Amazing Facts Birds In Hindi

तोते के बारे में ५० रोचक तथ्य | Parrot In Hindi (50 Interesting Facts And Information)

Parrots In Hindi : विश्व के सुंदर पक्षियों में से एक है – तोता (Parrot), जिसे ‘मिठ्ठू’ या ‘पोपट’ कहकर भी बुलाया जाता है. दुनिया में सबसे लोकप्रिय पालतू पक्षियों में शुमार यह सुंदर पक्षी Psittaci गण के Psittacidae कुल से संबंधित है, जो मुख्यतः उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है.

तोते (Parrot) के बारे में कई ऐसे रोचक तथ्य हैं, जो इसे दिलचस्प और अनोखा पक्षी बनाते हैं. यह दुनिया के सबसे बुद्धिमान पक्षियों में से एक है, चाहे मानव ध्वनि की नक़ल करना हो या फिर गणित के जटिल सवालों को हल करना हो या फिर संगीत की धुन पर मटकाना, ये पक्षी हर विधा में माहिर है.

इस लेख में हम तोते के बारे में जानकारी (Interesting Information About Parrot In Hindi) का संकलन लेकर आये हैं, जिनमें से कुछ के बारे में आप अवश्य पहले से जानकारी रखते होंगे, लेकिन कुछ यकीनन आपकी जानकारी में नई बातें जोड़ेंगे. पढ़िए तोते के बारे में ५० रोचक तथ्य :

50 Amazing Facts About Parrots In Hindi

Interesting Facts About Parrots In Hindi, Parrot In Hindi

Interesting Facts About Parrots In Hindi | Eassay On Parrot In Hindi

Top 10 Fun Facts About Parrot In Hindi

१. तोते को ‘बेवफा पक्षी‘ भी कहा जाता है. इसे चाहे कितने लंबे समय पालतू बनाकर क्यों न रखा जाये? एक बार यह पिंजरे से बाहर निकल गया, तो अपने मालिक की तरफ़ पलटकर कभी नहीं देखता.

२. तोते (Parrot) एकमात्र ऐसे पक्षी हैं, जो अपने पैरों का उपयोग कर भोजन उठाकर अपनी चोंच तक ले जा सकते हैं. 

३. तोते (Parrot) के बारे में अनोखी बात यह है कि ये मनुष्यों की तरह अपने बच्चों के नाम रखते हैं और ये नाम जीवन भर के लिए होता है.

४. दुनिया का सबसे बड़ा तोता दक्षिण अमेरिका में पाया जाने वाला Hyacinth Macaw Parrot है. इसकी लंबाई लगभग १ मीटर (४० इंच) होती है. यह सबसे बड़ा अवश्य है, लेकिन सबसे वजनी नहीं है. इसका वजन १.२ से १.७ किलोग्राम तक हो सकता है.

५. दुनिया का सबसे वजनी तोता न्यूजीलैंड (New Zealand) में पाया जाने वाला काकापो (Kakapo) है, जिसका वजन २ से ४ किलोग्राम तक हो सकता है. लंबाई में यह ८ सेमी (३.१ इंच) होता है.

६. दुनिया का सबसे छोटा तोता buff-faced pygmy parrot है, जो इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी में पाया जाता है. इसका वजन मात्र ११.५ ग्राम होता है.

७. काकापो (Kakapo) दुनिया का एकमात्र तोता है, जो उड़ने में सक्षम नहीं है. ऐसा इसके भारी शरीर के कारण है.

८. एलेक्स (Alex) नाम का एक अफ्रीकी ग्रे तोता (African grey parrot) रंगों और आकृतियों को गिन और पहचान सकता है.

९. दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा तोता Puck नाम का तोता है. यह शब्दकोष के १७२८ शब्द पढ़ सकता है, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. १९९५ में इसकी मौत के बाद इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Records) में शामिल किया गया.

१०. इंसानों की तरह तोते भी मोटापे (obesity) के शिकार होते हैं.


आगे पढ़ें तोते के बारे में ५० रोचक तथ्य/जानकारी


01-10 Interesting Facts About Parrots In Hindi


१. दुनिया में तोतों की लगभग ३९३ प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

२. तोते दक्षिण और मध्य अमेरिका (South & Central America), एशिया (Asia), अफ्रीका (Africa), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और ओशिनिया (Oceania) सहित सभी उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय महाद्वीपों और क्षेत्रों में पाये जाते हैं.

