ब्लॉक एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें? | Block ATM Card Ko Unblock Kaise Kare?

एटीएम कार्ड को कैसे अनब्लॉक करें? Block ATM Card Ko Unblock Kaise Kare? How To Unblock Block ATM Card In Hindi 

Block ATM Card Ko Unblock Kaise Kare

एटीएम कार्ड के दुरुपयोग की संभावना होने पर इसे ब्लॉक कर दिया जाता है। एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देने पर एटीएम कार्ड निष्क्रिय हो जाता है और उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यदि आप इसे अनब्लॉक करना चाहते हैं, तो वह भी आसान प्रक्रिया से किया जा सकता है।

इस पोस्ट में हम आपको एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के तरीके (How To Unblock ATM Card In Hindi ) बता रहे हैं।

Block ATM Card Ko Unblock Kaise Kare

एटीएम कार्ड को कैसे अनब्लॉक करें? | How To Unblock ATM Card In Hindi?

ATM कार्ड कई तरीकों से अनब्लॉक किया जा सकता है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है:

1. 24 घंटे में स्वत: अनब्लॉक 

एटीएम का इस्तेमाल करते समय यदि गलती से तीन बार गलत पासवर्ड डाल दिया जाए, एटीएम कार्ड ऑटोमेटिकली ब्लॉक हो जाता है। ऐसी स्थिति में आपको 24 घंटे इंतज़ार करना पड़ता है। 24 घंटे के बाद एटीएम कार्ड स्वत: अनब्लॉक हो जाता है।

2. बैंक में जाकर आवेदन

यदि आपका एटीएम कार्ड आपने कहीं कारणों से ब्लॉक कर दिया है या गलती से ब्लॉक हो गया है, तो उसे अनब्लॉक करवाने के लिए बैंक जाकर आवेदन किया जा सकता है। जिस बैंक का एटीएम कार्ड है, उसकी शाखा में जाकर अपने पहचान के प्रमाण के साथ अनब्लॉक के लिए आवेदन करें। आवेदन प्राप्त करने के बाद बैंक द्वारा एटीएम कार्ड अन ब्लॉक करने की कार्यवाही की जायेगी।

3. नया एटीएम कार्ड

जब एटीएम कार्ड सुरक्षा कारणों से बैंक द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है, तो उसे अन ब्लॉक न कर बैंक द्वारा नया एटीएम कार्ड जारी किया जाता है, जिसके लिए किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाती।

4. एक्सपायर्ड कार्ड रिन्यूअल

एटीएम कार्ड जिसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है अर्थात expired atm card को बैंक द्वारा रिन्यू किया जाता है और नया एटीएम कार्ड जारी कर दिया जाता है।

5. ऑनलाइन

कई बैंक ब्लॉक हो चुके एटीएम कार्ड को अन ब्लॉक करने की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान करते हैं, जिसका लाभ उठाया सकता है। इसके लिए अपने नेट बैंकिंग अकाउंट पर जाकर या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर जाकर एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने का विकल्प इस्तेमाल करें।

6. एसएमएस द्वारा

एसएमएस के द्वारा भी एटीएम कार्ड को अन ब्लॉक करने की सुविधा कई बैंक प्रदान करते हैं। इसके लिए आपको बैंक द्वारा प्रदान किए गए विशिष्ट नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से unblock ATM Card का एसएमएस भेजना होता है।

7. टोल-फ़्री नंबर कॉल करके

आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी एटीएम कार्ड अन ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। 

एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चुकाएं?

एलआईसी क्रेडिट कार्ड क्या है?

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या मुझे हुए ब्लॉक एटीएम कार्ड से पैसे मिलेंगे?

नहीं ब्लॉक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए नहीं किया जा सकता। इससे पैसे नहीं मिलेंगे।

क्या मैं एटीएम कार्ड को ऑनलाइन अन ब्लॉक कर सकता हूं?

कई बैंक एटीएम कार्ड को ऑनलाइन अन ब्लॉक करने की सुविधा देते हैं। आप नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

3 बार गलत पिन डालने के बाद मैं अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करूं?

3 बार गलत पिन डालने पर मैं एटीएम कार्ड 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है। 24 घंटे के बाद यह द्वारा स्वतः अन ब्लॉक हो जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top