Amazing Facts

मकड़ियों के बारे में 80 रोचक तथ्य | Spider In Hindi (80 Interesting Facts And Information)

मकड़ियों के बारे में 80 रोचक तथ्य Interesting Facts And Information About Spiders In Hindi, Makadi Ke Bare Mein Rochak Tathya, Amazing Spider Facts In Hindi 

Spiders In Hindi

80 Amazing Facts About Spiders In Hindi 

Spiders In Hindi : हम से हर कोई मकड़ी से वाकिफ़ है. अक्सर इन्हें और इनके बनाये जालों को हमने अपने घरों में देखा है. घरों में रहने वाली मकड़ियाँ ज्यादा ख़तरनाक नज़र नहीं आती. लेकिन क्या जानते हैं कि कुछ मकड़ियाँ इतनी ख़तरनाक होती हैं कि उनके काटे जाने पर जान भी जा सकती है?

ऐसी ही कुछ रोचक जानकारियाँ इस लेख में हम शेयर कर रहे हैं, जो यकीनन आपको हैरत में डाल देंगी. पढ़ें मकड़ी के बारे में रोचक जानकारी


01-10 Interesting Facts About Spider In Hindi


१. विश्व में मकड़ियों की लगभग 45,000 ज्ञात प्रजातियाँ हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार इनकी और भी प्रजातियाँ हो सकती हैं.

२. आबादी के मामले में धरती पर मकड़ियों का 7 वां स्थान है.

३. मकड़ियाँ सभी जगह पाई जाती हैं. ध्रुवीय प्रदेशों से लेकर भूमध्य रेखा के गर्म प्रदेशों के साथ ही पर्वतों और खाड़ियों में भी ये पाई जाती हैं.

४. अंटार्कटिका एकमात्र महाद्वीप है, जहाँ मकड़ियाँ नहीं पाई जाती. अन्य सभी महाद्वीपों में मकड़ियाँ पाई जाती हैं.

५. एक एकड़ भूमि में अनुमानित 1 मिलियन मकड़ियाँ रहती हैं. कटिबंधों (Tropics) में यह संख्या 3 मिलियन के करीब हो सकती है. अनुमानतः एक इंसान मकड़ी से कभी भी 10 फीट से ज्यादा दूर नहीं होता है.

६. मकड़ियाँ पक्षियों (Birds) और चमगादड़ों (Bats) के द्वारा संयुक्त रूप से खाए गए कीड़ों (Insects) से भी ज्यादा कीड़े खाती हैं.

७. एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र (eco-system) बनाए के लिए मकड़ियाँ अति-महत्वपूर्ण हैं. वे हानिकारक कीड़े को खा जाती हैं, पौधों का परागण करती हैं और साथ ही मृत जीवों और पौधों को मृदा में परिवर्तित करती हैं. वे कई छोटे स्तनधारियों, पक्षियों और मछलियों के लिए महत्वपूर्ण भोजन का स्रोत भी हैं.

८. मनुष्य का वजन मकड़ी के वजन का 25000 गुना होता है.

९. कीट (insect) और मकड़ी (spider)में सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि कीट (insect) के 6 पैर होते हैं, जबकि मकड़ी के 8.

१०. मकड़ियों के पेट के पीछे दो से लेकर छह spinner होते हैं. ये spinner छोटे शावर की तरह होते हैं, जिनमें सैकड़ों छिद्र होते हैं. ये सभी छिद्र तरल रेशम उत्पन्न करते हैं, जिससे जालों का निर्माण होता है.


11-20 Interesting Facts About Spider In Hindi


११. मकड़ी के spinneret से निकलने वाला रेशम तरल होता है. लेकिन यह हवा के संपर्क में आते ही यह सख्त हो जाता है. कुछ मकड़ियों में सात प्रकार की रेशम की ग्रंथियां होती हैं, प्रत्येक भिन्न प्रकार का रेशम बनाती हैं – जैसे चिकनी, चिपचिपी, सूखी, या खिंचाव वाली.

१२. सभी मकड़ियाँ रेशम का निर्माण करती हैं, लेकिन सभी मकड़ियाँ जाले नहीं बुनती.

