Amazing Facts About Elephant In Hindi
Table of Contents
Elephant In Hindi : हाथी स्थल पर रहने वाला सबसे विशालकाय स्तनपायी है, जो मुख्यतः सहारा अफ़्रीका, दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है. पंखे जैसे बड़े-बड़े कानों और बड़े दांतों वाले जानवर हाथी का दिमाग संपूर्ण प्राणी-जगत में सबसे विकसित दिमाग है. इसकी गणना एक बुद्धिमान जानवर में होती है. इस लेख में हम इस बुद्धिमान जानवर हाथी के बारे में 81 रोचक तथ्य और जानकारियाँ (Hathi Ke Bare Mein Jankari) शेयर कर रहे हैं.
Scientific Classification
जगत (Kingdom) | एनिमेलिया (Animalia) |
संघ (Phylum) | कार्डेटा (Chordata) |
वर्ग (Class) | स्तनधारी (Mammalia) |
गण (Order) | प्रोबोसीडिया (Proboscidea) |
कुल (Family) | एलिफैन्टिडी (Elephantidae) |
वंश (Genus) | लोक्सोड़ोंटा(Loxodonta) |
Top 10 Fun Facts About Elephant In Hindi
|
आगे पढ़ें हाथी के बारे में ८१ रोचक जानकारियाँ
Hathi Ke Bare Mein Jankari
01-10 Interesting Facts About Elephant In Hindi
1. ‘Elephant ‘ शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द ‘elephas’ से हुई है, जिसका अर्थ है – गजदंत (Ivory).
2. दुनिया में हाथियों की दो प्रजातियाँ अस्तित्व में हैं : अफ़ीकी हाथी और एशियाई हाथी. हाथियों की तीसरी प्रजाति मैमथ लुप्त हो चुकी है.
3. अफ्रीकन हाथी जमीन पर रहने वाला सबसे विशालकाय स्तनपायी प्राणी है.
4. अफ़्रीकी हाथियों का वजन लगभग 6000 Kg और ऊँचाई 3.2 मीटर होती है, वहीं एशियाई हाथियों का वजन लगभग 4000 Kg और ऊँचाई 2.7 मीटर होती है.
5. वर्ष 2019 के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में लगभग 415000 अफ्रीकी हाथी और 40000 से 50000 एशियाई हाथी है. प्राकृतिक आवास का विनाश और हाथी दांत के लिए शिकार के कारण इनकी संख्या में गिरावट देखने को मिली है.
6. जंगल में हाथी का औसत जीवन काल लगभग 50 से 70 वर्ष होता है.
7. दुनिया में अब तक का सबसे बूढ़ा हाथी एशियाई हाथी ‘लिन वांग’ (Lin Wang) नामक हाथी था, जिसकी फरवरी 2003 में ताईवान के एक चिड़ियाघर में 86 साल की उम्र में मौत हुई.
8. रिकॉर्ड अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े हाथी का वजन 26,000 पाउंड (11793.402 किलो) और ऊँचाई 13 फीट (3.9624 मीटर) थी. वह 1955 में अंगोला में मारा गया.
9. इतिहास के सबसे छोटे हाथी यूनान के क्रीट द्वीप में पाए जाते थे और गाय के बछड़े या सूअर के आकार के होते थे.
10. मादा हाथी सामाजिक होती हैं और अपने संबंधियों के साथ समूह में रहती हैं. वहीं नर हाथी 13-14 वर्ष का होने पर समूह छोड़ देता है. नर हाथी सामान्यतः अकेले रहते हैं. लेकिन कभी-कभी वे भी नर हाथियों का एक छोटा समूह बनाते हैं.
11-20 Interesting Facts About Elephant In Hindi
11. हाथी शाकाहारी जानवर है. वे विभिन्न प्रकार के पौधे, पत्ते, फल आदि आहार के रूप ग्रहण करते हैं.
