Amazing Facts

मच्छर के बारे में ४५ रोचक तथ्य और जानकारी | Mosquito In Hindi (45 Interesting Facts And Information)

मच्छर (Mosquito) एक छोटा सा कीट है, जो हम अक्सर अपने आस-पास उड़ते हुए देखते हैं. यह कीट मनुष्य के रक्त-पान के लिए भी जाना जाता है. यदि आप इसे एक आम कीट मानकर नज़रंदाज़ करते हैं, तो यह जान ले कि यह दुनिया का सबसे घातक कीट है. किसी भी अन्य जीव-जंतु की तुलना में दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें इस कीट के कारण ही होती है. यहाँ तक की इतिहास में युद्ध से हुई मौतों की तुलना में मच्छर के काटने से हुई मौतें कई गुना अधिक हैं. यह विभिन्न प्रकार के रोगों का वाहक है, जिससे यह मनुष्य को संक्रमित कर मौत के मुँह तक पहुँचा देता है.

Mosquito In Hindi

Facts About Mosquito In Hindi | Information About Mosquito In Hindi

Scientific Specification Of Mosquito

 Kingdom  Animalia
 Phylum  Arthopoda
 Class  Insecta
 Order:  Diptera
 Family:  Culicidae
 Subfamily  Culicidae

Top 5 Fun Facts About Mosquito In Hindi

1. पृथ्वी के सभी मच्छरों को मारकर यदि किसी मैदान में इकठ्ठा किया जाए, तो 5 किमी ऊँचा ढेर लग जायेगा.

2. मच्छर इंसान की गंध भी पहचान लेते हैं. वे पहचान जाते हैं कि उस इंसान से उसका पहले सामना हुआ है या नहीं.

3. एक शोध ने अनुसार बियर पीने वालों को भी अन्य लोगों के मुकाबले मच्छर अधिक काटते हैं.

4. याददाश्त के मामले में भी मच्छर तेज होते हैं. एक शोध के अनुसार यदि आप किसी मच्छर को मारने की कोशिश करते हैं, तो वह मच्छर आपके पास 24 घंटों तक नहीं मंडराएगा.

5. किसी इंसान के शरीर का पूरा रक्त चूसने में मच्छर को उस इंसान को लगभग 1.2 मिलियन बार काटना होगा.

आगे पढ़ें मच्छर के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी


01-10 Interesting Facts About Mosquito In Hindi


1.मच्छर (Mosquito) “छोटी मक्खी” (little fly) के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला एक स्पेनिश शब्द है. यह शब्द 16 वीं शताब्दी के प्रारंभ में अस्तित्व में आया था.

2. अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मच्छरों को “मोजिज़” (Mozzies) कहा जाता है.

3. मच्छर इस धरती पर डायनासोर के समय से हैं. 251 मिलियन और 199 मिलियन वर्ष पूर्व ट्राइसिक काल में भी इनका अस्तित्व था.

4. 2013 में, शोधकर्ताओं ने अमेरिका के मोंटाना में एक पर्वत श्रृंखला के शैल में दो मच्छरों के जीवाश्मों की खोज की और पाया कि उन प्रागैतिहासिक मच्छरों में और आज के आधुनिक मच्छरों से न्यूनतम अंतर हैं.

5. दुनिया में मच्छरों की 3500 से भी अधिक प्रजातियाँ हैं. इन प्रजातियों में से लगभग 175 संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में पाई जाती हैं, जिनमें एनोफिलिस क्वाडरिमैकुलैटस (Anopheles quadrimaculatus), क्यूलेक्स पाइपिनेंस (Culex pipiens), एडीस एजिप्टी (Aedes aegypti) और एडीस एल्बोपिकस (Aedes albopictus) सबसे आम हैं. एनोफिलिस मच्छर (Anopheles) मलेरिया का वाहक है. अन्य तीन प्रजातियाँ इंसेफेलाइटिस (encephalitis) के विभिन्न रूपों को फैलाती हैं.

6. आइसलैंड (Iceland) दुनिया का एकमात्र देश है, जहाँ मच्छर नहीं पाए जाते.

