इस पोस्ट में रिलायंस पेट्रोल पंप कैसे खोलें Reliance Petrol Pump Kaise Khole (Reliance Petrol Pump Business Dealership Idea Plan In Hindi) Reliance Petrol Pump Dealership Features, Eligibility Criteria, Documents, License, Land, Apply Online के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।
रिलायंस पेट्रोलियम भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी में से एक है, जिसका स्वामित्व मुकेश अंबानी के पास है। इसका मुख्यालय भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थित है।
Reliance Industries और BP India का ज्वाइंट वेंचर
वर्तमान में Reliance Industries और BP India ने रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (RBML) नाम से एक नया भारतीय ईंधन और मोबिलिटी ज्वाइंट वेंचर प्रारंभ करने की घोषणा की है। इस कंपनी का 51% शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास होगा और शेष 49% BP India के पास।
RBML ने अगले पांच वर्षों में 1,400 से अधिक रिटेल साइट्स में मौजूदा ईंधन रिटेलिंग नेटवर्क का विस्तार करना है, जिसके अंतर्गत लगभग 5,500 पेट्रोल पंप स्थापित किए जाने की योजना है।
यदि आप भी रिलायंस पेट्रोल पंप की डीलरशिप या फ्रेंचाइजी (Reliance Petrol Pump Dealership Franchise In Hindi) लेना चाहते हैं, तो इस लेख में रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने की पूरी प्रक्रिया, नियम कायदों के बारे में इस लेख में विस्तार से जानिए।
Reliance Petrol Pump Kaise Khole
Table of Contents
पेट्रोल पंप बिजनेस क्या होता है? | Petrol Pump Business Details In Hindi
पेट्रोल पंप खोलकर पेट्रोल, डीजल, लुब्रिकेंट व अन्य उत्पाद बेचने का व्यवसाय ही पेट्रोल पंप बिजनेस है। भारत की निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां देश के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए समय समय पर पेट्रोल डीलरशिप का विज्ञापन जारी करती है। रिलायंस भी सर्वे कार्य पूर्ण कर शीघ्र ही 5500 पेट्रोल पंप की डीलरशीप के लिए विज्ञापन जारी करेगी।
लाभ की दृष्टि से देखा जाए, तो पेट्रोल पंप व्यवसाय फायदे का ही व्यवसाय रहा है। ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर से लेकर केमिकल और अन्य इंडस्ट्रीज में इन उत्पादों की मांग में लगातार इज़ाफा हुआ है और भविष्य में भी यही स्थिति रहने की संभावना है। ये देखते हुए पेट्रोल पंप खोलना एक फायदे का सौदा है।
रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप (Reliance Petrol Pump Dealership) दो प्रकार की होती है :
(I) CODO (Company Owned Dealer Operated)
CODO में व्यवसाई की केवल जमीन होती है, पेट्रोल पंप का पूरा सेटअप (बिल्डिंग , इक्विपमेंट आदि) ऑयल कंपनी द्वारा किया जाता है। इस प्रकार की डीलरशिप में निवेश कम रहता है, क्योंकि डीलर की केवल जमीन होती है, बाकी खर्चे कंपनी द्वारा किए जाते हैं। हालांकि मुनाफा भी DODO के मुकाबले कम होता है।
(II) DODO (Dealer Owned Dealer Operated)
DODO में जमीन व्यवसाई की होती है और वही पेट्रोल पंप का सेटअप (बिल्डिंग, इक्विपमेंट आदि) करता है। इस प्रकार की डीलरशिप में सभी खर्चे डीलर द्वारा वहन किए जाते हैं, इसलिए पूंजी निवेश अधिक करना पड़ता है। लेकिन समस्त मुनाफा भी डीलर का होता है। इसलिए DODO अधिक कमाई करते हैं।
पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन कर पेट्रोल कंपनी से पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है और पेट्रोल, डीजल एवं अन्य उत्पाद बेचकर कमीशन बेसिस पर अच्छी कमाई की जा सकती है।
रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने के नियम | Reliance Petrol Pump Business Rules & Eligibility Criteria