12. हाथी खाने के शौकीन होते हैं और प्रतिदिन लगभग 16 घंटे भोजन करने में बिताते हैं. इस दौरान वे 600 पाउंड तक का आहार ग्रहण कर लेते हैं.
13. हाथी एक दिन में 80 गैलन तक पानी पी सकता है.
14. संपूर्ण प्राणी-जगत में सबसे ज्यादा विकसित दिमाग हाथियों का होता है. उनके मस्तिष्क का वजन 4 से 6 किलोग्राम होता है, जो इंसानों के मस्तिष्क की तुलना में 3 या 4 गुना बड़ा है. हालांकि उनके विशाल शरीर के वजन के अनुपात में उनका मस्तिष्क काफ़ी छोटा होता है.
15. हाथी एक बुद्धिमान जानवर है, जो देखकर और नक़ल कर बहुत सी चीज़ें सीख जाते हैं. चिड़ियाघर में वे बड़ी आसानी से साधारण ताला खोलना सीख जाते हैं.
16. डॉल्फिन, बंदर, एप्स की तरह हाथी भी खुद को दर्पण में पहचान सकते हैं.
17. हाथी अपनी सूंड से पेंट भी कर सकते हैं. फीनिक्स चिड़ियाघर (Phoenix Zoo) में रूबी नामक हाथी द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की जब बिक्री की गई, तो सबसे महंगी पेंटिंग 25,000 डॉलर में बिकी.
18. University of Sussex, Brighton, UK में हाथियों पर किये गए अध्ययनों में पता चला है कि वे इंसानों की आवाज़ सुनकर उनके लिंग और उम्र में अंतर कर सकते हैं.
19. हाथी 13-14 वर्ष की उम्र में यौन परिपक्वता प्राप्त कर लेते हैं.
20. हाथी के कान और आँख के मध्य एक टेम्पोरल ग्लैंड (Temporal Gland) होता है. हाथी एकमात्र जीव है, जिसमें टेम्पोरल ग्लैंड पाया जाता है. यौन उत्तेजना के समय इस ग्लैंड से तैलीय तरल पदार्थ स्त्रावित होता है. यह नर और मादा दोनों में पाया जाता है. नर में टेम्पोरल ग्लैंड का वजन 3 Kg और मादा में 1 Kg होता है.
21-30 Interesting Facts About Elephant In Hindi
21. समस्त स्तनधारियों में मादा हाथी का सबसे लंबा गर्भकाल 22 माह का होता है.
22. मादा हाथिनी लगभग 50 वर्ष की आयु तक प्रजनन कर सकती हैं. वे हर 2 से 4 साल में बच्चा पैदा करती हैं.
23. एक बार में हथिनी आमतौर पर एक ही बच्चा जन्मती है. हाथियों के जुड़वा बच्चे बहुत कम होते हैं.
24. जन्म के समय नवजात हाथी का वजन 90 से 121 किलो (200 से 268 पाउंड्स) तक और लंबाई 3 फ़ीट (1 मीटर) होती है.
25. अपने भारी वजन के बावजूद नवजात हाथी जन्म के कुछ समय बाद ही खड़ा हो जाता है.
26. नवजात हाथी पूर्णतः अंधा होते हैं. चलने-फिरने के लिए वे अपनी माता या समूह की अन्य मादा हाथियों पर निर्भर होते हैं. सूंड द्वारा टटोलकर भी वे चलने-फिरने में मदद लेते हैं.
27. हाथी के बच्चे का शरीर छोटे बालों से ढका होता है. शारीरिक विकास के साथ इन बालों की वृद्धि भी कम हो जाती है. अधिकांश स्तनधारियों के बालों के विपरीत हाथी के शरीर के बाल अफ्रीका और एशिया के गर्म मौसम में उनके शरीर को ठंडा करने में सहायक होते हैं.
28. हाथियों की त्वचा कई जगह अखबार जितनी पतली होती हैं, जैसे कान के भीतर की त्वचा, तो कई जगह लगभग 1 इंच तक मोटी होती है, जैसे पीठ की त्वचा.
