Career In Hindi Jobs

2023 में फ्लिपकार्ट  में डिलीवरी बॉय कैसे बने? | Flipkart Delivery Boy Kaise Bane? 

फ्लिपकार्ट  में डिलीवरी बॉय कैसे बने?, Flipkart Delivery Boy Kaise Bane? How To Become Flipkart Delivery Boy In Hindi, Flipkart Delivery Partner Job Profile, Selection Process, Qualification, Eligibility Criteria, Salary, Bonus, Online Application etc. आदि की पूरी जानकारी इस पोस्ट में पाएं।

Flipkart Delivery Boy Kaise Bane

Flipkart भारत के एक प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म में से एक है और ग्राहकों को आसानी से ऑनलाइन खरीददारी करने का मौका प्रदान करता है। इंटरनेट का इस्तेमाल हर क्षेत्र में बढ़ा है और लोग आजकल हर कार्यों के लिए इंटरनेट की मदद लेना अधिक सुविधाजनक मानते हैं, फिर यह काम शॉपिंग का ही क्यों न हो? घर बैठे अपना मनपसंद सामान ऑर्डर करना और घर पर ही उसकी डिलीवरी प्राप्त करना आज की व्यस्त दिनचर्या में एक आवश्यकता भी बन गया हैं। Flipkart यही सुविधा कस्टमर्स को उपलब्ध करवाता है और उनके द्वारा ऑर्डर किए सामान डिलीवरी बॉय के द्वारा उनके घर डिलीवर करवाता है। 

डिलीवरी के कार्य के लिए फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय हायर करता है और इस तरह Flipkart कई डिलीवरी बॉयज को जॉब प्रदान कर रहा है। यदि आप भी Flipkart Delivery Boy बनना चाहते हैं और महीने की अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो इस लेख Flipkart Delivery Boy Kaise Bane की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करेगा। 

Flipkart Delivery Boy Kaise Bane 

About Flipkart In Hindi | फ्लिपकार्ट के बारे में 

Flipkart एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 2007 में बंगलौर में की गई। यह ई-कॉमर्स कंपनी विभिन्न प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन खरीददारी की सेवाएँ प्रदान करती है। यह ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से विभिन्न वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, ज्वेलरी, घरेलू उपयोग के चीजें, और अन्य कई आइटम्स की बेचती है। 

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय कौन होते हैं? | Who Is Flipkart Delivery Boy

फ्लिपकार्ट (Flipkart) अपने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कस्टमर्स द्वारा ऑर्डर किए गए सामानों को उन तक पहुंचाने के कार्य के लिए जिन कर्मचारियों को हायर करता है, उन्हें फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय (Flipkart Delivery Boy) कहते हैं। फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय कस्टमर्स के सामान को फ्लिपकार्ट वेयरहाउस से उठाते और कस्टमर्स के घर जाकर उसकी डिलीवरी करते हैं। इस कार्य के लिए Flipkart द्वारा उन्हें Payment प्रदान की जाती है।

Flipkart Delivery Boy एक जिम्मेदारी का काम है, जहां कस्टमर्स का सामान समय पर, सही सलामत और सुरक्षित रूप से कस्टमर तक पहुंचाने का जिम्मा डिलीवरी बॉय के कंधे पर होता है। यह फुल टाइम या पार्ट टाइम जा सकने वाला काम है, जो अच्छी आय प्रदान करता है। स्टूडेंट्स भी खाली समय में Flipkart Delivery Boy बनकर अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं।

पढ़ें : Swiggy Delivery Boy कैसे बनें?

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने के फायदे | Flipkart Delivery Boy Job Benefits In Hindi 

Flipkart Delivery Boy बनने के कई फायदे हैं, जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है :

1. रोजगार का अवसर : Flipkart Delivery Boy का काम एक अच्छा रोजगार अवसर हो सकता है, जिसे आप फुल टाइम या पार्ट-टाइम में कर सकते हैं। आपकी प्राथमिकताओं और उपलब्ध समय के अनुसार आप फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। इस काम से आप अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। छात्र भी इसे अपने फुर्सत के समय में करके पैसे कमा सकते हैं, और यदि आपके पास अन्य काम हैं, तो यह एक अतिरिक्त आय का स्रोत भी हो सकता है।

2. फ्लेक्सिबल समय : Flipkart Delivery Boy के काम में समय की अच्छी तरह से फ्लेक्सिबिलिटी होती है। आप वह समय चुन सकते हैं, जब आपको फ्री हो, और उस समय काम कर सकते हैं। इससे आपको fix time पर काम करने की मजबूरी नहीं होती और आप अपने समय को अन्य कामों के साथ बेहतर ढंग से बिता सकते हैं।

3. ऑनलाइन आवेदन : Flipkart Delivery Boy बनने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन का भी उपयोग कर सकते हैं। यह बहुत ही सरल और सुविधाजनक प्रक्रिया है।

5. बीमा की सुविधा : Flipkart अपने डिलीवरी बॉय को बीमा सुविधा भी प्रदान करता है। इस तरह यह आपको और आपके परिवार को विपरीत परिस्थितियों में आर्थिक क्षति से सुरक्षा प्रदान करता है।

6. जितना काम उतनी कमाई : Flipkart अपने डिलीवरी बॉय को प्रति डिलीवरी और दूरी के आधार पर भुगतान सुविधा भी प्रदान करता है। इस प्रकार आप जितना काम करेंगे, उतनी कमाई करने के अवसर आपके पास होंगे।

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? | What are the requirements to become a Flipkart Delivery Partner?

