Amazing Facts

भारतीय राजाओं और रानियों के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Indian Kings And Queens In Hindi  

हम भारतीय राजाओं और रानियों के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Indian Kings And Queens In Hindi) शेयर कर रहे हैं. राजा और रानियों का जीवन शान-शौकत और ठाठ-बाट से परिपूर्ण था. लेकिन उनके कई ऐसे विचित्र शौक भी थे, जो लोगों को अचंभे में डाल देते हैं. आइये जानते हैं :  

Interesting Facts About Indian Kings And Queens In Hindi

Interesting Facts About Indian Kings And Queens In Hindi

Interesting Facts About Indian Kings And Queens In Hindi

भारतीय राजाओं के बारे में रोचक तथ्य | Facts About Indian Kings In Hindi

राजा अशोक

1. सम्राट अशोक को आज ‘शांति’ के लिए जाना जाता है. लेकिन उन्हें एक समय पर ‘चांडाल अशोक’ कहा जाता है. उन्होंने तिस्सा नामक भाई को छोड़कर अपने 99 भाइयों का वध कर दिया था. जिस कारण उन्हें यह नाम दिया गया था. बाद में बौद्ध धर्म के प्रभाव में आकर वे शांति के पथ पर अग्रसर हुए.  

हाराज राजिंदर सिंह

2. महाराज राजिंदर सिंह पटियाला के राजा थे. वे मात्र 27 वर्ष ही जीब=जीवित रहे. लेकिन उनके बारे में ख़ास बात ये थे कि उन्होंने 365 बार विवाह किया था, वर्ष में जितने दिन होते हैं, लगभग उतनी उनकी पत्नियाँ थीं.

महाराणा कुंभा 

3. राजस्थान के कुंभलगढ़ के महाराज महाराणा कुंभा थे. सन् 1443 में उन्होंने कुंभलगढ़ किले का निर्माण करवाने का प्रयास किया, किंतु सफ़ल न हो सके. तब वे किसी अध्यात्मिक गुरु के पास गये, जिसने उन्हें परामर्श दिया कि वे मानव बलि दें. बलि में जहाँ मानव का सिर गिरेगा वहाँ किले की दीवार बनाई जाये और जहाँ धड़ गिरेगा, वहाँ के आसपास के क्षेत्र में किला बनाया जाये. ऐसा कहा जाता है कि उस दौरान कुंभलगढ़ के निर्माण के दौरान हजारों रहस्यमयी मौतें हुई, जो बलि की  ओर संकेत करती हैं.    

महाबत खां रसूल खान

4. जूनागढ़ के नवाब महाबत खां रसूल खान के पास 800 कुत्ते थे. उन कुत्तों की देखरेख शाही अंदाज़ में की जाती थी. हर एक की देखरेख का ज़िम्मा एक सेवक को सुपुर्द किया गया था. उनका इलाज ब्रिटिश सर्जन द्वारा किया जाता था.

5. दो कुत्ते राजा के पसंदीदा था, जिनका उन्होंने शाही विवाह करवाया था और उस शाही विवाह में पानी की तरह लाखों रूपये खर्च किये गए थे.  

फ़िरोजशाह तुगलग

6. फिरोजशाह तुगलक द्वारा हिसार में ‘गुजरी महल’ का निर्माण करवाया था. गुजरी एक दूध वाली थी, जो उनके परित्यक्त परिजनों को दूध देने जाया करती थी. ये परित्यक परिजनों जंगलों के भीतर एक स्थान पर रहा करते थे. एक बार शिकार पर गए फ़िरोजशाह तुगलक ने गुजरी को वहाँ देखा, तो उस पर मुग्ध हो गए. उन्होंने उसके सामने रानी बनाने का पस्ताव रखा. लेकिन गुजरी ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर दिया. तब उससे मिलने के लिए उन्होंने हिसार में ‘गुजरी महल’ बनवाया और उसके नाम को समर्पित कर दिया.   

महाराजा भूपिंदर सिंह

पटियाला के महाराज भूपिंदर सिंह के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज़ थे :

7. उन्होंने सन् 1917 में स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला की स्थापन की थी, जिसका सन् 2017 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में विलय हो गया.

8. सन् 1910 में उन्होंने यूनाइटेड किंगडम से विमान ख़रीदा था. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय थे.

9. सन् 1892 में फ्रांस से ऑटोमोबाइल आयात करने वाले वे पहले भारतीय थे.

10. हिमाचल प्रदेश के चैल में स्थित दुनिया के सबसे ऊँचे क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण उनके द्वारा सन् 1893 में करवाया गया.

