कहीं है दुर्भाग्य का सूचक तो कहीं है ईश्वर का दूत, जानिए रहस्यमयी पक्षी उल्लू के बारे में 50 रोचक तथ्य (Owl In Hindi)

उल्लू शब्द का इस्तेमाल अक्सर हम मूर्ख को संबधित करने के लिए करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उल्लू की गिनती बुद्धिमान पक्षियों में की जाती है. यह पक्षी बुद्धिमान भी है और रहस्यमयी भी. रात को भटकने वाला ऐसा शिकारी, जो केवल आवाज़ ताड़कर अपने शिकार पर झपट्टा मार दे और उसे पूरा का पूरा निगल कर उसकी बोटी-बोटी पचा जाये. कहीं इसे दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है, तो कहीं ईश्वर का दूत. आज इस लेख में हम इस रहस्यमयी पक्षी उल्लू के बारे में रोचक जनकारी और तथ्य साझा कर रहे हैं. पढ़िए :

50 Amazing Facts About Owl In Hindi

Owl In HindiScientific Classification Of Owl

 Kingdom  Animalia
 Phylum  Chordata
 Class  Aves
 Order  Strigiformes
Clade  Afroaves

01-10 Interesting Facts About Owl In Hindi


1.उल्लू की समस्त प्रजातियाँ दो परिवारों से संबंधित हैं : 1) टाइटोनिडे (True Owl Family or Tytonidae)  और 2) स्ट्रिगिडी  (Bran-Owl Family or Strigidae).

2. स्ट्रिगिडी परिवार में उल्लुओं की लगभग 224 प्रजातियाँ हैं, जबकि टायोनेडी परिवार में लगभग 20.

3. भारत में उल्लुओं की लगभग 33 प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

4. दोनों उल्लू परिवार में मुख्य अंतर उनके चेहरे का आकार है. टाइटोनिडे परिवार के उल्लुओं का चेहरा दिल (heart-faced) के आकार का होता है, वहीं स्ट्रिगिडी परिवार के उल्लुओं का चेहरा गोलाकार (round-faced) होता है.

5. अंटार्टिका (Antarctica) महाद्वीप को छोड़कर उल्लू लगभग सभी महाद्वीपों में पाए जाते हैं.

6. उल्लूओं जैसे पक्षी Berruornis और Ogygoptyn 60 मिलियन वर्ष पहले भी पाए जाते हैं. उल्लू (Owl) मुर्गी, टर्की, और तीतर के समय का सबसे प्राचीन प्रकार के पक्षी हैं.

7. जंगल में उल्लू का जीवन काल लगभग 25 वर्ष होता है. बड़े आकार के उल्लू उल्लुओं का जीवनकाल छोटे आकार के उल्लुओं की तुलना में अधिक होता है. कैद में उल्लू के जीवनकाल लगभग 30 वर्ष तक का होता है.

8. मादा उल्लू आकार में नर उल्लू से बड़ी होती है.

9. यूरोपियन नस्ल का ‘ईगल उल्लू’ या ‘बुबो बुबो’ (Eagle owl or Bubo bubo) दुनिया का सबसे बड़ा उल्लू है. इसकी औसत लंबाई 66 से 71 सेमी (26 से 28 इंच) तथा वजन 6 से 4 किलोग्राम (3 पौंड 8 औंस से 8 पौंड 13 इंच) तक होती है. इसके पंखों का विस्तार 1.5 मीटर (5 फीट) से भी अधिक होता है. ये पूर्ण विकसित लोमड़ी या युवा हिरण जैसे बड़े शिकार भी आसानी से खा लेते हैं.

10. लंबाई के हिसाब से उत्तर अमेरिका का ‘ग्रेट ग्रे उल्लू’ (Great gray owl) दुनिया का सबसे लंबा उल्लू है, जो 32 इंच तक लंबा हो सकता है.

पढ़ें : हंस के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी 

11-20 Interesting Information About Owl In Hindi

11. दुनिया का सबसे छोटा उल्लू “Elf owl” है. जिसकी लंबाई 5 से 6 इंच तक की होती है. इसका वजन मात्र 1.5 औंस होता है, गोल्फ़ बॉल से कुछ कम.

12. उल्लुओं के समूह को पार्लियामेंट (Parliament) कहा जाता है.

13. उल्लू की अधिकांश प्रजातियाँ निशाचर (Nocturnal) होती हैं.

14. उल्लू बिना किसी चोट के या बिना मस्तिष्क में रक्त संचार अवरूद्ध किये अपने सिर को 270 डिग्री तक घुमाने में सक्षम होता है. इसकी गर्दन में 14 कशेरुक (vertebrae) होते हैं, जबकि मनुष्य और अन्य अधिकांश पक्षियों में सामान्यतः 7. 14 कशेरुकों के कारण ही उल्लू अपने सिर को 270 डिग्री तक घुमा पाता है.

15. यदि कोई मानव उल्लू की तरह अपना सिर मोड़ता, तो उसकी धमनियाँ चोटिल हो जायेंगी और रक्त प्रवाह में रुकावट उत्पन्न हो जायेगी..