7. मच्छर 16 मिलीमीटर लंबे और 2.5 ग्राम वजन के होते हैं.

8. अधिकांश वयस्क मादा मच्छरों का वजन लगभग 1/15,000 औंस या लगभग 2.0 मिलीग्राम होता है.

9. मच्छर की सबसे बड़ी ज्ञात प्रजाति टोक्सोर्हिनसाइट्स (Toxorhynchites) है, जिसे ‘एलिफेंट मॉस्किटो’ (Elephant Mosquito) के नाम में भी जाना जाता है. इसकी लंबाई 18 मिमी (0.71 इंच) और पंखों का फैलाव 24 मिमी (0.94 इंच) होता है.

10. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जो मच्छर हमें काटते हैं, वे नर नहीं, बल्कि केवल मादा मच्छर होते है. नर मच्छर कभी नहीं काटते. नर और मादा दोनों मच्छर मुख्यतः फल और पौधे का रसपान कर अपना भोजन प्राप्त करते हैं. लेकिन मादा को अंडे को विकसित करने के लिए रक्त में उपस्थित प्रोटीन की आवश्यकता होती है. इसलिए वह काटती है. एक बार रक्त से पूर्णतः भर जाने के बाद वह अंडे देने के पूर्व कुछ दिन आराम करती है.

पढ़ें : चूहे के बारे में ६० रोचक तथ्य 


11-20 Interesting Facts About Mosquito In Hindi


11. मच्छरों की दृष्टि क्षमता कमज़ोर होती है. वे गहरे रंग के कपड़े पहने लोगों को हल्के रंग के कपड़े पहने लोगों की तुलना में अधिक आसानी से देख पाते हैं.

12. मच्छरों के दांत नहीं होते. मादा मच्छर एक लंबे और नुकीले मुखपत्र (mouthpart) जिसे सूंड (proboscis) कहा जाता है, का इस्तेमाल कर काटती हैं. सूंड (proboscis) के द्वारा वे त्वचा को छेदने और केशिका (capillary) का पता लगाने का काम करती हैं. फिर दो ट्यूबों में से एक के माध्यम से रक्त खींचती हैं.

13. मच्छर अपने एक डंक से 0.001 से 0.1 मिलीलीटर तक खून चूसते हैं.

14. मच्छर अपने वजन का 3 गुना खून पी सकता है.

15. किसी इंसान के शरीर का पूरा रक्त चूसने में मच्छर को उस इंसान को लगभग 1.2 मिलियन बार काटना होगा.

16. मच्छरों के उड़ने की रफ़्तार औसतन 1 से 1.5 मील/घंटा है. इस प्रकार उसके उड़ने की रफ़्तार बहुत कम है. यदि सभी उड़ने वाले जीवों के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाए, तो लगभग हर दूसरा प्रतियोगी मच्छर को हरा देगा, फिर चाहे वो तितली हो, टिड्डा हो या फिर मधुमक्खी.

17. अधिकांश मच्छर (Mosquito) केवल 2-3 मील तक की उड़ सकते हैं. एशियाई टाइगर मच्छर जैसी कुछ किस्में केवल 100 गज की दूरी तक ही उड़ सकती हैं.

18. मच्छर (Mosquito) अधिक ऊँचाई तक नहीं उड़ सकते. अधिकांश मच्छर केवल 25 फीट तक ही उड़ सकते हैं. हालांकि, एशियाई टाइगर मच्छर सबसे ऊँची उड़ान भरने वालों में से एक है, जो जमीन से 40 फीट ऊपर तक की उड़ान भर सकता है.

19. एक मच्छर प्रति सेकंड 300-600 बार अपने पंख फड़फड़ाता है. यही कारण है कि मच्छर के काटने के पहले उसने भुनभुनाने की आवाज़ आती है.

20. मच्छर उड़ते समय भी संभोग कर सकते हैं.

पढ़ें : चींटी के बारे में ५१ रोचक तथ्य 


21-30 Interesting Mosquito Facts In Hindi


21. मादा मच्छर एक बार में लगभग 300 अंडे दे सकती हैं. ये अंडे ऐसी जगह दिए जाते हैं, जहाँ जमा पानी हो या जहाँ नियमित रूप से पानी रिसता रहे. अपन पूरे जीवनकाल में मादा मच्छर 3 बार तक अंडे दे सकती हैं.

