Amazing Facts Country Facts In Hindi

मध्यरात्रि के सूर्य के देश नॉर्वे के बारे में 75 रोचक तथ्य और जानकारी (Norway In Hindi)

फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम नॉर्वे के बारे में रोचक तथ्य (Norway In Hindi) शेयर कर रहे हैं. नॉर्वे, आधिकारिक तौर पर नॉर्वे राज्य, उत्तरी यूरोप का एक नॉर्डिक देश है. इसे “मध्यरात्रि के सूर्य का देश” (Land Of Midnight Sun) कहा जाता है, क्योंकि यहाँ के उत्तरी भाग में गर्मी के मौसम में सूर्य कभी अस्त नहीं होता. नॉर्वे की प्राकृतिक सुंदरता देखते बनती है. यहाँ का दो-तिहाई हिस्सा पहाड़ी है, 50,000 से भी ज्यादा द्वीप, 4,50,000 से भी ज्यादा झीलें और 1000 से भी ज्यादा fjord (खड़ी चट्टानों के बीच लंबा समुद्री मार्ग) हैं. दुनिया के सबसे ख़ुश देशों में नॉर्वे हमेशा शीर्ष देशों में स्थान पाता है. आज इस लेख में हम नॉर्वे के बारे में 75 रोचक तथ्य (Norway Facts In Hindi) शेयर कर रहे हैं. पढ़िए नॉर्वे के बारे में 75 रोचक तथ्य और जानकारियाँ (Interesting Facts And Information About Norway In Hindi) :

Amazing Facts About Norway In HIndi

Amazing Facts About Norway In Hindi | About Norway In Hindi

Amazing Facts About Norway In Hindi

Short Description Of Norway In Hindi

 देश (Country)  नॉर्वे (Norway)
नॉर्वे की राजधानी (Norway Capital)   ओस्लो (Oslo)
नॉर्वे का बड़ा शहर (Norway Largest City)  ओस्लो (Oslo)
नॉर्वे का क्षेत्रफल (Norway Area)  385,207 km2
नॉर्वे की जनसंख्या (Norway Population)  5,367,580
नॉर्वे की मुद्रा (Norway Currency)  नार्वेजियन क्रोन (Norwegian Krone)
नॉर्वे की राजकीय भाषा (Norway National Language)  नार्वेजियन (Norwegian)

Top 10 Fun Facts About Norway In Hindi

1. नॉर्वे में पुरुषों के दो नाम सबसे ज्यादा रखे जाते हैं – Odd और Even.

2. नॉर्वे में एक शहर का नाम “हेल” (hell) है.

3. नॉर्वे के Longyearbyen शहर में मरना है.

4. नॉर्वे में यदि आपके घर टेलीविजन हैं, तो आपको 480.66 $ वार्षिक लाइसेंस शुल्क देना होगा.

5. वर्ष 2008 में नॉर्वे में निल्स ऑलव (Nils Olav) नामक पेंगुइन को राजा हेराल्ड पंचम द्वारा ‘नाईट’ की उपाधि से नवाज़ा गया.

6. नॉर्वे के दिवंगत राजा ‘ओलाव पंचम’ (King Olav-V) सार्वजनिक परिवहन का उपयोग किया करते थे और हमेशा टिकट लेते थे.

7. नॉर्वे में अल्कोहल केवल सरकारी स्वामित्व की रिटेलर कंपनी ‘विनोमोपोलेट’ (Vinmonopolet) की शॉप्स से ही ख़रीदी जा सकती है.

8. नॉर्वे की ‘लाएरदल सुरंग’ (Laerdal tunnel) दुनिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग है. 15.23 मील (24.51 किमी) लंबी यह सुरंग राजधानी ओस्लो को बर्गेन शहर से जोड़ती है.

9. Eiksund Tunnel नॉर्वे की सबसे गहरी undersea Tunnel है.

10. नॉर्वे की हेलडेन जेल (Halden Prison) को दुनिया की सबसे दयालु जेल का दर्जा प्राप्त है. इस जेल में कैदियों को होटल जैसी सुविधायें मिलती हैं.

