Car Insurance In Hindi Tips In Hindi 

2023 में कार इंश्योरेंस रिन्यूअल के समय रखें इन बातों का ध्यान | 12 Best Car Insurance Renewal Tips In Hindi 

Car Insurance Renewal Tips In Hindi, Car Insurance Renewal Ke Tips, Tips For Car Insurance In Hindi, Car Bima Policy Renewal Tips In Hindi 

Car Insurance Renewal Tips In Hindi

भारत के मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत बिना सक्रिय कार इंश्योरेंस या बीमा के सड़क पर कार चलाना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए कार इंश्योरेंस समाप्त हो जाने पर उसका नवीनीकरण करवाना या रिन्यू करवाना आवश्यक है।

यदि आपका कार इंश्योरेंस समाप्त हो गया है या समाप्ति पर है और आप कार इंश्योरेंस रिन्यू करवाने की सोच रहे हैं, तो कई ऐसी बातें हैं, जिनका आपको खयाल रखना चाहिए। इस पोस्ट में हम Car Insurance Policy Renewal Tips In Hindi शेयर कर रहे हैं, जो आपके लिए ज़रूर फायदेमंद साबित होगा।

Car Insurance Renewal Tips In Hindi 

कार बीमा नवीनीकरण क्या है? | Car Insurance Renewal Kya Hai?

कार बीमा नवीनीकरण (Car Insurance Renewal) एक प्रक्रिया है, जिसमें आप अपनी मौजूदा कार बीमा पॉलिसी की प्रभावी तिथि समाप्त होने के बाद उसे फिर से सक्रिय करवाते हैं। प्रत्येक बीमा पॉलिसी की वैद्यता तिथि होती है और उस तिथि के समाप्त हो जाने के बाद उस बीमा पॉलिसी के साथ सड़क पर कार चलाना गैर कानूनी होती है। अतः कार पॉलिसी तिथि खत्म होने के बाद उसका रिन्यूअल करवाना आवश्यक है, जिसे Car Insurance Renewal कहा जाता है।

कार बीमा रिन्यूअल के महत्वपूर्ण बिंदु :

1. पॉलिसी की नवीनीकरण तिथि

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में नवीनीकरण तिथि (renewal date) लिखी होती है। इस तिथि के पूर्व आपको पॉलिसी को रिन्यू करवाना होता है।

2. प्रीमियम भुगतान

जब भी कार पॉलिसी का रिन्यूअल करवाया जाता है, तब नए प्रीमियम का भुगतान करना होता है। प्रीमियम आपकी कार बीमा कवरेज की कीमत होती है।

3. पॉलिसी की शर्तें

कार बीमा पॉलिसी के साथ कार की सुरक्षा की विशेष शर्तें और ऐड-ऑन कवर्स दिए जाते हैं। नवीनीकरण के समय इन्हें अपडेट किया जा सकता है या बदला जा सकता है।

4. पॉलिसी अपडेट 

कार इंश्योरेंस पॉलिसी के नवीनीकरण के समय पॉलिसी अपडेट करने का एक मौका मिलता है, जिसमें आप नई सुविधाएं और ऐड-ऑन कवर्स जोड़ सकते हैं।

कार इंश्योरेंस का कब रिन्यूअल करवाना चाहिए | Car Insurance Renewal Kab Karwana Chahiye?

कार बीमा पॉलिसी (Car Insurance Policy) एक वैद्यता तिथि के साथ आती है, जिस तिथि तक कार इंश्योरेंस पॉलिसी सक्रिय या वैद्य रहती है। उस तिथि को “नवीनीकरण तिथि” (Renewal Date) कहा जाता है। कार बीमा पॉलिसी को नवीनीकरण तिथि (Renewal Date) के पहले ही रिन्यू करवा लेना चाहिए, ताकि बाद में होने वाली किसी भी समस्या से बच सकें।

निम्नलिखित बातों का ध्यान दें:

