Amazing Facts Animals Facts In Hindi

थोड़ा आलसी है ये प्यारा जीव, जानिए जायंट पांडा के बारे में 45 रोचक तथ्य (Giant Panda In Hindi)

जायंट पांडा (Giant Panda), जिसे पांडा बियर (Panda Bear) या सिर्फ़ पांडा (Panda) भी कहा जाता है, दुनिया के सबसे प्यारे जानवरों में से एक है. भालू परिवार (Bear Family) से संबंधित जायंट पांडा दक्षिण-पश्चिमी चीन के पर्वतीय वनों का मूल निवासी है. रेड पांडा (Red Panda) से पृथक करने के लिए इसे जायंट पांडा (Giant Panda) कहा जाता है.

इसका शरीर सफ़ेद रंग के फ़र से ढका रहता है, जिसमें आँखों, थूथन, कानों और कंधों पर काले धब्बे होते हैं. इसकी यह विशिष्टता इसे दूसरे भालुओं से अलग करती हैं.

वैसे फ़िल्म कुंग फ़ू पांडा (Kung Fu Panda) की तरह ये अपने दो पैरों पर चल नहीं सकते. इनके पैरों में इतनी शक्ति नहीं होती. पर, ये पेड़ पर चढ़ने में माहिर हैं और गजब के तैराक हैं. थोड़े आलसी हैं और अपन दिन खाने और सोने में व्यतीत करते हैं. ऐसी ही कई अन्य विशेषताएं और रोचक तथ्य हम इस लेख में शेयर रह रहे हैं. पढ़िए :

45 Amazing Facts About Giant Panda In HindiGiant Panda In Hindi

Scientific Classification 

 Kingdom  Animalia
 Phylum  Chordata
 Class  Mammalia
 Order  Carnivora
 Genus  Ailuropoda
 Species  A. melanoleuca

01-10 Interesting Facts About Giant Panda In Hindi


1. शब्द “पांडा” नेपाली शब्द ‘पोनीया’ (poonya) से विकसित हुआ है, जिसका अर्थ है “बांस खाने वाला जानवर” या “पौधे खाने वाला जानवर”.

2. पृथ्वी पर जायंट पांडा (Giant Panda) का अस्तित्व दो से तीन मिलियन वर्ष पूर्व से है.

3. जायंट पांडा (Giant Panda) और लाल पांडा (Red Panda) का निवास और आहार एक समान होने के बावजूद दोनों पृथक परिवार से संबंध रखते हैं. जहाँ रेड पांडा रैकोन परिवार (raccoon family) से संबंधित है, वहीं जायंट पांडा भालू परिवार (bear family) से.

4. जंगल में जायंट पांडा (Giant Panda) का औसत जीवनकाल 15 से 20 वर्ष होता है. पालतू जायंट पांडा (Giant Panda) का औसत जीवनकाल 30 वर्ष होता है.

5. सबसे लंबी उम्र तक जीवित रहने वाली पालतू जायंट पांडा (Giant Panda) जिया जिया (jia jia) नाम की मादा पांडा थी, जो 38 वर्ष (1978 से 2016) तक जीवित रही थी.

6. कैद में पैदा होने वाला पहला जायंट पांडा (Giant Panda) 1963 में बीजिंग के एक चिड़ियाघर में पैदा हुआ था.

7. वयस्क जायंट पांडा (Giant Panda) 1.2 से 1.9 मीटर (3 फ़ीट 11 इंच से 6 फ़ीट 3 इंच) लंबा और 60 से 90 सेमी (24 से 35 मीटर) ऊँचा होता है.

8. वयस्क जायंट पांडा का औसत वजन 100 से 115 Kg (220-254 lb) होता है. मादा का वजन नर से 10-20% कम होता है.

9. जायंट पांडा (Giant Panda) औसतन 10 से 15 सेमी (4 से 6 इंच) लंबी पूंछ के साथ के बाद भालू परिवार में दूसरा सबसे लंबी पूंछ वाला जानवर है. पहले स्थान पर sloth bear है.

10. विशाल पांडा के शरीर पर पाए जाने वाले काले और सफेद धब्बे इसका छलावरण होते हैं. चेहरा, गर्दन, पेट, दुम सफ़ेद होते हैं, जो इसे बर्फीले आवासों में छिपने में मदद करते हैं. वहीं हाथ और पैर के काले धब्बे इसे छाया में छिपाने में मदद करते हैं.

