Amazing Facts

लिखावट के बारे में 20 रोचक तथ्य | 20 Interesting Facts About Handwriting In Hindi

फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम लिखावट के बारे में रोचक और मनोवैज्ञानिक तथ्यों (Interesting Facts About Handwriting In Hindi) की जानकारी दे रहे हैं. हर किसी की लिखावट भिन्न होती है. कोई कलम में अधिक दबाव देकर लिखता है, तो कोई हल्के दबाव से. कोई शब्दों के बीच दूरी अधिक रखता है, तो कोई कम. कोई अक्षरों को दायीं ओर झुकाकर लिखता है, तो कोई बायीं ओर. हर व्यक्ति का लिखने का अपना एक स्टाइल होता है और ये स्टाइल कहीं न कहीं उसके व्यक्तित्व को भी प्रदर्शित करती है. तो क्या कहती है आपकी लिखावट?   

Interesting Facts About Handwriting In Hindi

Interesting Facts About Handwriting In Hindi

लिखावट के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Handwriting In Hindi

1.लिखने के शुरुवाती चरण में लड़कियों की अपेक्षा लड़कों को लिखावट की समस्या अधिक होती है.

2. शोध में दावा किया गया है कि लिखवाट स्वास्थ्य की पहचान होती है. जैसे उच्च रक्त चाप (High BP) के जूझ रहे व्यक्ति की लिखवाट कभी ज्यादा दबाव के साथ बहुत गहरी हो जाती है, तो कभी बहुत हल्की.

3. पार्किन्संस रोग (Parkinson’s Disease) के व्यक्ति की लिखावट बहुत छोटी और तंग होती है, जिसे ‘micro graphia‘ कहा जाता है.

4. सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) से पीढ़ित व्यक्ति लिखते समय दायीं और बायीं और अक्षरों का झुकाव रखते हैं. यह दर्शाता है कि लिखते समय उस व्यक्ति का वास्तविकता से लगातार जुड़ाव नहीं रहा है. 

पढ़ें : किताबों के बारे में रोचक तथ्य 

लिखावट के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य | Physchological Facts About Handwriting In Hindi

5. लिखावट में छोटे अक्षरों अंतर्मुखी होने और बड़े अक्षरों बहिर्मुखी होने का संकेत है. औसत आकार के अक्षरों की लिखवाट कहीं भी आसानी से घुल-मिल जाने और संतुलन बैठा लेने वाले व्यक्ति की ओर संकेत करती है.

6. जो व्यक्ति लिखते समय शब्दों के मध्य कम अंतर रखते हैं, उन्हें हर समय दूरों से घिरा रहना पसंद होता हैं. जो व्यक्ति शब्दों के मध्य अधिक अंतर रखते हैं, वे अपनी आज़ादी पसंद करते हैं और भीड़भाड़ में रहना ज्यादा पसंद नहीं करते.

7. यदि आप अक्षरों को बिना झुकाव के सीधा व तटस्थ स्थिति में लिखते हैं, तो यह इंगित करता है कि आप लॉजिकल और प्रैक्टिकल हैं. यदि आप अक्षरों को आगे की ओर (दायीं ओर) झुकाकर लिखते हैं, तो यह नये लोगों और अनुभवों के प्रति खुलेपन का संकेत करता है. यदि आप अक्षरों को पीछे की ओर झुकाकर (बायीं ओर) लिखते हैं, तो यह इंगित करता है कि आप अपने आप में रहना पसंद करते हैं, हालाँकि यदि आप right-handed है और इस तरह लिखते हैं, तो ये आपके विद्रोही होने का संकेत करता है.

8. जो कलम पर अत्यधिक दबाव डालकर लिखते हैं, वे कहीं न कहीं तनावग्रस्त होते हैं. जो कलम पर हल्का दबाव डालकर लिखते हैं, वे दूसरों के प्रति अधिम सहानुभूति रखने वाले होते हैं.