१३. मकड़ियों लगभग 1 घंटे में ही जाल का निर्माण कर लेती है. वे प्रतिदिन एक नया जाल बनाती हैं.

१४. मकड़ी के जाले का रेशम समान मोटाई के स्टील से पांच गुना अधिक मजबूत होता है.

१५. मकड़ियों के दांत नहीं होते, इसलिए वे अपने भोजन को चबा नहीं सकते. इसके बजाय वे अपने भोजन में पाचक रसों को इंजेक्ट करते हैं और फिर उसे सूप की तरह चूस लेती है.

१६. मकड़ियों में हड्डी नहीं होती. बल्कि इनमें exoskeleton होता है, जो एक कठोर कवच की होता है और मकड़ी के शरीर की रक्षा करता है. यह exoskeleton विकसित नहीं हो पाता, इसलिए मकड़ियाँ इसे झड़ा देती है, ठीक वैसे ही जैसे सांप अपनी केंचुली उतारता है. सामान्यतः मकड़ियाँ अपने पूरे जीवन में लगभग १० बार exoskeleton को झड़ाती हैं.

१७. मनुष्यों के कंकाल के बाहर की तरफ मांसपेशियां होती हैं, लेकिन मकड़ियों के अंदरूनी हिस्से में मांसपेशियां होती हैं. उनका exoskeleton मांसपेशियों को ढककर रखता है और सुरक्षा प्रदान करता है.

१७. १८. मकड़ियों का खून (Blood) नीले रंग का होता है. मनुष्यों में, ऑक्सीजन (Oxygen) हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) से जुड़ा हुआ होता है. हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) एक ऐसा अणु होता है, जिसमें लोहा (iron) पाया जाता है और यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है. लेकिन मकड़ियों में ऑक्सीजन (Oxygen) हेमोकायनिन (hemocyanin) से बंधा होता है, एक ऐसा अणु जिसमें लोहे के बजाय तांबा होता है और यह रक्त को नीला रंग प्रदान करता है.

१९. अधिकांश मकड़ियों की 8 आँखें होती हैं. वे पास की चीज़ें तो साफ़ तौर पर देख लेती हैं, लेकिन दूर की चीज़ें ठीक से देख नहीं पाती.

२०. मकड़ियों के पैरों में छोटे बाल होते हैं, जो उन्हें सुनने और सूंघने में मदद करते हैं.


21-30 Interesting Information About Spiders In Hindi


२१. नर मकड़ियाँ एक छोटा “sperm web” बनाकर उस पर अपने वीर्य की एक बूंद गिरा देते हैं. फिर उस वीर्य की बूंद को अपने पेडिप्लप्स (pedipalps) से चूसते हैं. इस pedipalps के द्वारा वे मादा मकड़ी के शरीर में शुक्राणु (sperm) पहुँचाते हैं.

२२. मकड़ी मांसाहारी जीव है. बघीरा किपलिंगी (Bagheera kiplingi) ही दुनिया की एकमात्र मकड़ी है, जो शाकाहारी है.

२३. मकड़ी जब चलती है, तो एक समय में उसके चार पैर ही जमीन को छूते हैं. अन्य चार पैर जमीन के ऊपर होते हैं.

२४. जाला बुनने वाली मकड़ियों (web-weaving spiders) के प्रत्येक पैर की नोक पर दो या तीन पंजे होते हैं, जिनकी सहायता से वे अपने जाले के चिपचिपे भाग में फंसे बिना किनारे-किनारे घूम सकती हैं. इसके अतिरिक्त, मकड़ियों के शरीर में एक विशेष तैलीय पदार्थ होता है, जो उन्हें अपने ही द्वारा निर्मित जाल में फंसने से बचाता है.

२५. मकड़ी की मांसपेशियां उसके पैरों को अंदर की ओर खींचती हैं. अंदर जाने के बाद मकड़ी अपने पैरों को स्वतः आगे नहीं बढ़ा पाती. उन्हें बाहर धकेलने के लिए उसे अपने पैरों पर एक तरह के द्रव स्त्राव का करना पड़ता है. मृत मकड़ी के पैर अंदर मुड़े हुए होते हैं, क्योंकि पैरों को बाहर फैलाने के लिए वह तरल द्रव्य स्त्रावित नहीं कर पाती.

