
51 Amazing Facts About Fox In Hindi
Table of Contents
Fox In Hindi : लोमड़ी एक ऐसा जानवर है, जिसका उल्लेख हम किस्से-कहानियाँ में बचपन से सुनते आ रहे हैं. दंत कथाओं में एक चालाक जानवर के रूप में वर्णित लोमड़ी के बारे में कई ऐसी जानकारियाँ हैं, जिनसे हम अनजान है. आज इस लेख में हम लोमड़ियों के बारे में ५१ रोचक तथ्य/जानकारियाँ शेयर कर रहे हैं.
Scientific Classification
Kingdom | Animalia |
Phylum | Chordata |
Class | Mammalia |
Order | Carnivora |
Suborder | Caniformia |
Family | Canidae |
01-10 Interesting Facts About Fox In Hindi
१. लोमड़ियाँ कुत्ते परिवार (dog family) की सदस्य हैं. नर लोमड़ी को ‘dog fox’ और मादा लोमड़ी को ‘vixen’ कहा जाता है. लोमड़ियों के बच्चों को “pups”, “kits” या “cubs” कहा जाता है.
२. दुनिया भर में लोमड़ियों की २५ प्रजातियाँ है.
३. लोमड़ियों के समूह को एक ‘Skulk’ या ‘Leash’ कहा जाता है.
४. लोमड़ियाँ आमतौर पर वन क्षेत्रों में रहती हैं. हालांकि वे पहाड़ों, घास के मैदानों और रेगिस्तानों में भी पाई जाती हैं.
५. अंटार्कटिका (Antarctica) को छोड़कर दुनिया के हर महाद्वीप में लोमड़ियों पाई जाती हैं.
६. लोमड़ियों लोमड़ी की सबसे आम प्रजाति लाल लोमड़ी (red fox) है, जो मुख्यतः उत्तरी अमेरिका (North America), यूरेशिया (Eurasia) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पाई जाती हैं.
७. जंगल में लोमड़ियाँ का जीवनकाल लगभग ३ वर्ष का होता है. लेकिन चिड़ियाघर में उनका जीवनकाल १० वर्ष तक का हो सकता है.
८. लोमड़ी ‘Crepuscular’ हैं. ये अधिकतर सुबह और शाम को कम रोशनी वाले समय में अधिक सक्रिय रहती हैं.
९. लोमड़ी या तो एकांत में रहती हैं या फिर छोटे समूहों में. भेड़ियों और कुत्तों के समान वे कोई सामाजिक संरचना नहीं बनाती.
१०. लोमड़ियाँ अकेले शिकार करना पसंद करती हैं. परिवार या समूह में रहते हुए भी वे शिकार पर अकेले ही निकलती हैं.
11-20 Interesting Facts About Fox In Hindi
११. चेहरे के साथ-साथ लोमड़ी के पैर पर भी मूंछ (whiskers) होते हैं. यह उसे अंधेरी मांद में बेहतर तरीके से आने-जाने में मदद करते हैं.
१२. लोमड़ियाँ जमीन की खुदाई कर अपने लिए घर बनाती हैं, जिसे मांद (dens) कहा जाता है. मांद सोने के लिए एक शांत क्षेत्र, भोजन संग्रहित करने के लिए एक अच्छा स्टोर और बच्चों के लिए एक सुरक्षित स्थान होता है.
१३. लोमड़ियों और बिल्लियों में कई समानतायें होती हैं. बिल्लियों के समान लोमड़ियों की आँखों की पुतलियाँ (Pupils) भी लंबवत (vertical) होती हैं, जिससे उन्हें रात में अच्छी तरह से देखने में मदद मिलती है.
१४. बिल्लियों की तरह लोमड़ियाँ में भी आंशिक रूप से वापस खींचने योग्य पंजे (retractable claws) होते हैं.
१५. लोमड़ियाँ के शिकार का तरीका भी बिल्लियों की तरह होता है. ये बिल्लियों के समान ही शिकार का पीछा कर और उछलकर शिकार करती हैं.
१६. लोमड़ी कुत्ते परिवार की एकमात्र सदस्य हैं, जो पेड़ पर चढ़ सकती हैं. कई लोमड़ियाँ बिल्लियों की तरह पेड़ों पर सोती भी हैं.
१७. लोमड़ी की फ़र (Fur) मोटी और कई रंगों की होती हैं. आर्कटिक लोमड़ी ठंड एक मौसम में पूरी सफ़ेद होती है. वहीं रेड फॉक्स प्रायः चमकीले नारंगी रंग की होती हैं.