11. उनके द्वारा भारत के पटियाला में पहला मोनो-रेल बनवाया गया.

12. महाराज भूपिंदर सिंह पटियाला के राजा थे. उनके बारे में एक विचित्र बात सुनने को मिलती है कि वे ख़ुद को ज़िन्दा है और सेहतमंद दिखाने के लिए साल में एक बार अपने हरम में पूर्णतः निर्वस्त्र होकर परेड किया करते थे.

13. महाराज भूपिंदर सिंह की 5 रानियाँ थी और उनसे उन्हें 88 बच्चे थे. काहा जाता है कि उनके हरम में कई औरतें भी थीं.

मुगल बादशाह शाहजहाँ

14. मुग़ल बादशाह शाहजहाँ की अपनी प्रिय बेगम मुमताज़ है. वे मुमताज़ को इतना चाहते थे कि उनके अलावा उन्होंने किसी और बीवी से बच्चे पैदा नहीं किये. मुमताज ने 14 बच्चों को जन्म दिया. लगातार बच्चों को जन्म के कारण उनका स्वास्थ्य गिरता गया और 14वें बच्चे को जन्म देने के बाद 39 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई. उनकी याद में शाहजहाँ द्वारा ताजमहल का निर्माण करवाया गया.

15. मुमताज की मृत्यु उपरांत शाहजहाँ ने 8 शादियाँ और की. 

महाराज किशन सिंह  

महाराज किशन सिंह भरतपुर के राजा थे. उनके विचित्र शौक हुआ करते थे, जिनके बारे में उनके दीवान जारामनी दास ने किताब ‘महाराजा’ में वर्णन किया है :

16. महाराज किशन सिंह तैराकी के हद से ज्यादा शौक़ीन थे.

17. उनकी 40 रानियाँ थी. उनके द्वारा चंदन की सीढ़ियों वाली एक झील का निर्माण करवाया गया था, जो गुलाबी संगमरमर से निर्मित थी. उसमें चंदन की 20 लकड़ियाँ इस तरह स्थापित की गई थी कि हर लकड़ी पर दो लोग खड़े हो सकते थे. यह व्यवस्था उनकी रानियों के लिए थी, जो हाथ में जलती मोमबत्ती लेकर निर्वस्त्र चंदन की सीढ़ियों पर खड़ी रहती थी. उस समय महल में उन मोमबत्तियों के अतिरिक्त कोई प्रकाश नहीं होता था. मोमबत्ती पकडे-पकड़े रानियाँ नृत्य करती और जिसकी मोमबत्ती अंत तक जलती रहती, राजा उसके साथ रात्रि व्यतीत करता था.

हैदराबाद के निज़ाम

18. भारत के स्वतंत्र होने के बाद हैदराबाद के निज़ाम को अपने शाही ठाठ-बाट और दौलत गंवा देने की चिंता के घेर लिया. इसलिए उन्होंने अपनी दौलत ट्रकों में छुपा दी. जो सालों वहाँ पड़े रहे और दीमकों ने उन्हें नष्ट कर दिया.

महाराज गंगा सिंह

19. बीकानेर के महाराज गंगा सिंह अपनी प्रजा को प्रेम दर्शाने के लिए उन्हें सोना वितरित किया करते थे. एक बार तो उन्होंने अपने वजन के बराबर सोना प्रजा में वितरित किया था.

निज़ाम मीर उस्मान अली खां

20. हैदराबाद रियासत के अंतिम निज़ाम मीर उस्मान अली खां हीरे-जवाहरातों के शौक़ीन थे. वे दुनिया के पांचवें सबसे बड़े हीरे 184.97 कैरट के जैकब हीरे को पेपर वेट की तरह इस्तेमाल करते थे.

21. उनके पास लगभग 2 बिलियन का खजाना था, जो उस समय की अमरीकी अर्थ-व्यवस्था से 2% अधिक थी. 1940 में वे दुनिया के सबसे अमीर भारतीय घोषित किये गए थे. उनकी मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति भारत सरकार के खजाने में जमा हो गई.

पढ़ें : इन सवालों के जवाब ने दिलाये थे भारतीय सुंदरियों को मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड के ताज

महाराज जय सिंह

22. महाराज जय सिंह अलवर के राजा थे. एक बार में भ्रमण के लिए लंदन गए. उस समय में शाही पोशाक में न होकर सामान्य पोशाक थे और अपने अंगरक्षकों के साथ नहीं थे. वहाँ वे रोल्स रॉयल्स के शो रूम में गये और सेल्समैन से उस गाड़ी की कीमत पूछी और टेस्ट ड्राइव करना चाहा. उस सेल्समैन ने उन्हें अपमानित करके शो-रूम से निकाल दिया. इस अपमान का बदला लेने के लिए महाराज जय सिंह ने 7 रोल्स रॉयल्स कारें ख़रीदकर उसकी छतें निकलवा दी और कूड़ा-करकट ढोने में उनका इस्तेमाल करने लगे. यह दुनिया भर में खबर बन गई थी.

