Amazing Facts Animals Facts In Hindi

गधे के बारे में ४५ रोचक तथ्य | Donkey In Hindi (45 Interesting Facts And Information)

Information About Donkey In Hindi

Information About Donkey In Hindi

Amazing Facts About Donkey In Hindi

Donkey In Hindi : गधा (Donkey) अश्व परिवार ‘Equidae’ से संबंधित पशु है. 5000  वर्षों से यह दुनिया के विभिन्न देशों में बोझ ढुलाई के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है. कई देशों में यह दूध के लिए भी पाला जाता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया का सबसे महंगा पनीर गधे के दूध से बनाया जाता है. यह बात भी आपकी अवश्य हैरान करेगी कि मानव का दूध गधे के दूध से सबसे ज्यादा समानता रखता है. गधों को जमीन पर लोटना बहुत पसंद है, ये तो आप ज़रूर जानते होंगे. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि गधों को बारिश से नफ़रत है. ऐसी ही कई रोचक तथ्य और जानकारियाँ इस लेख में हम शेयर कर रहे हैं. आइये जानते हैं गधों के बारे में ४५ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Donkey In Hindi):  

वैज्ञानिक वर्गीकरण (Scientific Classification)

 जगत (Kingdom)  एनिमेलिया (Animalia)
 संघ (Phylum)  कार्डेटा (Chordata)
 वर्ग (Class)  स्तनधारी (Mammalia)
 गण (Order)  पेरिसोडैक्तिल (Perissodactyla)
 कुल (Family)  इक्वीडेई (Equidae)
 वंश (Genus)  इक्वस (Equus)
 जाति (Species)  इ. अफ़्रीकैनुस (E. africanus)
 उपजाति (Subspecies)  इ. अफ़्रीकैनुस एसिनस (E. africanu. asinus)

Top 10 Fun Facts About Donkey In Hindi

  1. गधे बारिश से नफरत करते हैं.
  2. गधों उस जगह को याद रख सकते हैं, जहाँ वे २५ साल पहले रहे हों. वे उन गधों को भी याद रख सकते हैं, जिनसे वे २५ साल पहले मिले हों.
  3. यदि गधे को कोई गतिविधि असुरक्षित लगती है, तो वह उसमें कभी शामिल नहीं होता.
  4. गधे के बच्चे जन्म के 30 मिनट बाद ही खड़े हो जाते हैं.
  5. अन्य जानवरों की तुलना में गधे का दूध मानव के दूध से अधिक समानता रखता है.
  6. दुनिया का सबसे महंगा पनीर गधे के दूध का बन पनीर ‘पुल’ है. यह सर्बिया के जेसविका में बनता है.
  7. गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दुनिया का सबसे छोटा गधा अमरीका का KneeHi नामक गधा है, जो मात्र 25.29 इंच ऊँचा है.
  8. गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा गधा अमरीका का Romulus नामक गधा है, जो 5 फ़ीट 8 इंच ऊँचा है और उसका वजन 590 kg है.
  9. अमरीका की डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) का चुनाव चिन्ह गधा है, जिसे 1828 में चुनाव चिन्ह के रूप में अपनाया गया था.
  10. मिश्र की रानी क्लियोपैट्रा (Cleopatra) अपनी ख़ूबसूरती बनाये रखने के लिए गधे के दूध से स्नान किया करती थीं.

आगे पढ़ें गधे के बारे में ४५ रोचक तथ्य


01-10 Interesting Facts About Donkey In Hindi


1. दुनिया भर में लगभग 44 मिलियन गधे है.

2. जंगली गधे (Wild donkeys) केवल उत्तरी अफ्रीका में मोरक्को से सोमालिया तक, अरब प्रायद्वीप में और मध्य पूर्व में रेगिस्तान और सवाना में पाए जाते हैं.

3. पालतू गधे (Domesticated donkeys) दुनिया भर में पाए जाते हैं, लेकिन वे मुख्यतः सूखे और गर्म क्षेत्रों में पाए जाते हैं.

4. गधे की एक प्रजाति किआंग या तिब्बती जंगली गधा (Kiang or Tibetan wild ass) चीन, पाकिस्तान के उत्तरी भागों में, भारत, नेपाल और भूटान में पाया जाता है.

