Amazing Facts Animals Facts In Hindi

सबसे ऊँचे थलीय जीव जिराफ़ के बारे में ये 65 रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे

Giraffe In Hindi

Giraffe In Hindi | About Giraffe In Hindi

65 Amazing Facts About Giraffe In Hindi

Giraffe In Hindi : जिराफ़ अफ़्रीका के जंगलों में पाया जाने वाला जीव है, जो ‘जिराफिडे’ पशु परिवार से संबंधित है. यह अपनी विशिष्ट शारीरिक संरचना के लिए जाना जाता है. लंबी टांगों और गर्दन वाला जिराफ़ सबसे ऊँचा थलीय जीव है.

विशिष्ट शारीरिक संरचना के साथ ही कई अन्य विशेषताएं जिराफ़ में पाई जाती हैं. जैसे ऊँट की तरह जिराफ़ भी लंबे समय तक बिना पानी पिए जीवित रह सकता है और घोड़े की तरह खड़े-खड़े सो सकता है. ऐसी ही कई रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियाँ हम इस लेख में शेयर कर रहे हैं. पढ़िए जिराफ़ के बारे में 65 रोचक तथ्य (65 Giraffe Facts In Hindi) :

Scientific Specification Of Giraffe

 Kingdom  Animalia
 Phylum  Chordata
 Class   Mammalia
 Order  Artiodactyla
 Family  Giraffidae
 Genus  Giraffa

01-10 Interesting Facts About Giraffe In Hindi


1. जिराफ़ शब्द की उत्पत्ति अरबी भाषा के शब्द ‘अल-जिराफ़ा’ से हुई है. यह शब्द अरबी भाषा में किसी अफ़्रीकी भाषा के नाम से पहुँचा है.

2. जिराफ़ का वैज्ञानिक नाम ‘कैमलोपार्डालिस’ (Camelopardalis) है. यह नाम इसके ऊँट जैसे मुँह और ऊँचाई तथा तेंदुए जैसी धब्बों वाली त्वचा के कारण पड़ा.

3. दुनिया भर में जिराफ़ की 9 प्रजातियाँ हैं, जो अपने आकार, त्वचा, रंग तथा निवास स्थान के अनुसार भिन्न-भिन्न होती हैं.

4. जिराफ़ अफ़्रीका में उत्तर में चैड से दक्षिण में दक्षिण अफ़्रीका तथा पश्चिम में नाइज़र से पूर्व में सोमालिया तक पाए जाते हैं.

5. जिराफ़ मुख्यतः मैदानी इलाकों या छितरे जंगलों में पाए जाते हैं.

6. जंगलों में जिराफ़ का जीवनकाल 10 से 15 वर्ष तक का होता है, वहीं चिड़ियाघर या देखरेख में उनका जीवनकाल २० से २५ वर्ष तक होता है.

7. मादा जिराफ़ को ‘cow’ कहा जाता है, जबकि नर जिराफ़ को ‘bull’ कहा जाता है. बेबी जिराफ़ को ‘calf’ कहा जाता है.

8. जिराफ़ शाकाहारी जानवर है. इसका मुख्य आहार बबूल या कीकर के पेड़ की पत्तियाँ है.

9. जिराफ़ जुगाली करने वाला सबसे बड़ा थलीय जीव है. सामान्यतः ये एक बार में लगभग 30 kg भोजन निगल लेते हैं और बाद में जुगाली करते हैं.

10. जिराफ़ को एक दिन में 75 पाउंड से अधिक भोजन की आवश्यकता होती है. इसका मतलब है कि वे अपना अधिकांश समय खाने में बिताते हैं.


11-20 Interesting Facts About Giraffe In Hindi


11. जिराफ़ अपने शरीर में लंबे समय तक पानी संरक्षित करके रखते हैं, क्योंकि वे पसीना नहीं बहाते.

12. जिराफ़ एक बार में 12 गैलन तक पानी पी सकते हैं.

13. जिराफ़ बहुत खाते हैं, लेकिन इसके बाद भी वे हफ्तों तक पीने के बिना रह सकते हैं. वे पानी का अधिकांश हिस्सा आहार में ग्रहण करने वाली वनस्पतियों से प्राप्त करते हैं.

14. जिराफ़ की औसत ऊँचाई 4.6-5.5 मीटर (15-18 फ़ीट) मीटर होती है.

