Life Style Tips In Hindi 

दीमक से छुटकारा कैसे पाएं? | Dimak Se Chutkara Pane Ke Gharelu Upay

दीमक से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, dimak se chutkara pane ke gharelu upay, dimak se chutkara pane ke gharelu nuskhe, Dimak se chutkara kaise paye, how to get rid of termites naturally, termite control in hindi, termite treatment in hindi 

dimak se chutkara pane ke gharelu upay

दोस्तों, दीमक के प्रकोप से आप सभी वाकिफ़ होंगे. यदि यह किसी वस्तु पर लग जाये, तो उसे पूर्णतः बर्बाद करके छोड़ता है. बरसात के मौसम और अंधेरे स्थानों में यह अधिक पनपता है.

बरसात के मौसम में नमी के कारण दीवार से सटे लकड़ी के फर्नीचर जैसे पलंग, टेबल, कुर्सी, अलमारी या अन्य सामानों पर दीमकों से सुरक्षित नहीं होते. यदि उन पर दीमक लग जाये, तो धीरे-धीरे उन्हें खोखला कर देते है. कॉपी-किताबों को तो ये पूरी तरह चट कर जाते हैं. खेत में इनका प्रकोप पड़े, तो भरे-पूरे खेत बर्बाद हो जाते हैं.

इसलिए समय रहते इनसे बचाव अतिआवश्यक है. किंतु हर समय रासायनिक दवाओं या कीटनाशकों का उपयोग कर पाना संभव नहीं हो पाटा. ये दवाईयां स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हानिकारक हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में प्रश्न ये उठता है कि दीमकों से छुटकारा कैसे पाया जाये? (deemak se chutkara kaise paye?)

मित्रों, ऐसे कई घरेलू नुस्खें है, जिनके उपयोग से दीमकों की समस्या का समाधान किया जा सकता है. इसके लिए बाज़ार जाने की भी आवश्यकता नहीं होती और ये स्वास्थ को भी नुकसान नहीं पहुँचाते.

आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ dimak se chutkara pane ke gharelu nuskhe के बारे में, जिससे घर बैठे ही दीमक की समस्या से छुटकारा मिल सके –

Dimak Se Chutkara Kaise Paye

Table of Contents

1. धूप

यदि दीमक लकड़ी के फर्नीचर या लकड़ी के किसी सामान पर लग गये हों, तो उस दीमक लगे फर्नीचर या सामान को कुछ दिनों तक रोज धूप में ५-६ घंटों के लिए रखें. धूप में दीमक नष्ट हो जायेंगे. इस तरह आपका सामान सुरक्षित हो जायेगा.

2. नमक

जिन स्थानों पर दीमक लग गया हो, वहाँ नमक छिड़क दें. यह दीमकों को गलाकर खत्म कर देगा. नमक दीमकों को मारने का एक कारगर तरीका है.

पढ़ें : छिपकली भगाने के घरेलू उपाय

3. कार्ड बोर्ड की पट्टियाँ

कार्ड बोर्ड की पट्टियों को पानी से गीला कर दीमक के बिल वाले स्थान पर रख दें. इसे खाने दीमक इस पर इकठ्ठे हो जायगें. तब इसे जला दें.

4. लाल मिर्च का पाउडर

दीमक वाले स्थानों पर लाल मिर्च पाउडर बुरक दे. दीमकों का खात्मा हो जायेगा. यह दीमकों को मारने का राम बाण नुस्खा है.

5. कड़वी गंध

दीमक कड़वी गंध से दूर भागता है. इसलिए नीम का रस या करेले का रस निकालकर उसे दीमक लगे स्थान पर छिड़क दे. उस गंध से दीमक नष्ट हो जायेंगे. यह प्रक्रिया ३-४ दिनों तक दोहराएँ.

6. बोरिक एसिड

दीमक के बिल पर बोरिक एसिड छिड़क दें. दीमक मर जायेंगें.

पढ़ें : घर पर चाकू की धार कैसे तेज करें?

7. टर्मीनेटर

घर की दीवारों पर सीलन भी दीमकों को आमंत्रण है. ऐसी स्थिति में टेर्मीनेटर का उपयोग करें. दीवारों की सीलन पर दीमक नहीं लगेगा.

लकड़ी के फर्नीचर व अन्य सामानों के लिए termite control spray 

8. ऑरेंज आयल का स्प्रे

ऑरेंज आयल के स्प्रे से फर्नीचर में लगी दीमक को ख़त्म किया जा सकता है.

9. मोबिल का तेल

सिंचाई के लिए खेत में बनाई गई नालियों में पानी के साथ जले हुए मोबिल आयल को बहा दें. खेतों में दीमक नहीं लगेगी.

10. हींग

हींग दीमक की समस्या को दूर करने में सहायक है. बड़े आकर की हींग को कपड़े से बांध ले. फिर उसे एक बड़े पत्थर से बांधकर ऐसे स्थान पर रख दें, जहाँ से होकर खेत में पानी गुजरता है. इस उपाय से खेत में दीमक नहीं पनप पायेगी.

11. बिवेरिया बेसियाना

बिवेरिया बेसियाना नमक फफूंदीनाशक से बीजो को ट्रीट करें. खेत में दीमक नहीं पनपेंगे. खेतों को दीमक से बचाने के लिए खेत में कच्ची गोबर न डालें.

मित्रों, इन उपायों को आज़माकर देखें. आपको दीमक की समस्या से अवश्य छुटकारा (Dimak Ki Samsya Se Chhutkara) मिल जायेगा।

आशा है कि Dimak Kaise Bhagaye Ghar Se जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. यदि जानकारी उपयोगी लगी, तो लाइक और शेयर अवश्य करें. हमें फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद।

Read More:

असली नकली दूध की पहचान कैसे करें?

असली नकली साबूदाना की पहचान कैसे करें?

इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड कैसे साफ करें?

किन चीजों को कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए?

Leave a Comment