३. मुर्गियों के समान एक मादा तोते को ‘hen’ कहा जाता है जबकि नर तोते को ‘cock’ कहा जाता है और तोते के बच्चे को ‘chick’ कहा जाता है.

४. भारत (India) में देशी तोतों की लगभग १२ प्रजातियाँ हैं.

५. कुत्ते (Dog) और बिल्ली (Cat) के बाद तोते सबसे लोकप्रिय पालतू जीव हैं, क्योंकि ये बुद्धिमान और रंग-बिरंगे होते हैं. साथ ही इनकी कई प्रजातियों में “बात” करने की क्षमता होती है. तोतों को पालने का इतिहास १००० वर्षों से भी अधिक पुराना है. इन्हें प्रतीक के रूप में रखने की परंपरा भी रही है.

६. तोते (Parrot) पहली बार कब दिखाई दिए थे? यह रहस्य बना हुआ है. तोते का सबसे पुराना जीवाश्म ७० मिलियन वर्ष पूर्व का है. यह तोते के निचली चोंच का एक छोटा टुकड़ा है. हालाँकि, कुछ वैज्ञानिक इसे तोते का जीवाश्म नहीं मानते.

७. कई वैज्ञानिकों का मानना है कि पहला तोता लगभग ५० मिलियन वर्ष पूर्व प्राचीन दक्षिणी महाद्वीप के गोंडवानालैंड में दिखाई दिया था, जबकि सबसे पुराने आधुनिक तोते यूरोप में लगभग २० मिलियन वर्ष पूर्व दिखाई दिए थे. हालांकि कुछ वैज्ञानिकों का मत भिन्न है. उनका मानना है कि तोते ८० मिलियन से अधिक वर्षों से पृथ्वी पर मौजूद हैं.

८. प्रजातियों के आधार पर तोतों का जीवनकाल १० से ९५ वर्ष के मध्य होता है.

९. तोते को सबसे बुद्धिमान पक्षी प्रजातियों में से एक माना जाता है. इंडोनेशिया में पाई जाने वाली तोते की एक प्रजाति Goffin’s cockatoo parrot जटिल से जटिल गणितीय सवालों को भी हल कर सकती है.

१०. तोते को ‘बेवफा पक्षी‘ भी कहा जाता है. इसे चाहे कितने लंबे समय पालतू बनाकर क्यों न रखा जाये? एक बार यह पिंजरे से बाहर निकल गया, तो अपने मालिक की तरफ़ पलटकर कभी नहीं देखता.


11-20 Interesting Facts About Parrots In Hindi


११. तोते (Parrots)  सामाजिक पक्षी हैं, जो अक्सर १० से ३० के झुंड में रहते हैं. झुंड में रहने से तोते को शिकारी पक्षियों पर नज़र रखने में मदद मिलती है.

१२. तोते निशाचर है या दिनचर, यह उनकी प्रजाति पर निर्भर करता है. हालाँकि, अधिकांश तोतों को दिनचर के रूप में वर्गीकृत किया जाता है.

१३. तोते सर्वाहरी (omnivores) होते हैं. इसका अर्थ है कि वे मांस और वनस्पति दोनों खा सकते हैं. उनके आहार में बीज, फल, पराग, कलियां, और कभी-कभी आर्थ्रोपोड और अन्य जीव सम्मिलित होते हैं. बीज उनका पसंदीदा भोजन है. कठोर बीज और फलियों को खोलने के लिए तोतों के पास मजबूत चोंच होती है.

१४. कुछ खाद्य पदार्थ तोतों को बीमार कर सकते हैं या उसकी मौत का कारण बन सकते हैं. इन खाद्य पदार्थों में एवोकाडोस, सेब के बीज, प्याज और चॉकलेट आदि शामिल हैं.

१५. तोते (Parrot) एकमात्र ऐसे पक्षी हैं, जो अपने पैरों का उपयोग कर भोजन उठाकर अपनी चोंच तक ले जा सकते हैं. वे दोनों में से किसी एक पैर का इस्तेमाल भोजन उठाने में करते हैं, जैसे मनुष्य करते हैं – दांया या बांया. एक अध्ययन में पाया गया कि अधिकांश तोते left-handed होते हैं.