15. दुनिया का सबसे लंबा जिराफ़ ‘George’ नामक masai bull प्रजाति का जिराफ़ था, जिसकी लंबाई 19 फ़ीट 3 इंच थी. इसे 1959 में केन्या से Chester Zoo, Lancahire, UK लाया गया था. इसकी मौत जुलाई 1969 में हुई.

16. दुनिया का सबसे लंबा जीवित जिराफ़ ‘zulu’ है, जो 19 फ़ीट लंबा है, जो Folly Farm Zoo, Saunderfoot, Pembrokeshire, UK में है.

17. नर जिराफ़ का वजन 1200 किलो और मादा का 830 किलो होता है.

18. जिराफ़ के शरीर पर बने पैटर्न unique होते हैं. जिराफ़ के शरीर पर बने पैटर्न किसी दूसरे जिराफ़ के पैटर्न से कभी मेल नहीं खाते.

19. जिराफ़ के शरीर पर बने पैटर्न या स्पॉट से उसकी उम्र की गणना की जा सकती है. स्पॉट का रंग जितना गहरा होता है, जिराफ़ की उम्र उतनी अधिक होती है.

20. घोड़ों और अन्य चौपाइयों के विपरीत जिराफ़ अपने शरीर के एक तरफ़ के दोनों पैरों को एक साथ आगे बढ़ाकर चलते हैं. जैसे, बाएं तरफ़ के सामने और पीछे के पैर एक साथ तथा फिर दाहिने तरफ़ के सामने और पीछे के पैर एक साथ.


21-30 Interesting Information About Giraffe In Hindi


21. जिराफ़ बहुत कम सोते हैं. वे दिन भर में मात्र 10 मिनट से लेकर 2 घंटे तक की ही नींद लेते हैं.

22. चूंकि जिराफ़ बहुत कम नींद लेते हैं. इसलिए अधिकांशतः वे खड़े-खड़े ही सोते हैं.

23. नर जिराफ़ मादा जिराफ़ के मूत्र का स्वाद लेकर उसकी प्रजनन क्षमता का परीक्षण करते हैं. प्रजनन के लिए वे अधिक आयु की अपेक्षा युवा और मध्य-आयु की मादा जिराफ़ को वरीयता देते हैं.

24. हालांकि ऐसा माना जाता है कि जिराफ़ खांसते नहीं हैं. लेकिन वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि वे मादा को आकर्षित करने के लिए कभी-कभी खांसी जैसी आवाज़ निकालते हैं.

25. जिराफ़ का गर्भकाल 400 से 460 दिनों का होता है. इस तरह ये सबसे लंबे गर्भकाल वाले जीवों में शुमार है.

26. भूमि के सबसे लंबे जीव होने के बावजूद जिराफ़ बच्चे का प्रजनन खड़े-खड़े करते हैं.

27. खड़े-खड़े प्रजनन करने के कारण जन्म के दौरान जिराफ़ का बच्चा लगभग 5 फीट (1.5 मीटर) नीचे तक जमीन पर गिरता है (नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार).

28. मादा जिराफ़ एक बार में केवल एक बच्चे को जन्म देती है. कभी-कभी ये जुड़वा बच्चे भी जन्मती हैं. लेकिन ऐसे अवसर बहुत कम होते हैं.

29. नए जन्मे जिराफ़ की ऊँचाई लगभग 6 फीट तक हो सकती है. इस तरह पैदा होते साथ ही वे वयस्क मनुष्यों की तुलना में काफी ऊँचे होते हैं. इनका वजन 45 से 68 kg तक होता है.

30. जन्म के 10 घंटे के भीतर ही जिराफ के बच्चे चलने-फिरने लगते हैं.


31-40 Giraffes Ke Bare Mein Jankari


31. बच्चों को पालने की पूरी ज़िम्मेदारी मादा जिराफ़ उठाती है.

32. 3 से 6 वर्ष का होने पर जिराफ़ पूरी तरह व्यस्क हो जाते हैं. 5 वर्ष के बाद मादा जिराफ़ प्रजनन में सक्षम होती है.

33. भूमि पर पाए जाने वाले समस्त स्तनधारियों में सबसे लंबी पूंछ जिराफ़ की होती है. वयस्क जिराफ़ की पूंछ 8 फीट तक लंबी हो सकती है

34. नर और मादा दोनों जिराफों में बाल से ढके हुए दो अलग-अलग सींग होते हैं, जिन्हें ओसिकस (ossicones) कहा जाता है. नर जिराफ़ कभी-कभी अन्य नर जिराफ़ से लड़ने के लिए अपने सींग का उपयोग करते हैं.

