बडी लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Buddy Loan App Personal Loan Details In Hindi | Buddy Loan App Se Personal Loan Kaise le
जानिये बडी लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Buddy Loan App Personal Loan Details In Hindi) Buddy Loan App Se Personal Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.
महंगाई के दौर में जहां दिन पर दिन चीज महंगी होती जा रही है, कई बार पैसों की आवश्यकता सामने होती है और हम पूंजी की कमी से जूझ रहे होते हैं। इस स्थिति में किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे उधार लेने की नौबत आ जाती है, जो किसी को पसंद नहीं होता। ऐसे समय में Buddy Loan App Personal Loan एक बेहतरीन विकल्प के रूप में सामने आता है, जहां से घर बैठे ₹15 लाख तक पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध है।
Buddy Loan App अपने कस्टमर्स को विभिन्न Banks & NBFCs से जोड़ता है और लोन लेना सुविधाजनक बनाता है। किसी भी प्रकार की इमरजेंसी हो, शादी-ब्याह का खर्च हो, चिकित्सा खर्च हो, उच्च शिक्षा के लिए पैसे की जरूरत हो या घरेलू जरूरतें हों, Buddy Loan App Personal Loan हर प्रकार की ज़रूरतें पूरी करता है।
Buddy Loan App Personal Loan Ki Jankari इस पोस्ट में विस्तार से दी जा रही है।
Buddy Loan App Personal Loan Kaise Le
Table of Contents
Buddy Loan App क्या है? | About Buddy App
“बड़ी लोन ऐप” (Buddy Loan App) एक ऐसा digital Lending Mobile Based App है, जो व्यक्तिगत या व्यापारिक उद्देश्यों के लिए विभिन्न प्रकार के लोन/ऋण ऑफर करता है। वर्ष 2020 में इसे Bvalue Services Pvt Ltd के द्वारा लांच किया गया था।
Buddy Loan App ऑनलाइन लोन प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाता है, जिससे लोग आसानी से आवश्यक वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह स्वयं लोन नहीं देता, बल्कि अपने कस्टमर्स को Banks & NBFCs के माध्यम से लोन प्रदान करता है। यह 28.68 MB का एक android app है, जिसके अब तक इसके 10M से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इस लोन एप के द्वारा आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, शिक्षा लोन, कार लोन, होम लोन आदि प्राप्त किए जा सकते हैं।
Buddy Loan App कैसे डाउनलोड करें? | Buddy Loan App Download
Buddy Loan App गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया सरल है। निम्न चरणों को फॉलो करके आप आसानी से बडी लोन एप डाउनलोड कर सकते हैं।
1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
2. गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Buddy Loan App टाइप करके ऐप सर्च करें। Buddy Loan App आपको सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा।
3. Buddy Loan App को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए Install पर क्लिक करें। एप इंस्टॉल हो जायेगा। अब आप उसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
पढ़ें : Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?
Buddy Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदे | Buddy Loan Personal Loan Features And Benefits In Hindi
Buddy Loan App Personal Loan लेकर आप कई तरह के लाभ उठा सकते हैं। इस ऐप की विशेषतायें और लाभ की जानकारी इस प्रकार है :
1. ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन
Buddy Loan App ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिसे बड़ी आसानी से घर बैठे डिजिटल प्रक्रिया से प्राप्त किया जा सकता हैं और अपनी व्यक्तिगत जरूरतें पूरी की जा सकती है।
