इस लेख में बजाज फिनसर्व से पेट्रोल पंप लोन कैसे लें? (Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Kaise Le) जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है। Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Details In Hindi – Features, Loan Amount, Interest Rate, Loan Tenure, Eigibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number समस्त जानकारी इस पोस्ट में पायें।
पेट्रोल पंप का बिजनेस एक आकर्षक और सदाबहार बिजनेस है, जिसमें अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। पेट्रोलियम कंपनी समय समय पर पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए विज्ञापन निकालती रहती है। लेकिन इस बिजनेस में शुरुवाती लागत अधिक होती है। ऐसे में यदि पूंजी की कमी आपके सामने बाधा है, तो बजाज फिनसर्व बिजनेस लोन के तहत पेट्रोल पंप लोन लिया जाकर पूंजी की समस्या का निराकरण किया जा सकता है और पेट्रोल पंप खोलने का सपना पूरा किया जा सकता है।
इस लेख में Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Details In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Kaise Le
Table of Contents
बजाज फिनसर्व लिमिटेड के बारे में (About Bajaj Finserv Limited)
बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Limited) एक भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी (NBFC) है, जिसकी स्थापना वर्ष 2007 में जमनालाल बजाज द्वारा की गई। इस कंपनी का मुख्यालय पुणे है। यह ऋण, वित्त प्रबंधन, बीमा क्षेत्र में कार्य कर रही है।
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) कस्टमर्स को बिजनेस लोन, होम लोन, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन तथा कई तरह के लोन ऑफर करती है। यदि आप नया पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं और पूंजी की कमी एक बाधा है, तो बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन के तहत ₹50 लाख तक की राशि बिना किसी सिक्योरिटी राशि और गारंटर के ले सकते हैं।
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन क्या है? | Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Kya Hai
Bajaj Finserv Petrol Pump Loan बजाज फाइनेंस ग्रुप का एक बिजनेस लोन है, जिसमें नया पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन प्रदान किया जाता है। चूंकि पेट्रोल पंप खोलने और संचालन में भारी पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है। इसलिए पूंजी की आवश्यकता पेट्रोल पंप लोन लेकर पूरी की जा सकती है। बजाज फिनसर्व ₹50 लाख तक का पेट्रोल पंप लोन प्रदान करता है, वो भी बिना गारंटर और सिक्योरिटी राशि के। लोन आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है, जिसका भुगतान आसान ईएमआई पर किया जा सकता है।
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप ऋण (Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन की विशेषतायें और फायदें | Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Features And Benefits
Bajaj Finserv Petrol Pump Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1. लोन राशि ₹50 लाख तक
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन के तहत ₹50 लाख तक की बड़ी राशि ऑफर करता है। नए पेट्रोल पंप मालिक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और अपने पेट्रोल पंप बिजनेस के लिए पूंजी की व्यवस्था कर सकते हैं।
2. कॉलेटरल फ्री लोन
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन कॉलेटरल फ्री लोन लोन है, जिसके लिए आपको कोई सिक्योरिटी राशि नहीं देनी पड़ती, न ही कोई प्रॉपर्टी या वस्तु गिरवी रखनी होती है।
3. फ्लेक्सी लोन सुविधा
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन पर फ्लेक्सी लोन सुविधा प्रदान करता है। इसमें आपको एक क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है। अपनी जरूरतों के अनुसार आप इस क्रेडिट लिमिट के भीतर लोन निकल सकते हैं। ब्याज सिर्फ निकाली गई राशि पर ही लगाया जाएगा।
4. आकर्षक ब्याज दर
बजाज फिनसर्व आकर्षण ब्याज दर पर पेट्रोल पंप लोन जारी करता है। लोन की ब्याज दर 9.75% वार्षिक से प्रारंभ है। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आप कम दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
5. 48 घंटे में लोन अप्रूव
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन शीघ्र अप्रूव हो जाता है। सभी पात्रता मानदंड पूर्ण करने पर मात्र 48 घंटे में लोन राशि बैंक खाते में आ जाती है।
6. लोन अकाउंट कहीं भी एक्सेस
बजाज फिनसर्व के लोन अकाउंट और लोन स्टेटमेंट का ऑनलाइन एक्सेस की 24×7 सुविधा उपलब्ध है। ऑनलाइन सुविधा होने के कारण इस लोन अकाउंट कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है और अपने लोन संबंधी जानकारी देखी जा सकती है।
बजाज फिनसर्व से कितना पेट्रोल पंप लोन मिलता है? | Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Amount