16. उल्लू दोनों कान बराबरी पर नहीं होते. ये ऊपर नीचे होते हैं और आकार में भी भिन्न होते हैं. इससे उन्हें अलग-अलग समय पर आवाज़ें सुनने और ध्वनि के सटीक स्थान को ज्ञात करने में मदद मिलती है.

17. उल्लू अपनी आँखें नहीं हिला सकता. ऐसा इसलिए है, क्योंकि उसकी आँखों में पुतलियाँ नहीं होती. इसकी आँखें नलिकाओं (Tubes) की तरह होती हैं, जो एक बोनी संरचना (bony structure) ‘स्क्लेरोटिक रिंग्स’ (Sclerotic Rings) द्वारा अपने स्थान पर मजबूती से स्थापित होती हैं. इस कारण उल्लू बस सीधे आगे की ओर देख सकता है. अलग-बगल देखने के लिए उसे अपना सिर घुमाना पड़ता है.

18. उल्लू की आँखें उसकी खोपड़ी की सबसे अधिक जगह घेरती हैं और उनका वजन उल्लू के शरीर के वजन का 1.5% हिस्सा होता है.

19. नर उल्लू की तुलना में मादा उल्लुओं की आँखें अधिक बड़ी और भारी होती हैं.

20. ग्रेट हॉर्न उल्लू (Great Horned owl) की आँखों का वजन लगभग 25.7 ग्राम होता है, एक गोल्फ बॉल जितना.

पढ़ें : शुतुरमुर्ग के बारे में ४५ रोचक तथ्य और जानकारी  

21-30 Interesting Owl Facts In Hindi

21. उल्लू की आँखों में तीन पलकें होती हैं. जब उल्लू पलक झपकता है, तो उसकी ऊपरी पलक बंद होती है. जब वह सो रहा होता है, तो उसकी निचली पलक बंद होती है. उसकी तीसरी पलक निक्टिटिंग झिल्ली (nictitating membrane) की तरह होती हैं, जो उसकी आँखों का धूल से बचाव करती है और नम रखती है.

22. उल्लू की आँखों का रंग उनकी शिकार की प्राथमिकताओं को इंगित करता है. आँखों का रंग आस-पास के परिवेश से मिश्रित होकर शिकार करने में उनकी मदद करता है. गहरे भूरे रंग की आँखों वाले उल्लू रात में शिकार के लिए सक्रिय होते हैं, वहीँ पीली आँखों वाले उल्लू दिन के समय. नारंगी आँखों वाले उल्लू संध्या के समय सक्रिय रूप से शिकार करते हैं.

23. उल्लू एकमात्र पक्षी है, जो नीला रंग देखने में सक्षम है.

24. इंसानों की तरह उल्लू की दृष्टि भी ‘binocular’ होती है अर्थात् वे किसी ऑब्जेक्ट को एक समय में दोनों आँखों से देख सकते हैं. इसका अर्थ यह भी हुआ कि वे ऑब्जेक्ट को 3-D (लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई) में देख सकते हैं.

25. एक उल्लू का चपटा चेहरा उनके कानों में आवाज़ पहुँचाने में मददगार साबित होता है. इसलिए वे अपने शिकार की धीमी से धीमी आवाज़ भी आसानी से सुन पाते हैं.

26. उल्लू कभी घोंसले का निर्माण नहीं करते. वे अंडे देने के लिए आमतौर पर दूसरे पक्षियों द्वारा छोड़े गए घोंसलों का इस्तेमाल करते हैं.

27. लगभग 90% बार्न उल्लू वर्ष में एक बार घोंसला बदलते हैं, जबकि शेष 10% वर्ष में दो बार घोंसला बदलते हैं. आमतौर पर उल्लू कभी भी एक घोंसला दोबारा इस्तेमाल नहीं करते.

28. उल्लू का गर्भधारण काल लगभग 31-32 दिन का होता है.

29. प्रजाति और मौसम के अनुसार उल्लू एक बार में 1 से 13 अंडे देता है. समान्यतः यह संख्या 3 या 4 होती है.

30. उल्लू के बच्चे को “owlet’ कहा जाता है.

पढ़ें : गिद्ध के बारे में ४५ रोचक तथ्य और जानकारी 

31-40 Interesting Facts About Owl In Hindi

31. जन्म उपरांत उल्लू के बच्चे की आँखें बंद होती हैं. वह लगभग 6 सप्ताह तक घोंसले में अपनी माँ की देखरेख में रहता है. 7-8 सप्ताह का होने पर वह अपनी पहली उड़ान भरता है.

32. उल्लू अपने कमज़ोर बच्चे को नहीं, बल्कि ताकतवर और मजबूत बच्चे को पहले खिलाता है.

33. उल्लू वर्ष में कम से कम एक बार अपने पंखों को झड़ा देता है. पंखों को झड़ाने की इस प्रक्रिया के पूर्ण होने में लगभग 3 महीने का समय लगता है और यह प्रक्रिया पूरे शरीर में एक साथ होती है.