2. फ्लैक्सिबल पुनर्भुगतान अवधि
Buddy Loan App से लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान करने 3 माह से लेकर 5 वर्ष की फ्लैक्सिबल पुनर्भुगतान अवधि प्रदान की जाती है।
3. आकर्षक ब्याज दर
Buddy Loan App Personal Loan आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है। Low Risk Profile और High Credit Score के साथ आप न्यूनतम दर पर अधिकतम लोन प्राप्त कर सकते हैं।
4. डिजिटल लोन प्रोसेसिंग
Buddy Loan App डिजिटल प्रक्रिया द्वारा पर्सनल लोन ऑफर करता है। स्मार्ट फोन के द्वारा लोन के लिए घर बैठे अप्लाई किया जा सकता है और बिना किसी ऑफिस के चक्कर लगाए लोन प्राप्त किया जा सकता है।
5. न्यूनतम दस्तावेज
बडी लोन एप कम से कम दस्तावेजों के साथ पर्सनल जारी करता है। केवाईसी दस्तावेज और आय की जानकारी के साथ आप आसानी से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
6. शीघ्र लोन स्वीकृति
Buddy Loan App में अपने कस्टमर्स को विभिन्नBanks & NBFCs से जोड़कर लोन प्रदान करने का प्लेटफॉर्म है। एक ही प्लेटफॉर्म पर Multiple Lenders होने के कारण और कम दस्तावेजों की आवश्यकता के कारण लोन जल्दी अप्रूव हो जाता है।
7. बिना कोलैटरल के लोन
Buddy Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए किसी प्रकार के Collateral और security की ज़रूरत नहीं पड़ती। पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड लोन है, यदि आपका CIBIL Score अच्छा हो, आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो, तो आसानी से और जल्दी लोन अप्रूव हो जाता है।
Buddy Loan App Personal Loan In Hindi
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण |
लोन राशि | ₹10 हजार से ₹15 लाख |
ब्याज दर | 11.99% PA |
पुनर्भुगतान अवधि | 6 माह से 5 साल |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2% |
आयु सीमा | 21 से 60 साल |
दस्तावेज़ | पहचान, निवास, आय का प्रमाण, बैंक डिटेल्स |
वेबसाइट | https://www.buddyloan.com |
Buddy Loan App से कितना पर्सनल लोन ले सकते है? | Buddy Loan App Personal Loan Amount
अपनी व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए Buddy Loan App से ₹10,000 से लेकर ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं। विवाह, चिकित्सा, यात्रा, शिक्षा, गृह नवीनीकरण, घरेलू उपकरणों की खरीददारी आदि के लिए पूंजी की कमी को बडी लोन ऐप द्वारा लोन लेकर पूरा किया जा सकता है। यदि आप पूंजी की कमी से जूझ रहे हैं, तो Buddy App Personal Loan से लोन लेकर अपनी पूंजी की आवश्यकता पूर्ण कर सकते हैं।
पढ़ें : HDFC Bank से पर्सनल लोन कैसे लें?
Buddy Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Buddy Loan App Personal Loan In Hindi Interest Rate
Buddy Loan App आकर्षक और न्यूनतम ब्याज दर पर पर्सनल लोन / व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। ब्याज दर 11.99% वार्षिक से प्रारंभ है और अधिकतम 36% वार्षिक तक जा सकती है। पर्सनल लोन की ब्याज दर कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे जॉब प्रोफाइल, मासिक आय, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री आदि। फाइनल ब्याज दर का निर्धारण आपका लोन आवेदन प्रोसेस करते समय किया जायेगा।
उदाहरण
लोन राशि = ₹1,00,000
पुनर्भुगतान अवधि = 12 month
ब्याज दर = 13% Per Annum
प्रोसेसिंग फीस= ₹2000 (2%) + GST (18%) = ₹2360
लाइनअप सेटअप फीस = ₹499 + GST (18%) = ₹588 (Credit Line प्रारंभ होने के पूर्व देय है.)
