Amazing Facts Country Facts In Hindi

साइप्रस के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी | 50 Interesting Facts About Cyprus In Hindi

साइप्रस के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी, Interesting Facts About Cyprus In Hindi, Interesting Cyprus Facts In Hindi, Cyprus Ke Bare Mein Rochak Tathya

साइप्रस (आधिकारिक नाम साइप्रस गणराज्य) पूर्वी भूमध्य सागर में स्थित एक द्वीप देश है. यह तुर्की के दक्षिण में, सीरिया और लेबनान के पश्चिम में, इजरायल के उत्तर-पश्चिम और फिलिस्तीन, मिस्र के उत्तर और ग्रीस के पूर्व में स्थित है.

इस द्वीप देश को दो भागों में बांटा गया है. उत्तर और दक्षिण. उत्तरी भाग को “उत्तरी साइप्रस का तुर्की गणराज्य” (Turkish Republic of Northern Cyprus) कहा जाता है जबकि दक्षिणी भाग को “साइप्रस का स्वतंत्र गणराज्य” (Independent Republic of Cyprus) या “ग्रीस साइप्रस” (Greek Cyprus) कहा जाता है.

‘भूमध्य सागर का गहना’ (Jewel of the Mediterranean) कहलाने वाला साइप्रस (Cyprus) एक ख़ूबसूरत द्वीप देश है. यहाँ की ख़ूबसूरती और संस्कृति विश्व भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है और इसे एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करती है. आइये जानते हैं साइप्रस के बारे में रोचक तथ्य और जानकारियाँ (Interesting Facts And Information About Cyprus In Hindi) :

Cyprus In Hindi

Facts About Cyprus In Hindi | Information About Cyprus In Hindi

Cyprus Facts In Hindi 

Short Description About Cyprus In Hindi

साइप्रस की राजधानी (Cyprus Capital)  साइप्रस की राजधानी निकोसिया (Nicosia) है. यह लेफ़्कोसिया (Lefkosia) नाम से भी जानी जाती है.
साइप्रस का क्षेत्रफल (Cyprus Area) साइप्रस  का क्षेत्रफल 9,251 km2 (3,572 sq mi) है.
साइप्रस की जनसंख्या (Cyprus Population) वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर साइप्रस की जनसंख्या 8,38,897 है. वर्ष 2018 में अनुमानित जनसंख्या 11,89,265 है.
साइप्रस की मुद्रा (Cyprus Currency) उत्तरी साइप्रस की मुद्रा तुर्किश (Turkish lira) है. दक्षिणी साइप्रस की मुद्रा आधिकारिक मुद्रा यूरो (Euro) है.
साइप्रस की राजभाषा (Cyprus Language) साइप्रस की आधिकारिक भाषाएं ग्रीक (Greek) और तुर्की (Turkish) हैं.
साइप्रस धर्म (Cyprus Religion) साइप्रस में 78% ऑटोसेफ़लस रूढ़िवादी, 18% मुस्लिम, शेष 4% मैरोनाइट या अर्मेनियाई अपोस्टोलिक धर्म के अनुयायी हैं.

01-10 Interesting Facts About Cyprus In Hindi 


1. सिसिली (Sicily) और सार्डिनिया (Sardinia) के बाद साइप्रस भूमध्य सागर (Mediterranean Sea.) का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है. यह तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला द्वीप है.

2. साइप्रस के निवासियों को साइप्रोट्स (Cypriots) कहा जाता है.

3. साइप्रस का नक्शा आकार में सिगार पाइप जैसा है.

4. साइप्रस द्वीप को 1974 में विभाजित किया गया था, जब तुर्की सैनिकों ने ग्रीस के साथ संघ बनाने की यूनानी सैन्य योजनाओं को रोकने के लिए यहाँ आक्रमण किया था.