१६. तोते की चोंच Keratin से निर्मित है, जैसे मनुष्य के बाल और नाखून. इसलिए टूटने के बाद ये फिर से बढ़ जाती है. अक्सर खाते समय, लकड़ी चबाने या चोंच के ऊपर और नीचे के हिस्से को किटकिटाने से तोतों की चोंच खराब होती और टूटती रहती है.

१७. तोते की दृष्टि क्षमता तेज होती है. आँखें खोपड़ी में ऊँचाई पर स्थित होने के कारण तोते बिना सिर घुमाये सिर के ऊपर, अपने आजू-बाजू और अपनी चोंच के ठीक नीचे आसानी से देख सकते हैं.

१८. तोतों की उड़ने की रफ़्तार औसतन १५ से २५ मील/घंटा (२४ से ४० किलोमीटर/घंटा) होती है.

१९. सबसे तेज रफ़्तार से उड़ने वाला तोता कॉकैटोस (Cockatoos) प्रजाति का तोता हैं, जो ४० मील/घंटे (६४ किलोमीटर/घंटे) से अधिक की रफ़्तार से उड़ान भर सकते हैं और लंबे समय तक हवा में रह सकते हैं.

२०. कुछ अपवादों को छोड़ दें, तो तोते monogamous होते हैं अर्थात ये केवल एक साथी के साथ ही अपना पूरा जीवन बिताते हैं. ये जोड़ी हमेशा साथ रहती है. गैर-प्रजनन काल में भी इन्हें साथ देखा जा सकता है, फिर भले ही ये बड़े झुंडों में शामिल क्यों न हों?


21-30 Interesting Facts About Parrot In Hindi


२१. तोते आमतौर पर एक समय में दो से आठ सफेद रंग के अंडे देते हैं. तोतों की अधिकांश प्रजातियों में अंडे सेने का काम मादा करती है. प्रजाति अनुसार यह अवधि १७ से ३५ दिनों तक हो सकती हैं. तोते की बड़ी प्रजातियाँ अधिक लंबे समय तक अंडों को सेती हैं.

२२. पाम कॉकटोस (Palm cockatoos) प्रजाति के तोतों की प्रजनन दर सबसे कम होती है. ये हर दूसरे साल सिर्फ एक अंडा देते हैं.

२३. तोते के बच्चे जब पैदा होते हैं, तब अन्य पक्षियों की तरह इनकी आँखें तो खुली हुई होती हैं, लेकिन पंख नहीं होते. २ या ३ सप्ताह बाद इनके पंख आने प्रारंभ होते हैं.

२४. तोते (Parrot) के बारे में अनोखी बात यह है कि ये मनुष्यों की तरह अपने बच्चों के नाम रखते हैं और ये नाम जीवन भर के लिए होता है.

२५. अधिकांश नर और मादा तोते में देखकर अंतर कर पाना कठिन है. इनमें बाहरी यौन अंग नहीं होते और अधिकांश वयस्क तोते आकार में एक जैसे होते हैं. इसलिए कोई तोता नर है या मादा यह निर्धारित करने का एकमात्र निश्चित तरीका है – सर्जरी या डीएनए विश्लेषण.

२६. तोतों की कुछ ऐसी भी प्रजातियाँ हैं, जिन्हें देखकर नर और मादा में भेद किया जा सकता है. उनमें red-spectacled Amazon, yellow-lored Amazon और white-fronted Amazon प्रजाति के तोते शामिल हैं. इनमें नर तोतों के कंधों और पंखों के वक्र में अधिक लाल रंग के फ़र देखे जा सकते है, जो उनकी पहचान हैं. इसके अतिरिक्त gang-gang cockatoo प्रजाति के तोतों में भी देखकर नर और मादा में भेद किया जाना आसान है. इस प्रजाति में नर के सिर पर लाल कलगी होती है, जबकि मादा के सिर पर स्लेटी कलगी.

२७. तोते के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि अन्य पक्षियों की तरह ये घोंसले का निर्माण नहीं करते. ये पेड़ की कोटर, चट्टान या दीमक के टीले के छेद आदि में अपने रहने का ठिकाना बनाते हैं.

२८. घोंसला बनाने वाला दुनिया का एकमात्र तोता मोंक पाराकीट (monk parakeet parrot) प्रजाति का तोता है.

