Amazing Facts Animals Facts In Hindi

हिरण के बारे में 65 रोचक तथ्य (Deer In Hindi)

Deer In Hindi : हिरण एक स्तनधारी जीव हैं, जो दुनिया के लगभग सभी भागों में पाया जाता है. बड़ी आँखों, सुंदर खाल और शाखा जैसी सींगों वाला ये एक ख़ूबसूरत जीव है.

हिरणों मुख्यतः दो परिवार-समूह से संबंधित होते हैं –

१. Cervidae, जिसमें मंटक, एल्क (वेपिटी), परती हिरण और चीतल शामिल हैं.

२. Capreolinae, जिसमें बारहसिंघा, रो हिरण और मूस शामिल हैं.

इस दो समूहों के अंतर्गत हिरणों की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं. आज इस लेख द्वारा हम हिरणों के बारे में 65 रोचक जानकारियाँ (65 Interesting Facts About Deer In Hindi) आपसे साझा कर रहे हैं.

65 Amazing Facts About Deer In Hindi

Deer In Hindi

Deer In Hindi, Information of Deer In Hindi

Scientific Specification Of Deer

 Kingdom  Animalia
 Phylum  Chordata
 Class  Mammalia
 Order  Artiodactyla
 Infraorder  Pecora
 Family  Cervidae
 Subfamilies  Capreolinae, Cervinae, Hydropotinae

01-10 Interesting Facts About Deer In Hindi


१. दुनिया भर में हिरणों की 60 से अधिक प्रजातियाँ हैं.

२. अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर हिरण मौजूद हैं.

३.हिरण पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर गर्म और आर्द्र वर्षावनों तक में निवास कर सकते हैं.

४. अफ्रीका में पाई जाने वाली हिरण की एकमात्र प्रजाति ‘Barbary Red Deer’ है.

५. नर हिरण को buck कहा जाता है. लेकिन कुछ आकार में बड़े नर को stags भी कहते है. मादा हिरण को doe या hind कहा जाता है. एक युवा हिरण को fawn कहा जाता है.

६. हिरण दुनिया में एकमात्र जीव-समूह है, जिनके antlers होते हैं. antlers दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ते वाला जीवित ऊतक हैं.

७. Antlers की उपस्थिति मादा और नर हिरण को एक-दूसरे से अलग करती है. मादा हिरणों में antlers नहीं पाए जाते. एकमात्र मादा हिरण Caribou (Reindeer) हैं, जिनके antlers होते हैं.

८. हिरण की सभी प्रजातियों में antlers होते हैं. इसका अपवाद Chinese water deer है, जिनमें antlers नहीं होते. Antlers के स्थान पर उनके लंबे कैनाइन दांत (canine teeth) होते हैं, जो 8 सेमी तक लंबे हो सकते हैं.

९. हिरणों के antlers प्रतिवर्ष गिर जाते हैं और कुछ समय बाद दोबारा उग आते हैं. दोबारा उगने के बाद वे एक मखमली आवरण से ढके होते हैं, जिसे velvet कहा जाता है. Velvet में मौजूद नसें और रक्त वाहिकायें antlers के शीघ्र बढ़ने में सहायक होती हैं. Antlers के पूर्ण रूप से बढ़ जाने पर velvet मृतप्राय हो जाते हैं और हिरण इन्हें अन्य पेड़-पौधों से रगड़कर झड़ा देते हैं.

१०. हिरणों के antlers बहुत मजबूत होते हैं. इतने कि इसके एक जबरदस्त वार से ये शेर जैसे जानवर की हड्डी भी तोड़ सकते हैं.


11-20 Interesting Deer Facts In Hindi


११. हिरण की सबसे बड़ी प्रजाति आयरिश विशालकाय हिरण (Irish Giant Deer) थी, जो 11000 वर्ष पूर्व विलुप्त हो गई थी. खुर से लेकर कंधों तक इनकी ऊँचाई 7 फीट थी और इनके antlers 12 फीट तक फैले हुए थे, जो एक सिंगल बेड की चौड़ाई का चार गुना है.