9. जल्दी-जल्दी और तेज लिखने वाले अधीर होते हैं, वहीं धीरे लिखने वाले व्यवस्थित, सुविचारित और सुनियोजित होते हैं.

10. लिखते समय अक्षरों को गोलाई देकर लिखा जाना रचनात्मकतता और कलात्मकतता प्रदर्शित करता है. जबकि नुकीलापन लिए हुए अक्षर आक्रामकता प्रदर्शित करते हैं.

पढ़ें : बाइबिल के बारे में रोचक तथ्य

11. जो कैपिटल ‘I’ को अन्य कैपिटल अक्षरों से ज्यादा बड़ा लिखते हैं, वे अहंकारी, अभिमानी होते हैं.

12. जो ‘i’ लिखते समय उसके ठीक ऊपर डॉट बनाते हैं, वे व्यवस्थित और पूर्णतावादी (perfectionist) होते हैं. जो ‘i’ लिखेत समय थोड़ी बाईं ओर डॉट बनाते हैं, वे लेटलतीफ़ किस्म के होते हैं. जो ‘i’ के ऊपर गोला बनाते है, उनका व्यक्त्तित्व रचनात्मक होता है.

13. जो व्यक्ति ‘O’ लिखते समय हड़बड़ी में उसे पूरा बंद नहीं करते या खुला छोड़ देते हैं, वे बातूनी और सोशल किस्म के होते हैं. जो समय लेकर ‘O’ को पूरा बंद करते हैं, वे प्राइवेट पर्सन होते हैं और ज्यादा सोशल नहीं होते.

14. जो ‘S’ लिखते समय उसे गोलाकार और घुमावदार बनाते हैं, वे खुशामद किस्म के व्यवहार के होते हैं और किसी प्रकार की बहस में नहीं पड़ना चाहते. जो lowercase ‘s’ को शार्प और pointy बनाकर लिखते हैं, वे जिज्ञासु और महत्वकांक्षी होते हैं. जिसका ‘s’ छोटा और नीचे की ओर ज्यादा चौड़ा होता है, वे अपने जीवन में अपने सपनों को फॉलो नहीं कर रहे होते.

15. जो ‘t’ लिखते समय काफ़ी ऊपर क्रॉस करते हैं, वे आशावादी और स्वाभिमानी हैं. जो ‘t’ लिखते समय काफ़ी नीचे की तरफ़ क्रॉस करते हैं, उनकी आत्म-अपेक्षाएं (self expectation) कम होती हैं.

16. ‘t’ में लंबा क्रॉस दृढ संकल्प और उत्साह की ओर संकेत करता हैं, जबकि छोटा क्रॉस आलस्य प्रदर्शित करता हैं.

17. जो लिखते समय ज्यादा विराम चिन्ह (punctuation marks) इस्तेमाल करते हैं, जैसे कई डॉट या विस्मयबोधक चिन्ह (exclamations points), वे भावुक किस्म के होते हैं.

18. जो लोग जीवन में आगे देखने की प्रवृत्ति रखते हैं, वे पेज पर दाहिनी ओर हस्ताक्षर करते हैं. जो पेज के बीच में हस्ताक्षर करते हैं, वे अपने महत्त्व पर ज्यादा जोर देना चाहते हैं.

19. अस्पष्ट हस्ताक्षर निजता पसंद करने वाले व्यक्ति को दर्शाता है. स्पष्ट हस्ताक्षर ख़ुद को जल्दी प्रकट कर देने व्यक्तित्व को दर्शाते हैं.

20. हस्ताक्षर के नीचे लाइन खींचना दर्शाता है कि व्यक्ति के भीतर आत्मसम्मान की अत्यधिक भावना है.

Friends, आशा है आपको ‘Amazing Facts About Handwriting In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Likhawat Ke Bare Mein Rochak Tathy जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Facts In Hindi :

नींद के बारे में रोचक तथ्य 

टैटू के बारे में रोचक तथ्य 

पारा के बारे में रोचक तथ्य

समय के बारे में रोचक तथ्य

Leave a Comment