आगे पढ़ें नॉर्वे के बारे में ७५ रोचक तथ्य 

01-10 Interesting Facts About Norway In Hindi


1. नॉर्वे (Norway) का औपचारिक नाम ‘कोंगेरिकेट नोरगे’ (Kongeriket Norge) है, जिसका अर्थ है – ‘नॉर्वे राज्य’ (Kingdom of Norway).

2. नॉर्वे को मूल रूप से ‘नॉर्डवे’ (Nordweg) कहा जाता था, जिसका अर्थ है – ‘उत्तरी मार्ग’ (Northern Way).

3. नॉर्वे बहुत लंबा देश है. इसकी भू-सीमाओं की कुल लंबाई 2566 किमी है, जिसमें से 709 किमी सीमा फिनलैंड, 1,666 किमी स्वीडन और 191 किमी रूस को छूती है.

4. नॉर्वे के 5 प्रमुख शहर ओस्लो, बर्गन, स्टवान्गर, ट्रॉनहैम, ट्रोम्सो  हैं.

5. नॉर्वे का कुल क्षेत्रफल 125,021 वर्ग मील (323,802 वर्ग किमी) है, जिसमें बुवेट (Bouvet), जान मायेन (Bouvet) और स्वालबार्ड द्वीप समूह (Svalbard Islands) शामिल हैं.

6. नॉर्वे और स्वीडन 1814 से 1905 तक एक ही देश थे. 1905 में स्वीडन नॉर्वे से अलग हो गया.

7. नॉर्वे में 872 ई. से राजशाही परंपरा चली आ रही है. वर्तमान में नॉर्वे के राजा ‘हेराल्ड पंचम’ (Harald-V) हैं, जो अपने पिता King Olav-V की मृत्यु उपरांत 17 जनवरी 1991 को राजा बने.

8. 17 मई 1814 को नॉर्वे का संविधान बना था. तबसे यह दिन नॉर्वे के ‘राष्ट्रीय दिवस’ (National Day) के रूप में मनाया जाता है.

9. नॉर्वे का राष्ट्रीय प्रतीक/चिन्ह (National Symbol) कुल्हाड़ी पकड़ा हुआ शेर (lion) है.

10. 17 मई नॉर्वे में बाल दिवस (children’s day) के रूप में मनाया जाता है.


11-20 Interesting Information About Norway In Hindi


11. वर्ष 2020 की World Happiness Report के अनुसार नॉर्वे विश्व का 5वां सबसे ख़ुशहाल देश है. वर्ष 2019 में नॉर्वे को तीसरा स्थान प्राप्त था.

12. द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत संयुक्त राष्ट्र (United Nation) की स्थापना में नॉर्वे की भी भी अहम् भूमिका थी. संयुक्त राष्ट्र के पहले महासचिव नॉर्वे के ‘ट्रीगवी लाई’ (Trygve Lie) थे.

13. नॉर्वे द्वारा 836 AD में डबलिन (Dublin) और आयरलैंड (Ireland) देशों की स्थापना की गई थी.

14. लगभग 5 मिलियन नॉर्वेजियन अमरीकी (Norwegian Americans) यू.एस. में रहते हैं.

15. संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए मिनेसोटा (Minnesota) नार्वे की अनाधिकारिक राजधानी है. नॉर्वे के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में मिनेसोटा की आबादी अधिक हैं.

16. नॉर्वे की भाषा के दो भिन्न versions इस्तेमाल में लाये जाते हैं. सामान्य तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले version को “Bokmal” और दूसरे version को ‘Nynorsk” कहा जाता है.

17. उत्तरी नॉर्वे में सर्दियों के मौसम के दौरान सूरज कभी नहीं निकलता है और वहाँ ध्रुवीय रातें (Polar nights) होती हैं. जबकि इसी क्षेत्र में गर्मी के मौसम में सूरज कभी अस्त नहीं होता (Midnight Sun).

