Birds In Hindi Amazing Facts

कौवे के बारे में ४१ रोचक तथ्य/जानकारी | Crow In Hindi (41 Interesting Facts And Information)

Crow In Hindi

Crow In Hindi | Facts About Crow In Hindi | Information About Crow In Hindi | Crow In Hindi

Amazing Facts About Crow In Hindi

Crow In Hindi : कौवा corvids family का सदस्य है, जिसमें कौवे के अलावा ravens, rooks, jays, jackdaws, magpies, treepies, nutcrackers और chough भी शामिल हैं. कौवा का वैज्ञानिक नाम  कोर्वस (Corvus) है.  पक्षियों में सबसे बुद्धिमान माने जाने वाले कौवे के कई कारनामे हैरत में डाल देने वाले होते है. इन्हें टूल्स का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. ७ तक की गिनती ये आसानी से सीख जाते हैं और ५० से ज्यादा पूर्ण वाक्य बोल लेते हैं. ये लोगों के चेहरे याद रखते हैं. कोई इनके किसी साथी को मार डाले, तो ये उस हत्यारे की ख़ोज भी करते हैं. ऐसी ही कई अन्य रोचक जानकारियाँ इस लेख में हम शेयर कर रहें हैं. पढ़िए कौवे के बारे में  जानकारी (Information About Crow In Hindi) :


01-10 Interesting Facts About Crow In Hindi


1. दुनिया भर में कौवे (Crow) की लगभग ४० प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

2. प्रजाति अनुसार कौवे का आकार भिन्न-भिन्न होता है. अमेरिकन क्रो (American Crow) 17.5 इंच (45 सेंटीमीटर) के और फ़िश क्रो (Fish Crow) 19 इंच (48 सेंटीमीटर) के होते हैं. काला कौवा (Raven) आकार में काफ़ी बड़ा होता है, लगभग 27 इंच (69 सेंटीमीटर).

3. भारत में कौवे की 6 प्रजातियाँ पाई जाती हैं. इनमें से छोटा घरेलू कौवा (House Crow), जंगली कौवा (Jungle Crow) और काला कौवा (Raven) ही अधिकतर दिखाई पड़ते हैं.

4. कौवे का वजन 12 से 57 औंस (337 से 1625 ग्राम) तक हो सकता है.

5. अंटार्कटिका को छोड़कर दुनिया के हर महाद्वीप में कौवे पाए जाते हैं.

6. कौवा कितने साल जीता है? : कौवे का जीवनकाल उसके रहने के स्थान के आधार पर भिन्न-भिन्न होता है. जंगलों में कौवों का जीवनकाल 15 से 20 वर्ष तक का होता है. देखरेख में रखे जाने पर वे लगभग 30 वर्ष तक जीवित रह सकते हैं. जंगलों में पाए जाने वाले सबसे पुराने कौवे 17 साल तक जीवित रहे थे. एक जानकारी अनुसार न्यूयॉर्क में मनुष्य द्वारा देखरेख किये जाने वाला एक कौवा 59 साल तक जीवित रहा था.

7. दुनिया में कौवे की सबसे छोटी प्रजाति मेक्सिको की Dwarf Jay है. इसकी लंबाई 20-23 सेंटीमीटर और वजन मात्र 41 ग्राम होता है.

8. दुनिया में कौवे के सबसे बड़ी प्रजाति Thick-billed Raven है, जो इथोपिया में पाई जाती है. इसकी लंबाई 65 सेंटीमीटर और वजन 1.5 किलो तक होता है.

9. Big Bertha (17 मार्च 1945 से 31 दिसंबर 1993) नामक मादा कौवे के नाम जीवन भर प्रजनन का गिनीज़ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Record) हैं, जिसने लगभग 49 वर्ष तक के जीवन में 39 कौवों को जन्म दिया था.

10. कौवे के समूह को ‘murder’ कहा जाता है. वैकल्पिक रूप से इसे horde या  flock कहा जा सकता है.


11-20 Interesting Information About Crow In Hindi


11. कौवा क्या खाता है? : कौवे सर्वाहारी (Omnivorous) होते हैं. वे अपने आहार में 1000 से अधिक खाद्य पदार्थ खा सकते हैं, जिनमें कीड़े-मकोड़े, मांस से लेकर फल और बीज के साथ-साथ मृत तथा सड़े हुए जीव भी शामिल हैं.

