Birds In Hindi GK

ऐसा कौन सा पक्षी है, जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता? | Bird That Never Touches Ground Information In Hindi

क्या आप ऐसे पक्षी के बारे में जानते हैं, जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता (Aisa Pakshi Jo Zameen Par Pair Nahin Rakhta)? इस लेख में हम एक ऐसे ही पक्षी के बारे में जानकारी दे रहे हैं. पक्षी आकाश में उड़ता है, पेड़ पर घोंसला बनाकर रहता है. बावजूद इसके हम उसे जमीन पर विचरण करते भी कई बार देखते हैं. लेकिन दुनिया में एक ऐसा अनोखा पक्षी भी है, जो सदा पेड़ों पर ही रहता है और जमीन पर उतरता ही नहीं. वह पक्षी भारत में भी पाया जाता है और महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी है. आइये जानते हैं विस्तार से :

Pakshi Jo Zameen Par Pair Nahin Rakhta

Pakshi Jo Zameen Par Pair Nahin Rakhta

ऐसा पक्षी जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता 

कभी जमीन पर पैर नहीं रखने वाले पक्षी का नाम ‘हरियल पक्षी’ (Hariyal Pakshi) है. हरियल पक्षी कबूतर की तरह दिखने वाला पक्षी है. इसका रंग हल्का हरा-पीला होता है. रंग के कारण ही इसे ‘हरियल पक्षी’ कहा जाता है. यह मुख्यतः भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला पक्षी है. यह ऊँचे-ऊँचे पेड़ों पर निवास करता है और कभी जमीन पर नहीं उतरता.

हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता?

हरियल पक्षी ऊँचे पेड़ों पर निवास करने वाला पक्षी है. इसका मुख्य आहार पेड़ों के पत्ते, फल आदि हैं, इसके अतिरिक्त फूलों की कलियाँ, छोटे पौधे के अंकुर, बीज, अनाज के दाने भी इसके आहार में शामिल है. ये पीपल से लेकर बड़, गूलर, अंजीर के पेड़ों के पत्ते खाता है. बेर, चिरौंजी जामुन के फल इसे बहुत पसंद होते हैं. इसकी पानी की आवश्यकता पेड़ों के फल और पत्तियों पर जमी ओंस से पूरी हो जाती हैं. इसकी आहार संबंधी समस्त आवश्यकतायें पेड़ों पर ही पूरी हो जाती हैं, स्वभाव से ये शर्मीला होता है और इंसान को देखते ही चुप्पी साध लेता है. अपन घोंसले भी ये ऊँचे-ऊँचे पेड़ों की शाखाओं पर बनाते हैं.

इस तरह समस्त आवश्यकतायें पेड़ पर ही पूरी हो जाने के कारण ये कभी जमीन पर नहीं उतरता या ना के बराबर उतरता है.

पढ़ें : दुनिया के 10 सबसे ऊँचा उड़ने वाले पक्षी कौन से हैं?

हरियल पक्षी के बारे में जानकारी

हरियल पक्षी कैसा होता है?

हरियल पक्षी कबूतर की तरह दिखने वाला पक्षी है. इसका रंग हल्का हरा-पीला होता है. रंग के कारण ही इसे ‘हरियल पक्षी’ (Hariyal Pakshi) कहा जाता है. इसके सिर के ऊपर हल्के नीले भूरे रंग के बाल होते हैं.

इसक आकार 29 से.मी से 33 सेमी और वजन 225 ग्राम से २260 ग्राम होता है. इसके पंखों का फैलाव 17 सेमी से 19 सेमी होता है.

इसकी आँखों का रंग काला होता है. आँखों के आसपास लाल रंग की रिंग होती हैं. पैर चमकीले पीले रंग के होते हैं.

नर मादा दिखने में एक जैसे होते हैं. बस नर की तुलना में मादा थोड़ी सुस्त्त होती है.

हरियल पक्षी कहाँ पाया जाता है?

हरियल पक्षी मुख्यतः भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला पक्षी है. यह पक्षी भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बर्मा, नेपाल, बांग्लादेश के अतिरिक्त कंबोडिया, चीन में भी पाया जाता है.

भारत में यह उत्तरी-पश्चिम रेगिस्तानी क्षेत्र को छोड़कर संपूर्ण भारत में पाए जाते हैं. भारत में हिमालय से लेकर कन्या कुमारी तक और राजस्थान से लेकर पूर्व में असम तक पाए जाते हैं.

यह महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी है. लेकिन उत्तर प्रदेश में बहुतायत में पाया जाता है.

हरियल पक्षी क्या खाता है?