रिलायंस पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump) खोलने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूरी करनी होगी। पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए निकाले गए विज्ञापन में पात्रता शर्तो का विवरण दिया जाता है और पात्र आवेदकों के आवेदन मंगाए जाते हैं।
सामान्यत: रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने के लिए निम्न पात्रता शर्तें रहती हैं :
1. नागरिकता
आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए। यदि वह एनआरआई (NRI) है, तो भारत में 180 दिनों से अधिक समय से निवासरत होना चाहिए।
2. आयु
आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए। जन्म तिथि के प्रमाण में 10 वीं का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।
3. शिक्षा
- ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के आवेदक को कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अनु. जाति/जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- शहरी क्षेत्र के आवेदकों को स्नातक (graduate) होना चाहिए।
- CC1 कैटेगरी (रक्षा कर्मी, पैरा मिलिट्री कर्मचारी/ केन्द्रीय राज्य सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी इत्यादि) के आवेदकों को 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- CC2 कैटेगरी (शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों, खेल में उत्कृष्ट व्यक्ति) के आवेदकों को 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
- स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) के लिए न्यूनतम शिक्षा संबंधी पात्रता लागू नहीं है।
4. स्थान
- जिस स्थान पर पेट्रोल पंप खोलना है, वह ब्लैकलिस्टेड या बहिष्कृत क्षेत्र (excluded zone) नहीं होना चाहिए
- पेट्रोल पंप की जमीन रोड किनारे स्थित होनी चाहिए।
- पेट्रोल पंप की जमीन निर्धारित माप की होनी चाहिए। (विस्तार में जानकारी नीचे दी गई है।)
- आवेदक के पास जमीन के सारे दस्तावेज होने चाहिए।
ये भी पढ़ें : पेट्रोल पंप कैसे खोलें, संपूर्ण जानकारी
रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने में खर्च कितना होता है? | Reliance Petrol Pump Expense
रिलायंस पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump) खोलने में आने वाला खर्च मुख्यतः पेट्रोल पंप खोलने के स्थान पर निर्भर करता है। पेट्रोल पंप कहां खोला जा रहा है – ग्रामीण क्षेत्र में या शहरी क्षेत्र में, ये आपके खर्च का एक बड़ा हिस्सा निर्धारित करेगा।
(i) ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने का खर्च : तकरीबन 15 – 20 लाख
(ii) शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने का खर्च : तकरीबन 20 – 25 लाख
ये खर्च राशि पेट्रोल पंप खोलने की पात्रता निर्धारित करने के निर्णय संबंधी है। परिस्थितियों अनुसार पेट्रोल पंप सेटअप का वास्तविक खर्च में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए पैसों की व्यवस्था में कैश फंड, गहनों के अतिरिक्त निम्न तरीकों से भी की जा सकती है :
- आवेदक के बचत खाते (saving account) में जमा राशि
- बैंक, पोस्ट ऑफिस तथा अन्य फाइनेंस कंपनी या इंस्टीट्यूट में जमा की गई राशि। (इन माध्यमों का उपयोग करने पर आवेदक कर्ता को साक्ष्य के तौर पर पास बुक, अकाउंट स्टेटमेंट, जमा रसीद आदि प्रस्तुत करना होगा।)
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश की गई राशि
बांड एवं डीमैट अकाउंट में किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर - म्यूच्यूअल फण्ड
- बांड, म्यूच्यूअल फण्ड एवं शेयर की कुल प्रमाणित वैल्यू का केवल 60% ही मान्य होगा।
- चालू खाते (Current Account) में उपलब्ध धन राशि मान्य नहीं की जायेगी।
- कैश, ज्वेलरी एवं अन्य साधनों को स्वामित्व का प्रमाण प्रस्तुत करने पर ही मान्य किया जायेगा।
रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन लगती है? | Land Required For Reliance Petrol Pump
रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन एक प्रमुख आवश्यकता है। लोकेशन के हिसाब से दो प्रकार के पेट्रोल पंप रिटेल आउटलेट्स खोले जाते हैं :
(i) रेगुलर रिटेल आउटलेट्स : ये आउटलेट्स नगरीय या उप नगरीय क्षेत्र में नेशनल या स्टेट हाईवे पर खोले जाते हैं।
(ii) रूरल रिटेल आउटलेट्स : ये आउटलेट्स ग्रामीण क्षेत्र में खोले जाते हैं, किंतु नेशनल हाईवे पर नहीं।
जमीन के संबंध में निम्न बिंदु ध्यान में रखने होंगे :
- जमीन पूर्ण स्वामित्व की होनी चाहिए या लंबे समय के लिए लीज पर ली होनी चाहिए।
- जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज (खसरा, खतौनी या इसके समकक्ष अन्य कोई राजस्व दस्तावेज, पंजीकृत बिक्रीनामा, पंजीकृत दान विलेख, पंजीकृत पट्टानामा या स्वामित्व प्रमाण के अन्य कोई दस्तावेज) मौजूद होना चाहिए।
- जमीन का एरिया कम से कम 800 वर्ग मीटर से 2000 वर्ग मीटर के बीच होना चाहिए।
- जमीन सड़क के किनारे हो या ऐसी जगह हो, जहां सड़क से आसानी से पहुँचा जा सकता हो।
रिलायंस पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए फीस और शुल्क कितना लगता है? | Reliance Petrol Pump Dealership Fees And Other Charges
रिलायंस पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump) खोलने के लिए लगने वाले आवेदन शुल्क, लाइसेंस शुल्क और फिक्स्ड चार्जेस के बारे में पूर्ण जानकारी इस प्रकार है :
1. लाइसेंस शुल्क (License Fees)
‘B’/’DC’ और A’/’CC रिटेल आउटलेट्स के लिए लाइसेंस फीस/शुल्क अलग -अलग है।
(i) ‘A’/’CC (Company Owned Site) Retail Outlets
‘A’/’CC (Company Owned Site) में व्यवसाई की केवल जमीन होती है, पेट्रोल पंप का पूरा सेटअप (बिल्डिंग, इक्विपमेंट आदि) ऑयल कंपनी द्वारा किया जाता है।
A’/’CC रिटेल आउटलेट्स में हाई स्पीड डीजल के लिए लाइसेंस फीस ₹41/KL और मोटर स्पिरिट के लिए ₹48/KL है।
(ii) ‘B’/’DC (Dealer Owned Site) Retail Outlets
‘B’/’DC (Dealer Owned Site) रिटेल आउटलेट में जमीन व्यवसाई की होती है और वही पेट्रोल पंप का सेटअप (बिल्डिंग, इक्विपमेंट आदि) करता है।
B’/’DC (Dealer Owned Site) रिटेल आउटलेट्स में हाई स्पीड डीजल के लिए लाइसेंस फीस ₹16/KL और मोटर स्पिरिट के लिए ₹18/KL है।
2. आवेदन शुल्क (Application Fees)
रेगुलर रिटेल आउटलेट्स और रूरल रिटेल आउटलेट्स के लिए आवेदन शुल्क अलग – अलग निर्धारित है।
(i) रेगुलर रिटेल आउटलेट्स : सामान्य वर्ग के लिए रेगुलर रिटेल आउटलेट्स का आवेदन शुल्क ₹1000 निर्धारित है। अनु. जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क में 50% की छूट दी गई है।
(ii) रूरल रिटेल आउटलेट्स : सामान्य वर्ग के लिए रूरल रिटेल आउटलेट्स का आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित है। अनु. जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क में 50% की छूट दी गई है।
3. फिक्स्ड फीस (Fixed Fees)
‘B’/’DC’ और A’/’CC रिटेल आउटलेट्स के लिए फिक्स्ड फीस/चार्ज अलग -अलग है। रूरल रिटेल आउटलेट्स और रेगुलर रिटेल आउटलेट्स के लिए भी फिक्स्ड चार्ज अलग अलग हैं। फिक्स्ड फीस नॉन रिफंडेबल होती है।
(I) ‘A’/’CC (Company Owned Site) Retail Outlets
(i) रूरल रिटेल आउटलेट्स : ₹10 लाख
(ii) रेगुलर रिटेल आउटलेट्स : ₹30 लाख
(II) ‘B’/’DC (Dealer Owned Site) Retail Outlets
(i) रूरल रिटेल आउटलेट्स : ₹5 लाख
(ii) रेगुलर रिटेल आउटलेट्स : ₹15 लाख
4. प्रारंभिक डाउन पेमेंट (Initial Down Payment)
आवेदक को आवेदन के साथ प्रारंभिक डाउन पेमेंट देना पड़ सकता है। प्रारंभिक डाउन पेमेंट की राशि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अलग अलग होती है।
(i) रूरल रिटेल आउटलेट्स : ₹50 हजार