 About Norway In Hindi

Polar Nights : Norway In Hindi

18. रोरोस (Roros) नॉर्वे का सबसे ठंडा स्थान है, जहाँ का तापमान -50 डिग्री सेल्सियस रहता है.

19. जनवरी 1993 में नॉर्वे के एर्लिंग कागेज (Erling Kagge) दक्षिणी ध्रुव पर अकेले पहुँचने वाले पहले व्यक्ति बने थे.

20. नॉर्वे (Norway) में एक शहर का नाम “हेल” (hell) है.

पढ़ें : ज़िम्बाब्वे के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Zimbabwe In Hindi


21-30 Interesting Facts About Norway In Hindi


21. नॉर्वे में 50,000 से अधिक द्वीप (islands) हैं.

22. नॉर्वे का दो-तिहाई से अधिक हिस्सा पहाड़ी है. यहाँ 2,000 मीटर से ऊँचे लगभग 300 पर्वत शिखर हैं.

23. नॉर्वे की ‘लाएरदल सुरंग’ (Laerdal Tunnel) दुनिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग है. 15.23 मील (24.51 किमी) लंबी यह सुरंग राजधानी ओस्लो को बर्गेन शहर से जोड़ती है. 1995 में निर्माण कार्य प्रारंभ होने के उपरांत नवंबर 2000 से यह सुरंग यातायात के लिए खुली है. प्रतिदिन लगभग 1000 वाहन इसमें से होकर गुजरते हैं.

24. Eiksund Tunnel नॉर्वे की सबसे गहरी undersea Tunnel है. 7776 मीटर लंबी यह undersea Tunnel नॉर्वे के उत्तर-पश्चिमी तट पर बनी हैं. Boknafjord Tunnel के बाद यह विश्व की दूसरी सबसे गहरी undersea tunnel है.

25. नॉर्वे के fjord (खड़ी चट्टानों के बीच लंबा समुद्री मार्ग) पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं और हर साल पूरे विश्व से पर्यटक यहाँ इसका नज़ारा लेने आते हैं. नॉर्वे के विभिन्न भागों में 1000 से भी ज्यादा fjord हैं, जो विश्व में सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा प्रसिद्ध fjord हैं : Geiranger fjord, Lysefjord, Hardanger fjord, Naeroyfjord और Sognefjorden.

Information About Norway In Hindi

Sognefjorden Norway | Information About Norway In Hindi

26. Sognefjorden नॉर्वे का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा fjord (खड़ी चट्टानों के बीच लंबा समुद्री मार्ग) है. यह दुनिया का सबसे लंबा बर्फ-मुक्त fjord भी है और समुद्र के अंदर 127 मील (205 किमी) तक विस्तृत है.

27. नॉर्वेजियन सागर के जेन मायेन द्वीप (Jan Mayen Island) में नॉर्वे का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी ‘बीयरबर्ग’ (Beerenberg) है.

28. यूरोप का सबसे बड़ा पठार नॉर्वे का ‘Hardanger Plateau’ है. 1981 में इसके 3500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को राष्ट्रीय उद्यान में बदल दिया गया. यहाँ बड़ी तादात में रेनडियर पाए जाते हैं.

29. नॉर्वे (Norway) में 450000 से भी ज्यादा झील हैं. यदि नॉर्वे की आबादी के हिसाब से देखा जाए, तो यहाँ हर 12वें व्यक्ति के लिए के एक झील है.

30. नॉर्वे बारहसिंगों, ध्रुवीय भालू, व्हेल के मांस, वफ़ल, ट्रॉल्स, मछली, वाइकिंग्स आदि के लिए प्रसिद्ध है.


31-40 Interesting Facts About Norway In Hindi


31. नॉर्वे का राष्ट्रीय पशु एल्क (Elk) है. यह दुनिया में हिरण परिवार Cervidae  की सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक है.