1. नवीनीकरण तिथि के पूर्व

कार बीमा पॉलिसी की नवीनीकरण तिथि (renewal date) पॉलिसी का पहला साल खत्म होने के बाद आती है। आपको अपनी पॉलिसी इस तिथि के पहले के रिन्यू कर लेना चाहिए।

2. वैद्यता समाप्ति के पूर्व

आपको कार बीमा पॉलिसी की वैधता समाप्त होने से पहले ही नवीनीकरण कर लेना चाहिए, ताकि पॉलिसी में कोई ब्रेक ना हो और आपकी सिक्योरिटी कवर बना रहे।

3. समय पर प्रीमियम भुगतान

कार बीमा नवीनीकरण के साथ नए प्रीमियम का भुगतान करना होता है, जिसका समय पर भुगतान करना चाहिए।

कार इंश्योरेंस रिन्यूअल टिप्स | Car Insurance Renewal Tips In Hindi 

कार बीमा का नवीनीकरण (Car Insurance Renewal) करवाते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए :

1. अपनी आवश्यकता को समझें

अपनी कार के लिए सही बीमा पॉलिसी स्कीम का चुनाव करने के पहले अपनी कार की आवश्यकताओं और आपके बजट को अवश्य ध्यान में रखें।

2. प्रीमियम की तुलना करें

कार इंश्योरेंस का रिन्यूअल करवाने के पहले विभिन्न विभिन्न बीमा कंपनियों के प्रीमियम रेट की तुलना अवश्य करें और एक वाजिब पॉलिसी का चुनाव करें। विभिम्म कंपनी की पॉलिसी और प्रीमियम रेट की तुलना के लिए ऑनलाइन माध्यम सबसे सरल है। इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स उपलब्ध हैं, जो कार पॉलिसी और प्रीमियम रेट का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करती है। जिसका लाभ उठाया जा सकता है।

3. सही डीडक्टिबल का चयन करे

डीडक्टिबल एक प्रकार की स्वयं सहायता राशि होती है, जो आपको कार इंश्योरेंस क्लेम करने पर स्वयं अपनी जेब से भरनी पड़ती है। इसका मतलब है कि यदि आपकी कार में कोई दुर्घटना होती है और आप क्लेम करते हैं, तो आपको डीडक्टिबल राशि का हिस्सा खुद देना पड़ता है, बाकी राशि बीमा कंपनी द्वारा दी जाती है। उच्च डीडक्टिबल चुनने से पॉलिसी प्रीमियम कम हो सकता है, लेकिन दुर्भाग्यवश क्लेम करने की स्थिति में आपको डीडक्टिबल राशि ज्यादा भुगतनी पड़ सकती है। इसलिए सही डीडक्टिबल का चयन करना आवश्यक है। पॉलिसी रिन्यू करवाते समय उसका जरूर ध्यान रखें।

4. NCB का लाभ उठाएं

अगर आपने पिछले वर्ष अपनी कार पर कोई क्लेम नहीं किया है, तो कार इंश्योरेंस रिन्यूअल के समय आप नो क्लेम बोनस (NCB – No Claim Bonus) का लाभ उठा सकते हैं। अतः नो क्लेम बोनस का दावा जरूर करें। यह बोनस आपको प्रीमियम रेट में कमी के रूप में देखने को मिलता है और प्रीमियम रेट में 20% से 50% की छूट मिल सकती है। 

5. छोटे मोटे क्लेम लेने से बचें

यदि आपकी कार में कोई छोटा मोटा डैमेज हुआ है और जिसे दुरुस्त करवाने का खर्च अधिक नहीं है, तो इस स्थिति में वह खर्चा स्वयं वहन कर लें, क्लेम न करें। ऐसे में आप नो क्लेम बोनस का लाभ उठा पाएंगे और आपको प्रीमियम रेट में छूट मिल पाएगी।