१८. लाल लोमड़ी (red fox) हमेशा लाल नहीं होती है, लेकिन क्रीम से लेकर लगभग काले रंग तक की एक किस्म होती है.
१९. लाल लोमड़ी (red fox) की पूंछ का सिरा सफेद होता है, जबकि swift foxes की पूंछ का सिरा काला होता है.
२०. लोमड़ी की हड्डी पालतू कुत्ते की उसी आकार की हड्डी से लगभग ३०% हल्की होती हैं.
21-30 Interesting Fox Facts In Hindi
२१. लोमड़ियों की श्रवण क्षमता उत्कृष्ट होती है. लाल लोमड़ी (red fox) तो ४० गज की दूरी से आ रही घड़ी की टिक-टिक सुन भी सकती है.
२२. लोमड़ियाँ भूमिगत कृन्तकों (rodents) की आवाज़ भी सुन सकती हैं. (rodents : चूहे, गिलहरी जैसे कुतरने वाले जीव).
२३. आर्कटिक लोमड़ी (arctic fox) बर्फ के नीचे घूमने वाले छोटे कृन्तकों को सुन सकती है और उनके स्थान का पता लगाकर शिकार कर सकती है.
२४. लोमड़ी से विशेष प्रकार की गंध आती रहती है. यह गंध उनकी पूंछ के आधार पर पाई जाने वाली गंध ग्रंथियों (scent glands) से आती है.
२५. लोमड़ी कम से कम ४० अलग-अलग तरह की आवाज़ें निकाल सकती हैं.
२६. लोमड़ियाँ पादाग्रचारी (digitigrade) होती हैं और अपने पंजों पर चलती हैं.
२७. लोमड़ियाँ ४५ मील/घंटे (७२ किमी / घंटा) की रफ़्तार से दौड़ सकती हैं, जो उन्हें दुनिया का सबसे तेज जानवर बनाता है.
२८. लोमड़ियाँ सर्वभक्षी हैं. इसका मतलब है कि वे मांस और वनस्पतियाँ दोनों खाते हैं. लोमड़ी के आहार में छोटे जानवर जैसे छिपकली, चूहे और खरगोश जैसे जीव शामिल होते हैं. वे पक्षियों, फलों और कीटों को भी खाते हैं. समुद्र के पास रहने वाली लोमड़ियाँ मछली और केकड़े भी खाते हैं. यदि उन्हें भोजन न मिल पा रहा हो, तो वे भोजन के लिए कचरे के डिब्बे में को भी छान मारती हैं और जो मिल जाये, खा लेती हैं.
२९. लोमड़ी एक दिन में लगभग १ किलोग्राम खाना खा जाती है.
३०. लोमड़ियों में अतिरिक्त भोजन संग्रहित करने की आदत होती है. उस भोजन को वे अपनी मांद में छुपाकर रखती हैं और भूख लगने पर बाद में खाती हैं.
31-40 Interesting Foxes Facts In Hindi
३१. लोमड़ियाँ प्रति वर्ष शुरुआती सर्दियों में एक बार संभोग करती हैं. संभोग के मौसम में मादा लोमड़ी नर को आकर्षित करने के लिए चिल्लाती हैं.
३२. मादा लोमड़ी का गर्भकाल मात्र ५३ दिनों का होता है.
३३. मादा लोमड़ी मार्च और मई के बीच औसतन ४ से ६ बच्चों को जन्म देती हैं.
३४. जब लोमड़ी के बच्चे पैदा होते हैं, तो वे देखने, सुनने और चलने में असमर्थ होते हैं. जन्म के दो सप्ताह बाद उनकी आँख खुलती हैं और श्रवण क्षमता विकसित होती है.
३५. बच्चों को पालने की ज़िम्मेदारी नर और मादा दोनों उठाते हैं. नर बाहर जाकर भोजन की व्यवस्था करते हैं और मादा मांद में बच्चों की देखभाल करती हैं. लोमड़ियों के बड़े बच्चे भी छोटों भाई-बहनों के लिए भोजन ख़ोज कर लाते हैं.
३६. लगभग ४ सप्ताह का होने पर लोमड़ी का बच्चा मांद से बाहर निकलना शुरू कर देता है. ६ से १२ माह के होने के बाद वे अपनी माँ को छोड़कर चले जाते हैं. कुछ आजीवन अपने परिवार के साथ रहते हैं.
३७. १० माह की उम्र से लोमड़ी संभोग कर सकती है.