कुल ब्याज = ₹7,181
ईएमआई = ₹8,932
1 वर्ष बाद कुल देय राशि = ₹1,10,129
Buddy Loan App से पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी है? | Buddy App Personal Loan Repayment Tenure In Hindi
Buddy Loan App Personal Loan की पुनर्भुगतान अवधि 6 माह से लेकर 5 साल तक है, जिसे हर माह आसान मासिक किश्तों में बिना मासिक बजट बिगाड़े और जेब पर बोझ डाले चुकाया जा सकता है। मासिक किश्त का भुगतान समय पर करना चाहिए, अन्यथा लेट फीस इंटरेस्ट और पेनाल्टी लग सकती है।
Buddy Loan App पर्सनल लोन के लिए पात्रता शर्तें | Buddy Loan App Personal Loan In Hindi Eligibility Criterion
Buddy Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है। बिना पात्रता शर्तें पूरी किए आप लोन प्राप्त करने के लिए अयोग्य हो जाते हैं। Buddy Loan App पात्रता शर्तों की जानकारी इस प्रकार है :
1. आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदक की आयु 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
3. आवेदक किसी मल्टी नेशनल कंपनी, पब्लिक या प्राइवेट कंपनी में कार्यरत या स्व-नियोजित व्यवसाई और प्रोफेशनल होना चाहिए।
4. आवेदक की मासिक आय ₹20,000 से अधिक होनी चाहिए।
5. आवेदक का CIBIL Score 700 से 900 के बीच होना चाहिए।
Buddy Loan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For Buddy Loan App Personal Loan
Buddy Loan App न्यूनतम दस्तावेजों पर पर्सनल लोन ऑफर करता है। जिन दस्तावेजों की जरूरत Buddy Loan App Personal Loan के लिए आवेदन करते समय होगी, उसकी जानकारी इस प्रकार है :
1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक दस्तावेज पहचान के प्रमाण के तौर पर प्रस्तुत करने होंगे।
2. निवास का प्रमाण (Address Proof) – आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस, वोटर आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल्स जैसे बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि में से कोई भी एक दस्तावेज निवास के प्रमाण तौर पर प्रस्तुत करने होंगे।
3. आय का प्रमाण (Income Proof) – वेतनभोगी 3 माह का सैलरी स्लिप और स्व-नियोजित व्यक्ति (व्यवसाई, प्रोफेशनल) को अपना आय कर रिटर्न या ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
4. बैंक डिटेल्स (Bank Details) – जिस बैंक में आपका बैंक खाता है, उसकी जानकारी प्रस्तुत करनी होगी। जिसके लिए बैंक स्टेटमेंट या पासबुक प्रस्तुत किया जा सकता है।
Buddy Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग, सर्विस चार्ज व अन्य फीस | Buddy Loan App Personal Loan Processing Fees, Service Charge & Other Fees
Buddy Loan App Personal Loan के लिए आवेदन करते समय प्रोसेसिंग फीस व अन्य शुल्क देने होंगे, जिनकी जानकारी इस प्रकार है :
1. प्रोसेसिंग फीस (Processing फीस) : बडी एप से पर्सनल लोन लेने के लिए 2% प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा। प्रोसेसिंग फीस एडवांस में ली जाती है।
2. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी का भुगतान करना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।
Buddy Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Buddy Loan App Personal Loan
Buddy Loan App Personal Loan के लिए घर बैठे आसानी से आवेदन किया जा सकता है, जिसके लिए आपको स्मार्ट फोन की जरूरत होगी। निम्न चरणों को फॉलो कर Buddy Loan App Personal Loan के लिए अप्लाई करें :
1. सबसे पहले Google Play Store से Buddy Loan App डाउनलोड करें। आप वेबसाइट https://www.buddyloan.com पर जाकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. एप ओपन कर अपना मोबाइल नंबर डालें और उसे ओटीपी सत्यापन कर रजिस्टर करें।
3. अपनी केवाईसी डीटेल्स जैसे नाम, पता, जॉब, ईमेल, मोबाइल नंबर की जानकारी डालें और जितनी लोन राशि की आपको जरूरत है, वह डालें।
3. सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करें।
4. ऐप के डैशबोर्ड पैनल से Lender का चुनाव करें।
5. अपना एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
6. लोन अप्रूव हो जाने पर आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर हो जायेगी।
Buddy Loan App कस्टमर केयर नंबर | Buddy Loan App Customer Care Number & Contact Details
कस्टमर सर्विस मेल (Customer Service Email)
ऑफिस का पता (Office Address)
21st Cross Road, Sector 7, HSR Layout, Bangalore, Karnataka 560102
चेतावनी
इस वेबसाइट पर उपलब्ध लोन और फाइनेंस संबंधी लेखों का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। सभी लेख विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर सूचनाएं प्रदान करते हैं। यह किसी लोन ऐप या सर्विस का प्रचार या प्रमोशन नहीं हैं। अतः किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांच लें और पूरी तरह स्वयं संतुष्ट होकर लोन लेने के बारे में निर्णय लें। ध्यान रहे, आज कल कई प्रकार के लोन फ्रॉड हो रहे हैं, अतः लोन लेने के पहले व्यक्तिगत स्तर पर पूर्ण जांच और सावधानी बरतें। आपके द्वारा लोन लेना आपका फैसला और जिम्मेदारी दी। ये वेबसाइट मात्र जानकारी प्रदान करती है।
Friends, आशा है आपको “Buddy Loan App Personal Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
Leave a Comment