सूर्य मंडल के सबसे छोटे ग्रह बुध के बारे में 23 रोचक तथ्य और जानकारी (Planet Mercury In Hindi)

बुध (Mercury) एक स्थलीय ग्रह है, जो 30% सिलिकेट और 70% मेटल से निर्मित है. सौरमंडल के 8 ग्रहों से यह सबसे छोटा ग्रह और सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है. सूर्योदय और सूर्यास्त के ठीक पहले दिखाई देने के कारण इसे ‘सूर्योदय का तारा’ या ‘सूर्यास्त का तारा’ कहा जाता है.

इस लेख में हम बुध के बारे में रोचक जानकारी और तथ्य (Interesting Facts And Information About Mercury In Hindi) शेयर कर रहे हैं. 

23 Amazing Facts About Mercury In Hindi

Table of Contents

Interesting Facts And Information About Mercury In Hindi

Interesting Facts And Information About Mercury In Hindi

बुध ग्रह की ख़ोज कब हुई?

बुध की खोज की सही तारीख अज्ञात है. इतिहासकारों की माने, तो इसका पहला उल्लेख सुमेरियों द्वारा लगभग 3,000 ईसा पूर्व के आसपास मिलता है. इसलिए ऐसा अनुमान है कि ये अवश्य इसके पूर्व ही अस्तित्व में आया होगा.

बुध ग्रह का नामकरण किस आधार पर किया गया?

बुध ग्रह का अंग्रेजी में नाम “Mercury” है, जो रोमन संदेशवाहक देवताओं के नाम पर रखा गया है. प्राचीन यूनान में ‘सूर्योदय के तारे” के रूप में इसे ‘अपोलो’ (Apollo) और ‘सूर्यास्त के तारे’ के रूप में हर्मेस (Hermes) कहा जाता था.

बुध ग्रह का व्यास कितना है? सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?

बुध सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है. भूमध्य रेखा पर बुध का व्यास 4,879 किलोमीटर (3,031 मील) है. वहीं इसके निकटतम ग्रह पृथ्वी का भूमध्य रेखा पर व्यास 12,742 किलोमीटर (7,917 मील) है.

बुध ग्रह पृथ्वी से कितना छोटा है?

बुध ग्रह पृथ्वी से 26 गुना छोटा है. पृथ्वी के व्यास 12,742 किलोमीटर (7,917 मील) की तुलना में इसका व्यास 4,879 किलोमीटर (3,031 मील) है.

बुध ग्रह का द्रव्यमान कितना है?

बुध ग्रह का द्रव्यमान 3285 x 10^23 kg है.  

बुध ग्रह की सूर्य से दूरी कितनी है? सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह कौन सा है?

बुध सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है. अन्य ग्रहों से भिन्न बुध सूर्य की परिक्रमा अंडाकार पथ पर न कर दीर्घवृत्ताकर पथ पर करता है. इस कारण सूर्य से इसकी दूरी परिवर्तित होती रहती हैं. बुध की सूर्य से निकटतम दूरी 29 मिलियन मील (47 मिलियन किलोमीटर) और अधिकतम दूरी 43 मिलियन मील (70 मिलियन किलोमीटर) है.  

पढ़ें : जानिए सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह ज्यूपिटर के बारे में रोचक तथ्य 

पृथ्वी से बुध ग्रह की दूरी कितनी है?

पृथ्वी से बुध की दूरी 4.8 करोड़ किलोमीटर है.

बुध ग्रह का रंग कैसा है?

बुध ग्रह का रंग गहरा स्लेटी (Dark Grey) है.

बुध ग्रह के कितने उपग्रह हैं?

बुध का कोई उपग्रह नहीं है.

बुध ग्रह का परिक्रमण काल कितना है?

बुध का परिक्रमण काल (सूर्य की परिक्रमा करने में लगने वाला समय) लगभग 88 पृथ्वी दिवस (Earth days) का है.

सबसे तेज गति से सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह कौन सा है?

बुध ग्रह की परिभ्रमण गति सबसे तेज है. इसकी परिभ्रमण गति 47.87 km/s है. इस तरह यह सबसे तेजी से सूर्य की परिक्रमा करने वला ग्रह है.

बुध का घूर्णन काल कितना है?

बुध का घूर्णन काल (अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा करने का समय) 59 पृथ्वी दिवस (Earth days) के बराबर है.

बुध का एक दिन कितना बड़ा होता है?

बुध की सतह पर एक दिन 58.646 पृथ्वी दिवस (Earth days) के बराबर है. बुध का एक सौर दिन (सूर्य के एक बार निकलने से दोबारा निकलने तक का समय) 176 पृथ्वी दिवस (Earth days) के बराबर है.

पढ़ें : क्या चंद्रमा के बारे में ये रोचक तथ्य आप जानते हैं? 

बुध के एक दिन में कितने घंटे होते हैं?

बुध के एक दिन में 1407 घंटे 30 मिनट होते हैं. बुध के सौर दिन में 4224 घंटे होते हैं.

बुध ग्रह पर तापमान कितना है?

बुध ग्रह पर दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर है. दिन के समय बुध का तापमान 430 °C (800 °F) तथा रात के समय बुध का तापमान -180 °C (-292 °F) होता है. सूर्य से निकटता के कारण दिन के समय इसका तापमान झुलसाने वाला होता है. लेकिन वायुमंडल की अनुपस्थिति के कारण रात में इसका तापमान गिर जाता हैं.

क्या बुध को नंगी आँखों से देखा जा सकता है?