३८. लोमड़ियों की सबसे बड़ी प्रजाति लाल लोमड़ी (red fox) है. इसक वजन ४.१ से ८.७ kg तक होता है. लंबाई १८ से ३३.७५ इंच (पूंछ छोड़कर) तक होती. पूंछ की लम्बाई १२ से २१ इंच तक होती है.
३९. लाल लोमड़ी (red fox) का पदचिन्ह (foot print) ४.४ सेंटीमीटर चौड़ा और ५.७ सेंटीमीटर लंबा होता है.
४०. लोमड़ियों की सबसे छोटी प्रजाति Fennec Fox है. इनका वजन ०.७ से १.६ kg तक होता है. लंबाई ९.५ से १६ इंच (पूंछ छोड़कर) तक होती. पूंछ की लंबाई ७ से १२.२ इंच तक होती हैं. ये सहारा मरूस्थल और उत्तरी अफ्रीका के गर्म स्थानों में पाई जाती हैं.
41-51 Interesting Foxes Facts In Hindi
४१. गर्म और रेगिस्तानी इलाकों में रहने के कारण Fennec Fox के कान बड़े आकार (६ इंच) के होते हैं, जो इसके शरीर से गर्मी उत्सर्जित कर इन्हें ठंडा रखने में मदद करते हैं.
४२. आर्कटिक लोमड़ी (arctic fox) का वजन केवल ७ पाउंड होता है. इसमें भी अधिकांश भार इसके फर का होता है.
४३. आर्कटिक लोमड़ियाँ (arctic foxes) अपने फ़र (Fur) का रंग बदल सकती हैं. ठंड एक मौसम में इनके फर (fur) का रंग बर्फ़ के समान सफ़ेद होता है, वहीं गर्मियों के मौसम में यह भूरे या स्लेटी रंग के होते हैं.
४४. मोटे फ़र (Fur) के कारण आर्कटिक लोमड़ियों (Arctic foxes) -७० डिग्री सेल्सियस के तापमान को आराम से सहन कर सकती हैं.
४५. लोमड़ियाँ शिकार करने के लिए पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करती है. पक्षियों, शार्क और कछुओं जैसे जानवरों में यह “चुंबकीय संवेदना” (magnetic sense) होती है, लेकिन लोमड़ी पहली ऐसी जीव है, जो शिकार को पकड़ने में इसका उपयोग करती है.
४६. भेड़िये, चील और वनबिलाव लोमड़ी के प्राकृतिक दुश्मन हैं.
४७. लोमड़ियों का स्वभाव मित्रवत और जिज्ञासु माना जाता है. वे आपस में और साथ ही अन्य जानवरों के साथ भी खेलते हैं, जैसे बिल्लियाँ और कुत्ते करते हैं. उन्हें गेंदे बहुत पसंद होती हैं, जिन्हें वे कई बार बैकयार्ड और गोल्फ कोर्स से चुरा लेते हैं.
४८. दंतकथाओं में लोमड़ियों को एक धूर्त और चालाक जानवर के रूप में वर्णित किया गया है. कई कथाओं में इनके पास जादुई शक्तियाँ होना भी दर्शाया गया है.
४९. हालाँकि लोमड़ी जंगली जानवर हैं, लेकिन उसका मनुष्य के साथ रिश्ता सालों पुराना है. वर्ष २०११ में शोधकर्ताओं को जॉर्डन में एक १६.५०० साल पुराने कब्रिस्तान की एक कब्र से एक आदमी और उसकी पालतू लोमड़ी के अवशेष प्राप्त हुए थे. यह मानव और घरेलू कुत्ते को एक साथ दफन किए जाने के प्रमाण प्राप्त होने के ४००० साल पहले के अवशेष हैं.
५०. लोमड़ियों के शिकार की शुरुवात इंग्लैंड (England) में १६वीं शताब्दी में हुई. कुत्तों एक साथ लोमड़ियों का शिकार आज इंग्लैंड में वर्जित है. हालांकि कुत्तों के बिना लोमड़ियों का शिकार आज भी मान्य है.
५१. यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, इटली, रूस आदि देशों में मनोरंजन के लिए लोमड़ियों के शिकार की प्रथा है.
Friends, आशा है आपको ‘51 Interesting Facts About Fox In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘About Fox In Hindi/ Essay On Fox In Hindi’ जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Interesting Facts In Hindi :
चंद्रमा के बारे में ५० रोचक तथ्य
जापान के बारे में १०० रोचक तथ्य
तोतों के बारे में ५० रोचक तथ्य
डायनासोर के बारे में ६१ रोचक तथ्य