बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें? | Cash Withdrawal Without ATM Card In Hindi

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें?Careless Cash Withdrawal ATM In Hindi, Bina ATM Card Ke ATM Machine Se Paise Kaise Nikale?

Bina ATM Card Ke ATM Machine Se Paise Kaise Nikale

एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकालने की प्रक्रिया काफी आसान है। आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए, जिसे लेकर आप एटीएम मशीन में जाकर कुछ क्लिक्स के साथ पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन यदि आपको पैसे की ज़रूरत आ पड़ी और आप घर से एटीएम कार्ड लेकर नहीं चलें हो, तो ऐसी स्थिति में आप करेंगे? नहीं, आपको घर लौटकर एटीएम कार्ड लाने की ज़रूरत नहीं हैं Cardless Cash Withdrawal Facility द्वारा आप बिना ATM Card के भी ATM Machine से Cash Withdrawal कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको Cardless Cash Withdrawal In Hindi के बारे में पूरी जब जानकारी देंगे।

Bina ATM Card Ke ATM Machine Se Paise Kaise Nikale

कार्डलेस कैश निकासी क्या है? | Cardless Cash Withdrawal Kya Hai?

Cardless Cash Withdrawal एटीएम मशीन से पैसे निकालने की वह सुविधा है, जिसमें डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को ज़रूरत नहीं पड़ती। भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI (Unified Payment Interface) के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए बैंक्स को UPI के माध्यम से ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) से पैसे निकासी की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। UPI के माध्यम से आप आसानी से बिना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के एटीएम मशीन से cash withdrawal कर सकते हैं।

पढ़ें : एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें?

कार्डलेस कैश निकासी कैसे करें? | Cardless Cash Withdrawal Process In Hindi 

SBI और PNB Bank Cardless Cash Withdrawal की सुविधा प्रदान करते हैं। पूरी प्रोसेस नीचे दी जा रही है।

एसबीआई से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें | Withdraw Money Without ATM Card SBI ATM 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कार्डलेस कैश निकासी (SBI Cardless Cash Withdrawal) के लिए निम्न चरणों का पालन करें :

1. सबसे पहले sbi yono app अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

2. Yono App पर इंटरनेट बैंकिंग के user id और password के जरिए लॉगिन कर लें।

3. होम पेज पर आपको Yono Cash का ऑप्शन show हो जायेगा। इसे क्लिक करें।

4. नया पेज ओपन होगा, जिसमें new request section में जाकर ATM पर क्लिक करें।

5. आपसे वह राशि पूछी जायेगी, जो आप एटीएम से निकालना चाहते हैं। राशि डालें।

6. आपसे yono pin बनाने कहा जायेगा। Yono pin बनाएं और नियम व शर्तों के चेकबॉक्स को चेक करके submit पर क्लिक करें।

7. आपके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन रेफरेंस नंबर आयेगा।

8. Yono Cash ATM पर जाएं और Yono Cash पर टैप करें। 

9. राशि, ट्रांजेक्शन रेफरेंस, yono cash pin दर्ज करें।

10. आपका ट्रांजेक्शन मान्य किया जायेगा और एटीएम मशीन से आपको पैसे मिल जायेंगे।

पढ़ें : एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें?

पंजाब नेशनल बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें | Withdraw Money Without ATM Card PNB ATM

पंजाब नेशनल बैंक से कार्डलेस पैसे निकासी (PNB Cardless Cash Withdrawal) के लिए निम्न चरणों का पालन करें:

1. PNB One App download कर install कर लें।

2. एप में लॉगिन करें और debit card के ऑप्शन का चुनाव करें।

3. अब cardless withdrawal को क्लिक करके debit account चुनें और राशि दर्ज करें।

4. आपके मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस नंबर भेजा जाएगा।

5. पीएनबी एटीएम पर जाकर cardless cash withdrawal का विकल्प टैप करें और रेफरेंस नंबर दर्ज करें।

6. एटीएम मशीन से आपको पैसे मिल जायेंगे।

आशा है आपको Cash Withdrawal Without ATM Card In Hindi उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही banking और finance की जानकारियों के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें। धन्यवाद!

क्रेडिट कार्ड से बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चुकाएं?

एलआईसी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top