6. पॉलिसी सही समय पर रिन्यू करवाएं

अपनी कार बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण समय से करवाना आवश्यक है, अन्यथा विलंब की स्थिति में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जैसे आपकी कार का परीक्षण/ मूल्यांकन करवाना पड़ सकता है, या अधिक रेट पर प्रीमियम जमा करनी पड़ सकती है या कार पॉलिसी अनुसार की जुर्माना। अतः कार पॉलिसी समाप्त होने के पहले पॉलिसी रिन्यू करवा लें।

7. ऐड-ऑन कवर्स पर विचार करें

कई बीमा कंपनियां कार इंश्योरेंस रिन्यूअल पर ऐड-ऑन कवर्स भी प्रदान करती, जो आपकी कार को कई प्रकार की सिक्योरिटी कवर प्रदान करता गई, जैसे जीरो डिप्रीशिएशन कवर और जीवन बीमा कवर आदि। आप इसका लाभ भी उठा सकते हैं।

8. कार में एंटी थेफ्ट डिवाइस इंस्टॉल करें 

कार इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रीमियम का निर्धारण कर के वैल्यूएशन के आधार पर होता है, जिसमें कार की डेप्रिसिएशन कॉस्ट, रिस्क फैक्टर आदि सम्मिलित होते हैं। यदि आपकी कार को लेकर इंश्योरेंस कंपनी का रिस्क कम होता है, तो इसका सीधा लाभ आपको पॉलिसी के प्रीमियम पर मिलता है और आपको प्रीमियम रेट में छूट मिलने की संभावना रहती है। कार का रिस्क कम करने के लिए आप कार की सुरक्षा बढ़ने वाले उपकरण लगवा सकते हैं, जैसे Anti-Theft Device आदि।

9. Bumper to Bumper बीमा

बंपर टू बंपर बीमा (Bumper to Bumper Insurance) में 100% डैमेज कवर प्राप्त होता है। जब क्लेम सेटलमेंट का वक्त आता है, तो कस्टमर को पूरा कवरेज मिल जाता है। साथ ही डैमेज के बाद सर्विस कराने पर डेप्रिसिएशन कॉस्ट का नुकसान भी नहीं होता। अतः आप बंपर टू बंपर बीमा का चुनाव भी कर सकते हैं। 

10. दस्तावेज़ जांच लें

पॉलिसी को रिन्यू करवाने के पहले, पॉलिसी के नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और समझें। यह भी अच्छी तरह देख लें कि आपको कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, ताकि आप उसकी व्यवस्था कर सकें। सारी जानकारी समझकर पॉलिसी के बारे में निर्णय लें। 

11. ग्राहक समीक्षा पढ़ें

आप जिस भी कंपनी से पॉलिसी रिन्यू करवाना चाहते हैं, उसकी विश्वसनीयता के बारे में जांच अवश्य करें। इसके लिए आप कस्टमर के रिव्यू पढ़ सकते हैं। पूरी तरह संतुष्ट होकर ही पॉलिसी रिन्यू करने के लिए विश्वसनीय कंपनी का चुनाव करें, ताकि आप फ्रॉड से बच सकें।

12. एजेंट से सलाह लें

पॉलिसी रिन्यूअल के बारे में जो नियम या शर्तें आपको समझ नहीं आ रही या जिसके बारे में आपको कोई संदेह हो, उसके बारे में किसी बीमा एजेंट से संपर्क कर परामर्श लेने से न झिझकें। एक्सपर्ट का मार्गदर्शन आपको भविष्य में होने वाली परेशानी से बचा सकता है।

इन सुझावों का पालन करके आप कार बीमा नवीनीकरण (Car Insurance Renewal) आसानी से कर सकते हैं।

आशा है आपको Tips For Car Insurance In Hindi जानकारी उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही जानकारियों के लिए हमें subscribe करना न भूलें।

कार इंश्योरेंस के टिप्स

करियर प्लानिंग के टिप्स

दिवाली शॉपिंग के टिप्स

Leave a Comment