फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम पुरुषों के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Men In Hindi) शेयर कर रहे हैं. पुरुष और महिला शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि सोच, व्यवहार और आदतों में भी एक-दूसरे से भिन्न होते हैं. शायद इसलिए कहा जाता है – “Men are from mars and women are from venus.” खैर, पुरुष चाहे किसी भी ग्रह के हों, बोलने के मामले में वे महिलाओं के पीछे होते हैं, लेकिन जब झूठ बोलने की बात आती है, तो वे महिलाओं से आगे निकल जाते हैं.
महिलाओं को ताड़ने के मामले में भी वे आगे होते हैं, तो प्यार का पहले इज़हार करने के मामले में भी. आत्म-हत्या हो या हत्या दोनों की मामले में महिलाओं को पीछे छोड़ देते हैं. इस लेख में हम पुरुषों के बारे में कुछ ऐसे ही दिलचस्प तथ्य (Interesting Facts About Man In Hindi) शेयर कर रहे हैं. तो ज़रूर पढ़ें:
Amazing Facts About Men In Hindi
Table of Contents
1.बोलने के मामले में पुरुष हमेशा से महिलाओं के पीछे रहे हैं. महिलाएं जहाँ दिन भर में ७००० शब्द बोलती हैं, वहीं पुरुष मात्र २०००.
2. झूठ बोलने की प्रवृत्ति महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक होती है. दिन भर में जहाँ महिलाएं औसतन 3 बार झूठ बोलती हैं, वहीं पुरुष 6 बार. (20 वीं शताब्दी फॉक्स होम एंटरटेनमेंट द्वारा 2009 में टीवी श्रृंखला “लाइ टू मी” (Lie to Me) की रिलीज से पूर्व पहले किए गए सर्वेक्षण के अनुसार)
3. पुरुषों द्वारा बोला गया सबसे आम झूठ है – “इट्स ओके. मैं ठीक हूँ.”
4. महिलाओं को ताड़ने की बात हो, तो दिन भर में लगभग 43 मिनट पुरुष 10 अलग-अलग औरतों को देखने में बिता देते हैं. साल भर में यह आंकड़ा 259 घंटे (या लगभग 11 दिन) तक पहुँच जाता है. इस तरह 18 से 50 वर्ष के बीच की उम्र में पुरुष 11 महीने और 11 दिन लड़कियों को देखते हैं. वहीं महिलाएं दिन भर में केवल 20 मिनट ही अन्य पुरुषों को देखती हैं. 18 और 50 के बीच की उम्र में वे केवल 6 माह ही पुरुषों को देखती हैं. ये आंकड़े ‘कोडक लेंस विजन सेंटर’ (Kodak Lens Vision Centers) के कर्मचारियों द्वारा 3,000 लोगों के सर्वेक्षण से प्राप्त किये गये. उनके द्वारा यह भी पाया कि अजनबी पुरुष या महिला को घूरने का सबसे उपयुक्त स्थान सुपरमार्केट, पब और नाइट क्लब है.
5. महिला के साथ लंच या डिनर करते समय पुरुष समान्य अवसरों की तुलना में दुगुना खाते हैं. पुरुष की तुलना में महिला के साथ खाते समय वे 93% अधिक पिज्जा और 86% अधिक सलाद खाते हैं. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्टूडेंट केविन नाइफिन ने अपने शोध के दौरान यह निष्कर्ष निकाला था. उनका मनना था कि महिलाओं को प्रभावित करने के लिए पुरुष ऐसा करते हैं.
6. यदि पुरुष अपना अंगूठा अपनी बेल्ट पर रखते हैं, तो इसका मतलब है कि वो किसी लड़की का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. यह मुद्रा एक तरह से यह प्रदर्शित करती है कि वह साहसी और मजबूत है.
7. प्रायः नीचे गिरी किसी चीज़ को पुरुष कमर से नीचे झुककर उठाते हैं, जबकि महिलाएं प्रायः बैठकर उठाती हैं. इसका कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है, शायद ऐसा कपड़ों के कारण है. शॉर्ट्स या स्कर्ट पहने हुए होने पर महिलाओं के लिए झुकता अन-कम्फ़र्टेबल होता है, वहीं पुरुषों को ये समस्या नहीं होती.
8. किसी पुरुष को अन्य पुरुषों द्वारा की गई तारीफ पसंद अधिक पसंद होती है. यह उनके आत्मसम्मान में इज़ाफा करता है.
9. पुरुषों को महिलाओं की तुलना में दुगुना पसीना आता है.
10. पुरुषों के ऊपर बिजली गिरने की संभावना महिलाओं की तुलना में 5 गुना अधिक होती है.
11. महिलाओं की अपेक्षा पुरुष की हत्या होने की संभावना 4 गुना अधिक और उसके द्वारा हत्या करने की संभावना 10 गुना अधिक होती है. (US dept. of justice के अनुसार)
12. पुरुषों में आत्महत्या की प्रवृति महिलाओं से दुगुनी होती है. रूस और ब्राज़ील जैसे देशों में पुरुषों की आत्म-हत्या दर महिलाओं की तुलना में 6 गुनी अधिक है.
