Temples In Hindi

काली माई मंदिर जबलपुर में देवी प्रतिमा से निकलता है पसीना, मंदिर में लगाने पड़े हैं एसी

Kali Mai Temple (Mandir) History & Story In Hindi : मित्रों, देवी-देवताओं के अलौकिक चमत्कारों के बारे में हम सभी ने कई पौराणिक कहानियों में सुना और पढ़ा है. वर्तमान युग भी चमत्कारों से अछूता नहीं है. अक्सर चमत्कारी घटनाओं से संबंधित ख़बरें सुनाई पड़ जाती हैं. उनमें कितनी वास्तविकता होती हैं, ये कोई नहीं जानता. किंतु ये खबरें हैरत में ज़रूर डाल देती हैं.

आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐतिहासिक मंदिर के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहाँ घटने वाली घटना विज्ञान को भी अंगूठा दिखती नज़र आती हैं. यह मंदिर है, भारत के ह्रदय स्थल मध्यप्रदेश के जिले जबलपुर में स्थित काली माई मंदिर. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहाँ स्थापित काली माता की प्रतिमा को पसीना आता है. इस कारण इस मंदिर में एयर कंडीशनर लगे हुए हैं.

Kali Mai Temple (Mandir) History & Story In Hindi

Kali Mai Temple (Mandir) | Image Credit – Prem Shankar Towari Source : Patrika

काली माई मंदिर का निर्माण

काली माई मंदिर (Kali Mai Temple) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले के सदर क्षेत्र में स्थित है. इस प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण लगभग ६०० वर्ष पूर्व गोंडवाना साम्राज्य (Gondwana Kingdom) के समय किया गया था. तब से यहाँ पर काली माता की पूजा के लिए भक्तों का तांता लगता है.

मंदिर में एक ट्रस्ट बनाया गया है, जो यहाँ की संपूर्ण क्रियाविधि का संचालन करता है. मंदिर के आस-पास पूजन सामग्री और प्रसाद बेचने वालों की दुकानें अवस्थित हैं. कहा जाता है कि ये दुकानें लगभग २००-३०० वर्ष पुरानी हैं. दुकानदारों का कहना है कि उनकी ५ पीढ़ियाँ यहाँ दुकान लगाती आ रही हैं.

पढ़ें : इस मंदिर में होती है कुत्ते की पूजा, कुकुरदेव मंदिर दुर्ग (Kukurdev Temple Durg Chhattisgarh)

काली माई मंदिर में देवी प्रतिमा को आता है पसीना

काली माई मंदिर में एक आश्चर्यजनक घटना देखने को मिलती है. सामान्यजनों की तरह मंदिर में स्थापित काली माई की प्रतिमा को पसीना आता है. मंदिर के पुजारी और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि काली माई की प्रतिमा गर्मी सहन नहीं कर पाती. गर्मी बढ़ने पर उसे पसीना आने लगता है.

गर्मी से राहत के लिए भक्तगणों के मंदिर में एयरकंडीशनर लगवा दिए हैं. लेकिन जब भी बिजली ना होने की वजह से या अन्य वजह से एयरकंडीशनर (air conditioner)  बंद होता है और गर्मी बढ़ जाती है, तो काली माई की प्रतिमा पर पसीने की बूंदे देखी जा सकती है.

इस आश्चर्यजनक घटना के पीछे का कारण कोई नहीं जानता. वैज्ञानिकों के घटना के कारणों की जांच करने का प्रयास किया है, किंतु कोई नतीज़े पर नहीं पहुँच सके.

Kali Mai Temple (Mandir) History & Story In Hindi

Kali Mai Temple Image Credit – Prem Shankar Towari Source : Patrika

बरहलाल, इसे चमत्कार माना जाये या कोई अन्य कारण, काली माई की प्रतिमा से पसीना आना वर्षों से जारी है. भक्तगण भी इस घटना का साक्षी बनाने इस मंदिर में लाइन लगाये रहते हैं.

काली माई मंदिर की स्थापना की कहानी (Story Behind Kali Mai Temple)

जनश्रुति अनुसार रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) के शासनकाल में जबलपुर (Jabalpur) स्थित मदनमहल (Madan Mahal) की पहाड़ियों पर स्थित मंदिर (Temple) में काली माता (Kali Mata) की प्रतिमा स्थापित की जानी थी. इसके लिए मंडला से काली माता की प्रतिमा के साथ माँ शारदा (Maa Sharda) की भी प्रतिमा लेकर एक बैलगाड़ी पर काफ़िला रवाना हुआ.

काफ़िला जब जबलपुर के सदर क्षेत्र से गुजरा, तो बैलगाड़ी रुक गई. बहुत प्रयासों के बाद भी वह आगे न बढ़ सकती. कोई चारा ना देख काफ़िले ने वहीं रात गुज़ारने का निश्चय किया.

अगली सुबह जब काफ़िला वहाँ से आगे बढ़ने को हुआ, तो एक बच्ची के बताया कि काली माई ने उसे स्वप्न में दर्शन देकर उनकी प्रतिमा वहीं स्थापित करने के लिए कहा है.

बच्ची के कहे अनुसार काली माई (Kali Mai) की प्रतिमा उसी स्थान पर तालाब के बीच  स्थापित कर दी गई. बाद में वहाँ मंदिर (Temple) का निर्माण कर दिया गया. यह मंदिर आज “काली माई मंदिर” (Kali Mai Temple Mandir) कहलाता है.

काली माई मंदिर में है काली माता की मौजूदगी

लोगों का मानना है कि काली माई मंदिर (Kali Mai Temple Mandir) में हर समय काली माता की मौजूदगी का अहसास होता है. इस कारण रात के समय यहाँ रूकने या सोने की मनाही है.

काली माई मंदिर कैसे पहुँचे? (How To Reach Kali Mai Temple)

काली माई मंदिर जबलपुर जिले में स्थित है. रेल और सड़क मार्ग से आसानी से यहाँ पहुँचा जा सकता है. मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर रेलवे स्टेशन है. यहाँ से टैक्सी, रिक्शा, ऑटो से आसानी से काली माई मंदिर (Kali Mai Temple Mandir) पहुँचा जा सकता है.

Friends, आशा है आपको ‘Kali Mai Temple History & Story In Hindi‘ में प्रदान की गई जानकारी अच्छी लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ऐसी ही Indian History Related Information & News के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Leave a Comment