बुध नग्न आंखों के साथ दिखाई देने वाले 5 ग्रहों में से एक है. अन्य ग्रह हैं -बृहस्पति, शुक्र, मंगल और शनि. बुध को सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय के ठीक पहले नंगी आँखों से आसमान में देखा जा सकता है.

सौरमंडल का दूसरा सबसे सघन ग्रह कौन सा है?

पृथ्वी के बाद  बुध सौरमंडल का दूसरा सबसे सघन ग्रह है. अपने छोटे आकार के बावजूद  बुध बहुत सघन है क्योंकि यह मुख्य रूप से भारी धातुओं और चट्टानों से निर्मित है, जो स्थलीय ग्रहों की मुख्य विशेषता है.

बुध ग्रह की सतह किस तरह की है?

बुध की सतह समतल न होकर उबड़-खाबड़ है. इसका कारण बुध ग्रह के आयरन कोर का ठंडा होकर सिकुड़ जाना है. वैज्ञानिकों ने बुध की उबड़-खाबड़ सतह को लोबेट स्कार्प्स (Lobate Scarps) नाम दिया है.  लोबेट स्कार्प्स (Lobate Scarps) एक मील ऊँचे और सैकड़ों मील लंबे हो सकते हैं.

सौर मंडल का सबसे अधिक गड्ढों वाला ग्रह कौन सा है?

बुध सौर मंडल का सबसे अधिक गड्ढे वाला ग्रह है. बुध की सतह क्रेटरों  (गड्ढों) से भरी हुई है. ये क्षुद्रग्रहों और धूमकेतुओं के साथ कई टकराव के कारण निर्मित हुए हैं. बुध ग्रह के अधिकांश क्रेटर्स के नाम प्रसिद्ध लेखकों और कलाकारों के नाम पर रखे गए हैं.

पढ़ें : चन्द्रमा को जीवाश्म ग्रह क्यों कहते हैं? 

सौरमंडल का सबसे बड़ा गड्ढा/क्रेटर किस ग्रह पर है?

वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग 4 बिलियन वर्ष पूर्व विशाल क्षुद्रग्रह (asteroid) के टकराने से बुध ग्रह की सतह पर लगभग 1,545 किमी (960 मील) का एक विशाल क्रेटर (गड्ढा) निर्मित हो गया. इसे कैलोरिस बेसिन (Caloris Basin) कहा जाता है. यह इतना विशाल है कि इसमें अंदर संयुक्त राज्य अमरीका का टेक्सास (Texas) राज्य फिट आ सकता है. शोधकर्ताओं की गणना अनुसार कैलोरिस बेसिन को निर्मित करने वाले क्षुद्रग्रह का व्यास लगभग 100 किमी (60 मील) था.

पृथ्वी की तुलना में बुध ग्रह का गुरुत्वाकर्षण बल कितना है?

बुध ग्रह (Mercury Planet) की सतह का गुरुत्वाकर्षण बल 3.7 m/s2 है, जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल का मात्र 38% है. इसका अर्थ ये हुआ कि यदि पृथ्वी पर आपका वजन 100 kg है, तो बुध पर 38 kg होगा.

बुध पर अब तक कितने अंतरिक्ष यान भेजे जा चुके हैं?

बुध ग्रह पर अब तक 3 अंतरिक्ष यान भेजे जा चुके हैं. जिसमें से अब तक 2 अंतरिक्ष यान बुध की कक्षा तक पहुँच पाए हैं.

  1. मेरिनर-10 (Mariner-10) अंतरिक्ष यान वर्ष 1974-75 के दौरान तीन बार बुध के नज़दीक से गुजरा और इसकी सतह का आधा मानचित्रण किया. 24 मार्च 1975 को इसका ईंधन ख़त्म हो गया. यह मना जाता है कि यह आज भी सूर्य की परिक्रमा कर रहा है.
  2. बुध पर भेजा गया दूसरा अंतरिक्ष यान मैसेंजर प्रोब (MESSENGER Probe) था, जिसे 3 अगस्त 2004 को लांच किया गया था. यह 18 मार्च 2011 को बुध की कक्षा में पहुँचा. इसका मुख्य उद्देश्य बुध के उच्च घनत्व, उसके भूवैज्ञानिक इतिहास, उसके चुंबकीय क्षेत्र की प्रकृति और अन्य जानकारियों का पता लगाना था. वर्ष 2012 में इसका मिशन पूर्ण हुआ. किंतु, ईंधन शेष होने के कारण इसका मिशन 2 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था. बुध की सतह के 90% भाग के बारे में जानकारी इस मिशन द्वारा प्राप्त हुई. 3 अप्रेल 2015 को इसे बुध की सतह से टकराकर नष्ट कर दिया गया.
  3. बुध ग्रह पर भेजा गया तीसरा अंतरिक्ष यान एरियन-5 (Ariane-5) है. इसे 20 अक्टूबर 2018 को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) और जापान एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (Japan Aerospace Exploration Agency – JAXA) का संयुक्त मिशन बेपिकोलम्बो (BepiColombo) के तहत भेजा गया था. इसके वर्ष 2025 तक बुध तक पहुँचने की संभावना है.

Friends, आशा है आपको ‘Interesting Facts And Information About Planet Mercury In Hindi‘ रुचिकर लगे होंगे. “Budh Grah Ke Bare Mein Jankari” पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Facts In Hindi जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

डॉल्फिन के बारे में ६५ रोचक तथ्य 

चींटी के बारे में ५१ रोचक तथ्य

घोड़े के बारे में ७५ रोचक तथ्य

पानी के बारे में रोचक तथ्य 

ऑस्कर अवार्ड के बारे में ५० रोचक तथ्य 

Leave a Comment