12. जब कौवो को मनुष्यों से या अन्य किसी जीव से कोई खतरा महसूस होता है, तो वे आवाज़ लगाकर अन्य कौवों को आगाह करते हैं.

13. कौवे चेतावनी देने के लिए 250 प्रकार की विभिन्न आवाज़ें निकालते हैं. हर किसी के लिए भिन्न आवाज़, जैसे बिल्लियों के लिए अलग, बाज़ के लिए अलग और इंसानों के लिए अलग.

14. कौवे मनुष्यों के चेहरे को याद रख सकते हैं. वे उनके प्रति बैर भावना भी रख सकते हैं.

15. जब कोई कौवा मर जाता है, तो दूसरे कौवे ख़तरे के संबंध में उस स्थान की जांच करते हैं, जहाँ उस कौवे की मौत हुई है. ताकि वे भविष्य में उससे बच सकें.

16. कौवे अपने साथी कौवे का अंतिम संस्कार करते हैं. अक्सर पड़ोसी कौवे, जो मृतक कौवे को नहीं जानते या उसे मरते हुए भी नहीं देखा, वे भी उसके अंतिम संस्कार में भाग लेते हैं.

17. कौवे (Crow) और उल्लू (Owl) एक-दूसरे से घृणा करते हैं और जब भी एक-दूसरे के सामने पड़ते हैं, हमला कर देते हैं.

18. कौवे उन कौवे के बच्चों को भी पालते हैं, जिन्हें उन्होंने जन्म नहीं दिया होता. एक तरह से कह सकते हैं कि वे बच्चे को गोद लेकर पालते हैं. ऐसे कौवे के बच्चे भी अपने दत्तक माँ और पिता के प्रति कृतज्ञ होते हैं. जब वही माता-पिता नए बच्चे जन्मते हैं, तो गोद लिये हुए बच्चे नए जन्मे बच्चे की देखभाल के लिए घोंसले के आस-पास रहते हैं.

19. अधिकांश कौवे जीवन भर अपने जन्म स्थान के आस-पास ही रहते हैं और आसानी से पलायन नहीं करते. लेकिन अमेरिकन कौवे (American Crow) सर्दियों के मौसम में गर्म स्थानों पर पलायन कर जाते हैं.

20. जहाँ उपयुक्त लगे कौवे वहाँ घोंसले बना लेते हैं. जैसे खंभे, पेड़ की डाली या चट्टानों के किनारे. नर और मादा दोनों मिलकर टहनियों, बाल और छाल से घोंसला बनाते हैं और अंडे देने के बाद घोंसले में ही मादा अंडों को सेती है.


21-30 Interesting Facts About Crow In Hindi


21. कौवे आम तौर पर जीवन भर एक ही साथी के प्रति वफ़ादार होते हैं. लेकिन कुछ उदाहरणों में यह भी पाया गया है कि केवल मादा वफ़ादार होती है और नर कई बार धोखा देकर अन्य मादा कौवों के साथ संभोग कर लेते हैं.

22. कौवे एक बार में 5 से 6 अंडे देते हैं और उन्हें 20 से 40 दिनों तक सेते है. ये अंडे हरे या जैतून के रंग के गहरे धब्बेदार होते हैं.

23. मादा कौवे 3 वर्ष में और नर कौवे 6 वर्ष में यौन परिपक्वता प्राप्त कर लेते हैं.

24. वयस्क कौवे और किशोर कौवे में उनकी काली आँखों से अंतर किया जा सकता है. किशोर कौवे की आँखें हल्की नीली होती हैं. उनके शरीर पर अधिक भूरे पंख होते हैं, वहीं वयस्क कौवे के शरीर पर बैगनी चमक और पंखों पर हरी-नीली चमक होती है.

25. कौवे बेहद बुद्धिमान पक्षी हैं. तोते को छोड़ दिया जाये, तो सभी पक्षियों में सबसे बड़ा दिमाग कौवे का होता है. कौवे का मस्तिष्क अनुपात (brain ratio) चिंपैंजी (chimpanzee) के बराबर होता है.

26. कौवे के स्मृति (memory) उत्कृष्ट होती है. वे बाद में खाने के लिए भोजन छुपाकर रखते हैं. कभी-कभी वे 2-3 बार भोजन को इधर-उधर छुपाते हैं और हमेशा याद रखते हैं कि उन्होंने भोजन कहाँ छुपाया था.

