Facts About Finger In Hindi | Information About Finger In Hindi
Amazing Facts About Finger In Hindi
Finger In Hindi : हाथों और पैरों एक अग्रभागों को ‘उंगली’ (Finger) कहा जाता है. सामान्य मनुष्य के प्रत्येक हाथ और पैर में 5-5 उंगलियां होती हैं. इस प्रकार मनुष्य की कुल 20 उंगलियाँ होती हैं.
उंगलियों के नाम (Names Of Fingers In Hindi) इस प्रकार हैं :
Thumb – अंगूठा
Index finger – तर्जनी
Center Finger – मध्यमा
Ring Finger – अनामिका
Baby Finger – कनिष्ठा
आज इस लेख में हम उंगलियों के बारे में रोचक जानकारी शेयर कर रहे हैं. पढ़िए (Facts About Finger In Hindi):
01-10 Facts About Finger In Hindi
Table of Contents
1. उंगलियों में कोई मांसपेशियां नहीं होती (अराइटर पिली के अलावा). उंगली के जोड़ों को हिलाने वाली मांसपेशियां हथेली और अग्रभाग में होती हैं. वे उंगलियों की हड्डियों से जुड़ी होती हैं, जो कठपुतली के तारों की तरह उंगलियों को खींचती और हिलाती हैं.
2. उंगलियों पर पाई जाने वाली एकमात्र मांसपेशी “एरेक्टोर पिली मांसपेशी” (arrector pili muscle) है.
3. मानव शरीर के अन्य भागों की त्वचा की तुलना में उंगलियों में स्पर्श रिसेप्टर्स और थर्मोरेसेप्टर्स अधिक संख्या में होते हैं. इसलिए उंगलियाँ तापमान, नमी, दबाव और कंपन के प्रति बेहद संवेदनशील होती हैं.
4. सबसे नाजुक/कमज़ोर उंगली अनामिका होती है. इसके कमज़ोर होने का कारण है कि यह मध्यमा और कनिष्ठा के साथ फ्लेक्सोर पेशी (flexor muscle) साझा करती है.
5. उंगलियां कभी भी पूरी तरह से सीधी नहीं होती हैं. आमतौर पर, तर्जनी (Index Finger), अनामिका (Ring Finger) और कनिष्ठा (Baby Finger) किनारे से मध्यमा (Center Finger) की ओर थोड़ी मुड़ी होती है, और मध्यमा (Center Finger) दोनों ओर कुछ मुड़ी हुई हो सकती है.
6. पुरुषों में तर्जनी (Index Finger) अनामिका (Ring Finger) की तुलना में छोटी होती है, जबकि महिलाओं में तर्जनी (Index Finger) अनामिका (Ring Finger) के लगभग बराबर या फिर अधिक लंबी होती है.
7. अपने हाथ पर नज़र डालने पर लगता है कि सबसे लंबी उंगली मध्यमा हैं. लेकिन यदि अंगूठे को सम्मिलित किया जाए, तो असल में वह सबसे लंबा होता है. ऊपर से देखने पर ऐसा लगता है कि इसमें दो हड्डियाँ हैं. लेकिन यदि ध्यान से देंखे, तो पता चलता है कि इसमें तीसरी हड्डी भी है, जो हाथ में काफ़ी नीचे तक गई हुई है.
8. सबसे ज्यादा उंगलियों वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड भारत के देवेन्द्र सुथार (Devendra Suthar) के नाम है. हिम्मतनगर, गुजरात के रहने वाले देवेन्द्र की कुल 28 उंगलियाँ हैं – 14 हाथ की और 14 पैर की.

9. दुनिया में सबसे बड़ा हाथ तुर्की के सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) का है. कलाई से लेकर मध्यमा उंगली के टिप तक उनके हाथ की लंबाई 11 इंच है. सबसे बड़े हाथ में सबसे लंबी उंगलियाँ होंगी, इसलिए सबसे लंबी उंगलियाँ सुल्तान कोसेन की मानी जा सकती है. हालांकि अधिकारिक तौर पर इस तरह का विश्व रिकॉर्ड नहीं है.
10. प्रत्येक मनुष्य के फिंगर प्रिंट यूनीक होते है. लेकिन दो व्यक्तियों या जुड़वाओं के फिंगर प्रिंट एक से हो सकते हैं. लेकिन ऐसा असामान्य मामला 100 मिलियन में 1 होता है.
11-20 Facts About Finger In Hindi
11. सबसे लंबी उंगली के नाखून सबसे तेज गति से बढ़ते हैं और सबसे छोटी उंगली के नाखून सबसे धीमी गति से बढ़ते हैं.
12. हाथ और पैरों दोनों की उंगलियों के नाखून को जड़ से ऊपर तक बढ़ने में लगभग छह महिने लग जाते हैं.
13. एक महीने में हाथ की उंगलियों के नाखून लगभग एक इंच के दसवें हिस्से तक बढ़ते हैं. वहीं पैर की उंगलियों के नाखूनों की बढ़ने की गति हाथ की उंगलियों के नाखूनों की तुलना में एक-चौथाई तक कम होती है.
14. गर्मियों के दिनों में नाखून तेजी बढ़ने लगते हैं. जो हाथ (बांया या दांया) व्यक्ति मुख्य तौर पर इस्तेमाल करता है, उस हाथ के नाखून अधिक तेजी से बढ़ते हैं.
15. लंदन के शहर में एक अध्ययन के अनुसार लंबी अनामिका उंगलियों वाले पुरुष व्यापारी अपने सहयोगियों के मुकाबले छह गुना अधिक कमाते हैं. इसके अलावा विशेषज्ञ द्वारा किये गये एक परीक्षण के अनुसार सबसे ज्यादा जीतने वाले पुरुषों की भी अनामिका उंगलियाँ काफ़ी लंबी होती है.
16. यह धारणा कि मृत्यु के बाद भी मनुष्य के बाल और नाखून बढ़ते रहते हैं, पूरी तरह से गलत है. मृत शरीर सूख जाता है और सिकुड़ जाता हैं. इसलिए देखने पर ऐसा लगता है कि बाल और नाखून बढ़ रहे हैं.
17. हाथ/पैर में पांच के स्थान पर छः उंगली होना ‘Polydactyly’ कहलाता है.
18. लड़कियों की तुलना में लड़कों में ‘Polydactyly’ अधिक देखने को मिलती है.
19. ‘Polydactyly’ सबसे ज्यादा दांयी हथेली और बाएं पंजे को प्रभावित करती है.
20. अफ्रीकी-अमेरिकन लोगों में ‘Polydactyly’ सबसे ज्यादा पाई जाती है. वहाँ 150 में से 1 बच्चे में ‘Polydactyly’ (छः उंगली) देखने को मिलती है.
Friends, आशा है आपको ‘20 Interesting Facts And Information About Finger In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. About Finger In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Facts In Hindi :