चूहा (Rat) मध्यम आकार का, पतली पूंछ वाला कृंतक (rodents) हैं. इसकी उत्पत्ति एशिया और ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. लेकिन आज ये दुनिया अंटार्कटिका को छोड़कर दुनिया के सभी महाद्वीपों में पाया जाता हैं.
भारत में चूहे को भगवान गणेश के वाहन के रूप में मान्यता प्राप्त है. राजस्थान के बीकानेर में स्थित करणी माता मंदिर में इसकी पूजा होती है और इसका जूठा प्रसाद वितरित किया जाता है. चीनी राशि चक्र के बारह जानवरों में चूहा प्रथम स्थान पर आता है. इसे रचनात्मकतता, बुद्धुमानी, उदारता, ईमानदारी का प्रतीक भी माना जाता है.
लेकिन छोटा सा दिखने वाला यह जीव ख़तरनाक भी है. ये प्लेग सहित ऐसे कई ख़तरनाक रोगों का वाहक है, जो मनुष्य को मौत के मुँह तक ले जा सकते हैं. इनके द्वारा मचाई बर्बादी के आकड़ों पर जायें, तो ये ज्ञात होता है कि दुनिया के कृषि उत्पादों का 20% हिस्सा इनके द्वारा ही बर्बाद किया जाता है.
चूहे के बारे में कई बातें हैं, जो हैरान भी करती हैं. आप ये जानकर हैरान होंगे कि इसके दांत स्टील, प्लैटिनम और कॉपर से भी अधिक कठोर तथा मजबूत होते है. 50 फ़ीट की ऊँचाई से कूद जाने पर भी इसे कोई चोट नहीं लगती. ये दो पैरों पर खड़े होकर २ फ़ीट की ऊँचाई तक कूद सकते हैं.
ऐसी ही कई रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियाँ और तथ्य हम इस लेख में शेयर कर रहे है.
Scientific Classification
Table of Contents
Kingdom | Animalia |
Phylum | Chordata |
Class | Mammalia |
Order | Rodentia |
01-10 Interesting Facts About Rat In Hindi
1. दुनिया में चूहों की 60 से भी अधिक ज्ञात प्रजातियाँ हैं.
2. अंटार्कटिका एकमात्र महाद्वीप है, जहाँ चूहे नहीं पाए जाते.
3. पालतू जानवर के रूप में रखा जाने वाला सबसे आम चूहा ‘फैंसी रैट’ (Fancy rat) है. जिसे ‘रैटस नॉर्वेजिकस डोमेस्टिका’ (rattus norvegicus domestica) भी कहा जाता है.
4. चूहों का आकार आमतौर पर 5 इंच (12 सेंटीमीटर), या उससे अधिक होता है.
5. चूहों की सबसे बड़ी प्रजाति ‘बोसावी वूली चूहा’ (Bosavi woolly rat) है, जिसे 2009 में पापुआ न्यू गिनी के वर्षावन में खोजा गया था. चूहे की यह प्रजाति लगभग बिल्ली के आकार की होती है. इसकी नाक से पूंछ तक की लंबाई 32.2 इंच (82 सेमी) होती है और वजन लगभग 3.3 पाउंड (1.5 किलोग्राम) होता है.
6. चूहों की सबसे छोटी प्रजाति वियतनाम के ‘ऑसगूड चूहा’ (Osgood’s Rat) है. यह आमतौर पर 5 से 7 इंच (12 से 17 सेमी) तक लंबा होता है.
7. नर चूहों को ‘bucks’, मादा को ‘does’ और चूहों ने बच्चों को ‘pups’ या ‘kittens’ कहा जाता है.
8. चूहों के समूह को ‘mischief’ कहा जाता है.
9. चूहों का जीवनकाल (Life span) इस बार पर निर्भर करता है कि वे जंगली हैं या पालतू. यदि चूहों को पालकर उनकी अच्छी तरह देख-रेख की जाए, तो वे 4 वर्ष तक जीवित रह सकते हैं. जंगली चूहे बमुश्किल 1 या 2 वर्ष तक जी पाते हैं.
10. कंगारू चूहा (Kangaroo rat) बिना पानी पिए लगभग 10 वर्ष तक जीवित रह सकता है.
पढ़ें : ख़रगोश के बारे में ८५ रोचक तथ्य
11-20 Interesting Facts About Rat In Hindi
11. बिना भोजन के चूहे 4 दिन से ज्यादा जीवित नहीं रह सकते.
12. अधिकांश चूहे निशाचर (nocturnal) होते हैं. हालांकि भूरे चूहे (Brown Rat) अक्सर दिन या रात में जागते हुए देखे जाते हैं.
13. चूहे सर्वभक्षी (omnivores) होते हैं. वे अनाज, कीड़े, जल जीव जैसे घोंघे, मछली छोटे पक्षी आदि को भी भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं.