32. नॉर्वे मुख्य-भूमि और उत्तरी ध्रुव के बीच स्थित स्वालबार्ड (Svalbard) में लोगों की आबादी से ज्यादा भालुओं की संख्या है.

33. FM एफएम रेडियो बंद करने वाला दुनिया का पहला देश नॉर्वे है. वर्ष 2017 से नॉर्वे में FM बंद कर ‘डिजिटल ऑडियो ब्रॉडकास्टिंग’ (DAB) तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

34. नॉर्वे में अल्कोहल केवल सरकारी स्वामित्व की रिटेलर कंपनी ‘विनोमोपोलेट’ (Vinmonopolet) की शॉप्स से ही ख़रीदी जा सकती है. नॉर्वे के हर शहर में केवल दो विनोमोपोलेट (Vinmonopolet) हैं. ग्रामीण इलाकों में एक भी विनोमोपोलेट नहीं है.

35. नॉर्वे में पुरुषों के दो नाम सबसे ज्यादा रखे जाते हैं – Odd और Even.

36. नॉर्वे (Norway) में यदि आपके घर टेलीविजन हैं, तो आपको 480.66 $ वार्षिक लाइसेंस शुल्क देना होगा.

37. नॉर्वे के लोग दुनिया के अन्य देशों के लोगों के मुकाबले अधिक किताबें पढ़ते हैं. वे औसतन 500 क्रोनर ($ 76) प्रति वर्ष पुस्तकों पर खर्च कर देते हैं. नॉर्वे में सालाना 2,000 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित होती हैं.

38. जब भी नॉर्वे में कोई पुस्तक प्रकाशित होती है, सरकार उसकी 1000 प्रतियाँ खरीद लेती है और इसे देश में पुस्तकालयों में वितरित करती है, ताकि लोगों को भुगतान किए बिना उन किताबों तक पहुँच हो सके.

39. नॉर्वे की 30% आबादी उच्च शिक्षा प्राप्त है. नॉर्वे के विश्वविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों के कॉलेज अंतरराष्ट्रीय छात्रों से कोई शिक्षण शुल्क नहीं लेते.

40. नार्वे (Norway) के बच्चे 6 साल की उम्र तक स्कूली शिक्षा शुरू नहीं करते.

पढ़ें : ब्राज़ील के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Brazil In Hindi


41-50 Interesting Norway Facts In Hindi


41. नॉर्वे में 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चों को विज्ञापनों में दिखाना गैरकानूनी है. स्वीडन में भी यही नियम लागू होता है.

42. शराब पीकर ड्राइविंग करने पर नॉर्वे में 30 दिन की जेल की सजा है.

43. 2008 से नॉर्वे में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्राप्त है.

44. नॉर्वे में वर्ष 2015 से पुरुषों की तरह महिलाओं के लिए भी मिलिट्री सर्विस अनिवार्य है. ऐसा करने वाला नॉर्वे पला NATO सदस्य और पहला यूरोपियन देश है.

45. नॉर्वे में मौत की सजा (Death Penalty) नहीं दी जा सकती. यहाँ 1979 में Death Penalty को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया था. नॉर्वे में अधिकतम सज़ा 21 वर्षों की जेल है.

46. नॉर्वे की जेलों में कैदियों को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

47. नॉर्वे की हेलडेन जेल (Halden Prison) को दुनिया की सबसे दयालु जेल का दर्जा प्राप्त है. इस जेल में कैदियों को होटल जैसी सुविधायें मिलती हैं. यहाँ कैदियों को विडियो गेम, टीवी, म्यूजिक रिकॉर्ड रूम बास्केटबॉल कोर्ट और जिम की सुविधायें दी गई है. जेल का मकसद कैदियों को एक बेहतर इंसान बनाना है.

48. कनाडा की तुलना में नॉर्वे में अंग्रेजी बोलने वाले लोग ज्यादा हैं. कनाडा की आबादी का 76% हिस्सा अंग्रेजी बोलता है, जबकि नॉर्वे की आबादी का 86% हिस्सा अंग्रेजी भाषा का उपयोग करते हैं.