27. कौवों को अक्सर बुनियादी उपकरणों का उपयोग करते हुए देखा गया है. जैसे, जापान में कुछ कौवे मूंगफली फोड़ने के लिए सड़क किनारे खड़ी कारों का इस्तेमाल करते हैं. कई बार भोजन तक पहुँचने के लिए कौवों को छड़ियों का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया है.

28. कौवे सिखाए जाने पर ये 1 से 7 तक गिन सकते हैं.

29. पालतू काला कौवे तोते से बेहतर बात कर सकते हैं. कुछ कौवे 100 शब्द और 50 पूर्ण वाक्य तक सीख जाते हैं. वे दूसरे जानवरों और चिड़िया की आवाजों, कार इंजन और टॉयलेट फ्लश की आवाज़ की मिमिक्री कर सकते हैं.

30. इज़राइल (Israel) में Wild Hooded Crow कौवे ने ब्रेड के चूरे को चारे के रूप में इस्तेमाल कर मछली पकड़ते हैं.


31-41 Interesting Information About Crow In Hindi


31. कौवे वेंडिंग मशीन में सिक्के डालकर खाने की सामग्री निकालना सीख लेते हैं.

32. जापान में कुछ कौवे अपना घोंसला बनाने मेटल के कोट हैंगर चोरी करते हैं. कुछ कौवे बिजली के तारों के ऊपर घोंसले बनाते हैं, जो कभी-कभी शॉर्ट सर्किटिंग के कारण ब्लैकआउट का कारण बन जाते हैं.

33. कौवे निडर पक्षियों में गिना जाता है. वे अपने से 9 गुना अधिक वजन वाले बाज़ का भी पीछा करते हैं. अपनी निडरता के बावजूद कौवे अक्सर इंसानों से सावधान रहते हैं, जो उनके सबसे बड़े शिकारी हैं.

34. कौवे अक्सर चींटियों को अपने पंखों से रगड़ते हैं या चींटी के बिल के पास लेट जाते हैं, ताकि चींटियाँ उनके पंखों में आ जाये. यह अभी तक अज्ञात है कि वे वास्तव में ऐसा क्यों करते हैं? कुछ का मानना है कि चींटी कौवों के पंखों में पाए जाने वाले परजीवियों को खाकर उन्हें कीटाणु-मुक्त करती हैं.

35. कौवे अंडे चोर होते हैं. वे दूसरे पक्षियों के घोंसलों और अन्य गतिविधियों की निगरानी करते हैं, ताकि मौका पाकर उनके अंडे चोर सकें. कौवे अत्यधिक अवसरवादी भी होते है, जो अन्य पक्षियों द्वारा अपने बच्चों के लिए लाये जाने वाले भोजन को भी झपट्टा मारकर चुरा लेते हैं.

36. 1934 और 1954 के बीच 1,000 से अधिक फीचर फिल्मों में ‘जिमी द रेवेन’ (Jimmy the Raven) नामक एक प्रशिक्षित कौवा दिखाई दिया था.

37. भारत में कौवों को संदेशवाहक भी माना जाता है. कहा जाता है कि वे कई बार अपनी कर्कश आवाज़ में “कांव-कांव” कर भविष्यवाणी करते हैं या अनहोनी की चेतावनी देते हैं.

38. भारत में पितर पक्ष में पूर्वजों को भोजन कराने के तौर पर पहले कौवों को भोजन कराया जाता है. मान्यता है कि मृत्यु उपरांत व्यक्ति सबसे पहले कौवे का जन्म लेता है. कौवों को भोजन करना उन पूर्वजों को भोजन कराने के तुल्य माना जाता है.

39. स्वीडन में कौवे को मृत लोगों की आत्मा माना जाता है.

40. जापानी, कोरियाई और चीनी पौराणिक कथाओं में तीन पैर वाले कौवे (three-legged crow) का वर्णन मिलता है.

41. The U.S Fish and Wildlife Service ने हवाईयन कौवा (Hawaiian crow) और मारियाना कौवा (Mariana crow) को संकटग्रस्त कौवों की प्रजाति में सूचीबद्ध किया है.


Friends, आशा है आपको ‘41 Interesting Facts About Crow In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Crow In Hindi/Kauwe Ke Bare Me Jankari  जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Bird Facts In Hindi :

तोते के बारे में ५० रोचक तथ्य

मोर के बारे में ५१ रोचक तथ्य

बाज़ के बारे में ६० रोचक तथ्य 

गिद्ध के बारे में ४५ रोचक तथ्य 

शुतुरमुर्ग के बारे में ४५ रोचक तथ्य

Leave a Comment