२६. अधिकांश मादा मकड़ियाँ नर मकड़ियों से आकार में बड़ी होती हैं.

२७. विश्व की सबसे बड़ी मकड़ी Goliath Spider (or Theraphosa Blondi) है. यह ११ इंच तक चौड़ी होती है और इसके नुकीले दांत एक इंच तक लंबे होते हैं. यह मेंढक, छिपकली, चूहे और यहाँ तक कि छोटे सांप और युवा पक्षियों का शिकार करती है.

२८. दुनिया की सबसे छोटी मकड़ी Patu marplesi है. यह इतनी छोटी है कि पेंसिल के पीछे के छोर में वैसी 10 मकड़ियाँ आ सकती हैं.

२९. विशालकाय ट्रेपडर मकड़ियों (Giant Trapdoor Spiders) को जीवित जीवाश्म माना जाता है, क्योंकि वे उन मकड़ियों के समान हैं, जो 300 मिलियन वर्ष पूर्व पाई जाती थीं. ये दक्षिणपूर्वी एशिया, चीन और जापान में पाई जाती हैं और इनकी लंबाई पैरों को मिलाकर 4 इंच से अधिक होती है.

३०. दुनिया में सबसे घातक मकड़ियों में black widow, funnel web और brown recluse spiders शामिल हैं. दुनिया में डरावनी मानी जाने वाली मकड़ियों में से एक टारेंटयुला (tarantula) हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इसका विष ज्यादा विषैला नहीं होता और इसका डंक ततैया के डंक के समान महसूस होता है.


31-40 Interesting Facts About Spider In Hindi


३१. दुनिया में सबसे विषैली मकड़ी Brazilian Wandering Spider या Banana Spider है. ये आक्रामक मकड़ी भोजन की तलाश में मध्य और दक्षिण अमेरिका के ऊँचे जंगलों में भटकती रहती हैं. इसके विष की थोड़ी सी मात्रा मानव की मौत के लिए पर्याप्त है.

३२. दक्षिण-पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका में पाई जाने वाली Brown Recluse Spider का डंक सबसे खतरनाक होता है, क्योंकि प्रारंभ में ये दर्द रहित होता है. इसलिए काटे जाने पर यह व्यक्ति को महसूस ही नहीं होता. लेकिन बाद में ये बहुत दर्दनाक हो जाता है. इतना कि बिना इलाज के व्यक्ति मर भी सकता है.

३३. हवाई (Hawaii) में एक ऐसी मकड़ी है, जिसे देखकर लगता है मानो वो मुस्कुरा रही है. उसे “Hawaiian Happy-Face Spider” नाम दिया गया है. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि हंसमुख दिखने वाली यह मकड़ी पर विलुप्त होने का ख़तरा मंडरा रहा है.

३४. घरों में पाए जाने वाली अधिकांश मकड़ियों घर के अंदर के जीवन के इतने अनुकूल हो जाती हैं कि उनके बाहर के वातावरण में जीवित रह पाने की संभावना बहुत कम होती है.

३५. कीड़ों (insects) के विपरीत मकड़ियों में antennas (कीड़ों की मूछें या स्पर्श सूत्र) नहीं होते.

३६. मकड़ी का जाल चिपचिपा होता है क्योंकि मकड़ी उस पर गोंद की तरह चिपचिपे पदार्थ की बूंदे जमा करती हैं. ये बूंदें बाल के व्यास से तीन गुना पतली होती हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार ये chewing gum की तरह होती हैं, जो खिंचती चली जाती हैं.

३७. मकड़ी के जाले निष्क्रिय जाल नहीं होते. इनकी सतह पर electrically conducive glue फैला होता है, जिसके कारण ये अपने शिकार की ओर लपकती है. वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि जाले पर फैला गोंद जाले के कुछ मिलीमीटर के आसपास के क्षेत्र के पृथ्वी के विद्युत क्षेत्र (Earth’s electric field) को विकृत भी कर देते हैं.

३८. कुछ नर मकड़ियाँ मादा मकड़ियों को मरी हुई मक्खियाँ को उपहार के देते हैं.