29. मोटी होने के बावजूद हाथी की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है. वे उस पर बैठने वाली मक्खी को भी महसूस कर सकते हैं.
30. अपनी त्वचा को सूर्य के पराबैंगनी प्रकाश और कीड़ों से बचाने के लिए हाथी कीचड़ में लोटते हैं और अपने शरीर पर कीचड़ की परत लगा लेते हैं.
31-40 Interesting Information About Elephant In Hindi
31. हाथी की त्वचा 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की त्वचा से अधिक झुर्रीदार दिखती है. लेकिन वास्तव में ये झुर्रियाँ नमी धारण कर उनकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है. जब वे कीचड़ में नहाते हैं, तो उनकी त्वचा को नरम करने के लिए मिट्टी की नमी झुर्रियों में रहती है.
32. हाथी कई तरह की आवाजें निकालते हैं. उनकी सबसे अच्छी तरह से पहचाने जानी वाली आवाज़ चिंघाड़ है, जो वे उत्तेजना, संकट, या आक्रामकता के समय निकालते हैं.
33. हाथी लंबी दूरी तक एक-दूसरे से low-pitch आवाज़ में संवाद कर सकते हैं, जो मनुष्य के लिए अश्रव्य होती है.
34. हाथियों के मुँह के बाहर जो बड़े दांत दिखाई देते हैं, उन्हें tusk कहा जाता है. वे बढ़े हुए incisors हैं. इनके अतिरिक्त हाथियों में 4 मोलर दांत (molar) भी होते हैं – 2 ऊपर और 2 नीचे. हर मोलर (molar) का वजन लगभग 5 pounds होता है.
35. पूरे जीवनकाल में हाथियों के molars के केवल 6 सेट ही बढ़ सकते हैं. यदि हाथियों के molars के पूरे 6 टूट गए, तो उसके बाद वह जीवित नहीं रह पाता, क्योंकि वह आहार गरहन करने में असमर्थ हो जाता है.
36. हाथी पॉलीफाइडोडोन (polyphyodonts) होते हैं. उनके tusks जीवन भर बढ़ते रहते हैं.
37. नर हाथी के tusks एक वर्ष में लगभग 7 इंच तक बढ़ जाते हैं.
38. हाथी के tusks 200 pounds तक भारी और 10 फ़ीट तक लंबे हो सकते हैं.
39. अफ्रीकी हाथियों की तुलना में एशियाई हाथियों के tusks बहुत छोटे होते हैं.
40. हाथी की सूंड उसकी नाक और ऊपरी होंठ दोनों हैं. इसके द्वारा वे सांस लेते हैं, सूंघते हैं, पकड़ते है और आवाज़ भी निकालते हैं.
41-50 Interesting Facts About Elephant In Hindi
41. हाथी की सूंड के अंत में उंगली (finger) जैसे उपांग होता है, जो अफ़्रीकी हाथियों में दो और एशियाई हाथियों में एक होता है. इसके द्वारा ही हाथी विभिन्न वस्तुएं उठा पाते हैं.
42. हाथी की सूंड बहुत बड़ी और लगभग 400 पाउंड वजन की होती है, इसके बावजूद ये काफ़ी फुर्तीली होती है और हाथी इससे चावल के दाने जैसी छोटी वस्तु भी उठा सकते हैं.
43. हाथी का अपनी शक्ति पर पर्याप्त नियंत्रण होता है. वह अपनी सूंड से कच्चे अंडे को बिना तोड़े उठा सकता है.
44. हाथी की सूंड में कोई हड्डी नहीं होती. 150,000 से अधिक मांसपेशियां और तंत्रिकाएं सूंड को लचीलापन प्रदान करती हैं.
45. हाथी अपनी सूंड से पानी नहीं पीते. वे इसमें पानी भरते हैं और उस पानी को अपने मुँह में खाली कर लेते हैं.
46. हाथी अपनी सूंड में 2.5 गैलन तक पानी भर सकते हैं.