49. यदि आप नॉर्वे में किसी व्यक्ति या कंपनी की आय के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप उनके आयकर रिटर्न को देखकर आसानी से पता लगा सकते हैं. क्योंकि नॉर्वे में सभी नागरिकों के टैक्स रिटर्न वेबसाइट में निरीक्षण हेतु पब्लिक किये जाते हैं.

50. नॉर्वे में समान दूरी के लिए टैक्सी निजी कारों की तुलना में सस्ती पड़ती हैं. यह सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है.


51-60 Interesting Information About Norway In Hindi


51. नॉर्वे के दिवंगत राजा ‘ओलाव पंचम’ (King Olav-V) सार्वजनिक परिवहन का उपयोग किया करते थे और हमेशा टिकट लेते थे. ऐसा कर वे आम जनता को निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करते थे, ताकि प्रदूषण और ट्रैफिक कम किया जा सके.

52. नॉर्वे में करों (Taxes) की भरमार हैं. उन्हें टीवी कर, ईंधन कर, प्लास्टिक की बोतल कर, चीनी कर आदि देने पड़ते हैं.

53. नॉर्वे में बेरोजगारी दर बहुत कम है, लगभग 3.5%.

54. ईस्टर और क्रिसमस नॉर्वे में प्रमुख छुट्टियाँ हैं.

55. नॉर्वे के लोग गर्मी के मौसम में चार सप्ताह की छुट्टी का आनंद लेते हैं, इस प्रकार उनके पास मछली पकड़ने और आराम करने का बहुत समय होता है.

56. नॉर्वे अपने ग्रैंडियोसा फ्रोजन पिज्जा (Grandiosa Frozen Pizza) के लिए भी प्रसिद्ध है. यह नॉर्वे में सबसे ज्यादा बिकने वाला पिज्जा ब्रांड है और यह नॉर्वे की अनाधिकारिक राष्ट्रीय डिश है. कुछ अनुमानों के अनुसार नॉर्वे में हर साल ग्रैंडियोसा फ्रोजन पिज्जा की चौबीस मिलियन यूनिट्स का उत्पादन किया जाता है.

57. सैल्मन मछली से बने व्यंजन सैल्मन सुशी के लिए जापान दुनिया भर में जाना जाता है. लेकिन असल में सैल्मन सुशी की उत्पत्ति नॉर्वे में हुई थी और अस्सी के दशक में उसने जापानियों को इससे परिचित करवाया.

58. नॉर्वे में 2011 से मक्खन का संकट (butter crisis) है. देश में 250 ग्राम मक्खन की कीमत लगभग $ 50 है.

59. एयरोसोल स्प्रे (Aerosol spray) का आविष्कार 1920 में नार्वे के एरिक रोटहीम (Eric Rotheim) द्वारा किया गया था.

60. Cheese slicer का आविष्कार 1925 में नॉर्वे के थोर बोज्रकलकुंड (Thor Bjørklund) द्वारा किया गया था.

पढ़ें : वेटिकन सिटी के बारे में रोचक तथ्य | Intereting Facts About Vatican City In Hindi


61-70 Norway Ke Bare Mein Rochak Jankari


61. लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर (Trafalgar Square) में वर्ष 1946 से आधिकारिक क्रिसमस ट्री हर साल नॉर्वे से आता है.

62. नॉर्वे का ट्रॉनहैम (Trondheim) शहर यूरोप के पहले वायरलेस शहरों (wireless cities) में से एक था.

63. नॉर्वे ने किसी भी अन्य देश के मुकाबले शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) में सबसे अधिक पदक जीते हैं. 1932 में पहला शीतकालीन ओलंपिक खेल आयोजित होने के बाद से अब तक नॉर्वे ने 368 पदक जीते हैं.

 64. दुनिया का सबसे बड़ा सैल्मन मछली (Salmon Fish) उत्पादक नॉर्वे है.