पढ़ें : गिनी पिग के बारे में रोचक तथ्य


11-20 Interesting Facts About Giant Panda In Hindi


11. जायंट पांडा (Giant Panda) के पंजे में 5 उंगलियाँ और एक अंगूठा होता है, जिससे ये बांस को हाथ में आसानी से पकड़कर खा सकते हैं.

12. जायंट पांडा अपने दो पैरों पर सीधे खड़े नहीं हो सकते. उनके छोटे पैर पूरे शरीर का भार उठाने लायक पर्याप्त मजबूत नहीं होते. पांडा की हड्डियां दूसरे जानवरों की उसी आकार की हड्डियों से दोगुनी भारी होती हैं.

13. जायंट पांडा तेज रफ़्तार से दौड़ नहीं सकता. वह धीमी गति से भाग सकता है. भालू परिवार का सबसे तेज भालू ‘काला भालू’ (black bear) है, जिसके दौड़ने की रफ़्तार 35 मील/प्रति घंटे है.

14. जायंट पांडा (Giant Panda) गंध की सूंघने की शक्ति तीव्र होती है. रात के समय वे सूंघकर सबसे अच्छे बांस के डंठल खोज लेते हैं.

15. जायंट पांडा बहुत अच्छे तैराक होते हैं.

16. जायंट पांडा पेड़ पर चढ़ने में माहिर होते हैं. 7 माह का होने के बाद वे पेड़ों पर चढ़ना शुरू कर देते हैं.

17. मादा पांडा साल में केवल एक बार डिंबोत्सर्जन (ovulate) करती है. अतः वर्ष के केवल दो या तीन दिन ही वे गर्भधारण कर पाती हैं.

18. जायंट पांडा के शावक सामान्यतः अगस्त या सितंबर माह में पैदा होते हैं, क्योंकि उनका संभोग काल मार्च से मई माह के बीच होता है और मादा पांडा का गर्भधारण काल 3 से 5 माह का होता है.

19. आधे से अधिक नवजात जायंट पांडा की मृत्यु बीमारियों से या उनकी माताओं द्वारा दुर्घटनावश कुचले जाने से हो जाती है.

20. जन्म के समय पांडा का वजन 80 से 140 ग्राम होता है. उसके शरीर पर फ़र नहीं होते, उसके ऑंखें बंद होती है, और मुँह में दांत नहीं होते.

पढ़ें : लकड़बग्घा के बारे में रोचक तथ्य  


21-30 Interesting Giant Panda Facts In Hindi


21. पांडा शावक की आँखे लगभग 4-6 सप्ताह बाद खुलती हैं.

22. जायंट पांडा (Giant Panda) के शावक की आँखें जन्म उपरांत गोलाकार होती हैं. लेकिन जैसे-जैसे शावक का विकास होता है, उसकी आँखों का आकार आँसू की बूँद (teardrop) की तरह हो जाता है.

23. लगभग 2-3 साल तक शावक अपनी माँ की देखरेख में रहता है. उसके बाद वह उसे छोड़ देता है.

24. मादा जायंट पांडा को वयस्क होने में 5 वर्ष और नर शावक को 7 वर्ष लगते हैं.

25. कैद में रहने वाली मादा पांडा जंगली मादा पांडा की तुलना में अधिक बार जुड़वाँ बच्चे जन्म देते है.

26. शोधकर्ताओं के अनुसार जायंट पांडा (Giant Panda) 11 अलग-अलग प्रकार की आवाज़ें निकाल सकता है. उनमें से चार आवाज़ों का उपयोग वह अपने साथी की खोज के लिए करता है.

27. जायंट पांडा (Giant Panda) के 42 दांत होते हैं. एक बार टूट जाने के बाद जायंट पांडा के दांत एक बार ही आ सकते हैं.

28. हालांकि जायंट पांडा का फ़र रेशमी और नरम दिखता है, पर असल में यह काफी मोटा और कड़ा होता है.

29. जहाँ जायंट पांडा के फर का रंग काला होता है, उसके नीचे की चमड़ी काली होती है. जहाँ उसके फर का रंग सफेद होता है, वहाँ उसकी चमड़ी गुलाबी होत्ती है.

30. वयस्क जायंट पांडा (Giant Panda) के बाल 4 इंच (10 सेमी) तक बढ़ सकते हैं.