5. साइप्रस की राजधानी- निकोसिया (Nicosia) – को “द ग्रीन लाइन” द्वारा विभाजित किया गया है. इस लाइन को ‘संयुक्त राष्ट्र बफर जोन’ के नाम से भी जाना जाता है. यह दुनिया की एकमात्र राजधानी है जो दो राष्ट्रों के बीच विभाजित है – साइप्रस गणराज्य (The Republic of Cyprus) और उत्तरी साइप्रस साइप्रस गणराज्य (The Turkish Republic of Northern Cyprus).

6. साइप्रस 16 अगस्त 1960 को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुआ था. हालांकि, वहाँ प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

7. साइप्रस का राष्ट्रगान ‘Hymn to Liberty ‘ कहा जाता है. यह ग्रीस (Greece) का भी राष्ट्रगान है.

8. साइप्रस दुनिया का पहला देश है, जिसके राष्ट्र ध्वज पर देश का नक्शा बना है. दुनिया के मात्र दो देश अपने राष्ट्र ध्वज पर देश का नक्शा दर्शाते हैं : १) साइप्रस २) कोसोवो.

9. 01 मई, 2004 को साइप्रस गणराज्य यूरोपियन संघ (EU) का पूर्ण सदस्य बना था.

10. साइप्रस संयुक्त राष्ट्र (United Nation) और उसकी विशिष्ट एजेंसियों, काउंसिल ऑफ यूरोप, कॉमनवेल्थ, ऑर्गनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कोऑपरेशन इन यूरोप और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों का भी सदस्य है.


11-20 Interesting Facts About Cyprus In Hindi 


11. पुरातत्वविदों के अनुसार साइप्रस द्वीप पर लगभग 10,000 साल पूर्व मनुष्यों के निवास करने के प्रमाण मिले हैं.

12. 2004 में, पुरातत्वविदों को साइप्रस में एक बिल्ली के साथ दफ्न व्यक्ति का अवशेष मिला था. करीब 9,500 साल पुराना यह अवशेष सबसे पुरानी ज्ञात पालतू बिल्ली का है.

13. दुनिया के कुछ सबसे पुराने पानी के कुएं साइप्रस में मिले हैं. Kissonerga, Paphos में मिले पाषाणयुग के इन कुओं के अध्ययन में पाया गया कि वे लगभग 10,500 साल पुराने हैं.

14. कॉपर युग (Copper Age) और कांस्य युग (Bronze Age) के दौरान साइप्रस दुनिया का सबसे धनी राष्ट्र था. उस समय द्वीप के समृद्ध प्राकृतिक तांबे के संसाधनों को अन्य देशों में निर्यात किया जाता था.

15. साइप्रस की समुद्र तट की लंबाई 648 किलोमीटर (402.6 मील) है. साइरस की समुद्र तट चट्टानी है, जिसमें कई प्रकार की खाड़ियाँ और अंतरीप हैं.

16. साइप्रस के 55 से अधिक समुद्र तटों को स्वच्छता और सुरक्षा के लिए यूरोपीय संघ के ब्लू फ्लैग (EU Blue Flag) से सम्मानित किया गया है.

17. अंजीरपोस्टोस के पैरालिमनी शहर में स्थित ‘Fig Tree Bay’ यूरोप के सबसे अच्छे ब्लू फ्लैग बीच में से एक है. पूरे यूरोप में इसके चमकते साफ़ पानी और बढ़िया सुनहरी रेत को सबसे स्वच्छ घोषित किया गया है.

18. साइप्रस का उच्चतम बिंदु (Highest Point In Cyprus) माउंट ओलंपस, या चियोनिस्ट्रा (Olympus, or Chionistra) है, जो 1,952 मीटर (6,404 फीट) ऊँचा है.

19. साइप्रस यहाँ पड़ने वाली धूप के लिए जाना जाता है. वर्ष के दौरान 300 से अधिक दिन यहाँ धूप पड़ती है, जो ब्रिटेन में पड़ने वाली धूप की दुगुनी है.

20. साइप्रस में हर साल औसतन 40 दिन बारिश होती है.