१२. वर्तमान में हिरणों की सबसे बड़ी प्रजाति मूस या एल्क (moose or elk) है. यह खुर से कंधे तक 2 मीटर (6.5 फीट) तक लंबे हो सकते हैं और इनका वजन लगभग 820 किलोग्राम (1800 पाउंड) तक हो सकता है.

१३. हिरणों की सबसे छोटी प्रजाति दक्षिणी पुडु (Southern pudu) प्रजाति है. इसका वजन ९ किलोग्राम (20 पाउंड) के आसपास होता है और पूरी तरह से विकसित होने पर यह लगभग 36 सेंटीमीटर (14 इंच) तक लंबे हो जाते है.

१४. हिरणों की केवल एक प्रजाति reindeer पालतू है.

१५. प्रजातियों के आधार पर हिरण का जीवनकाल 10 से 25 वर्ष तक का होता है. हालांकि कई हिरण शिकारियों या पर्यावरणीय खतरों जैसे कारों के साथ टक्कर आदि के कारण बहुत पहले मर जाते हैं.

१६. हिरण शाकाहारी प्राणी हैं. इनका आहार घास, पत्ते, पौधे, फल, बलूत का फल (acorn) और फल्लियाँ (nuts) हैं.

१७. जैविक रूप हिरण crepuscular हैं. ये मुख्यतः सुबह से पहले भोजन करते हैं और उसके कई घंटों बाद देर शाम तक.

१८. धरती के सभी जीव-जंतुओं में हिरणों की आँखें सबसे बड़ी होती हैं. साथ ही ये बेहद ख़ूबसूरत भी होती हैं.

१९. हिरण की आँखें उनके सिर के किनारों पर होती हैं, जिसे वे 310 डिग्री तक घुमाकर आस-पास का दृश्य देख सकते हैं. इतनी व्यापक दृष्टि के कारण हिरणों के लिए किसी एक बिंदु पर ध्यान केंद्रित करना कठिन होता है.

२०. हिरण की रात में देखने की क्षमता बहुत अच्छी होती है.


21-30 Interesting Facts About Deers In Hindi


२१. हिरणों की सुनने की क्षमता भी तीव्र होती है. उनके कानों में बहुत सी मांसपेशियां जुड़ी हुई होती हैं, जिससे वे बिना सिर हिलाए किसी भी दिशा में अपने कान मोड़ पाने में समर्थ होते हैं. वे मनुष्यों की तुलना में उच्च आवृत्ति की ध्वनि भी सुन सकते हैं.

२२. हिरणों की सूंघने की शक्ति भी तीव्र होती हैं. जिसकी मदद से वे दूर से ही शिकारियों का पता लगा लेते हैं. हिरण अपनी नाक की नमी बनाये रखने के लिए इसे चाटते रहते हैं. यह नमी गंध कणों को नाक से चिपकने में मदद करती है, जिससे इनकी सूंघने की क्षमता में सुधार होता है.

२३. हिरण अपने सिर, पैर और खुरों पर स्थित ग्रंथियों से एक गंध उत्पन्न करते हैं. ये गंध अन्य हिरणों को उनके लिंग, सामाजिक स्थिति, शारीरिक स्थिति और एक क्षेत्र की स्थिति (वह कितना सुरक्षित है) के बारे में जानकारी प्रदान करती हैं.

२४. हालांकि हिरण की अधिकांश प्रजातियाँ polygynous (बहु-सह्चरी) होती हैं. इन प्रजातियों के हिरण एक से अधिक हिरणों से संबंध बनाते हैं. हिरणों की कुछ प्रजातियाँ monogamous भी होती हैं, जिसमें हिरण केवल एक ही हिरण के साथ पूरे जीवन भर संबंध बनाते हैं. European Roe deer monogamous होते हैं.

२५. नर हिरण अपने antlers के द्वारा मादा हिरण को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं.