Flipkart Delivery Boy का जॉब दो प्रकार से किया जा सकता है : फुल टाइम या पार्ट टाइम। अपने उपलब्ध समय के आधार पर आप तय कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा विकल्प सही है और फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पूर्व योग्यता जरूर जांच लें। Flipkart Delivery Boy Qualification की जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. आयु सीमा (Age Limit)

आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

2. शिक्षा (एजुकेशन)

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

3. पैन कार्ड (Pan Card)

आपको अपना पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा, जो आपकी पहचान का प्रमाण होगा।

4. निवास का प्रमाण (Address Proof) 

आपको अपने निवास का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, किरायानामा, यूटिलिटी बिल (बिजली, गैस, टेलीफोन आदि)

5. बैंक खाते का प्रमाण (Bank Account Proof) 

आपको बैंक खाते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। बैंक खाते में ही आपकी सैलरी ट्रांसफर की जाएगी।

6. वाहन (Vehicle)

Flipkart Delivery Boy बनने के लिए आपके पास एक वाहन (बाइक या साइकिल) होना आवश्यक है, जिससे आप कस्टमर को डिलीवरी पहुंचा सके। वाहन सभी प्रासंगिक कानून और सुरक्षा मापदंड पूर्ण करती हो और आपमें अच्छी ड्राइविंग स्किल्स हों, ताकि आप सुरक्षिती से गाड़ी चला सकें। 

7. ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस (Driving Licence, RC, Insurance)

जिस भी वाहन का डिलीवरी के कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा, उसका ड्राइविंग लाइसेंस, RC (Registration Certificate) और इंश्योरेंस प्रमाण पत्र आपको प्रस्तुत करना होगा।

8. एंड्रायड फोन (Android Phone)

आपके पास 2 GB RAM का एंड्रायड फोन (Android phone) होना चाहिए, जिसका version 6.0 या उससे अधिक हो। मोबाइल पर ही ऐप दिया आपको डिलीवरी ऑर्डर दिए जायेंगे और डिलीवरी संबंधी अपडेट आपको app पर डालनी होगी।

उपरोक्त योग्यताओं के साथ आप Flipkart Delivery Boy के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

पढ़ें : Zomato Delivery Boy कैसे बनें?

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए? | Documents Needed To join As Flipkart Delivery Boy

Flipkart Delivery Boy बनने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है :

1. फोटोग्राफ (Photograph) : फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको अपनी एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो प्रस्तुत करनी होगी।

2. पैन कार्ड (Pan Card) : पहचान के मुख्य प्रमाण के रूप में आपको पैन कार्ड की प्रति प्रस्तुत करनी होगी।

3. आधार कार्ड (Aadhar Card) : आधार कार्ड की करारी भी भी आपको प्रस्तुत करनी होगी। यह पहचान और निवास संबंधी जानकारी की पुष्टि के लिए आवश्यक है। 

4. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) : यदि किसी कारणवश आधार कार्ड की प्रति प्रस्तुत नहीं की जा सकती, तो इसके स्थान पर पहचान और निवास के प्रमाण के तौर पर मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।

5. दसवीं की मार्कशीट (10th Marksheet) : फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होती है। शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण के रूप में, आपको अपनी 10वीं की मार्कशीट प्रस्तुत करनी होगी। यह जन्मतिथि का भी प्रमाण होता है।

6. बैंक खाते की जानकारी (Bank Details) : फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की सैलेरी डायरेक्ट बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। अतः सैलेरी की जानकारी के प्रमाण में बैंक स्टेटमेंट या पासबुक प्रस्तुत करना होगा।

7. ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस (Driving Licence, RC, Insurance) : आपके डिलीवरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन (बाइक, स्कूटर आदि) का ड्राइविंग लाइसेंस, RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), और इंश्योरेंस प्रमाण पत्र की प्रति भी प्रस्तुत करनी होगी।

इन दस्तावेजों का सत्यापन कर आपकी फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने के लिए योग्यता जांची जाती है। स्थिति और परिस्थिति के अनुसार फ्लिपकार्ट अन्य दस्तावेजों की मांग भी कर सकता है।

