GK

दुनिया का सबसे पहला डॉक्टर कौन था? | Who was the first doctor in the world?

इस लेख में हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि दुनिया का सबसे पहला डॉक्टर कौन था (Duniya Ka Sabse Pahla Doctor Kaun Tha). ऐसे दौर में जब लोग रोगों/बीमारियों को अंधविश्वास से जोड़ते थे और ईश्वर की सजा मानते थे, एक व्यक्ति ने रोगों को पर्यावरणीय कारकों, आहार और रहन-सहन की आदतों का परिणाम बताया. उसने रोगों के उपचार की दिशा में काम किया और आधुनिक चिकित्सा की नींव रखी. जानिए उस शख्स के बारे में :

Duniya Ka Sabse Pahla Doctor Kaun Tha?

Duniya Ka Sabse Pahla Doctor Kaun Tha?

Duniya Ka Sabse Pahla Doctor Kaun Tha?

दुनिया का सबसे पहला डॉक्टर/चिकित्सक हिप्पोक्रेट्स (Hippocrates) को माना जाता है. 460 ईसा पूर्व यूनान के कोस (Kos) के ग्रीक द्वीप पर जन्मे हिप्पोक्रेट्स ने आधुनिक चिकित्सा की नींव रखी. उन्हें “चिकित्सा का जनक” (Father of Medicine) भी कहा जाता है.

हिप्पोक्रेट्स कौन थे? (Who was Hippocrates?)

Hippocrates Short Biography In Hindi

 Name  Hippocrates Of Kos
 Born   460 BC
 Place of Birth  Kos, Ancient Greece
 Nationality  Greek
 Occupation  Physician
 Died  370 BC Larissa, Ancient Greece
 Title  The Father Of Medicine

दूसरी शताब्दी के यूनानी चिकित्सक सोरेनस ऑफ इफिसस (Soranus of Ephesus) के द्वारा लिखी गई हिप्पोक्रेट्स की जीवनी हिप्पोक्रेट्स की व्यक्तिगत जानकारी का स्रोत है. इसके अतिरिक्त उनके बारे में जानकारी 10 वीं शताब्दी ईस्वी के सूडा (Suda) में और ईसा पूर्व चौथी शताब्दी के जॉन टेज़ेट्स (John Tzetzes) और अरस्तू (Aristotle’s) की राजनीतिक रचनाओं में मिलती भी है.

हिप्पोक्रेट्स के पिता का नाम हेराक्लाइड्स (Heraclides) था, जो एक चिकित्सक थे, और उनकी माँ का नाम प्रिज़ेतेला (Praxitela) था. हिप्पोक्रेट्स ने अपने पिता और दादा (हिप्पोक्रेट्स प्रथम) से चिकित्सा पद्धति सीखी थी.

हिप्पोक्रेट्स ने अपने पूरे जीवनकाल में चिकिस्ता पद्धति का अभ्यास किया और अपना चिकित्सीय ज्ञान अपने बेटों थेसालस (Thessalus) और ड्रेको (Draco) तथा दामाद पॉलीबस (Polybus) को सिखाया. वास्तव में पॉलीबस (Polybus) ही उनके वास्तविक उत्तराधिकारी थे. इतिहास में उनकी मृत्यु के कई विवरण मिलते हैं. माना जाता है कि 83, 85 या 90 वर्ष की आयु में लारिसा में उनकी मृत्यु हुई थी.

चिकित्सा क्षेत्र में हिप्पोक्रेट्स का योगदान

हिप्पोक्रेट्स के द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदानों का विवरण इस प्रकार है :

1. रोगों को धर्म और अंधविश्वास से पृथक करना

प्राचीन समय में लोगों में बीमारियों और रोगों को लेकर अंधविश्वास प्रचलित था. उनकी मान्यता थी कि बीमारी ईश्वर के द्वारा दी गई सजा है. हिप्पोक्रेट्स पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने इस मान्यता को नकार दिया. उन्होंने तर्क दिया कि बीमारियाँ ईश्वर द्वारा दी गई सजा नहीं, बल्कि पर्यावरणीय कारकों, आहार और रहन-सहन की आदतों का परिणाम हैं.

2. चिकित्सा प्रशिक्षण के स्कूल की स्थापना

चिकित्सा पद्धति के प्रशिक्षण के लिए समर्पित पहला स्कूल हिप्पोक्रेट्स द्वारा ही स्थापित किया था. इसलिए, उन्हें “चिकित्सा के जनक” (Father of Medicine) भी कहा जाता है.

3. बीमारियों का वर्गीकरण

हिप्पोक्रेट्स बीमारियों को 4 श्रेणियों में वर्गीकृत किया था :

  1. तीव्र (acute)
  2. जीर्ण (chronic)
  3. स्थानिक (endemic)
  4. महामारी (epidemic)

4. हिप्पोक्रेटिक कॉर्पस (Hippocratic Corpus)

हिप्पोक्रेट्स से जुड़े लगभग 60 मेडिकल दस्तावेज बरामद और संरक्षित किए गए हैं. इस संग्रह को ‘हिप्पोक्रेटिक कॉर्पस’ (Hippocratic Corpus) के रूप में जाना जाता है. ये सभी दस्तावेज हिप्पोक्रेट्स द्वारा स्वयं नहीं लिखे गए हैं, लेकिन इनमें उनकी विचारधाराओं और सिद्धांतों को दर्शाया गया है.

5. हिप्पोक्रेटिक शपथ (Hippocratic Oath)

हिप्पोक्रेटिक का एक बहुत बड़ा योगदान हिप्पोक्रेटिक शपथ (Hippocratic Oath) है. हिप्पोक्रेटिक शपथ (Hippocratic Oath) में चिकित्सकों के आचार संहिता की रूप रेखा दी गई है. हालांकि, अब तक यह प्रमाणित नहीं हो सका है कि इसे हिप्पोक्रेट्स द्वारा ही लिखा गया है. लेकिन, उन्हें कई लोगों द्वारा इसका श्रेय उन्हें ही दिया गया है. समकालीन चिकित्सकों द्वारा मानव जीवन की रक्षा के लिए जो संकल्प लिया जाता है, उसका आधार हिप्पोक्रेट्स शपथ है.

Friends, आशा है आपको ‘Who was the first doctor in the world In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘Duniya Ka Sabse Paha Doctorकी जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. सामान्य ज्ञान व अन्य रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

पढ़ें :

दुनिया का सबसे लंबा आदमी कौन है? (World’s Tallest Man)

भारत का सबसे लंबा आदमी कौन है? (Tallest Man In India)

Leave a Comment