21-30 Interesting Facts About Cyprus In Hindi 


21. साइप्रस में कुल तीन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं. १) पाफोस (Paphos) २) लेफकारा गाँव (Lefkara village) ३) त्रुदोस क्षेत्र के पेंटेड गिरिजाघर   

22. साइप्रस का पाफोस (Paphos) नामक एक पूरा का पूरा क़स्बा ही यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल है.

23. साइप्रस का लेफकारा गाँव (Lefkara village) अपने लेस (lace) के लिए प्रसिद्ध है. 1481 में इटली के चित्रकार ‘लियोनार्डो दा विंची’ () ने लेस खरीदने के लिए इस स्थान का भ्रमण किया था और तब इस गाँव को यूनेस्को द्वारा अमूर्त संस्कृति विरासत की सूची (List of Intangible Culture Heritage by UNESCO) में स्थान दिया गया.

24. सेंट्रल साइप्रस के त्रुदोस क्षेत्र के पेंटेड गिरिजाघर (Painted Churches in the Troödos Region) यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. ये १० गिरिजाघर Byzantine और Post-Byzantine murals से सुसज्जित हैं.   

25. प्रवासी पक्षियों की 371 प्रजातियाँ साइप्रस द्वीप पर पाई जाती हैं.

26. साइप्रस में आर्किड (orchid) की 20 दुर्लभ प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

27. विश्व की फूलों की कुल 1950 प्रजातियों में से 140 साइप्रस में पाई जाती हैं.

28. साइप्रस दुनिया के उन चुनिन्दा स्थानों में से एक है, जहाँ Green Turtles और Loggerhead Turtles (Caretta caretta) पाए जाते है.

29. विश्व की भेड़ की दुर्लभ किस्म ‘साइप्रस मुफलन’ (The Cyprus Mouflon) केवल साइप्रस में पाई जाती है. कहा जाता है कि ये भेड़ें 9000-8000 ई.पू. के आसपास प्रागैतिहासिक साइप्रोट्स द्वारा लाई गई जंगली एशियाई भेड़ से उत्पन्न हुई हैं.

About Cyprus In Hindi

The Cyprus Mouflon | Cyprus Facts In Hindi | Information About Cyprus In Hindi

30. साइप्रस के लोगों की जीवन प्रत्याशा लगभग 79 साल है.


31-40 Interesting Facts About Cyprus In Hindi 


31. बहु-भाषी और बहु-सांस्कृतिक होने के साथ-साथ साइप्रस बहु-धार्मिक भी है. यहाँ के 78% लोग ऑटोसेफ़लस रूढ़िवादी (Autocephalous Orthodox) धर्म के हैं; 18% मुस्लिम हैं; जबकि शेष 4% लोग मैरोनाइट या अर्मेनियाई अपोस्टोलिक (Maronite or Armenian Apostolic) हैं.

32. साइप्रस में मुख्य अवकाश ईस्टर के दिन होता है.

33. सिरटोस (Syrtos) साइप्रस का सबसे लोकप्रिय लोक नृत्य है.

34. साइप्रस में सबसे बड़े बैंक का स्वामित्व साइप्रेट ऑर्थोडॉक्स चर्च (Cypriot Orthodox Church) के पास है. चर्च द्वीप के लोगों के सामाजिक और राजनीतिक जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

35. दुनिया का सबसे पुराना वाइन लेबल (world’s oldest wine label) साइप्रस का ‘साइप्रेट डेज़र्ट वाइन कमांडारिया’ (Cypriot dessert wine commandaria) है. माना जाता है कि संभवतः यह 5,000 वर्ष पूर्व से बनाया जा रहा है.

36. एक द्वीप राष्ट्र होने के बावजूद साइप्रस के लोग मछली पकड़ना पसंद नहीं करते और वे मछली नहीं खाते.

37. साइप्रस में कुछ कैफे ऐसे भी हैं, जो केवल पुरुषों के लिए हैं.

