Amazing Facts

स्कूल के बारे में 15 रोचक तथ्य | 15 Interesting School Facts In Hindi

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम आपसे स्कूल के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About School In Hindi) शेयर कर रहे हैं. शिक्षा हमारे जीवन निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और स्कूल शिक्षा प्रदान करने वाली एक संस्था है. आइये जानते हैं स्कूल के बारे में रोचक जानकारी :

Interesting Facts About School In Hindi

Table of Contents

Interesting Facts About School In Hindi

Interesting Facts About School In Hindi

1.दुनिया का सबसे ऊँचा स्कूल (Highest School In The World) तिब्बत के फुमा चांगथांग (Phuma Changthng) में स्थित है. यह एक प्राथमिक विद्यालय है, जो समुद्र तल से 5,373 मीटर की ऊँचाई पर है. यह दुनिया के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट कोमोलंगमा (पश्चिम में माउंट एवरेस्ट) के बेस कैंप से भी 200 मीटर ऊँचाई पर है.

2. दुनिया का सबसे पुराना स्कूल (World’s Oldest School) चीन (China) के चेंगदू (Chengdu) में स्थित है. इस स्कूल का नाम ‘शिशी हाई स्कूल’ (Shishi High School) है. इसकी स्थापना 194 ई. में हुई थी. प्राचीन काल में स्थापित इस स्कूल को वर्ष 1902 में आधुनिक बनाया गया और आधुनिक उपकरणों से सुज्जजित इस स्कूल में आज आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है.

3. छात्रों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल (Largest School In The World In Terms Of Number Of Students) भारत में स्थित है. भारत के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इस स्कूल का नाम “सिटी मोंटेसरी स्कूल है”. इस स्कूल का नाम सन् 2019 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ हुआ. यहाँ प्रतिदिन 56 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं.

4. वर्ष 2014 में इटली (Italy) के ट्यूरिन (Turin) में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय था, जिसमें केवल एक शिक्षक और एक छात्र था. यह स्कूल दुनिया का सबसे छोटा स्कूल (Smallest School In The World) था. स्कूल के अधिकारियों ने इसे तब तक खुला रखने का फैसला किया था, जब तक कि स्कूल में कम से कम एक छात्र हो.

5. बांग्लादेश (Bangladesh) में लगभग 100 बोट-स्कूल हैं. ये नाव में संचालित स्कूल् हैं. इनका आरंभ बांग्लादेश में बाढ़ की समस्या को देखते हुए किया गया. वहाँ कुछ क्षेत्रों में जुलाई से अक्टूबर तक होने वाली बारिश में नदी में जलस्तर 12 फीट तक बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में सड़कों से आवागमन बाधित हो जाता है, जो छात्रों का स्कूल जाना प्रभावित करता है. इस समस्या का निराकरण बोट-स्कूल से किया गया. हर बोट स्कूल सौर ऊर्जा से संचालित होता हैं और प्रत्येक बोट स्कूल में इंटरनेट और पुस्तकालय की व्यवस्था होती है.

6. एशिया के फिलीपींस (Phillipines) में अपनी तरह का एक अनोखा स्कूल है, जो पुनर्नवीनीकरण पॉप बोतलों (recycled pop bottles) से बना हुआ है. इस स्कूल का नाम “बॉटल स्कूल” (Bottle School) है. यह स्कूल लगभग 9,000 बोतलों से निर्मित है. इन बोतलों को मजबूती प्रदान करने के लिए हर बोतल में रेत, पानी और पुआल भरा गया और सीमेंट जैसे पदार्थ का इस्तेमाल कर इन बोतलों से दीवारों का निर्माण किया गया. इस कार्य में कई स्वयंसेवकों की सहायता प्राप्त हुई.

7. जर्मनी (Germany) में एक ऐसा स्कूल हो, जो विशाल सफेद बिल्ली की तरह दिखाई देता है. वास्तव में उसे इस तरह ही डिजाईन किया गया है. यहाँ बच्चे बिल्ली के मुँह जैसे दिखने वाले दरवाज़े से स्कूल में प्रवेश करते हैं. अंदर से यह सामान्य स्कूलों की तरह ही है. बिल्ली की जो आँखें डिजाईन की गई है, वो वास्तव में स्कूल की बड़ी-बड़ी गोलाकार खिड़कियाँ है और बिल्ली की पूंछ के डिजाईन का स्लाइड बनाया गया है, जहाँ बच्चे स्लाइडिंग का मज़ा ले सकते हैं.

