सीएमए कोर्स की जानकारी, CMA Course Details In Hindi, CMA Course Ki Jankari Hindi Mein
इस पोस्ट मे सीएमए कोर्स क्या है, CMA Course Kya Hai Fees, Syllabus, Qualification, Colleges, Entrance Exam, Application Process पूरी जानकारी पढ़ें :
CMA (Cost and Management Accountant) कोर्स इंडियन कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट (ICMAI) द्वारा प्रदान किया जाने वाला बिजनेस अकाउंटिंग का एक प्रोफेशनल कोर्स है, जो छात्रों को व्यापारिक और निजी क्षेत्रों में अकाउंटिंग, वित्त, प्रबंधन, और नियोजन आदि की शिक्षा प्रदान करता है। CMA कोर्स करके छात्रों को व्यापारिक और निजी क्षेत्रों में अद्वितीय कैरियर के अवसर प्राप्त होते हैं और उन्हें विशेषज्ञ अकाउंटेंट के रूप में मान्यता प्राप्त होती है।
इस लेख में इस कोर्स की विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
CMA Course Details In Hindi
Table of Contents
CMA का मतलब क्या होता है?
CMA का मतलब है – कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (Cost and Management Accountant)। यह कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटिंग का सर्टिफिकेट कोर्स है। ICMAI द्वारा आयोजित तीन स्तरों की परीक्षा उत्तीर्ण कर इस कोर्स में शामिल हुआ जा सकता है। कोर्स उपरांत CMA पदनाम प्राप्त होता है।
सीएमए का फुल फॉर्म क्या है? | CMA Full Form In Hindi
सीएमए का फुल फॉर्म है – कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (Cost and Management Accountants)। पूर्व में इस कोर्स का नाम CWA था, जिसका फुल फॉर्म था – कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट (Cast & Work Accountants)।
CMA क्या है? | What Is CMA In Hindi?
CMA कोर्स इंडियन कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट (ICMAI) द्वारा संचालित किया जाता है, जिसकी मुख्य शाखा कोलकाता में है। भारत में कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटिंग की प्रशिक्षण प्रदान करने वाली यह एक प्रमुख संस्था है। इस कोर्स के द्वारा छात्रों को व्यापारिक मामलों, लागत विश्लेषण (cast accounting), वित्तीय प्रबंधन, नियोजन की शिक्षा दी जाती है।
पहले इस कोर्स का नाम कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट (CWA), जिसे बदलकर CMA कर दिया गया। CMA Course प्रदान करते वाले संस्थान इंडियन कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट (ICMAI) को पूर्व में इंडियन कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट (ICWAI) के नाम से जाना जाता था।
CMA Course के लिए 3 स्तरों में आयोजित की जाती है :
1. फंडामेंटल
2. इंटरमीडिएट
3. कंप्लीशन
इन तीनों में से किसी भी स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर CMA Course ज्वाइन किया जा सकता है। CMA Course के चार आधार स्तम्भ हैं :
1. मैनेजमेंट
2. रेगुलेटरी फ्रेमवर्क
3. स्ट्रैटजी
4. फाइनेंशियल रिपोर्टिंग।
CMA कितने साल का कोर्स है? | CMA Course Duration In Hindi
CMA Course 3 से 4 वर्ष का होता है। तीन स्तरों में इस कोर्स की अवधि इस प्रकार है :
कोर्स अवधि
- CMA फाउंडेशन 8 माह
- CMA इंटरमीडिएट 10 माह
- CMA फाइनल 18 माह
CMA कोर्स प्रवेश परीक्षा | CMA Course Entrance Exam
- CMA Course में प्रवेश के लिए ICMA द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसे उत्तीर्ण कर CMA Course में प्रवेश पाया जा सकता है।
- CMA Entrance Exam वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है – जून और दिसंबर। हूं माह में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उसी वर्ष के 31 जनवरी के पूर्व आवेदन देना होता है और दिसंबर की परीक्षा के लिए 31 जुलाई के पूर्व।
- CMA Entrance Exam के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
CMA कोर्स की योग्यता क्या है? | CMA Course Eligibility In Hindi
CMA Course करने के लिए निम्न योग्यता मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है:
CMA फाउंडेशन
CMA Foundation Course के लिए रजिस्ट्रेशन 10वीं कक्षा के बाद करवाया जा सकता है। लेकिन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
CMA इंटरमीडिएट
CMA इंटरमीडिएट कोर्स में प्रवेश पाने के लिए निम्न मानदंड हैं :
- सीएमए फाउंडेशन कोर्स उत्तीर्ण छात्र स्टूडेंट सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश पा सकते हैं।