38. साइप्रोट्स खाने के शौक़ीन होते हैं. वे लोग हर सप्ताह एक बार अपने पसंदीदा रेस्तरां में भोजन करना पसंद करते हैं.

39. साइप्रस एकमात्र विदेशी स्थल है, जहाँ इंग्लिश रॉयल वेडिंग की मेजबानी की गई है. 12 मई, 1191 को हुआ यह विवाह समारोह राजा रिचर्ड (King Richard) और रानी जोआना (Queen Joanna) का था.

40. साइप्रस का एकमात्र घुड़सवारी ट्रैक राजधानी निकोसिया (Nicosia) में है.


41-50 Interesting Facts About Cyprus In Hindi 


41. साइप्रस यूरोपीय संघ के उन चार देशों में से एक है, जो बाईं ओर ड्राइव करते है. अन्य तीन देश यूके (UK), आयरलैंड गणराज्य (The Republic of Ireland) और माल्टा (Malta) हैं.

42. साइप्रस में टैक्सी ड्राइवर चेंज वापस नहीं देते. वे चेंज को टिप के रूप में रख लेते हैं.

43. साइप्रस की लगभग 20-30% आबादी धूम्रपान करती है. हालांकि यहाँ धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया गया है. फिर भी कई विभिन्न प्रतिष्ठानों में धूम्रपान की अनुमति है.

44. साइप्रस में एक ऐसा पेड़ है, जो मन की मुराद पूरी करने के लिए जाना जाता है. पापहोस (Paphos) में क्रिश्चियन कैटाकॉम्ब्स (Christian catacombs) के प्रवेश द्वार पर स्थित यह पेड़ रूमाल और रिबन से सजा हुआ है. मान्यता अनुसार इस पेड़ पर रुमाल/रिबन बांधने से बांझ महिलाएं गर्भवती होती है. यदि प्रियजन से संबंधित कोई वस्तु इस पेड़ पर पूर्ण आशा के साथ बांधी जाए, तो वह प्रियजन लौट आता है.

45. साइप्रस के Limassol में मध्य फ़रवरी से मार्च के प्रथम सप्ताह के बीच The Limassol Carnival आयोजित किया जाता है. विश्व भर से आने वाले पर्यटक इस समारोह में साइप्रस के सांस्कृतिक नृत्य और नाटक के अलावा खान-पान से भी रूबरू होते हैं.

46. साइप्रस द्वारा ओलंपिक का पहला पदक वर्ष 2012 में जीता गया है. लंदन में आयोजित इस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में Pavlos Kontides को नौकायन में रजत पदक प्राप्त हुआ था.

47. साइप्रस में कम अपराध दर अत्यंत कम है और इस कारण यह दुनिया के सबसे सुरक्षित स्थानों में शामिल है. वर्ष २०१७ में अपराध दर प्रति एक लाख की आबादी में 60 था.

48. साइप्रस से मुख्य रूप से आलू, फार्मास्यूटिकल्स, खट्टे फल, कपड़े और सीमेंट का निर्यात किया जाता हैं.

49. साइप्रस के मुख्य उद्योग पर्यटन, खाद्य और पेय प्रसंस्करण, शिप रिपेयर तथा सीमेंट और जिप्सम उत्पादन हैं.

50. किंवदंती अनुसार प्रेम की ग्रीक देवी ‘एप्रोडाइट’ (Aphrodite) साइप्रस में जन्मी थीं. साइप्रस देवताओं का खेल के मैदान (Playground of the Gods.) भी कहा जाता है.


Friends, आशा है आपको ‘50 Interesting Facts & Information About Cyprus In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Cyprus Facts In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Country Facts In Hindi :

100 Facts About Japan In Hindi

101 Facts About France In Hindi

85 Facts About Australia In Hindi

60 Facts About Nepal In Hindi

55 Facts About Denmark In Hindi

65 Facts About Spain In Hindi

Leave a Comment