14. ‘सुलावेसी वाइट-टेल रैट’ (Sulawesi white-tailed rat) और ‘हॉफमैन रैट’ (Hoffman’s rat) शाकाहार को प्राथमिकता देते हैं, जैसे बीज और फल आदि.
15. चूहों का गर्भधारण काल (gestation time) 21 से 24 दिनों तक होता है.
16. चूहों को बच्चे पैदा करने की मशीन कहा जाये, तो गलत नहीं होगा. 6 घंटे में मादा चूहे लगभग 500 बार संबंध स्थापित कर सकती हैं. भूरे चूहे (Brown Rat) वर्ष भर में लगभग 2000 बच्चे पैदा कर सकते हैं.
17. चूहे (Rat) एक बार में 20 से अधिक बच्चे जन्म दे सकते हैं.
18. जन्म के समय चूहों के बच्चों का वजन लगभग 6 से 8 ग्राम (.21 to .28 औंस) तक होता है.
19. नये जन्मे चूहे की आँखें बंद रहती है. उनकी आँखें खुलने में 12 से 17 दिन का समय लगता है.
20. तीन वर्ष की उम्र तक भूरे चूहों (Brown Rat) में यौन परिपक्वता आ जाती है और वे बच्चे पैदा करने में सक्षम हो जाते हैं.
पढ़ें : हाथी के बारे में ८१ रोचक तथ्य
21-30 Interesting Rat Facts In Hindi
21. बच्चे को जन्म देने के पूर्व चूहे अपने रहने के स्थान में उपलब्ध सामग्रियों जैसे टहनियों, कचरे और पेपर आदि से घोंसले का निर्माण करते हैं. .
22. चूहे लगभग 1 पाउंड तक का वजन उठा सकते हैं, जो उनके शरीर के औसत वजन से भी अधिक है.
23. चूहे खड़ी स्थिति से 2 फीट ऊपर तक हवा में कूद सकते हैं.
24. चूहे की दृष्टि क्षमता बेहद कमज़ोर होती है. वे कलर ब्लाइंड भी होते हैं.
25. चूहों में सूंघने की शक्ति बहुत तेज़ होती है.
26. चूहों की श्रवण क्षमता तीव्र होती है. वे संवाद के लिए अल्ट्रासाउंड आवृत्तियों को उत्पन्न कर सकते हैं और उन्हें सुन भी सकते हैं.
27. चूहों को पसीना नहीं आता. लेकिन उनमें अपनी पूंछ में मौज़ूद रक्त वाहिकाओं को संकुचित या विस्तारित कर अपने शरीर का तापमान नियंत्रित करने की क्षमता होती हैं.
28. चूहों के जबड़े एलिगैटर (alligator) की तरह होते हैं. वे उसे 7000 पाउंड प्रति वर्ग इंच तक फैला सकते हैं.
29. चूहों के दांत जीवन भर बढ़ते रहते हैं. उनके सामने के दांत हर साल 4.5 से 5.5 इंच तक बढ़ जाते हैं.
30. चूहों के दांत बहुत मजबूत होते हैं. वे इससे कांच, सिंडर ब्लॉक, तार, एल्यूमीनियम और सीसे तक को आसानी से चबा सकते हैं.
पढ़ें : जिराफ़ के बारे में ६५ रोचक तथ्य
31-40 Interesting Rat Facts In Hindi
31. चूहों में 4 incisors और 12 molars दांत होते हैं. उनमें canines दांत नहीं पाए जाते.
32. चूहों के incisors का tooth enamel स्टील, प्लैटिनम, कॉपर से अधिक कठोर और मजबूत होता है.
33. जैसे-जैसे चूहों की उम्र बढ़ती जाती है, उनके दांतों का रंग पीला होता जाता है.
34. चूहों की पूंछ उन्हें संतुलन बनाने और शरीर का तापमान विनियमित करने में सहायता करती है.
35. चूहों का पाचन तंत्र बहुत अधिक विकसित नहीं होता. इस कारण बहुत से पोषक तत्व मल द्वारा शरीर से बाहर निकल जाते हैं, जिन्हें वे दोबारा खाकर पचाते हैं और पोषण प्राप्त करते हैं.
36. चूहों की याददाश्त काफ़ी तेज़ होती है. एक बार किसी कमरे का नक्शा समझ में आ जाने पर उन्हें वहाँ के सारे रास्ते लंबे समय तक याद रहते हैं.
37. चूहों में टॉन्सिल (tonsils) या पित्ताशय की थैली (gallbladders) नहीं होती, लेकिन नाभि (belly buttons) होती है.
38. चूहे (Rat) यदि 50 फीट की ऊँचाई से नीचे गिर जाए, तब भी उन्हें चोट नहीं लगेगी.
39. चूहे अच्छे तैराक होते हैं. वे पानी के अंदर 3 मिनट तक अपनी सांस रोक सकते हैं.
40. चूहों को भी इंसानों की तरह गुदगुदी होती है.