47. हाथी अपनी सूंड से 770 pounds तक वजन उठा सकते हैं.
48. हाथी सूंड मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं.
49. इंसानों के कई बच्चों में जैसे अंगूठा चूसने की आदत होती है. वैसे ही हाथियों के बच्चों में अपनी सूंड चूसने की आदत होती है.
50. हाथी की सूंघने की क्षमता तीव्र होती है. अच्छी तरह सूंघने के लिए हाथी अपनी सूंड को लहराते हैं.
51-60 Interesting Facts About Elephant In Hindi
51. हाथी पानी की गंध से इतने परिचित है कि वे इसे तीन मील दूर से पहचान सकते हैं.
52. हाथी एकमात्र स्तनपायी है, जो कूद नहीं सकता. वे इतने भारी होते हैं कि एक ही समय में जमीन से सभी चार पैरों को नहीं उठा सकते.
53. हाथी अधिकतम 25 मील (40 किमी) प्रति घंटे की गति से चल सकते हैं. फिर भी जब वे अपनी सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहे होते हैं, तब भी वे हर समय जमीन पर कम से कम एक पैर रख होते हैं.
54. हाथी लंबी दूरी तक तैरने में भी सक्षम होते हैं. वे बिना आराम किये लगातार 6 घंटे तक तैर सकते हैं.
55. इंसान की तरह हाथी भी left or right-handed होते हैं. जैसे, यदि हाथी “लेफ्टी” है, तो वह लड़ने, चीजों को उठाने, या पेड़ों को छीलने के लिए बाएं दांत का इस्तेमाल करेगा. निरंतर इस्तेमाल में आने के कारण समय के साथ हाथियों का अधिक उपयोग में आने वाला दांत घिस कर छोटा हो जाता है.
56. हाथी अपने पैरों की संवेदी कोशिकाओं के जरिये भूकंपीय संकेतों को महसूस कर सकते हैं. जमीन के कंपन की आवाज़ जब इनके अग्र पैरों से होते हुए कंधे की हड्डियों और फिर मध्य कान तक पहुँचती हैं, तो वे इन आवाज़ों को भी “सुन” सकते हैं.
57. अफ्रीकी हाथी और एशियाई हाथी के कान के आकार में भिन्नता होती है. अफ्रीकी हाथियों के कान एशियाई हाथियों के कान से तीन गुना बड़े होते हैं.
58. बड़े कान होने के बावजूद हाथी की श्रवण क्षमता कमज़ोर होती है.
59. हाथी अपने कानों को बार-बार हिलाते हैं. इस तरह वे अपने शरीर की गर्मी को बाहर निकालकर अपने शरीर का तापमान नियंत्रित रखते हैं.
60. अफ्रीकी हाथी अपने लंबे कानों का उपयोग दूसरों को संकेत देने और सुरक्षा के लिए भी करते हैं.
61-70 Interesting Facts About Elephant In Hindi
61. हाथियों की दृष्टि बहुत कमज़ोर होती है.
62. हाथी की आँखों में पलकें होती हैं, जो लगभग 5 इंच लंबाई की हो सकती हैं. अध्ययनों से पता चला है कि पलकों की आदर्श लंबाई आँख की कुल लंबाई का लगभग एक-तिहाई होती है, जो आँखों को सूखने से रोकने में मदद करती है.
63. हाथी की आंत 19 मीटर तक लंबी होती है.
64. अफ्रीकी हाथियों की तुलना में एशियाई हाथियों के प्रत्येक पैर में एक अतिरिक्त नाखून होता है. एशियाई हाथियों के सामने के पैरों पर चार और पीछे के पैरों पर चार नाखून होते हैं, जबकि अफ्रीकी हाथियों में चार आगे और तीन पीछे होते हैं.
65. हाथियों की पल्स रेट बहुत धीमी होती है, लगभग 27 बीट प्रति मिनट.
66. हाथी के कान के पीछे का हिस्सा उसके शरीर का सबसे कोमल भाग होता है, जिसे knuckle कहा जाता है.