महाराज जगजीत सिंह 

23. कपूरथला के महाराज जगजीत सिंह को ब्रांड लुई विटन (Louis Viutton) की चीज़ों का शौक था. लुई विटन (Louis Viutton) 1854 में लुई विटन द्वारा निर्मित ब्रांड है, जो लेदर गुड्स, जूते, घड़ियाँ, ज्वेलरी, ट्रंक्स, सन-ग्लासेस, किताबें अदि बनाता है. महाराज जगजीत सिंह के पास लुई विटन ब्रांड की चीज़ों के 60 बक्से थे. जहाँ भी वे जाते, उन बक्सों को लेकर जाया करते थे.

सवाई माधो सिंह द्वितीय

24. सवाई माधो सिंग द्वीतीय जयपुर के महाराज थे. सन् 1901 मेंवे इंग्लैंड यात्रा पर अपने साथ गंगा जल ले जाना चाहते थे. इस के लिए उन्होंने दो विशाल स्टर्लिंग चाँदी के बर्तन बनाने का आदेश किया. आदेश का पालन हुआ और 14000 चाँदी एक सिक्कों को पिघलाकर दो स्टर्लिंग चाँदी के बर्तन बनाये गए. प्रत्येक का वजन 350 किलोग्राम था और उनकी क्षमता 4000 लीटर थी. दुनिया के सबसे बड़े स्टर्लिंग चाँदी के बर्तन का गुनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड इन बर्तनों के नाम दर्ज़ है.

राजकुमार मानवेन्द्र सिंह गोहिल

25. राजपिपला, राजस्थान के राजकुमार मानवेन्द्र सिंह ‘गे’ थे और ये बात उन्होंने सार्वजनिक तौर पर उजागर कर दी थी. जिसके खामियाज़ा उन्हें ये भुगतना पड़ा था कि उनके परिजनों-रिश्तेदारों ने उन पर परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाकर त्याग दिया था. उनके साथ जो भी हुआ, लेकिन वे शाही परिवार के एक ऐसे सदस्य के रूप में इतिहास में दर्ज हैं, जिन्होंने ‘गे’ होने की बातसार्वजानिक तौर पर स्वीकार की.

दारा शिकोह

26. दारा शिकोह मुग़ल बादशाह शाहजहाँ के पुत्र थे. वे हिंदू धर्म और संस्कृति से बहुत प्रभावित थे. इसलिए उन्होंने 50 उपनिषदों का अनुवाद फ़ारसी भाषा में करवाया था, ताकि मुस्लिम विद्वानों द्वारा उसका अध्ययन किया जा सके. ये अनुवाद ‘सिर-ए-अकबर’ (सबसे बड़ा रहस्य) कहे जाते हैं.

पढ़ें : शनिवार वाड़ा का इतिहास, रहस्य, डरावनी कहानी 

भारतीय रानियों के बारे में रोचक तथ्य | Facts About Indian Queens In Hindi

महारानी गायत्री देवी

27. जयपुर की राजमाता महारानी गायत्री देवी को Vogue Magazine द्वारा वर्ष 1960 में विश्व की दस सबसे ख़ूबसूरत महिलाओं की सूची (The Ten Most Beautiful Women Of The World List 1960) में सम्मिलित किया गया था.

महारानी इंदिरा देवी

28. कूच बिहार की महारानी इंदिरा देवी महारानी गायत्री देवी की माँ थी. वे काफ़ी फैशनेबल थीं. एक बार उन्होंने बीसवीं शताब्दी के मशहूर फैशन डिज़ाइनर Salvatore Ferrogamo से 100 जूतों के जोड़े मंगवाये थे, जिनमें से कई में हीरे जड़े हुए थे.   

Friends, आशा है आपको ‘Amazing Facts About Indian Kings And Queens In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Bhartiya Raja Aur Raniyon Ke Bare Mein Rochak Tathy जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Facts In Hindi :

लिखावट के बारे में रोचक तथ्य 

पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य

टैटू के बारे में रोचक तथ्य 

पारा के बारे में रोचक तथ्य

समय के बारे में रोचक तथ्य

Leave a Comment