२९. दुनिया का सबसे बड़ा तोता दक्षिण अमेरिका में पाया जाने वाला Hyacinth Macaw Parrot है. इसकी लंबाई लगभग १ मीटर (४० इंच) होती है. यह सबसे बड़ा अवश्य है, लेकिन सबसे वजनी नहीं है. इसका वजन १.२ से १.७ किलोग्राम तक हो सकता है.

३०. दुनिया का सबसे वजनी तोता न्यूजीलैंड (New Zealand) में पाया जाने वाला काकापो (Kakapo) है, जिसका वजन २ से ४ किलोग्राम तक हो सकता है. लंबाई में यह ८ सेमी (३.१ इंच) होता है.


31-40 Interesting Parrot Information In Hindi


३१. काकापो (Kakapo) दुनिया का एकमात्र तोता है, जो उड़ने में सक्षम नहीं है. ऐसा इसके भारी शरीर के कारण है.

३२. काकापो (Kakapo) ९५ वर्ष के औसत जीवनकाल के साथ दुनिया के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले तोता है. वर्तमान में इस प्रजाति पर विलुप्ति का ख़तरा मंडरा रहा है. २०१८ तक ज्ञात जीवित काकापो (Kakapo) तोतों की संख्या मात्र १४९ थीं.

३३. दुनिया का सबसे छोटा तोता buff-faced pygmy parrot है, जो इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी में पाया जाता है. इसका वजन मात्र ११.५ ग्राम होता है.

३४. दुनिया का सबसे रंग-बिरंगा पक्षी rainbow lorikeet प्रजाति का तोता है, जिसमें चमकीला नीला, हरा, लाल, पीला और नारंगी जैसे कई सुंदर रंग होते हैं. युवा rainbow lorikeet की चोंच काले रंग के होते हैं, जो उनके बड़े होने पर नारंगी रंग की हो जाती है.

३५. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक अजीबोगरीब घटना घटती है, जिसे ड्रंकन पैरट सीज़न (Drunken Parrot Season) कहा जाता है. इस सीजन में सैकड़ों तोते fermented fruits खाते हैं और नशे में धुत्त हो जाते है. यहाँ तक कि उनमें हैंगओवर के लक्षण भी देखने को मिलते हैं.

३६. तोते उन चुनिंदा जीवों में से एक हैं, जो संगीत की ताल को महसूस कर सकते हैं और समझ सकते हैं. कोई गीत बजाने पर आप तोतों को उसका आनंद लेते देख सकते हैं. Black-headed caiques प्रजाति के तोते बेहतरीन डांसर होते हैं. संगीत की ताल सुनने पर ये उछलने और नाचने लगते हैं.

३७. कई तोते मानव की बोली और अन्य ध्वनियों की नकल कर सकते हैं. लेकिन आश्चर्य की बात है कि तोतों में vocal cord नहीं होती. अपने windpipes से वायु निष्कासित कर और अपने windpipes की गहराई और आकार में बदलाव कर वे विभिन्न प्रकार की ध्वनियाँ निकाल पाते हैं.

३८. तोते की सभी प्रजातियों में अफ्रीकी ग्रे तोते (African grey parrots) ध्वनियों और मनुष्यों की भाषा की नकल करने की अपनी बेहतर क्षमता के लिए जाने जाते हैं. कुछ अफ्रीकी ग्रे तोते ७०० से अधिक शब्द “बोल” सकते हैं.

३९. अफ्रीकी ग्रे तोते (African grey parrots) ही एकमात्र तोते हैं, जो जंगल में अन्य पक्षियों की आवाज़ की नकल करने के लिए देखे गए हैं. Tinmeh African grey parrots दो साल की उम्र तक पहुँचने से ठीक पहले बोलना या ध्वनियों की नक़ल करना सीखते हैं, जबकि Congo African grey parrots दो या तीन साल की उम्र में थोड़ी देर बाद में बोलना शुरू करते हैं.

४०. Pet African grey parrots इलेक्ट्रॉनिक ध्वनियों की नकल करते हुए देखे गए हैं, साथ ही पानी टपकने की आवाज़ की भी. एक प्रयोग में चार African grey parrots को तीन साल तक बहुत शोर वाले एक कमरे के अंदर रखा गया था. उस दौरान वे ५०,००० अलग-अलग आवाज़ें निकलने में सक्षम हो गये थे.