13. एक शोध में ज्ञात हुआ है कि पुरुष द्वारा पहले “आई लव यू” कहने की संभावना महिलाओं की तुलना में कहीं ज्यादा होती है.
14. गंजा पुरुष बालों वाले पुरुष से 13% अधिक शक्तिशाली माना जाता है.
15. पुरुष को सात दिन के लिए कहीं बाहर जाना हो, तो वो 5 दिन के हिसाब से कपड़े पैक करता है. वहीं महिलाएं 21 दिन के हिसाब से कपड़े पैक करती हैं.
पढ़ें : दाढ़ी है अमीरी की निशानी या ज्ञान का प्रतीक, जानिए दाढ़ी के बारे में रोचक तथ्य
16. पुरुष दिन में औसतन 6 से 17 बार रोते हैं, वहीं महिलाएं 30 से 64 बार.
17. विश्व में महिलाओं की होने वाले 50% हत्या उसके पति या बॉयफ्रेंड द्वारा की गई होती है.
18. पुरुष दिन भर चाहे कितना ही फ़्लर्ट क्यों ना कर लें, रात को सोते समय में अपने सच्चे प्यार के बारे में सोचते हैं.
19. पुरुष जब अपनी पत्नी या गर्ल फ्रेंड के साथ चलते हैं, तो उनके चलने की रफ़्तार 7% घट जाती है. वहीं किसी पुरुष के साथ चलते समय उनकी रफ़्तार बढ़ जाती है.
20. अपनी पूरी ज़िन्दगी में 6 महिने पुरुष शेविंग करने में बिताते हैं.
21. शोध में पात चला है कि धोखेबाज़ आदमी के IQ का स्तर वफ़ादार आदमी की तुलना में कम होता है.
22. पुरुष महिलाओं की तुलना में बेहतर खाना बनाते हैं. शायद इसलिए दुनिया भर में ज्यादातर शेफ पुरुष हैं.
23. पुरुषों में अल्कोहल लेने की प्रवृत्ति महिलाओं से 3 गुनी तथा कोकीन और मारिजाना जैसे ड्रग लेने की प्रवृत्ति दुगुनी होती है.
24. पुरुषों के द्वारा नियमित रूप से मेडिकल चेकअप लेने की संभावना कम होती है. जब वे डॉक्टर के पास जाते हैं, तो उनके वे अपने लक्षणों के बारे में छिपाने या झूठ बोलने की संभावना अधिक होती है.
25. सामान्यतः पुरुषों की त्वचा स्त्रियों की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक मोटी होती है. उनका प्रोटीन कोलेजन भी उच्च घनत्व का होता है.
26. अधिकांश महिलाओं के हाथ में दूसरी सबसे लंबी उंगली तर्जनी होती है. लेकिन पुरुष में दूसरी सबसे लंबी उंगली अनामिका होती हैं.
27. पुरुषों का बॉडी फैट आमतौर उनके पेट में जमा होता है, वहीं महिलाएं का उसके कूल्हों और जांघों में.
28. महिलाओं के शरीर के तापमान की तुलना में पुरुषों के शरीर का तापमान अधिक होता है.
29. पुरुषों की सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता महिलाओं की तुलना में कम होती है. क्योंकि महिलाओं में भी आमतौर पर पुरुषों की तुलना में अधिक ओलाफक्टोरी बल्ब्स (olfactory bulbs – गंध प्रोसेस करने वाला मस्तिष्क का हिस्सा) और स्वाद कलिकाएँ (taste buds) होती हैं.
30. पुरुषों के लिए दैनिक कैलोरी की आवश्यकता महिलाओं की तुलना में अधिक होती है.
31. आमतौर पर महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक लाल रक्त कोशिकाएं होती हैं. महिलाओं के प्रति 4.7-6.1 मिलियन कोशिकाओं की तुलना में 4.2-5.4 मिलियन सेल्स प्रति माइक्रोलीटर लाल रक्त कणिकाएं पुरुषों में पाई जाती हैं.
32. पुरुषों में महिलाओं की तुलना में अधिक रक्तचाप होता है – चाहे वे किसी भी जाति या नस्ल के हों.
33. पुरुष ठंडे तापमान के प्रति कम संवेदनशील होते हैं.
34. सन 1900 के पहले विश्व के लगभग सभी देशों में महिलाओं की तुलना में पुरुष नर्स अधिक हुआ करते थे. वर्तमान में इस क्ष्रेत्र में महिलाओं का दबदबा है. अमरीका में 5.4% पुरुष नर्स पंजीयत हैं.
Friends, आशा है आपको ‘Interesting Facts About Men In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Man Facts In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Facts In Hindi :
दिमाग हिला देने वाले मनोवैज्ञानिक तथ्य | Psychological Facts In Hindi