35. जिराफ़ का ह्रदय 2 फ़ीट (0.6 m) लंबा होता है और उसका वजन 11kg के आसपास होता है. यह शरीर में प्रति मिनट लगभग 60 लीटर रक्त पंप कर सकता है.

36. जिराफ़ के फेफड़े 12 गैलन (55 लीटर) तक हवा भरकर रख सकते हैं. इसकी तुलना में मानव फेफड़े की क्षमता 59 गैलन (6 लीटर) है.

37. जिराफ़ का ब्लड प्रेशर बहुत अधिक होता है. औसतन 280/180mm Hg, जो कि इंसानों से दुगुना है.

38. दौड़ते समय जिराफ़ के दिल की धड़कन प्रति मिनट 170 beats है, जबकि आराम करते समय या समान्य तौर पर उसके दिल की धड़कन प्रति मिनट 40-90 beats होती है.

39. जिराफ़ की जीभ 45 सेमी तक लंबी हो सकती है. लंबी जीभ के कारण वे बहुत ऊँचे पेड़ों से भी अपना आहार आसानी से प्राप्त कर पाते हैं.

40. जिराफ़ की जीभ इतनी लंबी होती है कि ये इसकी सहायता से आराम से अपने कान साफ़ कर सकते हैं.


41-50 Interesting Facts About Giraffe In Hindi


41. जिराफ़ की जीभ का ऊपरी हिस्सा गहरे नीले या जमुनी रंग का होता है और निचला हिस्सा गुलाबी रंग का होता है. ऐसा माना जाता है कि इसकी जीभ का गहरे रंग का ऊपरी हिस्सा खाते समय तेज धूप में sunburned से बचाता है.

42. जिराफ़ के मुँह में इंसानों की तरह 32 दांत होते हैं. हालांकि उनका मुँह इंसानों से काफ़ी अलग दिखता है. उनके दांत निचले जबड़े के सामने की ओर स्थित होते हैं. लेकिन ऊपरी जबड़े में दांत पीछे की तरफ़ होते हैं. उनके ऊपरी जबड़े में सामने की ओर दांतों के बजाय एक सख्त प्लेट के समान ऊतक होता है, जो पत्तियों को पकड़ने में सहायक होता है.

43. जिराफ़ के 12-इंच के खुर बहुत इतने तेज/नुकीले होते हैं, आवश्यकता पड़ने पर वे उससे शेर को भी मार सकते हैं.

44. जिराफ़ के दौड़ने की रफ़्तार 35 मील/घंटे तक हो सकती है.

45. जिराफ़ की चलने की गति लगभग 10 मील/घंटा होती है. ऐसा उसके लंबे पैरों के कारण संभव हो पाता है.

46. जिराफ़ की गर्दन अन्य समस्त स्तनधारियों की तुलना में लंबी होती है, लेकिन इसकी गर्दन में अन्य जानवरों की तरह ही केवल सात कशेरुक (vertebrae) ही होते हैं.

47. जिराफ़ जितनी बार अपनी गर्दन उठाता है, वह 550 पौंड से ज्यादा का वजन उठाता है.

48. जिराफ़ की गर्दन में elastic blood vessels होती हैं. इस कारण वे बिना मूर्छित हुए अपनी गर्दन नीचे जमीन तक झुका कर पुनः ऊपर उठा पाते हैं.

49. जिराफ़ (Giraffe) को अक्सर एक-दूसरे से गर्दन लड़ाते हुए देखा जाता है. इस तरह वे यह प्रतिस्पर्धा करते हैं कि कौन अधिक मजबूत है? इसे ‘नेकिंग’ (necking) कहा जाता है. ‘नेकिंग’ (necking) नर जिराफ़ अपना दबदबा बनाने के लिए करते हैं. इस तरह वे मादा जिराफ़ से संभोग का अधिकार प्राप्त करते हैं.

50. जिराफ़ की दृष्टि तेज होती है और वे मीलों दूर तक देख सकने में सक्षम होते हैं.


51-60 Interesting Information About Giraffes In Hindi


51. जिराफ़ की आवाज़ इतनी धीमी है कि उसे मनुष्यों द्वारा सुना जाना असंभव है. वे अक्सर हिस्स या बांसुरी जैसी बहुत धीमी आवाज़ निकालते हैं.

