क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ऊँचा उड़ने वाला पक्षी (Duniya Ka Sabse Uncha Udne Wala Pakshi Ka Naam) कौन सा है? यदि आपने अनुमान लगा लिया है और जानना चाहते हैं कि आपका अनुमान सही है या गलत और इस प्रश्न का सही उत्तर क्या है? तो यह लेख इस संबंध में आपको पूरी जानकारी देगा. जानिए दुनिया में सबसे ऊँचा उड़ने वाले पक्षी (Highest Flying Bird In The World) के बारे में :
Duniya Ka Sabse Uncha Udne Wala Pakshi Kaun Sa Hai?
Table of Contents
दुनिया का सबसे ऊँचा उड़ने वाला पक्षी रुप्पल्स गिद्ध (Rupple’s Vulture) है, जिसे रुप्पल्स ग्रिफ्फ़र गिद्ध (Rupplle’s Griffar Vulture) भी कहा जाता है. यह एक शिकारी पक्षी है, जो समुद्र तल से 11300 मीटर (37000 फ़ीट) तक की ऊँचाई तक उड़ान भर सकता है. इतनी ऊँचाई पर वायुमंडल में ऑक्सीजन की उपस्थिति अत्यंत कम होती है, लेकिन इसके बावजूद रुप्पल्स गिद्ध (Rupplle’s Vulture) इस ऊँचाई पर बड़ी ही आसानी से उड़ान भर सकता है. इसका कारण है, इसके शरीर में पाया जाने वाला एक विशेष प्रकार का हीमोग्लोबिन वैरिएंट (variant) alphaD , जिसके कारण यह ऊपरी क्षोभमंडल (upper troposphere) के कम आंशिक दबाव (low partial pressure) के बावजूद ऑक्सीजन खींच पाता है.
यह गिद्ध परिवार (Vulture Family) का हिस्सा है, जो मुख्यतः सहेल क्षेत्र (Sahel Region) और पूर्वी अफ्रीका (east africa) के पहाड़ों, घास के मैदानों (grass land), वन प्रदेशों (woodland) में पाए जाते हैं. इसकी लंबाई 85 से 103 cm (33 से 41 in) और वजन 6.4 से 9 kg (14 से 20 lb) होता है. इसके पंखों का विस्तार (wingspan) 2.26 से 2.6 मीटर (7.4 से 8.5 फीट) तक होता है. नर और मादा Rupplle’s Vulture दिखने में सामान्यतः एक जैसे होते हैं.
रुप्पल्स गिद्ध (Rupplle’s Vulture) अपेक्षाकृत धीमा पक्षी है. इसके उड़ने की रफ़्तार 35 किलोमीटर/घंटा (22 mph) होती है. ये हर दिन 6 से 7 घंटे उड़ सकता है और भोजन की तलाश में 150 किलोमीटर (93 मील) दूर तक उड़ सकते हैं.
ये अपमार्जक/मुर्दाखोर (scavenger) पक्षी है. इनकी दृष्टि क्षमता तीव्र होती हैं, जिसके कारण ये काफ़ी ऊँचाई से अपने शिकार को देख लेते हैं. वर्तमान में दुनिया में उनकी संख्या लगभग 22000 है, जो प्राकृतिक आवास की क्षति, आकस्मिक विषाक्तता के कारण लगातार घट रही है.
Friends, आशा है आपको ‘Highest Flying Bird In The World In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘Duniya Mein Sabse Uncha Udne Wala Pakshi Ka Naam‘ की जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. सामान्य ज्ञान व अन्य रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
पढ़ें :