२६. संभोग के मौसम में नर हिरण मादा हिरण की प्राप्ति के लिए आपस में प्रतियोगिता करते हैं. वे अपने antlers द्वारा एक-दूसरे से लड़ते हैं. इस लड़ाई के बाद उनके antlers झड़ जाते हैं. लड़ाई में विजयी हिरण पहले मादा से संभोग करता है.

२७. Red Deer मादा हिरणों को आकर्षित करने के लिए एक प्रकार की ध्वनि निकालते हैं.

२८. हिरणों की विभिन्न प्रजातियों में प्रजनन काल उनके आकार के अनुसार भिन्न-भिन्न होता है. आकार जितना बड़ा होता है, प्रजनन काल उतना ही लंबा होता है. प्रजनन काल इस बात पर भी निर्भर करता है कि हिरण की कोई प्रजाति किस स्थान पर निवास कर रही है. उष्णकटिबंधीय जलवायु में पाए जाने वाले हिरण पूरे वर्ष प्रजनन कर सकते हैं. सामान्यतः हिरणों का प्रजनन काल १८० से २४० दिनों का होता है.

२९. हिरण समान्यतः एक बार में एक या दो बच्चों को जन्म देते हैं. हिरणों के इन बच्चों को fawns कहा जाता है. कुछ बड़े हिरणों के बच्चों को calves भी कहा जाता है.

३०. जन्म के समय अधिकांश हिरणों के शरीर पर सफेद धब्बे होते हैं, जो परिपक्वता के साथ अदृश्य हो जाते हैं. ये धब्बे एक तरह का छलावरण हैं, जो उन्हें अपने आस-पास की पृष्ठभूमि में मिल जाने में मदद करते हैं. ताकि वे अन्य शिकारी जानवरों से बच सकें.


31-40 Interesting Information Of Deer In Hindi


३१. हिरण के बच्चे जन्म लेने के 10 मिनट बाद खड़े हो जाते हैं और 7 घंटे बाद चलने-फिरने लगते हैं.

३२. हिरण (Deer) के तुरंत जन्मे बच्चों में गंध नहीं होती. इस कारण अन्य शिकारी जानवर इन्हें सूंघ नहीं पाते और इनका पता लगाकर हमला नहीं कर पाते.

३३. मादा हिरण अपने बच्चों को झाड़ियों में छुपा कर रखती हैं और दिन में लगभग 6 बार जाकर उन्हें दूध पिलाती हैं. हिरण के बच्चे १-२ साल के होने तक अपनी माँ के साथ ही रहते हैं.

३४. प्रजनन काल के दौरान भोजन की कमी से कुपोषण का शिकार होने पर मादा हिरण गर्भपात करने में सक्षम होती हैं. वे भ्रूण को गिराकर स्वाभाविक रूप अवशोषित कर सकती हैं.

३५. नर हिरण ने अंडकोष को क्षति पहुँचने पर या उन्हें हटा देने पर antlers के झड़ने की प्रक्रिया बंद हो जाती है. Velvet मौजूदा antlers के आसपास बढ़ता रहता है, जो उन्हें कैक्टस की तरह रूप दे देता है.

३६. हिरणों का अपना एक क्षेत्र होता है, जो 30 मील के दायरे तक विस्तृत हो सकता है. भोजन की उपलब्धता के आधार पर हिरण अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं.

३७. प्रजनन हेतु हिरणों की कुछ प्रजातियों में नर हिरण द्वारा अपने प्रदेश की स्थापना की जाती है और उसमें एक या अधिक मादाओं को शामिल किया जाता हैं. हिरणों की कुछ प्रजातियों में मादाएं छोटे समूहों का निर्माण करती हैं, जिसे ‘हरम’ कहा जाता है. हरम को नर हिरण द्वारा संरक्षित किया जाता है. कुछ ऐसी भी प्रजातियाँ होती हैं, जिनमें नर हिरण मादा हिरणों की खोज में विभिन्न झुंडों के बीच यात्रा करते हैं.