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के लिए अप्लाई कैसे करें? | How To Apply For Flipkart Delivery Boy In Hindi

फ्लिपकार्ट अपने डिलीवरी बॉय की स्वयं नियुक्ति नहीं करता। उसने स्वयं का कोई डिलीवरी सिस्टम नहीं बना रखा है। अपने सामानों की डिलीवरी वह Ekart के माध्यम से करता है। Ekart Delivery Boy फ्लिपकार्ट के सामान वेयरहाउस से उठाते हैं और कस्टमर के पते पर डिलीवर करते हैं। अतः Flipkart Delivery Boy बनने के लिए आपको Ekart Delivery Boy बनना होगा, जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है :

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑफलाइन 

1. अपने शहर के Flipkart Area Manager से संपर्क करें और डिलीवरी बॉय की जॉब के संबंध में जानकारी लें।

2. वह आपको डिलीवरी बॉय के जॉब के संबंध में जानकारी प्रदान करेगा और मार्गदर्शन करेगा।

3. उसके एरिया में डिलीवरी बॉय की जरूरत होने पर आपकी पात्रता देखते हुए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर भर्ती की कार्यवाही करेगा।

4. योग्य पाए जाने पर आप डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए चुन लिए जायेंगे।

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन 

1. सबसे पहले फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट [https://www.flipkartcareers.com/](https://www.flipkartcareers.com/) पर जाएं और वहां “कैरियर्स” या “जॉब्स” सेक्शन में जाकर “डिलिवरी बॉय” या “लॉजिस्टिक्स” के लिए उपलब्ध जॉब चुनकर Apply पर क्लिक कर दें। ये आपको Ekart की वेबसाइट पर डायरेक्ट कर देगा। आप google search द्वारा भी Flipkart Delivery Boy Jobs search कर सकते हैं और जॉब पोर्टल आपको Flipkart या Ekart की वेबसाइट पर भेज देगा।

2. Ekart Website पर एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल्स जैसे नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल, शिक्षा, शहर, वाहन संबंधी जानकारी भरनी होगी। शहर वह होना चाहिए, जहां आपको डिलीवरी का कार्य करना है। सारी जानकारी भरने के बाद आपके Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपको यहां रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी, जो सामान्यतः ₹500 होती है। फीस भरने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी और आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जायेगा।

3. कुछ दिनों में Ekart के प्रतिनिधि द्वारा आपको कॉल की जाएगी और डॉक्युमेंट्स सत्यापन के लिए बुलाएंगे।

4. डॉक्युमेंट्स के सत्यापन के बाद आपकी ट्रेनिंग और ज्वाइनिंग के बारे में जानकारी दी जायेगी। 

12. ज्वाइन करवाने के बाद Delivery Boy की ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद आपको टी शर्ट और बैग दिया जाएगा। अब आप Delivery Boy का काम करने के लिए तैयार हैं।

फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है? | Flipkart Delivery Boy Salary In Hindi 

Flipkart Delivery Boy Job में आपकी सैलरी दो तरीके से मिलती है।

1. फिक्स्ड मासिक वेतन : फिक्स्ड मासिक वेतन में मासिक आधार पर निश्चित राशि वेतन के रूप में दी जाती हैं। वेतन की राशि में शहर के अनुसार भिन्नता होती है :

  • टियर 1 सिटी के डिलीवरी बॉय को प्रति महीने 14,000 रुपये मिलते हैं। 
  • टियर 2 सिटी के डिलीवरी बॉय को 10,000 रुपये मिलते हैं।

2. पार्सल डिलीवरी पर कमीशन : इसमें आपको प्रति माह निश्चित वेतन प्राप्त नहीं होता, बल्कि आपको पार्सल की डिलीवरी के आधार पर कमीशन दिया जाता है। इसका अर्थ है कि यदि आप ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करेंगे, तो ज्यादा पैसे बनेंगे और कम ऑर्डर डिलीवर करेंगे, तो कम पैसे बनेंगे। पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय के लिए यह सैलरी मॉडल उपयुक्त होता है। फ्लिपकार्ट प्रति डिलीवरी 15 रूपयें का कमीशन देती है। फ्लिपकार्ट से ठीक ठाक कमाई के लिए प्रतिदिन कम से कम 20 ऑर्डर आपको डिलीवर करने होंगे।

उपरोक्त वेतन मॉडल से आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के तौर पर से अर्जित कर सकते हैं, जो प्रति माह ₹10 हजार से ₹14 हजार तक हो सकती है।

आशा है आपको Flipkart Delivery Boy Job Ki Jankari उपयोगी लगी होगी। कृपया पोस्ट को शेयर करें और जानें सब्सक्राइब करना ना भूलें। धन्यवाद!

LIC Agent कैसे बनें?

रेल्वे गुड्स गार्ड कैसे बनें?

रेल्वे स्टेशन मास्टर कैसे बनें?

Leave a Comment