुकाबला बहुत कम होता है. साल भर में ये मुश्किल से 4 इंसानों को ही मारती है. लेकिन इंसान हर घंटे लगभग 12000 शार्क का शिकार करता है. वह साल बार में औसतन 10 करोड़ शार्क को मार डालता है. शार्क को इतने बड़े पैमाने पर मारने का कारण इसका फ़िन (Fin) है, जिसका सूप लोग बहुत पसंद करते हैं.


Friends, आशा है आपको ‘Interesting Shark Facts and information In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Shark Facts For kids’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

दुबई के बारे में ६५ रोचक तथ्य

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में १०१ रोचक तथ्य

फ़िनलैंड के बारे में  ५५ रोचक तथ्य 

कुत्ते के बारे में १०० रोचक तथ्य 

 

Leave a Comment