३९. कुछ मकड़ियाँ अपने शिकार को पकड़ने के लिए जाले का इस्तेमाल नहीं करती. बल्कि वे चिपचिपे गोंद का निर्माण करती हैं और उसे अपने fangs से बाहर फेंकती हैं.

४०. अधिकांश मकड़ियों का जीवन काल लगभग एक वर्ष होता है. हालांकि, कुछ tarantulas (एक प्रकार की बड़ी विषैली मकड़ी) 20 वर्ष से भी ज्यादा जीती हैं.


41-50 Interesting Spiders Facts In Hindi


४१. मादा black widow spider का विष rattlesnake के जहर से 15 गुना अधिक विषैला होता है.

४२. एक टारेंटयुला (tarantulas) अपने विष से मात्र 2 दिनों में एक चूहे के शरीर का मांस पिघला सकती हैं.

४३. एक मादा black widow spider को जीवन में मात्र एक बार ही संभोग करने की आवश्यकता होती है. एक बार किये गए संभोग द्वारा तब वह अपने पूरे के लिए अंडे उत्पादित कर सकती है, जो लगभग २ वर्ष का होता है.

४४. Jumping Spiders की कुछ प्रजातियाँ उन प्रकाश तंतु (light spectrums) देख सकती हैं, जो मनुष्य नहीं देख सकते. कुछ UVA और UVB विकिरणों को भी देख सकती हैं.

४५. मादा मकड़ियों एक बार में 3000 से अधिक अंडे दे सकती हैं. मकड़ी के बच्चों को spiderlings कहा जाता है. अधिकांश मादा मकड़ियाँ अपने बच्चों के साथ नहीं रहती. लेकिन wolf spiders अपने बच्चों को अपनी पीठ पर लादे रहती हैं.

४६. केवल मादा black widows spider ही जाले बनाकर शिकार पकड़ती हैं.

४७. मादा black widows spider कभी-कभी संभोग के बाद नर को खा जाती है.

४८. केवल मादा black widows spider का काटना खतरनाक होता है. नर black widows spider मादा की तुलना में आकार में बहुत छोटे होते हैं और मनुष्यों के लिए हानिरहित होते हैं.

४९. अधिकांश मकड़ियाँ अकेले रहती हैं. वे मकड़ियों से संभोग के लिए ही मिलती हैं. लेकिन मकड़ियों की कुछ प्रजातियाँ सामाजिक होती हैं और समूहों में रहती हैं. अफ्रीका में पाई जाने वाली सामाजिक मकड़ियाँ जैसे कि Stegodyphus Spider अपने जाल से पूरे पेड़ को ढक देती हैं.

५०. जब एक wheel spider डर जाती है, तो अपने पैरों को अंदर की ओर सिकोड़ लेती है और रेत पर लुढ़क जाती है.


51-60 Interesting Spider Information In Hindi


५१. कुछ मकड़ियाँ अपने जाल को recyle करती रहती हैं. जब उसकी चिपचिपाहट कम हो जाती है, तो वे उसे गेंद की तरह इकठ्ठा कर उस पर एक एसिड स्त्रावित करती है और उसे खा जाती हैं. फिर वह नया जाल बनाती है.

५२. मकड़ियाँ जीवों का एकमात्र समूह है, जो जाले बनाते हैं. लाखों वर्षों में जाले विभिन्न प्रकारों में विकसित हुए हैं, जैसे कि चादरें, सीढ़ीनुमा, उलझे हुए और गोलाकार जाले. हालांकि, अधिकांश लोगों का सोचना है कि मकड़ी के जाले बस गोलाकार होते हैं.

५३. Darwin bark spider द्वारा बनाये गए जाले बेहद विशाल और मजबूत होते हैं. ये विशाल जाले नदी, नालों और झीलों में फैल सकते हैं और ये Kevlar (एक प्रकार का Synthetic Fiber) से 10 गुना अधिक मजबूत होते हैं.

५४. Water spiders एकमात्र मकड़ी है, जो अपना पूरा जीवन पानी में व्यतीत करती है. ये एक “diving bell” का निर्माण करती हैं, जिसकी सहायता से ये पानी के भीतर रह पाती हैं और जाला बना पाती हैं. अपने पैरों का उपयोग मछली पकड़ने के डंडे की तरह करती हैं और उसमें कीड़ों, टैडपोल और छोटी मछलियों में फंसाकर अपनी ओर खींचती हैं.

