फ्रेंड्स, लड़का लड़की की दर्द भरी दिल छू लेने वाली कहानी (Boy Girl Sad Heart Touching Love Story In Hindi) हम इस पोस्ट में शेयर कर रहे हैं। Ladka Ladki Love Story Kahani एक दूसरे के प्यार और परवाह की कहानी है।
Boy Girl Sad Heart Touching Love Story
Table of Contents
प्लेन के टेक ऑफ होने के पहले एयर होस्टेस पैसेंजर्स को चेक कर रही थी। एक लड़के ने उसे बुलाकर कहा, “मैम मेरी गर्ल फ्रेंड बिजनेस क्लास में बैठी है। उसे दिल की बीमारी है। प्लीज 1 घंटे बाद उसे याद दिला देना कि दवा ले ले।”
लड़के ने अपनी गर्ल फ्रेंड का सीट नंबर एयर होस्टेस को बता दिया।
एयर होस्टेस ने उसे आश्वासन दिया कि वो उसकी गर्ल फ्रेंड को दवा लेने की बात याद दिला देगी।
1 घंटे बाद एयर होस्टेस बिजनेस क्लास में गई और लड़के की गर्ल फ्रेंड से कहा, “मैम आप दवा ले लीजिए।”
वो लड़की हैरान हो गई। उसने पूछा, “आपको कैसे पता चला कि मुझे दवा लेनी है।”
“आपके बॉय फ्रेंड ने मुझे आपको याद दिलाने को कहा था।” एयर होस्टेस बोली।
ये सुनकर लड़की की आंखों में आंसू आ गए।
एयर होस्टेस ने पूछा, “क्या बात है मैम, आप रो क्यों रही हैं?”
लड़की ने कहा, “मेरे बॉयफ्रेंड का कल एक्सीडेंट हो गया था। इस प्लेन में मैं उसकी डैड बॉडी लेकर उसके घर जा रही हूं।”
सीख (Ladka Ladki Love Story Kahani Moral)
जिससे प्यार करें, उसकी केयर करें… ज़िंदगी के साथ भी और ज़िंदगी के बाद भी!
Girl Boy Sad Love Story Video
आशा है, आपको Boy Girl Sad Heart Touching Love Story In Hindi Written पसंद आई होगी. आप Ladka Ladki Love Story Kahani Hindi Mein को like करें और अपने मित्रों को share करें। ऐसी ही अन्य Stories In Hindi के लिए कृपया हमें subscribe करना ना भूलें।
Note: इस वेबसाइट में लिखे समस्त आर्टिकल्स का copyright वेबसाइट admin के पास है। कृपया बिना अनुमति किसी भी डिजिटल या प्रिंट मीडिया में इस्तेमाल न करें। अन्यथा कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
ये कहानियां भी पढ़ें :