34. Northern hawk owl बर्फ के 12 इंच नीचे से अपने शिकार की आवाज़ सुन सकता है.

35. बार्न उल्लू (Barn owls) एक दिन में कम से कम एक चूहा खाते हैं. यदि इनका पूरा परिवार (नर, मादा और एक या दो बच्चे) ले लें, तो ये प्रति वर्ष 1,000 से अधिक चूहे खा जाते हैं.

36. अधिकांश पक्षियों के विपरीत उड़ान भरते समय उल्लू शोर नहीं करते. पक्षियों के पंख फड़फड़ाने से वायु में उत्पन्न विक्षोभ शोर का कारण होत्ता है. उल्लुओं के पंखों का विन्यास ऐसा होता है, जो गति से उत्पन्न आवाज़ को कम करता है. उनके पंख शरीर के द्रव्यमान की तुलना में काफ़ी बड़े होते है, जिस कारण वे कम पंख फड़फड़ाये धीमी गति से उड़ान भरने में सक्षम होते हैं. साथ ही उनके पंखों के किनारे पर कंघी जैसा कटाव भी वायु के विक्षोभ को रोकता है और उल्लू बिना शोर के उड़ान भर पाता है.

37. उल्लू अपने “हूट” (hoot) ध्वनि के लिए जाने जाते हैं. लेकिन सभी उल्लू ‘हूट’ नहीं करते. बार्न आउल (Bran Owl) ‘हिस्स’ ध्वनि निकालते हैं. ईस्टर्न स्क्रीच आउल (Eastern Screech Owl) घोड़े की तरह हिनहिनाने जैसी ध्वनि निकालते हैं.

38. अधिकांश शिकारी पक्षी उल्लू का शिकार नहीं करते हैं.

39. उल्लू बाज़, लोमड़ी जैसे बड़े शिकार के लिए तो जाने जाते ही हैं. लेकिन वे अपनी ही प्रजाति उल्लू को खाने के लिए भी जाने जाते हैं. जैसे ग्रेट हॉर्नड आउल (Great horned owls ) बर्रेड आउल (barred owl)  का शिकार करते हैं. बर्रेड आउल (barred owl) वेस्टर्न स्क्रीच आउल (Western screech-owl) का शिकार करते हैं.

40. उल्लुओं को बुद्धिमान पक्षी माना जाता है, लेकिन उन्हें प्रशिक्षित करना काफ़ी मुश्किल है. तोते, बाज और यहाँ तक कि कबूतर को भी उल्लू की तुलना में अधिक आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकता है. उल्लू की निशाचर प्रकृति इसका एक कारण है, जो उसे दिन के समय कम सक्रिय बना देती है.

पढ़ें : बाज़ के बारे में ६० रोचक तथ्य और जानकारी

41-50 Ulloo Ke Bare Mein Jankari

41. हिंदू देवी माता लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. उन्हें उलूक वाहिनी भी कहा जाता है.

42. एजटेक (Aztec) और माया (Mayan) सभ्यता के लोग उल्लू से घृणा करते है. उनका मानना था कि चौड़ी आँखों वाले पक्षी मृत्यु और विनाश के प्रतीक हैं.

43. दक्षिण अफ्रीका में उल्लू को जादू टोना और बुरी किस्मत से जुड़ा माना जाता है. वहाँ किसी को “उल्लू” कहना सर्वोच्च अपमान है.

44. प्राचीन ग्रीस में उल्लू को ज्ञान की देवी एथेना (Athena) का प्रतिनिधि माना जाता था. मान्यता अनुसार उल्लू द्वारा ही ज्ञान की देवी एथेना को दुनिया की सच्चाई से अवगत कराया गया और अपना ज्ञान दिया गया.

45. प्राचीन मेसोपोटामियन मिथकों में मृत्यु की देवी ‘लिलिटु’ (Lilitu) की छवि उल्लू की तरह दर्शाई गई है.

46. प्राचीन रोम में उल्लू को अशुभ माना जाता था और लोग इस पक्षी से डरते थे

47. ऑस्ट्रेलिया की वार्डमैन जनजाति (Wardaman tribe) के लोगों का मानना है कि ‘गोर्डोल दि आउल’(Gordol the owl) ने दुनिया का निर्माण किया था.

48. उत्तर-पूर्वी जापान के ऐनू लोग (Ainu people) ब्लाकिस्टन्स फ़िश उल्लू (Blakiston’s fish owl) को “रात का सम्राट” (the Emperor of the Night) या वह भगवान मानते हैं, जो गाँव की रक्षा करता है (God that Protects the Village).

49. केन्या के किकूयू जनजाति के लोगों की मान्यता थी कि यदि उल्लू को दुर्भाग्य, बीमारी और मृत्यु का सूचक माना जाता था. यदि उल्लू दिखाई दे जाए या उनकी आवाज़ सुनाई पड़ जाये, तो किसी ना किसी की मृत्यु निश्चित मानी जाती थी.

50. यूनाइटेड किंगडम में उल्लू पाला जा सकता है. लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका में निजी तौर पर उल्लू पालना गैरकानूनी है.


Friends, आशा है आपको ‘Interesting Facts About Owl In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Owl In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Bird Facts In Hindi :

कौवे के बारे में ४१ रोचक तथ्य 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top