५५. Bird-dropping spider को यह नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह पक्षी के मल की तरह दिखती है. इसके ऐसे छलावरण के कारण पक्षी इसे नहीं खाते.

५६. Jumping spiders अपने शरीर की लंबाई के 40 गुना ऊँची छलांग लगा सकते हैं. यदि मनुष्य इतनी दूरी कूद पाते, तो 230 फीट से अधिक की छलांग लगा लेते.

५७. Jumping spiders के पैर मजबूत नहीं होते हैं. वे अपने पेट में मांसपेशियों को संकुचित करके कूदते हैं, जो उनके पिछले पैरों में एक तरल स्त्रावित करती है. इससे पीछे के पैर सीधे हो जाते हैं और मकड़ी को आगे की ओर फेंकते हैं.

५८. Wolf spiders 2 फीट/सेकंड की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं.

५९. जहाँ अधिकांश मकड़ी हर दिन एक नया जाला बनाती हैं, वहीं gold orb spider का जाल कई वर्षों तक बना रहता है. इसमें पक्षियों को भी फंसाया जा सकता है.

६०. उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (tropical regions) में net-throwing spiders एक छोटा सा सिल्क का जाला बनाते हैं, जिसे वे अपने शिकार पर फेंकते हैं.


61-70 Interesting Spiders Facts In Hindi


६१. मकड़ी की एक प्रजाति crab spider जगह के हिसाब से रंग बदल सकती है.

६२. हमिंगबर्ड्स (Hummingbirds) अपना घोंसला बुनने के लिए छोटी लकड़ियाँ और मकड़ी के जाले का रेशम का उपयोग करती हैं.

६३. कुछ दुर्लभ मामलों में कुछ मकड़ियों के काटने से रक्त विकार हो सकता है. जैसे, Brown Recluse Venom मकड़ियाँ लाल रक्त कोशिकाओं के फटने का कारण बन सकती हैं. इनके काटने से गुर्दे की ख़राबी और पीलिया होने की संभावना भी होती है.

६४. मच्छरों की तरह मकड़ियाँ मानव रक्त नहीं पीती. जब तक ख़तरा न हो, वे मानव को नहीं काटती. आमतौर पर सोते हुए मनुष्यों को नहीं मकड़ियाँ नहीं काटती.

६५. मकड़ी के काटने का प्रभाव कई कारकों पर निर्भर करता है, जिसमें इंजेक्ट की गई विष की मात्रा, काटने वाले व्यक्ति का आकार और उम्र सम्मिलित हैं. बच्चे और बुजुर्ग मकड़ी के विष के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं.

६६. Black Widow Spider का विष नसों द्वारा मांसपेशियों को प्रेषित वाले संकेतों को अवरुद्ध कर देता है. जिससे मांसपेशियाँ बार-बार संकुचित होने लगती हैं और उनमें प्रायः दर्द बना रहता है. Black Widow Spider के काटने से अन्य तंत्रिका संबंधी समस्याएं (nerve-related problems) भी हो सकती हैं, जैसे उच्च रक्तचाप, बेचैनी और चेहरे की ऐंठन.

६७. Funnel web spider एक आक्रामक मकड़ी है, जो लोगों पर हमला करती है और काटती है. इसका जहर सिर्फ १५ मिनट में लोगों को मार सकता है. सौभाग्य से antivenom उपलब्ध हैं और इस मकड़ी से होने वाली मौतें अब अत्यंत कम है.

६८. कुछ मकड़ियों, जैसे कि घर में पाई जाने वाली मकड़ियाँ दीवार पर चलने में सक्षम होती हैं, क्योंकि उनके पैर में छोटे बाल होते हैं, जिससे उनकी दीवार पर जकड बनती है. हालाँकि बाथटब में गिर जाने पर वे बाहर नहीं निकल सकते, क्योंकि उसकी सतह बहुत फिसलन भरी होती है. अन्य मकड़ियों, जैसे कि बगीचे के मकड़ियों दीवारों पर नहीं चल सकती क्योंकि उनके पैर पंजे तक ही होते हैं, जो उन्हें जालों के सिल्क के धागों को पकड़ने में मदद करते हैं.