३८. हिरण सामाजिक प्राणी हैं और झुंड में यात्रा करते हैं. झुंड का नेतृत्व अक्सर एक नर हिरण के द्वारा किया जाता है. हालांकि कुछ प्रजातियों के झुंड लिंग के अनुसार भी होते हैं. जैसे मादाओं का अपना अलग झुंड होता है और नर का अपना अलग झुंड. कई बार मादा झुंड का नर झुंड द्वारा ध्यान भी रखा जाता है.

३९. कुछ हिरणों जैसे caribou के झुंड में 1,00,000 से भी अधिक सदस्य हो सकते हैं.

४०. हालांकि अधिकांश हिरण झुंड में रहते हैं. लेकिन कुछ प्रजातियाँ जैसे दक्षिण अमेरिकी दलदली हिरण (South American marsh deer) एकांत में रहना पसंद करते हैं.


41-50 Interesting Information Of Deers In Hindi


४१. सर्दियों के मौसम में हिरण कम सक्रिय होते हैं. इस मौसम में कम आहार उपलब्ध होता है. इसलिए कम सक्रिय होकर ये अपनी ऊर्जा संरक्षित करते हैं. इस मौसम में ये अन्य मौसम में लिए जाने वाले आहार का 1/3 भाग ही ले पाते हैं.

४२. अधिकांश हिरण हल्के से मध्यम भूरे रंग के होते हैं. मिथकों और लोककथाओं में वर्णित सफेद हिरण वास्तविकता में भी पाए जाते हैं. हिरण का सफेद रंग एक विशेष परिस्थिति में होता है, जिसे ल्यूसिज्म (leucism) कहते हैं. इस स्थिति में बाल और त्वचा अपना प्राकृतिक रंग खो देते हैं. अक्सर सफेद हिरण देखे जाने पर भी उनके बारे में प्रचार नहीं किया जाता. ऐसा उन्हें शिकारियों से बचाने के लिए किया जाता है, क्योंकि इनकी कीमत हज़ारों पाउंड होती है.

४३. हिरण की सभी प्रजातियों के पेट में चार कक्ष होते हैं. ये जुगाली की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए है.

४४. हिरण दुनिया भर के कई जंगली जानवरों के शिकार हैं, जिनमें भेड़िये, coyotes, lynx, pumas, jaguars शामिल हैं. बाघ, भालू और कभी-कभी लोमड़ी भी इनका शिकार करती हैं. इंसान भी हिरणों के शिकार में पीछे नहीं हैं.

४५. IUCN की Red List of Threatened Species में Calamian deer, Bawean deer, hog deer, Persian Fallow deer और Chinanteco deer को शामिल किया गया है. Père David’s deer जंगलों में विलुप्त हो चुका है. ये अब केवल चिड़ियाघरों में पाया जाता है.

४६. शिकारी से बचने की कोशिश में या डर की स्थिति में हिरण 30 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं. यह रफ़्तार पड़ोस में कार चलाने की रफ़्तार जितनी ही तेज़ है.

४७. हिरण 10 फीट से 30 फीट ऊँची छलांग लगा सकता है, जो लगभग एक स्कूल बस जितनी ऊँची होती है.

४८. हिरण बहुत अच्छे तैराक होते हैं.

४९. हिरण के बच्चे चार दांतों के साथ पैदा होते हैं. एक माह के अंदर ही उनके incisor और premolar दांत विकसित हो जाते हैं. १८ माह के होते तक उनके सभी वयस्क दांत आ जाते हैं. हिरण की उम्र का अनुमान उनकी दांतों की बनावट के आधार पर लगाया जा सकता है.

५०. हिरण (Deer) के नीचे के जबड़े के सामने के दांत आकार में छोटे होते हैं, जिनका उपयोग वे भोजन को चीरने और तोड़ने में करते हैं. इनके शीर्ष जबड़े के सामने वाले हिस्से में दांत नहीं होते. इसके बजाय इनके पास एक कठोर तालु होता है, जिसका उपयोग ये दांतों के समान ही करते हैं. इनके मुँह के पिछले हिस्से में molars, canines and incisors होते हैं, जो चबाने के काम आते हैं.