5. मूल रूप से मध्य पूर्व और अफ्रीका के रेगिस्तानी क्षेत्रों के जीव होने के कारण गधे उन परिस्थितियों में जीवित रहने के लिए शारीरिक रूप से सबल होते हैं.

6. उचित रखरखाव और देखभाल में गधा 40 से अधिक वर्षों तक जीवित रह सकता है.

7. गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा गधा (The World’s Largest Donkey) अमरीका का Romulus नामक गधा है. American Mammoth Jackstock प्रजाति के इस गधे का वजन 590 kg (1300 pounds) है और ऊँचाई 17 hands (5 फ़ीट 8 इंच) है.

8. गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दुनिया का सबसे छोटा गधा (The World’s Smallest Donkey) अमरीका का KneeHi नामक गधा है, जो मात्र 25.29 इंच ऊँचा है.

9. नर गधे को jacks और मादा गधे को jennets या jennies कहा जाता है.

10. निर्जन प्रदेशों में गधा 60 मील की दूरी से दूसरे गधे की आवाज़ सुनने में सक्षम है. ऐसा उसके बड़े कानों के कारण संभव है.


11-20 Interesting Information About Donkey In Hindi


11. गधे के बड़े कान उसके शरीर को गर्म और शुष्क रेगिस्तानी परिस्थितियों में ठंडा रखने में सहायक होते हैं.

12. गधे दिन सुबह और शाम के दौरान अधिक सक्रिय होते हैं. वे दिन का सबसे गर्म समय आराम करते हुए बिताते हैं.

13. गधा एक शाकाहारी जानवर है और पौधे, फल-पत्तियाँ आदि आहार के रूप में ग्रहण करता है.

14. गधे खाने के शौकीन होते है. The Global Invasive Species Database के अनुसार एक गधा एक वर्ष में 6,000 (2,722 kg) खाना खा सकता है.

15. गधों की याददाश्त उत्कृष्ट होती है. वे उस जगह को याद रख सकते हैं, जहाँ वे 25 साल पहले रहे हों. वे उन गधों को भी याद रख सकते हैं, जिनसे वे 25 साल पहले मिले हों.

16. गधे एक ही आकार के घोड़े की तुलना में अधिक मजबूत होते हैं.

17. घोड़ों की तुलना में गधे अपनी सुरक्षा को लेकर स्वतंत्र सोच वाले और निर्णय लेने में अधिक सक्षम होते हैं.

18. यदि गधे को कोई गतिविधि असुरक्षित लगती है, तो वह उसमें कभी शामिल नहीं होता.

19. जब घोड़े डर जाते हैं, तो चौंककर बिदक जाते हैं. लेकिन गधा जब डरता है, तो अड़ जाता है और आगे नहीं बढ़ता. इसलिए गधे को अड़ियल और जिद्दी भी कहा जाता है. हालाँकि वे काफ़ी आज्ञाकारी होते हैं.

20. गधे बारिश से नफरत करते हैं. उनकी खाल जलरोधक नहीं होती. इसलिए लंबे समय तक बारिश में रहना उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है.


21-30 Interesting Donkey Facts In Hindi


21. गधे जमीन में लोटने का आनंद लेते हैं. यह वास्तव में उनका सबसे अच्छा टाइम-पास होता है.

22. गधा समूह में रहना पसंद करता है. एक गधा बकरियों के समूह के साथ भी खुश रह सकता है.

23. गधों के समूह को ‘herd’ कहा जाता है.

24. गधों के समूह का नेतृत्व ‘jack’ (नर गधा) द्वारा किया जाता है और उसमें कई ‘jennies’ (मादा गधे) होते हैं. बड़े समूहों में कई नर गधे होते हैं.

25. जंगली समूह में मुख्य गधा रूककर भेड़िये या अन्य शिकारी जानवरों द्वारा किये गये हमले का सामना करता है, ताकि समूह के अन्य गधे वहाँ से सुरक्षित भाग सकें.

26. समूह में गधे एक-दूसरे को उसी तरह संवारते हैं, जैसे बंदर और चिंपाजी संवारते हैं.