पढ़ें : ऊँट के बारे में ७१ रोचक तथ्य
41-50 Interesting Information About Rat In Hindi
41. चूहे ख़ुश होने पर हंसी के समान आवाज निकालते हैं.
42. चूहे अपने समूह में घायल और बीमार चूहों की देखभाल करते हैं.
43. बिना साथी के चूहे अकेले और उदास हो जाते हैं.
44. दुनिया भर में प्रति वर्ष लगभग 20% कृषि उत्पाद चूहों द्वारा नष्ट कर दिए जाते हैं.
45. वैज्ञानिकों के एक अध्ययन में पाया कि चूहे बहुत जल्द लुका-छिपी (hide-and-seek) खेलना सीख जाते हैं.
46. अंतरिक्ष में भेजे गए शुरुवाती जीवों में चूहा भी शामिल था. सबसे पहला चूहा वर्ष 1961 में फ्रांस द्वारा अंतरिक्ष भेजा गया था.
47. चीनी राशि चक्र के बारह जानवरों में चूहा सबसे पहले आता है. माना जाता है कि इस वर्ष जन्मे लोगों में चूहों से जुड़ी विशेषताएं होती हैं, जैसे: रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, महत्वाकांक्षा और उदारता.
48. प्राचीन रोम में सफेद चूहे का रास्ता काटना शुभ और काले चूहा का रास्ता काटना अशुभ माना जाता था.
49. हिंदू धर्म में चूहों को भगवान गणेश के वाहन के रूप में मान्यता प्राप्त है.
50. भारत के देशनोक, बीकानेर में स्थित करणी माता मंदिर (Karni Mata Temple) 25,000 से अधिक काले चूहे निवास करते हैं. उन चूहों की पूजा की जाती है, उन्हें प्रसाद खिलाया जाता है. उनके द्वारा खाया गया प्रसाद पवित्र माना जाता है.
पढ़ें : बंदर के बारे में ७५ रोचक तथ्य
51-60 Interesting Facts About Rat In Hindi
51. कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और फिलीपींस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, घाना, चीन और वियतनाम के कुछ हिस्सों में चूहों का मांस खाया जाता है.
52. हवाई द्वीप में चूहों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए वर्ष 1883 में नेवले भेजे गए थे. लेकिन आज स्थिति यह है कि अब वहाँ चूहों और नेवलों दोनों का आतंक है.
53. 20 वीं सदी में दक्षिण अमेरिका के कई तानाशाहों द्वारा पूछताछ के लिए चूहों द्वारा यातना दिए जाने का क्रूर तरीका इस्तेमाल किया जाता था.
54. एक अमेरिकी रिपोर्ट की माने तो वहाँ साल भर में 14,000 लोगों पर चूहों द्वारा हमला होता है.
55. यूरोप के शहरी क्षेत्रों में चूहा पकड़ना एक लोकप्रिय काम हुआ करता था. चूहों द्वारा फैलने वाले रोगों की रोकथाम हेतु इन पर नियंत्रण आवश्यक था. चूहे पकड़ने वालों के पास “ratters” हुआ करते था. Ratters को चूहों का शिकार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता था.
56. चूहे पकड़ने वाले कुत्ते का सबसे पहला ज्ञात रिकॉर्ड “हैच” (Hatch) नामक कुत्ते का है. हेनरी VIII के मैरी रोज नामक जहाज से उसके अवशेष प्राप्त हुए थे. चूहों की संख्या पर नियंत्रण के लिए उसे लाया गया था.
57. चूहों द्वारा मनुष्यों में फैलने वाले रोगों की संख्या 35 से भी अधिक है. चूहों द्वारा काटे जाने या उनके मल-मूत्र, लार आदि के संपर्क के आने से मनुष्य इन रोगों से संक्रमित हो सकता है. चूहों द्वारा प्रसारित प्रमुख रोग हैं – प्लेग (Plague), लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis), हंटावायरस (Hantavirus), तुलारेमिया (Tularemia) आदि.
58. एक समय ईरान में चूहों का आतंक इतना बढ़ गया था कि उनका ख़ात्मा करने वहाँ निशानेबाज़ (snipers) तैनात किए गए थे.
59. कनाडा के अल्बर्टा शहर में प्रति वर्ष लगभग 12 चूहों प्रवेश करते हैं, जो विशेष चूहा नियंत्रण कार्य बल (Rat Control Task Force) द्वारा फ़ौरन मार दिए जाते हैं.
60. 1954 में भारत के मुंबई शहर में चूहों की समस्या इतनी बढ़ गई थी वहाँ करों के स्थान पर मृत चूहों को स्वीकार करना प्रारंभ कर दिया गया था. इसका लाभ उठाने के लिए लोग बड़े पैमाने पर चूहों का प्रजनन और हत्या करने लगे थे. इसलिए बाद में यह योजना बंद कर दी गई.
Friends, आशा है आपको ‘60 Interesting Facts And Information About Rat In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Rat In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Animal Facts In Hindi :
लकड़बग्घा के बारे में ६१ रोचक तथ्य