६९. मकड़ियों से कई लोगों की डर लगता है. यह बेहद आम बात है. इस डर को Arachnophobia कहा जाता है.

७०. दुनिया के 10% आदमी और 50% औरतें मकड़ियों से डरती हैं.


71-80 Makadee Ke Bare Mein Rochak Jankari


७१. सैकड़ों साल पहले लोग अपने घावों पर मकड़ी के जाले लगाते थे क्योंकि उनका मानना था कि यह रक्तस्राव को रोकने में मदद करता है. वर्तमान में वैज्ञानिक ज्ञात कर चुके हैं कि रेशम में विटामिन K होता है, जो रक्तस्राव को कम करने में मदद करता है.

७२. संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) के रक्षा विभाग (Defense Department) के वैज्ञानिक बुलेटप्रूफ कवच बनाने के लिए golden silk orb-weaver spiders के सिल्क की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं.

७३. मकड़ियों के विष का औषिधि उद्योग में विशेष महत्त्व है. इसका इस्तेमाल दवाईयाँ, सिरप और टीके बनाने में होता है.

७४. मकड़ी का विष साँप के विष की अपेक्षा अधिक महंगा होता है. रूस के एक गाँव में मकड़ी के विष का मूल्य 20,000 रूबल है.

७५. 16 वीं और 17 वीं शताब्दी के दौरान यह माना जाता था कि wolf spider प्रजाति की मकड़ी (विशेषकर, इटली में टारेंटो क्षेत्र की tarantula spider) का काटना पीड़ित के लिए प्राणघातक हो जाएगा, अगर वह एक विशिष्ट प्रकार के उन्मादी संगीत पर नृत्य नहीं करेगा. इस कल्पित धारणा ने tarantella नामक एक नृत्य को विकसित किया.

७६. ब्रिटिश गायिका केटी मेलुआ (British singer Katie Melua) को एक दिन अपने कान से कुछ उथल-पुथल की आवाज़ आई. डॉक्टर के पास जाने पर पाया गया कि एक jumping spider उनके कान में रह रही हैं. माना गया कि इयरफ़ोन के ईयरबड पर मकड़ी चढ़ गई होगी और केटी मेलुआ के द्वारा उसका इस्तेमाल करने से वह उनके कान में पहुँच गई होगी.

७७. संभवतः इतिहास में सबसे आकर्षक मकड़ी B. White’s के प्रिय नावेल Charlotte’s Web की Charlotte मकड़ी है, जो एक खलिहान में रहती है और अपने प्रिय मित्र Wilbur The Pig की जान बचाती है.

७८. स्पाइडर मैन (Spider-Man) सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो में से एक है. शुरूवाती कॉमिक्स में, पीटर पार्कर को काटने वाले रेडियोधर्मी मकड़ी को गलत तरीके से कीट (insect) के रूप में दर्शाया गया था.

७९. जापान, अफ्रीका, दक्षिण अमरीका और उत्तरी अमरीका में पाई जाने वाली चोर दरवाज़ा मकड़ी (trap door spider) दूसरी मकड़ियों की तरह जाल बनाकर नहीं रहती. बल्कि ये आजीवन मिट्टी के भीतर चोर दरवाज़े जैसा बिल बनाकर रहती है. इसमें रहकर वे घात लगाकर अपने शिकार का इंतज़ार करती है और पास से गुज़रने पर उसे पकड़ लेती है.

८०. न्यू गिनी में एक ख़ास प्रजाति की मकड़ियों ‘मछली जाल मकड़ियाँ’ पाई जाती हैं, जिनके बनाये मजबूत जाल का उपयोग मछुवारे मछली पकड़ने में करते हैं.


Friends, आशा है आपको ‘80 Interesting Facts & Information About Spiders In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘About Makdee’ जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Spiders Facts For kids In Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

दुबई के बारे में ६५ रोचक तथ्य

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में १०१ रोचक तथ्य

फ़िनलैंड के बारे में  ५५ रोचक तथ्य 

कुत्ते के बारे में १०० रोचक तथ्य 

Leave a Comment