- किसी भी विषय में स्नातक छात्र को सीधे सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश मिल सकता है। उन्हें CMA Foundation Course करने की ज़रूरत नहीं है।
CMA फाइनल
CMA फाइनल परीक्षा में बैठने के लिए के छात्र का सीएमए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना और 15 महीनों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पूरी करनी अनिवार्य है।
विदेशी यूनिवर्सिटी में प्रवेश की योग्यता
विदेश की यूनिवर्सिटीज में CMA Course में दाखिला लेने के लिए निम्न योग्यता मानदंड हैं :
- SAT or ACT परीक्षा उत्तीर्ण करना।
- इंग्लिश लैंग्वेज की दक्षता के लिए TOEFL/IELTS/PTE/Duolingo English test स्कोर।
- कोर्स के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम के अंक।
- LOR
- SOP
CMA कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents For CMA Course In Hindi
CMA कोर्स करने के लिए जिन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी, उनकी जानकारी नीचे दी जा रही है :
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEF आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
CMA Course की फीस | CMA Course Fees In India
CMA Course के लिए निम्नानुसार फीस ली जाती है :
CMA फाउंडेशन : सीएमए फाउंडेशन कोर्स की फीस ₹6000 निर्धारित है।
CMA इंटरमीडिएट : सीएमए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए फीस ₹23000 रूपये है, जिनमें से ₹12000 रजिस्ट्रेशन के समय और शेष फीस 31 जनवरी और 31 जुलाई (जून और दिसंबर टर्म एग्जाम की तिथि) के पूर्व दी जा सकती है।)
CMA फाइनल: सीएमए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए फीस ₹25000 रूपये है, जिनमें से ₹15000 रजिस्ट्रेशन के समय और शेष फीस 31 जनवरी और 31 जुलाई (जून और दिसंबर टर्म एग्जाम की तिथि) के पूर्व दी जा सकती है।)
CMA कॉलेज और यूनिवर्सिटी | CMA Colleges & Universities
CMA Course प्रदान करने वाले भारत और विदेशी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जानकारी नीचे दी जा रही है।
CMA Course Indian Colleges & Universities
- इंस्टिट्यूट ऑफ काॅस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)
- एसएमजेसी-श्री मेधा जूनियर कॉलेज
- आईसीएटी-इमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स एनिमेशन एंड टेक्नोलॉजी
- जीईएमएस-गुरुकुल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज।
- जेटविंग्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
- जीवकरण इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- जीसीईसी जयपुर
CMA Course Foreign Colleges & Universities
- यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
- विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी
- आईएमए (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंटेंट्स), यू.एस
- फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी
- वर्जीनिया यूनिवर्सिटी
- बायलर यूनिवर्सिटी
- नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
CMA Course के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply For CMA?
CMA Course के लिए आवेदन प्रक्रिया भारतीय भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों और विदेशी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के लिए भिन्न है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :
भारत में सीएमए कोर्स की आवेदन प्रक्रिया
1. जिस यूनिवर्सिटी में CMA Course में दाखिला लेना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाएं।
2. रजिस्ट्रेशन उपरांत मिले यूजर नेम और पासवर्ड द्वारा वेबसाइट पर साइन इन कर कोर्स का चयन करें।
3. अपने नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, वर्ग व अन्य जानकारियां प्रदान कर आवेदन फॉर्म भरें।
4. आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
नोट : यदि प्रवेश परीक्षा के आधार पर CMA Course में एडमुशन होना है, तो प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं। परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत काउंसलिंग पर बुलाए जाने पर उपस्थित हों। आपको परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार चयनित किया जाएगा। काउंसिलिंग के बाद सूची जारी कर दी जाएगी।