22. मच्छर के जीवन चक्र (Mosquito Life Cycle) के 4 चरण हैं – अंडे, लार्वा, प्यूपा और वयस्क मच्छर.

23. जन्म उपरांत मच्छर अपने पहले 10 दिन पानी में बिताते हैं. अंडों को लार्वा (larvae), जिन्हें विग्लगर्स (wigglers) कहा जाता है, बनने के लिए पानी आवश्यक है. मच्छर के अंडे 5 दिनों में लार्वा में परिवर्तित हो जाते हैं. मच्छर का लार्वा जलीय जीव हैं. वे स्थिर जल में कार्बनिक पदार्थों का सेवन करते हैं और सतह से ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं.

24. लार्वा 5 दिनों में प्यूपा (pupae) में विकसित होते हैं. प्यूपा (pupae) भोजन नहीं करते हैं और आंशिक रूप से कोकून के अंदर रहते हैं.

25. प्यूपा मात्र 2-3 दिनों में उड़ने वाले वयस्क मच्छरों में बदल जाता है.

26. वयस्क होने के केवल दो दिन बाद ही मादा मच्छर अपने पहले शिकार को काटने में सक्षम हो जाती है.

27. वयस्क होने के बाद भी अधिकांश मच्छर (Mosquito) अपने प्रजनन के स्थान के आस-पास ही रहते हैं, हालांकि कुछ अपना शिकार खोजने 20 मील की दूरी की यात्रा करते हैं.

28. मच्छर ठंडे खून वाले जीव हैं. वे 80 डिग्री से अधिक के तापमान में रहना पसंद करते हैं. 50 डिग्री से कम तापमान पर हाइबरनेट करते हैं अर्थात् शीत निंद्रा में चले जाते हैं.

29. मच्छरों का औसत जीवनकाल दो महीने से भी कम होता है. नर मच्छरों का जीवनकाल सबसे कम जीवन होता है, आमतौर पर 20 दिन या उससे भी कम. मादा मच्छरों का जीवनकाल आदर्श परिस्थितियों में लगभग 6 से 8 सप्ताह होता है. मादाएं उस दौरान हर तीन दिनों में अंडे देती हैं. मादा प्रजाति, जो हाइबरनेट करती हैं, वे 6 माह तक जीवित रह सकती हैं.

30. मच्छर 75 फीट दूर से ही कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का पता लगा लेते हैं. मनुष्य और अन्य जानवरों द्वारा उत्सर्जित कार्बन डाइऑक्साइड मच्छरों के लिए महत्वपूर्ण संकेत है कि उसका शिकार आस-पास है.

पढ़ें : मकड़ी के बारे में ८० रोचक तथ्य 


31-40 Interesting Information About Mosquito In Hindi


31. “ओ” ब्लड ग्रुप के लोगों और गर्भवती महिलाओं को मच्छर अधिक काटते हैं. अध्ययन के अनुसार, गर्भवती महिलाएं और बड़े डील-डौल के व्यक्ति अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करते हैं और उनके शरीर का तापमान अधिक होता है, जो मच्छरों को उनका पता लगाने में मददगार होता है.

32. एक शोध ने अनुसार बियर पीने वालों को भी अन्य लोगों के मुकाबले मच्छर अधिक काटते हैं.

33. पसीने की गंध मच्छरों को आकर्षित करती है. इसलिए जिस इंसान को अधिक पसीना आता है, उसे भी मच्छर अधिक काटते हैं.

34. मच्छर इंसान की गंध भी पहचान लेते हैं. वे पहचान जाते हैं कि उस इंसान से उसका पहले सामना हुआ है या नहीं.

35. याददाश्त के मामले में भी मच्छर तेज होते हैं. एक शोध के अनुसार यदि आप किसी मच्छर को मारने की कोशिश करते हैं, तो वह मच्छर आपके पास 24 घंटों तक नहीं मंडराएगा.