65. फिनलैंड के बाद नार्वे में प्रति व्यक्ति काफ़ी की खपत बहुत है. यहाँ हर व्यक्ति साल भर में लगभग 9.9 Kg कॉफ़ी पी लेता है.

66. नॉर्वे में विक्रय होने वाली सभी नई कारों में से आधी हाइब्रिड या फिर इलेक्ट्रिक कारें हैं. नॉर्वे ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों के उपयोग पर अधिक जोर देता है.

67. नॉर्वे की 98-99% बिजली पनबिजली (hydroelectric power) से उत्पन्न की जाती है.

68. दुनिया में सबसे अधिक गैसोलीन की कीमत 7.32 डॉलर प्रति गैलन नॉर्वे में है.

69. 1966 की गर्मियों में पहला कुआँ नॉर्वे में ड्रिल किया गया था, लेकिन यह सूखा था. 1960 के अंत में नॉर्वे में अपतटीय तेल और गैस (offshore oil and gas) की खोज की गई थी. इस क्षेत्र से उत्पादन 15 जून 1971 को शुरू हुआ.

70. 1978 से 1989 के बीच नॉर्वे में स्केटबोर्ड (Skateboard) पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.


71-75  Norway Ke Bare Mein Rochak Tathy


71. द्वितीय विश्व युद्ध में नॉर्वे के केवल १० पुलिस कर्मियों मरे गए थे.

72. नॉर्वे के Spitsbergen Island में स्थित Longyearbyen शहर दुनिया का सबसे उत्तरी शहर माना जाता है. लगभग 2000 की आबादी वाले इस गाँव में पिछले लगभग 70 सालों से किसी भी मुर्दे को नहीं दफ़नाया गया है. यदि कोई बीमार हो या उम्रदराज़ हो, तो उसे दूसरे शहर भेज दिया जाता है. कहा जा सकता है कि इस गाँव में लोगों का मरना मना है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यहाँ की जमीन पर हमेशा बर्फ़ जमी रहती है. इसलिए दफनाई गई लाशें decompose नहीं होती और संरक्षित रहती हैं.

73. नॉर्वे के Longyearbyen शहर में घर से बाहर जाते वक़्त बंदूक साथ में रखने का नियम है. बंदूक न रखने पर ध्रुवीय भालू द्वारा मारे जाने की संभावना रहती है.

74. नॉर्वे में पहली बार हुई विमान हाईजैकिंग में हाईजैकर ने शराब के बदले अपने हथियार सरेंडर कर दिया था. 21 जून 1985 को Braathen SAFE Flight 139 स्टीन अर्विड हुसेबी नामक नशे में धुत्त व्यक्ति ने हाईजैक कर लिया था. विमान की पूरी शराब पीकर ख़त्म करने के बाद उसने और शराब की मांग की और उसके एवज़ में अपने हथियार सौंप दिए. Fornebu में लैंड किये गये इस विमान में लोकल पुलिस द्वारा शराब पहुँचाई गई और कुछ ही देर बाद हाईजैकर को पकड़ लिया गया.

75. वर्ष 2008 में नॉर्वे में निल्स ऑलव (Nils Olav) नामक पेंगुइन को राजा हेराल्ड पंचम द्वारा ‘नाईट’ की उपाधि से नवाज़ा गया. यह पेंगुइन वर्ष 1972 से राजा हेराल्ड पंचम के गार्ड का शुभंकर (mascot) था. पूर्व में भी समय-समय पर इसे कई उपाधियों से नवाज़ा गया था. 1982 में इसे Corporal, 1987 में sergeant, 1993 में regimental sergeant major, 2001 में honourable regimental sergeant major और 2005 में colonel-in-chief की उपाधि दी गई थी.


Friends, आशा है आपको ‘75 Interesting Facts About Norway In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Norway Facts In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Country Facts In Hindi :

100 Facts About Japan In Hindi

101 Facts About France In Hindi

85 Facts About Australia In Hindi

60 Facts About Nepal In Hindi

55 Facts About Denmark In Hindi

65 Facts About Spain In Hindi

Leave a Comment