41-50 Parrot Ke Baare Mein Jankari


४१. एलेक्स (Alex) नाम का एक अफ्रीकी ग्रे तोता (African grey parrot) रंगों और आकृतियों को गिन और पहचान सकता है.

४२. विस्थापन करने वाली तोते की प्रजाति swift parrot और orange-bellied parrot हैं. दोनों ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती हैं. ये प्रजातियाँ तस्मानिया में प्रजनन करती हैं और सर्दियों के मौसम में मुख्य भूमि ऑस्ट्रेलिया आती हैं. अफसोस की बात है कि दोनों प्रजातियाँ गंभीर रूप से संकटग्रस्त हैं. २०१३ में orange-bellied parrot तोतों की संख्या मात्र ४४ थी.

४३. इंसानों की तरह तोते भी मोटापे (obesity) के शिकार होते हैं.

४४. दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा तोता Puck नाम का तोता है. यह शब्दकोष के १७२८ शब्द पढ़ सकता है, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. १९९५ में इसकी मौत के बाद इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Records) में शामिल किया गया.

४५. दुनिया में सबसे उत्कृष्ट बोलने वाले पक्षी का विश्व रिकॉर्ड स्पार्की विलियम्स (Sparkie Williams) नामक budgerigar प्रजाति के तोते के नाम है. इसे ५०० से अधिक शब्दों और ८ नर्सरी राइम्स कंठस्थ थे. यह एक ऐसा तोता था, जिसे सेलेब्रिटी स्टेटस प्राप्त है. यह स्टेटस इसे २ वर्ष तक Capern’s bird seed  के विज्ञापन कैम्पेन का नेतृत्व करने पर प्राप्त हुआ था. 

४६. सबसे जिज्ञासु प्रवृति के पक्षी Keas प्रजाति के तोते होते हैं. ये अक्सर कार, बैगपैक्स, जूतों के जोड़े या ऐसी वस्तुओं के आस-पास मंडराते रहते हैं, जो इन्हें दिलचस्प लगे. एक बार एक Keas parrot के बारे में एक व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि उसने उसका पासपोर्ट चुरा लिया है.

४७. ऑस्ट्रेलिया का नाईट पैरेट (Australian Night Partot) दुनिया का सबसे रहस्यमयी और छुपा हुआ पक्षी है. पिछले १०० वर्षों में मात्र ३ लोगों ने इसे देखने की पुष्टि की है.

४८. तोते पालने वालों में कई प्रसिद्ध हस्तियाँ शामिल रही हैं, जिनमें किंग हेनरी VIII, क्वीन विक्टोरिया, मैरी एंटोनेट, जॉन एफ. कैनेडी और विंस्टन चर्चिल जैसे ऐतिहासिक हस्तियों के साथ ही एंजेलीना जोली, हिलेरी स्वैंक और स्टीवन स्पीलबर्ग जैसी हस्तियाँ भी शामिल हैं.

४९. तोते के मुख्य शिकारियों या प्राकृतिक शत्रुओं में बाज (Eagle), उल्लू, चील और अजगर (pythons) तथा बोआ कंस्ट्रक्टर (boa constrictors) जैसे बड़े सांप सम्मिलित हैं. बंदर भी तोते के अंडे और बच्चे को खा जाते हैं.

५०. तोते की कई प्रजातियाँ या तो विलुप्त हो चुकी हैं या फिर विलुप्ति की कगार पर हैं. तोतों की ३९३ या इतनी जीवित प्रजातियों में से १३० प्रजातियों को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) द्वारा संकटग्रस्त प्रजातियों के रूप में सूचीबद्ध किया है, जिनमें से १६ को वर्तमान में गंभीर रूप से संकटग्रस्त माना गया है.


Friends, आशा है आपको ‘Interesting Facts And Information About Parrots In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Parrot Information In Hindi/ तोता की जानकारी जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य तोते के बारे में जानकारी/ Essay On Parrot In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

चंद्रमा के बारे में ५० रोचक तथ्य 

बाज के बारे में ६० रोचक तथ्य

घोड़ों के बारे में ७५ रोचक तथ्य 

दक्षिण कोरिया के बारे में ८५ रोचक तथ्य

जापान के बारे में १०० रोचक तथ्य 

Leave a Comment