27. गधे को इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि उसके समूह में कौन है? वे किसके साथ प्रजनन करेंगे, इसका भी वे कोई विशेष चुनाव नहीं करते. वे घोड़े और ज़ेब्रा के साथ भी संभोग कर भी बच्चे पैदा करते हैं.

28. नर गधे और मादा घोड़े के संभोग से खच्चर (mule) पैदा होते हैं. मादा गधे और नर घोड़े के संभोग से hinny पैदा होते हैं.

29. गधे और ज़ेब्रा के संभोग से पैदा बच्चों को ब्रोइड(zebroid), ज़ोन्कि (zonkey)या ज़ेडकोंक (zeedonk)कहा जाता है. इस तरह पैदा हाइब्रिड बच्चे पैदा करने में अक्षम होते हैं.

30. मादा गधों की गर्भधारण अवधि लगभग 12 महीने होती है. मादा हर वर्ष प्रजनन करती हैं.


31-40 Interesting Facts About Ass In Hindi


31. गधे एक बार में एक ही बच्चा पैदा करते हैं. कभी–कभी जुड़वा गधे भी पैदा होते हैं, लेकिन इसकी संभावना मात्र 2% होती है.

32. बेबी गधों को फॉल (foals) कहा जाता है.

33. जन्म के समय गधे के बच्चे का वजन 19 से 30 पाउंड (8.6 से 13.6 किग्रा) के बीच होता है.

34. गधे के बच्चे जन्म के 30 मिनट बाद ही खड़े हो जाते हैं.

35. 2 वर्ष का होने पर गधे पूर्व यौन परिपक्वता प्राप्त कर लेते हैं.

36. वर्षों से गधे का इस्तेमाल माल ढोने में किया जाता रहा है. भेड़ों या अन्य पशुधनों की चौकसी में भी गधे इस्तेमाल में लाये जाते हैं.

37. अन्य जानवरों की तुलना में गधे का दूध मानव के दूध से अधिक समानता रखता है.

38. गधे के दूध में गाय की तुलना में कम वसा होता है और यह आसानी से पच जाता है.

39. दुनिया का सबसे महंगा पनीर गधे के दूध का बन पनीर ‘पुल’ है. यह सर्बिया के जेसविका में बनता है. 25 किलो दूध से 1 किलो पनीर का निर्माण होता है और लगभग 800 पौंड प्रति किलो में बिकता है.

40. गधे के मांस को ‘poopy’ कहा जाता है.


41-45 Gadhe Ke Bare Mein Rochak Janakari


41. गधे की शक्ति अश्व-शक्ति की एक तिहाई होती है.

42. अमरीका की डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) का चुनाव चिन्ह गधा (Donkey) है, जिसे 1828 में चुनाव चिन्ह के रूप में अपनाया गया था.

43. मिश्र की रानी क्लियोपैट्रा (Cleopatra) के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी ख़ूबसूरती बनाये रखने के लिए गधे के दूध से स्नान किया करती थीं. उनके स्नान लायक दूध की व्यवस्था में लगभग 700 गधे लगते थे.

44. दुनिया में सबसे ज्यादा गधे इथियोपिया में पाए जाते हैं, लगभग 7 मिलियन. उसके बाद चीन, पाकिस्तान और मेक्सिको का स्थान आता है.

45. घरेलू गधों को विलुप्ति का कोई खतरा नहीं है, लेकिन जंगली गधों के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (International Union for Conservation of Nature) के अनुसार अफ्रीकी जंगली गधा (African wild ass) विलुप्ति के कगार पर है. उनमें से केवल 23 से 200 ही बचे हैं. एशियाई जंगली गधों (Asiatic wild asses) को भी विलुप्तप्राय श्रेणी में रखा गया है, जिनकी संख्या लगभग 28,000 के आस-पास है.


Friends, आशा है आपको ‘45 Interesting Information Of Donkey In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Donkey In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Animal Facts In Hindi :

लोमड़ी के बारे में 51 रोचक तथ्य 

भेड़िये के बारे में 65 रोचक तथ्य 

बंदर के बारे में ७५ रोचक तथ्य 

ऊँट के बारे में ७१ रोचक तथ्य 

जिराफ़ के बारे में ६५ रोचक तथ्य 

ख़रगोश के बारे में ८५ रोचक तथ्य 

Leave a Comment