36. हर मच्छर इंसानों को नहीं काटते. कुछ मच्छर इंसानों को काटने से बचते हैं. जैसे, कुलीसेटा मेलानुरा (Culiseta melanura) शायद ही कभी मनुष्यों को काटता है. वह मुख्य रूप से पक्षियों को काटता है, मच्छर की एक अन्य प्रजाति यूरेनोटेनिया सैफिरिना (Uranotaenia sapphirina) सरीसृप और उभयचरों को काटती है.

37. मच्छर पृथ्वी पर सबसे घातक जीव हैं. किसी भी अन्य जानवर की तुलना में पृथ्वी पर मच्छरों द्वारा अधिक मौतें होती हैं. मच्छर मलेरिया, डेंगू बुखार, पीला बुखार, जीका और इंसेफेलाइटिस सहित कई जानलेवा बीमारियों के वाहक हैं. मच्छर ‘हार्टवॉर्म’ (heartworm) के भी संवाहक हैं, जो कुत्ते के लिए घातक होता है.

38. विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 250 मिलियन लोग मलेरिया से संक्रमित होते है और लगभग 10 लाख लोगों की मौत इस बीमारी से हो जाती है, इसमें ज्यादातर अफ्रीका के बच्चे होते हैं. इन मौतों में से लगभग पांचवां हिस्सा नकली मलेरिया-रोधी दवाओं के कारण होता है.

39. जे. एम. मिगेन (W. Meigen), एक जर्मन एंटोमोलॉजिस्ट, ने पहली बार एनोफेलीज को मच्छर के जीनस के रूप में वर्णित किया था. इसकी लगभग 460 मान्यता प्राप्त प्रजातियों में से लगभग 100 से अधिक मलेरिया प्रसारित कर सकते हैं. लोगों में यह भ्रम है कि मलेरिया वायरस या बैक्टीरिया के कारण होता है. जबकि ये वास्तव में प्लास्टोडियम (Plasmodium) नामक परजीवी (Parasites) के कारण होता है.

40. डेंगू वायरस की उत्पत्ति बंदरों से हुई थी, न कि मच्छरों से. 800 साल पहले, डेंगू वायरस बंदरों में उत्पन्न हुआ और मनुष्यों में फैल गया. डेंगू संक्रमित मनुष्य को जब मादा मच्छर काटती हैं और उनका रक्तपान करती हैं, तब वे भी संक्रमित जाती हैं. फ़िर अन्य व्यक्ति के काटकर वे यह वायरस प्रसारित करती है.

पढ़ें : मगरमच्छ के बारे में ६० रोचक तथ्य 


41-45 Interesting Mosquito Facts In Hindi


41. दुनिया में युद्ध की तुलना में मच्छरों से अधिक मौतें हुई हैं. पूरे मानव इतिहास में युद्धों में लगभग 150 मिलियन से 1 बिलियन लोग मारे गए हैं. जबकि मच्छरों द्वारा जनित रोगों द्वारा अब तक 52 अरब लोग मारे गए हैं.

42. पृथ्वी के सभी मच्छरों को मारकर यदि किसी मैदान में इकठ्ठा किया जाए, तो 5 किमी ऊँचा ढेर लग जायेगा.

43. सभी मच्छर शाम के समय ही बाहर नहीं आते; एशियाई टाइगर मच्छर (Asian Tiger Mosquito) सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच काटने के लिए जाना जाता है.

44. मच्छरों को हवा से नफरत है. चूंकि वे केवल 2.5 मिलीग्राम वजन करते हैं और अपेक्षाकृत उड़ने में कमज़ोर होते हैं. इसलिए थोड़ी सी भी हवा उन्हें उड़ाने के लिए पर्याप्त होती है. रात में पंखा चलाकर सोना इन घातक प्राणियों से सबसे अच्छा बचाव है.

45. मच्छर तुलसी के पत्त्तों, लेवेंडर, गेंदे के फूल और लहसुन की गंध से दूर भागते हैं.


Friends, आशा है आपको ‘Amazing Facts About Mosquito In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Mosquito In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Mosquito Facts For Kids In Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में १०१ रोचक तथ्य

हिरण के बारे में ६५ रोचक तथ्य

 

Leave a Comment