पढ़ें : लिखावट के बारे में 20 रोचक तथ्य

8. दुनिया में सबसे छोटा स्कूल सत्र फ्रांस (France) में होता है, जहाँ कोई भी स्कूल सत्र 36 सप्ताह से अधिक नहीं होता, जबकि अन्य देशों में स्कूल सत्र 40 सप्ताह से अधिक के होते हैं. फ्रांस में स्कूल सत्र अगस्त से जून तक होता है. यहाँ बच्चे सप्ताह में चार दिन स्कूल जाते हैं. उन्हें बुधवार, शनिवार और रविवार को तीन दिन की छुट्टी मिलती है. वहाँ स्कूल सुबह लगभग 8:30 बजे शुरू होता है और शाम 4:30 बजे चलता है. लंच ब्रेक लगभग दो घंटे का होता है.

9. रूस (Russia) में बच्चे स्कूल जाने की शुरुवात 1 सितंबर से करते हैं, भले ही यह सप्ताहांत हो या अन्य छुट्टी का दिन. 1 सितंबर ‘ज्ञान दिवस’ (Knowledge Day) के रूप में मनाया जाता है. सुबह स्कूल असेंबली लगती है, उस दौरान 11 वीं-ग्रेडर (सबसे बड़ी कक्षा के छात्र) पहले-ग्रेडर के छात्रों का हाथ पकड़ते हैं और घंटी बजाते हुए उन्हें स्कूल में ले जाते हैं.

10. भारत के स्कूलों में गर्मियों की छुटियाँ मई-जून में होती है. लेकिन चिली (Chile) में गर्मी की छुट्टियाँ दिसंबर के मध्य से शुरू होकर मार्च के प्रारंभ तक चलती हैं. वहाँ पूरे तीन महीने की गर्मी की छुट्टियाँ होती हैं.

पढ़ें : पढ़ाई के बारे में 15 रोचक तथ्य

11. जर्मनी में जब बच्चे स्कूल शुरू करते हैं, तो उन्हें शुल्तुत (Schultute) नामक विशेष पेपर कोन प्राप्त होता है. पहले इन कोन में मिठाई और कैंडी भरी जाती थी. वर्तमान में मिठाइयों के साथ-साथ खिलौने, पढ़ाई की चीज़ें आदि भरी होती हैं. यह एक तरह का उत्सव है, जो दर्शाता है कि बच्चे अपने जीवन के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं.

12. कोलंबिया (Colombia) में लॉस पिनोस (Los Pinos) नामक सुदूर घाटी में रहने वाले बच्चों स्कूल जाने के लिए को जिप लाइन () का इस्तमाल करना पड़ता. इस क्षेत्र में यात्रा के लिए ज़िप लाइन (स्टील के तार परिवहन) ही एकमात्र साधन है. बहुत छोटे बच्चों को अकेले जिप-लाइन का उपयोग करने की अनुमति प्राप्त नहीं है. इसलिए वे केबल अपने माता-पिता या बड़े भाई-बहन के साथ इसमें यात्रा करते हैं. ज़िप लाइन का इस्तेमाल न किया जाये, तो बच्चों को वर्षावन से होते हुए स्कूल जाना पड़ेगा, जिसमें उन्हें दो घंटे लगेंगे.

13. दक्षिण कोरिया (South Korea) में कक्षायें समाप्त हो जाने के बाद स्कूली छात्रों को कक्षा को साफ-सुथरा रखने का कार्य करना पड़ता है, जिसमें कक्षा में झाडू लगाना, वैक्यूम करना और कचरा बाहर फेंकना शामिल है.

14. केन्या (Kenya) में बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश लेने से पहले पूर्व-प्राथमिक में भाग लेना अनिवार्य नहीं होता. हालांकि अधिकांश बच्चे पूर्व-प्राथमिक विद्यालय जाते हैं.

15. जापान (Japan) में स्कूली छात्र सबसे अधिक स्वतंत्र और अनुशासित होते हैं. वे अकेले स्कूल जाते हैं, अपनी कक्षाओं की सफाई स्वयं करते हैं और अपना दोपहर का भोजन भी स्वयं परोसते हैं. वहाँ स्कूलों में चौकीदार या कैंटीन नहीं होता. उन्हें विशेष अवसरों पर ही लंच बॉक्स लाने की अनुमति होती है. सामान्य दिनों में वे एक-दूसरे के साथ एक जैसा ही भोजन करते हैं.

Friends, आशा है आपको ‘Amazing Facts About Handwriting In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Likhawat Ke Bare Mein Rochak Tathy जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Facts In Hindi :

किताब के बारे में रोचक तथ्य 

पारा के बारे में रोचक तथ्य

समय के बारे में रोचक तथ्य

Leave a Comment