51-60 Interesting Deer Facts In Hindi


५१. प्रतिवर्ष हिरण के molar दांत एक मिलीमीटर की ऊंचाई तक ढीले हो जाते हैं.

५२. जंगल में हिरणों का औसत जीवन काल 15-20 वर्ष होता है. निवास स्थान और प्रजातियों के आधार पर यह जीवनकाल भिन्न हो सकता है.

५३. हिरणों की विभिन्न प्रजातियों में पैर की लंबाई भिन्न होती है, जो उनके निवास स्थान की अनुकूलता के हिसाब से होती है.

५४. हिरणों में पित्ताशय (gall bladder) नहीं पाया जाता.

५५. हिरण के पैरों में गंध ग्रंथियां (metatarsal, tarsal, and pedal glands) हो सकती हैं, लेकिन उनके पास rectal, vulval, or preputal glands नहीं होती.

५६. आराम करते समय हिरण खुद को पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के साथ उत्तर और दक्षिण में संरेखित करके रखते हैं.

५७. नर हिरण अपने खुरों से जमीन को खुरचकर और अपने antlers से पेड़ों से छाल हटाकर अपने क्षेत्र को चिन्हित करते हैं.

५८. जब हिरण को खतरा महसूस होता है, तो वे अन्य हिरणों को चेतावनी देने के लिए अपनी पूंछ ऊँची कर लेते हैं.

५९. फ़िनलैंड (Finland)  में हिरण के झुंड के कारों से टकराव में कटौती करने के लिए चरवाहे अपने हिरणों के antlers पर reflective paint लगाते हैं.

६०. हिरण से टकराने के कारण प्रतिवर्ष लगभग 1.5 मिलियन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. इन दुर्घटनाओं की लागत प्रति वर्ष लगभग १ मिलियन डॉलर होती है. इन दुर्घटनाओं में प्रति वर्ष लगभग 150 मौतें होती है.


61-65 Hiran Ke Bare Mein Rochak Jankari


६१. इंग्लैंड (England) में विमान से हिरण को गोली मारने की अनुमति है, बशर्ते विमान उड़ नहीं रहा है और उसका इंजन बंद है.

६२. जापान (Japan) के नारा प्रांत में हिरण और मनुष्य 1300 वर्षों से सामंजस्य के साथ रहते हैं. पूरे शहर में हिरणों को देखा जा सकता है. इन हिरणों को “bowing deers” कहा जाता है, क्योंकि भोजन प्राप्त करने के लिए वे लोगों के सामने सिर झुकाते हैं.

६३. न्यूजीलैंड (New Zealand) के red deer द्वारा एक दुर्लभ फाइबर उत्पन्न किया जाता है, जिसे Cervelt कहते हैं. यह कश्मीरी ऊन की तुलना में अधिक नरम और मुलायम होता है. एक हिरण से इस फाइबर का मात्र २० ग्राम एकत्र किया जा सकता है. इसका उपयोग लक्जरी मोज़े बनाने में होता है, जिसकी कीमत 1500 डॉलर जोड़ी होती है.

६४. डॉलर के बिलों को ‘Buck’ संदर्भित किया जाता है, क्योंकि 18 वीं / 19 वीं शताब्दी में हिरण की खाल या पूरे हिरण का इस्तेमाल मुद्रा की तरह किया जाता था.

६५. हिरणों के antlers का इस्तेमाल चाकू के हैंडल बनाने में किया जाता है.


Friends, आशा है आपको ‘65 Amazing Facts About Deer In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Deer In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Information Of Deer In Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

दुबई के बारे में ६५ रोचक तथ्य

गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य

बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य

बिल्ली के बारे में १०१ रोचक तथ्य

फ़िनलैंड के बारे में  ५५ रोचक तथ्य 

Leave a Comment