पढ़ें : लोमड़ी के बारे में रोचक तथ्य 


31-40 Interesting Information About Giant Panda In Hindi


31. जायंट पांडा हाइबरनेट नहीं करते हैं, क्योंकि वे आहार के रूप में बांस ग्रहण करते हैं. यह आहार उन्हें सर्दियों के लिए पर्याप्त वसा भंडारण की अनुमति नहीं देता.

32. जायंट पांडा (Giant Panda) अपने दिन का अधिकांश समय खाने और सोने में बिता देता है. वह हर दिन 14 से 16 घंटे बांस खाता रहता है.

33. जायंट पांडा (Giant Panda) एक बांस की कोपलों को लगभग 40 सेकंड में छीलकर खा सकता है.

34. वयस्क जायंट पांडा एक दिन में औसतन 25-30 पाउंड बांस खा जाता है. वसंत में, जायंट पांडा (Giant Panda) एक दिन में 100 पाउंड बांस खा सकता है.

35. एक व्यस्क जायंट पांडा प्रतिदिन लगभग 28 किलो मल त्याग करता है.

36. प्रजनन कार्यक्रम (breeding program) के तहत दुनिया में लगभग 240 जायंट पांडा को चिड़ियाघर में रखा गया है.

37. अवैध व्यापार बाजार पर एक जायंट पांडा (Giant Panda) के फर की कीमत 60,000 $ से 100,000 $ के बीच है.

38. चिड़ियाघर में जायंट पांडा (Giant Panda) को रखना और उसके देखभाल करना बहुत महंगा है. एक जायंट पांडा (Giant Panda) को पालने का खर्च हाथी जैसे जानवर से भी 5 गुना अधिक होता है.

39. चीन में जायंट पांडा (Giant Panda) को राष्ट्रीय खजाना (national treasures) माना जाता है.

40. चीन में जायंट पांडा (Giant Panda) को शांति का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व चीन में युद्ध करने वाली जनजातियाँ युद्धविराम संधि के लिए पांडा की तस्वीर वाला ध्वज फहराया करती थी.

पढ़ें : खरगोश के बारे में रोचक तथ्य 


41-45 Interesting Facts About Giant Panda In Hindi


41. किंवदंती के अनुसार, एक समय पर जायंट पांडा (Giant Panda) सफ़ेद भालू था. एक छोटी लड़की ने तेंदुए के हमले से एक पांडा के शावक को बचाने की कोशिश की, तो तेंदुए ने लड़की को मार डाला. तब पांडा काली राख हाथों में लगाए उसके अंतिम संस्कार में आए. वहाँ जब उन्होंने अपनी आँखें पोंछीं, एक-दूसरे को गले लगाया और कानों को ढक लिया, तब से काली राख का कालापन शरीर के उन भागों पर आ गया.

42. वर्ष 1974-1989 तक चीन के सिचुआन (Sichuan) क्षेत्रों में पांडा के निवास का आधा हिस्सा मानव गतिविधियों द्वारा नष्ट कर दिया गया था.

43. चीन में वर्ष 1960 के दशक से जायंट पांडा (Giant Panda) का शिकार गैरकानूनी है. लेकिन यह कानून इतना सख्त नहीं था. वर्ष 1987 में कानून को सख्त करते हुये जायंट पांडा का शिकार करने वाले को दो साल की कैद से लेकर उम्रकैद या मौत तक की सजा का प्रावधान किया गया. वर्तमान में जायंट पांडा के शिकार पर 10 से लेकर 20 साल तक के कारावास का प्रावधान है.

44. वर्ष 1990 से जायंट पांडा (Giant Panda) लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में सम्मिलित है. इनके लुप्तप्राय होने का मुख्य कारण आवास की क्षति और अवैध शिकार हैं.

45. वर्तमान में विश्व में लगभग 1864 जायंट पांडा (Giant Panda) शेष हैं. वैज्ञानिक 2025 तक जंगली जायंट पांडा की आबादी 5,000 तक बढ़ाने के प्रयास में हैं.


Friends, आशा है आपको ‘Interesting Facts And Information About Giant Panda In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Giant Panda In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Facts In Hindi :

गधे के बारे में ४५ रोचक तथ्य 

गाय के बारे में ५५ रोचक तथ्य 

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य 

मच्छर के बारे में रोचक तथ्य 

Leave a Comment