हरियल पक्षी पूर्णतः शाकाहारी होता है. कई प्रकार के फल खाता है. अनाज के दाने भी खाता है. कई प्रकार के फूलों की कलियाँ, छोटे पौधों के अंकुर और बीज खाना पसंद करता है. पके फल बड़े चाव से खता है. फल खाते समय कलाबाजियां भी करता है.

पीपल से लेकर बड, गूलर, अंजीर के पेड़ों के पत्ते खता है. बहुत खाऊ होता है और ठूस-ठूस कर खता है. बेर, चिरौंजी जामुन के फल ज्यादा पसंद हैं.

हरियल पक्षी कहाँ रहते हैं?

हरियल पक्षी सदाबहार जंगलों में रहते हैं. इन्हें ऊँचे-ऊँचे पेड़ों वाले जंगलों में रहना पसंद है. ये पीपल या बरगद के पेड़ पर घोंसला बनाता हैं. ये तिनकों और पत्तियों से अपना घोंसला बनाता है.

पढ़ें : दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है?

हरियल पक्षी के बारे में रोचक तथ्य | Hariyal Pakshi Rochak Tathy

1. हरियल पक्षी कबूतर परिवार का पक्षी है. यह कबूतर जैसा दिखता है. हल्के हरे-पीले रंग का होने के कारण इसका नाम “हरियल पक्षी” (Hariyal Pakshi) पड़ गया.

2. हरियल पक्षी को अंग्रेजी में ग्रीन पिजन (Green Peigon) यानी हरा कबूतर (Hara Kabootar) कहते हैं.

3. यह ट्रेरन फौनीकॉपटेरा (Treron Pheonicoptera) प्रजाति का पक्षी है.

4. हरियल पक्षी मुख्यत: भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला पक्षी है. यह भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, बर्मा, कंबोडिया, चीन में पाया जाता है.

5. हरियल पक्षी महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी है. किंतु यह उत्तर प्रदेश में बहुतायत में पाया जाता है.

6. हरियल पक्षी का मांस नरम होता है. मांस के कारण इसका अधिक शिकार होता है.

7. हरियल पक्षी विलुप्तप्राय जीवों की श्रेणी में शामिल है.

8. हरियल पक्षी की आवाज़ सीटी जैसी मधुर होती है.

9. हरियल पक्षी की सबसे विशेष बात ये है कि ये कभी जमीन पर पैर नहीं रखता. यदि इसे कभी जमीन पर उतरना भी पड़े, तो ये अपने पैरों में लकड़ी का टुकड़ा लेकर उतरता है.

10. हरियल पक्षी बहुत शर्मीला पक्षी है. इंसान को देखते ही चुप्पी साध लेता है.

11. हरियल पक्षी का जीवनकाल 26 वर्ष होता है.

12. हरियल पक्षी आजीवन एक ही साथी के साथ जीवन व्यतीत करे हैं.

13. यह कबूतर की तरह सामाजिक पक्षी है और समूह में रहता है. इनका छोटा समूह 5 से 10 पक्षियों का होता है. ये समूह में उड़ान भरते हैं.

14. नर हरियल पक्षी मादा को रिझाने के लिए अपने गर्दन की थैली फुला लेता है और नृत्य करता है.

15. हरियल पक्षी का प्रजनन काल मार्च से जून तक होता है.

16. मादा हरियल पक्षी एक बार में 1 या 2 अंडे देती है.

17. हरियल पक्षी के अंडे चिकने और लीची के आकार के होते हैं. ये चमकीले सफ़ेद रंग के होते हैं.

18. हरियल पक्षी अंडों को 13 दिन तक सेते हैं.

19. नर और मादा दोनों अंडों की देखभाल करते हैं.

20. नर और मादा देखने में एक जैसे होते हैं, लेकिन नर की तुलना में मादा थोड़ी सुस्त होती है.

21. इन्हें पतझड़ या सदाबहार जंगलों के पेड़ ज्यादा पसंद होते हैं. सारा जीवन पेड़ पर बिता देते हैं.

22. जमीन पर  नहीं या बहुत कम उतरते हैं. ऊँचे पेड़ों या स्थानों पर बैठते हैं.

23. ये पानी पीने के लिए भी जमीन पर नहीं उतरता. ये फलों और पत्तियों पर जमी ओंस से ही अपनी प्यास बुझा लेता है.

Friends, आशा है आपको “Bird That Never Touches Ground Information In Hindiरुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. “Aisa Kaun Sa Pakshi Hai Jo Zameen Par Pair Nahin Rakhta”  जैसी अन्य रोचक जानकारियाँ  पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

पढ़ें :

ऐसे 10 पक्षी, जो उड़ नहीं सकते

दुनिया के 10 खतरनाक और डरावने स्थान 

इन 10 देशों में भारतीयों बिना वीज़ा के कर सकते हैं सैर

इन 5 देशों के पास नहीं है अपनी ख़ुद की करेंसी

 

Leave a Comment