(ii) रेगुलर रिटेल आउटलेट्स : ₹5 लाख
Reliance पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? | Required Documents For Reliance Petrol Pump Business Dealership
रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप आवेदन के साथ साक्ष्य स्वरूप कई दस्तावेज संलग्न करने होते हैं। दस्तावेजों की जानकारी इस प्रकार है:
1. पेट्रोल पंप डीलरशिप से संबंधित दस्तावेज
- EOI (Expression Of Interest Form)
- भूमि का 7/12 उतारा (7/12 extract) और बिक्री पत्रक (Sale Deed)
- भूमि का वर्तमान सर्कल रेट (Circle Rate)
- साइट लेआउट (Site Layout)
- साइट लोकेशन की फोटोग्राफ
- वित्तीय और व्यवसायिक स्थायित्व संबंधी दस्तावेज (ITR, Audit Report, Balance Sheet etc)
- आवेदन पत्र शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट
2. पेट्रोल पंप डीलरशिप की जमीन के दस्तावेज
- भूमि संबंधी कागज़ात, जिसमें संपत्ति का पता, टाइटल और पूर्ण विवरण हो।
- भूमि का नक्शा
- भूमि का बिक्री पत्रक/ Sale Deed
- कृषि भूमि (agriculture land) है, तो उसे गैर कृषि भूमि (non agriculture land) में परिवर्तित करवाने के दस्तावेज
- स्वयं की भूमि न होने की स्थिति में भू- स्वामी का अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC)
- भूमि लीज पर ली गई हो, तो लीज के दस्तावेज (Lease Deed)
- परिवार के किसी व्यक्ति या रिश्तेदार की भूमि है, तो एफिडेविट और लेटर ऑफ ऑथेराइजेशन
- पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए कानूनी लाइसेंस व अनुमति के दस्तावेज
3. जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त से एनओसी – अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC – No Objection Certificate)
- पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत का स्वीकृति आदेश
राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति आदेश - भूमि के जंगल में होने की स्थिति में वन विभाग का एनओसी – अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC)
- CCOE (मुख्य विस्फोटक नियंत्रक) लाइसेंस
खुदरा लाइसेंस
रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply For Reliance Petrol Pump Dealership
रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने के लिए कंपनी अपनी सर्वे टीम के रिपोर्ट के आधार पर स्थान का चयन कर समय समय पर समाचार पत्रों और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन निकालती है।
पेट्रोल पंप की डीलरशिप या फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से समस्त दस्तावेजों और शुल्क सहित आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन दो तरह से भरा जा सकता है :
ऑफलाइन आवेदन
- तेल कंपनी द्वारा अखबार या वेबसाइट पर निकाले गए विज्ञापन में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मैनुअल आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन के साथ मांगी गई समस्त जानकारी, दस्तावेज, फोटोग्राफ और शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करें।
- जारी विज्ञापन में दिए गए कंपनी के पते पर आवेदन भेज दें।
ऑनलाइन आवेदन
- कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने ई मेल, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी के आधार पर रजिस्टर करें।
- ऑनलाइन आवेदन में मांगी गई सारी डिटेल भरें।
- केवाईसी और अन्य डॉक्युमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन या अन्य शुल्क ऑनलाइन मॉड से जमा करें।
आवेदन पत्र सबमिट कर दें। - आवेदन प्राप्त होने पर कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे।
एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लॉटरी सिस्टम के द्वारा चुनाव कर पेट्रोल पंप की डीलरशिप दी जाएगी।
रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे लें? | Loan For Reliance Petrol Pump Dealership
आप पेट्रोल पंप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास निवेश के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है, तो इस स्थिति में बैंक से लोन लिया जा सकता है। बैंक पेट्रोल पंप खोलने और उसके विस्तार के लिए लोन प्रदान करती है।
पेट्रोल पंप के पास रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं भी दी जाती है। इन गतिविधियों के लिए भी बैंक से आसानी से लोन मिल सकता है।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए पूंजी निवेश के संबंध में बैंक से संपर्क कर विस्तार से जानकारी लेकर आवेदन करें।
रिलायंस पेट्रोल पंप बिजनेस से कितनी कमाई होती है? | Reliance Petrol Pump Business Income/Profit
पेट्रोल पंप बिजनेस एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें उच्च पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है। लेकिन कई कारकों के कारण ये एक बेहद फायदेमंद व्यवसाय है।
- ये 24 x 7 खुला रहने वाला व्यवसाय है।
- पेट्रोल व डीजल की मांग सदा बनी रहती है
कमीशन पर होती है कमाई
पेट्रोल पंप व्यवसाय में कमीशन पर कमाई होती है। प्रतिदिन जितना पेट्रोल डीजल बेचा जाता है, उस पर तेल कंपनियां निर्धारित दर से कमीशन प्रदान करती है। अलग अलग तेल कंपनियों के कमीशन की दर अलग अलग हो सकती है।
सामान्यतः पेट्रोल पर ₹2 से ₹2.5 रुपए प्रति लीटर कमीशन मिलता है।
सामान्यतः डीजल पर ₹1.8 से ₹2.40 प्रति लीटर कमीशन मिलता है।
इस प्रकार रिलायंस पेट्रोल पंप की डीलरशिप प्राप्त करके हर महिने लगभग ₹3 लाख रुपए की कमाई की जा सकती है।
रिलायंस पेट्रोल पंप कस्टमर केयर नंबर | Reliance Petrol Pump Customer Care Number
रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या कंपनी के ईमेल पर मेल कर सकते हैं।
कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर
1800-223-023
ईमेल आईडी
[email protected] / [email protected]
FAQ (Frequently Asked Questions)
रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्च आता है?
ग्रामीण क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने में ₹15-₹20 लाख का और शहरी क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने में ₹20-₹25 लाख का खर्च आता है।
रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?
रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने के लिए कंपनी समाचार पत्रों और अपनी वेबसाइट पर डीलरशिप के लिए विज्ञापन निकालती है, जिसके लिए नियम, मापदंड, पात्रता शर्तें, शुल्क निर्धारित रहते हैं। रिलायंस डीलरशिप के लिए आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों और शुल्क के साथ भरकर संबंधित पते पर भेजना होता है। पात्र पाए जाने पर रिलायंस डीलरशिप के लिए चुन लिया जाता है और डीलरशिप प्रदान की जाती है।
क्या रिलायंस पेट्रोल पंप के परिसर में रेस्तरां हो सकता है?
रिलायंस पेट्रोल पंप के परिसर में रेस्तरां हो सकता है, यदि परिसर में पर्याप्त स्थान हो। लेकिन रेस्तरां खोलने के पूर्व अनुमति लेनी होगी और डिजाइन पास करवाना होगा।
क्या रिलायंस पेट्रोल पंप की डीकरशिप विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र की भूमि पर दी जा सकती है?
हां! रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप विषेश आर्थिक प्रक्षेत्र (SEZ Special Economic Zone) की भूमि पर दी जा सकती है। लेकिन उस स्थिति में SEZ से संबंधित नियम और शर्त लागू होंगे और SEZ क्षेत्र के लाभ उन्हीं शर्तों के अधीन होंगे।
रिलायंस पेट्रोल पंप के लिए कितनी जगह चाहिए?
रिलायंस पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए 800 वर्ग मीटर से 2000 वर्ग मीटर तक की जमीन चाहिए।
Leave a Comment