67. हाथी खड़े-खड़े सोते हैं.
68. हाथी बहुत कम नींद लेते हैं. ये रात में लगभग 5 घंटे ही सोते हैं.
69. हाथियों का पाचन बहुत ख़राब होता है. नतीजतन, वे एक अविश्वसनीय मात्रा में गैस (मीथेन) छोड़ते हैं और एक दिन में लगभग 250 पाउंड खाद का उत्पादन करते हैं.
70. हाथियों को पानी बहुत पसंद है. वे पानी में गोता लगाना, तैरना और लहरों से खेलने में बहुत आनंद लेते हैं.
71-81 Interesting Facts About Elephant In Hindi
71. सर्कस में जो हाथी देखे जाते हैं, वे मादा होती हैं. क्योंकि उन्हें नियंत्रित करना आसान होता है.
72. कई मिथकों के अनुसार हाथी चूहों से डरते हैं. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. हाँ, वे चींटियों और मधुमक्खियों से ज़रूर डरते हैं. यही कारण है कि कई अफ्रीकी देशों के में किसान हाथियों से अपने खेत को बचाने के लिए खेत के किनारों पर मधुमक्खियों पालते हैं.
73. हाथी में इंसानों जैसी भावनाएं होती है. जैसे किसी के जाने का दुःख महसूस करना, शोक मनाना और रोना. वे मौत के कई साल बाद तक अपने प्रियजनों को याद करते और शोक मनाते हैं. जब “एलीफेंट व्हिस्परर” (Elephant Whisperer) लॉरेंस एंथोनी (Lawrence Anthony) की मृत्यु हुई थी, तो हाथियों का एक झुंड उनके घर शोक मनाने पहुँच गया था.
74. यदि अपने मृत साथियों का सम्मान करते हैं और उनका अंतिम संस्कार भी करते हैं. वे मृत हाथी की हड्डियों को उसके मरने के स्थान पर दफ्न भी करते हैं.
75. प्रारंभिक दौर में रेल के डिब्बों को धकेलने, उठाने और माल ढोने में हाथियों का इस्तेमाल होता था. 1963 में बड़ौदा में ट्रेन खींचने से लेकर माल ढुलाई का कार्य हाथियों द्वारा करवाया जाता था.
76. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, मित्र राष्ट्रों द्वारा बर्लिन पर गिराए गए पहले बम ने बर्लिन चिड़ियाघर के एकमात्र हाथी को मार दिया था.
77. केन्या के माउंट एलगॉन नेशनल पार्क (Mount Elgon National Park) में हाथियों का एक समूह भूमिगत गुफाओं से नमक खोदने के लिए अपने दांतों का उपयोग करता है. वे अपने दांतों से महसूस करते हुए रास्ता बनाते हैं और दांत से नमक तोड़कर खाते हैं.
78. हाथियों में एक प्रकार का तपेदिक (Tuberculosis) होता है, जो मानव में स्थानांतरित हो सकता है. इसलिए हाथियों के करीब काम करने वालों को इससे बचाव के लिए वैक्सीन लगाईं जाती है.
79. सबसे महंगे कॉफ़ी ब्रांड में शुमार Black Ivory Coffee थाईलैंड की कंपनी Black Ivory Coffee Company Ltd. का प्रॉडक्ट है. यह कॉफ़ी हाथियों द्वारा खाए गए arabica coffee beans को उनके मल से इकट्ठा कर बनाई जाती है.
80. हाथी थाईलैंड का राष्ट्रीय पशु (National Animal) है.
81. प्रतिवर्ष 22 सितंबर को Elephant Appreciation Day मनाया जाता है.
Friends, आशा है आपको ‘81 Interesting Information Of Elephant In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. “Essay On Elephant In Hindi” / “Hathi Ke Bare Mein Jankari” जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Animal Facts In Hindi :
जिराफ़ के बारे में ६५ रोचक तथ्य