52. ऑक्सीपेकर (Oxpeckers) पक्षी जिराफ़ के शरीर पर पाए जाने वाले परजीवियों (parasites) को खाते हैं. इस तरह ऑक्सीपेकर को भोजन मिल जाता है और जिराफ़ को अवांछित परजीवियों से छुटकारा मिल जाता है.

53. जिराफ़ सामाजिक जीव हैं, जो समूहों में रहना पसंद करते हैं. इनके समूह को टॉवर (tower) कहा जाता है.

54. जिराफ़ के टॉवर/समूह में आमतौर पर 10 से 20 सदस्य होते हैं. कुछ टॉवरों में सिर्फ़ मादा जिराफ़ और उनके बच्चे होते हैं, कुछ में सिर्फ़ नर जिराफ़ होते हैं, तो कुछ में मिश्रित लिंग (नर और मादा दोनों) होते हैं. टॉवर के सदस्य टॉवर में आने और जाने के लिए स्वतंत्र होते हैं.

55. जब मादा जिराफ़ भोजन की खोज में निकलती हैं, तो उनमें समूह में से एक बच्चों का ख्याल रखने के लिए रूकती है.

56. नर और मादा जिराफ़ एक ही पेड़ के विभिन्न हिस्सों से खाते हैं. ऐसा नर और मादा जिराफ़ के बीच प्रतिस्पर्धा रोकने के लिए है.

57. एक ही लिंग के जिराफों में भी आपस में शारीरिक संबंध देखे गये हैं. मादा की तुलना में नर जिराफों में ऐसे संबंध अधिक पाए जाते हैं.

58. यूरोप में पहला जिराफ़ 46 ई.पू. में अलेक्जेंड्रिया के जूलियस सीज़र द्वारा वहाँ लाया गया था. वर्षों के गृह युद्ध में विजयी होकर रोम वापसी के समय उन्हें जिराफ़ उपहार में मिला था. रोम के लोगों को दिखाने के बाद वह जिराफ़ शेर को खिला दिया था.

59. प्राचीन मिस्र की कला में जिराफ़ को प्रायः महान शक्ति और ताकत के प्रतीक के रूप में चित्रित किया गया है.

60. जिराफ़ नृत्य (Giraffe Dance) 1950 के दशक से अफ्रीका में लोकप्रिय है. इस नृत्य में महिलाएँ नीचे बैठी होती हैं और पुरुष उनके चारों ओर एक चक्र में नृत्य करते हैं. ऐसा माना जाता है कि यह नृत्य बीमारियों को ठीक करता है और लोगों में शक्ति का संचार करता है.


61-65 Interesting Facts About Giraffe In Hindi


61. युगांडा के एक शहर Bunganda में जिराफ़ की त्वचा जलाकर निकलने वाले धुएं से नकसीर का इलाज़ किया जाता था.

62. सूडान के कोर्डोफन प्रांत (kordofan province) के humr जनजाति के लोग ‘Umm Nyolokh’ नामक एक पेय पीते हैं, जो जिराफ़ के liver और bone-marrow से बना होता है.

63. प्रसिद्ध खिलौना निर्माता Toys ‘R’ Us ने 1950 में अपने शुभंकर के रूप में एक कार्टून जिराफ़ का चुनाव किया था. उसका नाम Geoffrey the Giraffe रखा गया था. हालांकि वो G. Raffe नाम से ज्यादा जाना जाता था.

64. जिराफ़ तंज़ानिया (Tanzania) का राष्ट्रीय पशु (National Animal) है.

65. पहला ‘विश्व जिराफ़ दिवस’ (World Giraffe Day) 21 जून 2014 को मनाया गया था. इसके बाद से प्रति वर्ष 21 जून को ‘विश्व जिराफ़ दिवस’ (World Giraffe Day) मनाया जाता है.


Friends, आशा है आपको ‘65 Interesting Facts About Giraffe In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Giraffe In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Animal Facts In Hindi :

लोमड़ी के बारे में 51 रोचक तथ्य 

बाघ के बारे में 75 रोचक तथ्य 

घोड़े के बारे में 75 रोचक तथ्य 

भेड़िये के बारे में 65 रोचक तथ्य 

बंदर के बारे में ७५ रोचक तथ्य 

ऊँट के बारे में ७१ रोचक तथ्य 

Leave a Comment