Amazing Facts

पारा के बारे में 22 रोचक तथ्य | 22 Interesting Facts About Element Mercury In Hindi

इस पोस्ट में हम पारे के बारे में जानकारी (Facts About Element Mercury In Hindi) शेयर कर रहे हैं. पारा एक श्वेत रंग की चमकदार द्रव धातु है, जिसे ‘quick silver’ भी कहा जाता है. यह एकमात्र धातु है, जो साधारण ताप और दाब पर द्रव अवस्था में पाई जाती है. मुख्यतः थर्मामीटर में इस्तेमाल किये जाने वाले पारे के बारे में जानिए विस्तार से :

Facts About Element Mercury In Hindi

Table of Contents

Facts About Element Mercury In Hindi

Facts About Element Mercury In Hindi

1. पारे को अंग्रेजी में ‘mercury’ कहा जाता है. इसका नामकरण रोमन देवता ‘mercury’ के नाम के आधार पर किया गया, जो अपनी गति और गतिशीलता के लिए जाने जाते हैं.

2. पारा अवर्त सारणी के डी-ब्लॉक का अंतिम तत्व है. इसका परमाणु क्रमांक 80 है.

3. पारे का परमाणु द्रव्यमान 200.59 है.

4. पारा का रासायनिक संकेत (Hg) है, जो लैटिन शब्द हाईड्राइजिरम (Hydrargyrum) पर आधारित है.

5. पारे के सात ज्ञात स्थिर संस्थानिक हैं, जिनकी द्रव्यमान संख्यायें 196, 198, 199, 200, 201, 202 और 204 है. पारे के तीन अस्थिर संस्थानिक है, जिनकी द्रव्यमान संख्यायें 195, 197 तथा 205 है. ये कृत्रिम साधनों से निर्मित किये गए हैं.

6. रासायनिक जगत एकमात्र धातु पारा ही है, जो साधारण ताप और दाब पर द्रव अवस्था में पाई जाती है.

7. मुक्त अवस्था में पारा कभी-कभार ही प्राप्त होता है. इसका मुख्य अयस्क सिनेबार है, जो विशेषकर स्पेन, अमरीका, मेक्सिको, जापान, चीन और मध्य यूरोप में मिलता है.

8. सिनेबार को वायु में ऑक्सिकृत करने पर पारा मुक्त हो जाता है.

9. द्रव अवस्था, उच्च घनत्व और न्यून वाष्पदाब के कारण पारा थर्मामीटर, बैरोमीटर, मैनोमीटर, रक्तदाबमापी (Sphygmomanometer), मर्करी स्विच, मर्करी रिलेस, फ्लोरोसेंट लैंप तथा अन्य मापक उपकरणों में प्रयुक्त होता है.

10. पारा वायु से अप्रभावित रहता है. परन्तु गर्म करने पर यह ऑक्साइड बनाता है, जो अधिक उच्च ताप पर फिर विघटित हो जाता है.

पढ़ें : पानी के बारे में रोचक तथ्य 

11. पारद के यौगिक अधिकतर विषैले होते हैं, परन्तु न्यून मात्रा में औषिधि के रूप में दिए जाते हैं.

12. पारा के कई यौगिक का औषिधि के रूप में उपयोग किया जाता है. मरक्यूरिक क्लोराइड, बेंजोएट, सायनाईट, सैलिसिलेट, आयोडाइड आदि कीटाणुनाशक गुण वाले यौगिक हैं. मरक्यूरोक्रोम को चोट आदि में लगाया जाता है. इसके कुछ यौगिक चर्म रोगों में भी लाभकारी सिद्ध हुए हैं.

13. अन्य धातुओं की तुलना में यह उष्मा का उतना अच्छा सुचालक नहीं है, लेकिन विद्युत का अच्छा सुचालक है.

14. पारे का हिमांक बिंदु (freezing point) -38.83 डिग्री सेल्सियस और क्वथनांक (boling point) 356.73 डिग्री सेल्सियस है.

15. अधिकांश अम्लों के साथ पारा प्रतिक्रिया नहीं करता, जैसे डायल्यूट सल्फ्यूरिक एसिड. हालांकि ऑक्सीकरण अम्ल (oxidizing acids) जैसे संकेद्रित सल्फ्यूरिक अम्ल (concentrated sulfuric acid) और नाइट्रिक अम्ल (nitric acid) या एक्वा रेजिया (auqa regia) इसे dissolve कर सल्फेट(sulfate), नाइट्रेट (nitrate) और क्लोराइड (chloride) प्रदान करते हैं.

16. चांदी की तरह पारा वायुमंडलीय हाइड्रोजन सल्फ़ाइड से प्रतिक्रिया करता है.

17. पारा ठोस सल्फ़र फ्लेक्स से प्रतिक्रिया करता है, जो पारा को अवशोषित करने के लिए पारा स्पिल किट में प्रयुक्त होता है.

18. पारा आमतौर पर विमान में इस्तेमाल नहीं किया जाता, क्योंकि यह विमान निर्माण में प्रयुक्त होने वाली एलुमिनियम से आसानी से प्रतिक्रिया कर उसे ख़राब करता है.

19. पारे को स्टोर करने के लिए आयरन कंटेनर का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि अन्य धातुओं की तरह आयरन पारे के साथ मिश्रित (amalgamate) नहीं होता.

20. 1500 ई. पूर्व में बने मिस्र एक मकबरों में पारा प्राप्त हुआ था.

21. चरक संहिता में पारा का वर्णन मिलता है, जहाँ दो स्थानों पर इसे ‘रस’ और ‘रसोत्तम’ नाम से वर्णित किया गया है.

22. वाग्भट ने औषिधि बनाने में पारे के उपयोग का वर्णन किया है.

Friends, आशा है आपको ‘Amazing Facts About Element Mercury In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Para Ke Bare Mein Rochak Tathy जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Facts In Hindi :

नींद के बारे में रोचक तथ्य 

टैटू के बारे में रोचक तथ्य 

समय के बारे में रोचक तथ्य

Leave a Comment