Bajaj Finserv Petrol Pump Loan के तहत ₹50 लाख तक का लोन ऑफर करता है। ये पेट्रोल पंप लोन लेने के लिए नए पेट्रोल पंप मालिक पात्र है। कार्यशील पूंजी की व्यवस्था करने के लिए और नया पेट्रोल पंप खोलने के लिए बिजनेस लोन के तहत बजाज फिन सर्व से पेट्रोल पंप लोन लिया जा सकता है। ये लोन कॉलेटरल फ्री लोन है, जिसमें किसी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती। अतः पेट्रोल पंप मालिक बनने का सपना पूंजी की वजह से पूरा नहीं हो पा रहा है, तो Bajaj Finserv Petrol Pump Loan का लाभ उठाया जा सकता है।
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन की ब्याज दर क्या है? | Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Interest Rate
Bajaj Finserv Petrol Pump Loan की ब्याज दर न्यूनतम 9.75% वार्षिक से प्रारंभ है। अधिकतम ब्याज 30% वार्षिक तक हो सकती हैं। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री पर निर्भर करता है। कम रिस्क प्रोफाइल को न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है। न्यूनतम दर पर अधिकतम लोन पाना है, तो ईएमआई डिफॉल्ट न करें और अपना सिबिल स्कोर 685 से अधिक बनाए रखें।
ब्याज दर के बेहतर ऑफर प्राप्त करने के लिए अपने पेट्रोल पंप का रजिस्ट्रेशन MSMI के तहत अवश्य करे। ब्याज का भुगतान समय पर करें। विलंब से भुगतान की स्थिति में पेनल्टी लगाई जाएगी, जो 3.5% प्रतिमाह की दर से लगाई जाएगी।
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप कितने समय के लिए मिलता है? | Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Tenure
Bajaj Finserv Petrol Pump Loan के लिए भुगतान अवधि 12 माह से 96 माह हैं। आप अपने मासिक बजट के अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर मासिक ईएमआई में लिए गए पेट्रोल पंप लोन का भुगतान कर सकते हैं। समय पर लोन का भुगतान आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ाता है, जो अन्य लोन लेते समय सहायक होता है। इसलिए ईएमआई का भुगतान समय पर करना आवश्यक है।
पढ़ें : पेट्रोल पंप बिज़नेस कैसे शुरू करें?
बजाज फिनसर्व से पेट्रोल पंप लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Eligibility Criterion
Bajaj Finserv Petrol Pump Loan प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक हैं। पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :
1. आवेदक भारत का नागरिक हो।
2. आवेदक की आयु 24 वर्ष से 70 वर्ष के बीच हो (लोन मैच्योरिटी पर आयु 70 वर्ष या उस से कम होनी चाहिए)।
3. निजी, सार्वजनिक या एमएनसी कंपनी में कार्यरत हों।
4. आवेदक का स्व व्यवसाय 3 वर्ष से अधिक समय से चल रहा हो।
5. आवेदक का CIBIL Score 685 या उससे अधिक हो।
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन के लिए दस्तावेज | Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Documents Required
Bajaj Finserv Petrol Pump Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही आदित्य बिरला फाइनेंस द्वारा पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :
1. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।
2. निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास) पते के प्रमाण के तौर पर लीज एग्रीमेंट, ट्रेड लाइसेंस सर्टिफिकेट, बिजली बिल, टेलीफोन बिल प्रस्तुत कर सकते हैं।
3. व्यवसाय के स्वामित्व का प्रमाण (Business Ownership Proof) : व्यवसाय के स्वामित्व के प्रमाण के तौर पर भागीदारी पत्रक (Partnership Deed), कंपनी के लिए MOA, मालिकों का पहचान पत्र, जीएसटी पंजीयन प्रमाण पत्र, जीएसटी रिटर्न, इनकम टैक्स रिटर्न, नगर पालिका कर भुगतान के रसीद, बिजली बिल आदि प्रस्तुत करना होगा।
4. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के तौर पर विगत 2 वर्षों का चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट और विगत 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Processing Fees
Bajaj Finserv Pertrol Pump Loan लेने के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस की जानकारी इस प्रकार है :
1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 3.54% तक की है। इसके साथ ही जीएसटी पृथक से देना होगा।
2. लोन डिफॉल्ट पेनाल्टी : मासिक ईएमआई का डिफॉल्ट करने पर डिफॉल्ट की तारीख से ईएमआई भरने तक की तारीख तक डिफॉल्ट ईएमआई पर पेनाल्टी देनी होगी, जिसकी दर 3.50% प्रतिमाह होगी।
3. स्टैंप ड्यूटी : स्टैंप ड्यूटी शासन की वास्तविक दर पर चार्ज की जायेगी।
4. चेक बाउंस चार्ज : चेक बाउंस होने पर चेक बाउंस शुल्क लिया जायेगा, जो प्रति बाउंस ₹1500 तक होगा।
5. वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क : वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क इस प्रकार हैं :
- टर्म लोन – लागू नहीं
- फ्लेक्सी टर्म लोन – शुल्क लगाने की तिथि पर निकासी योग्य राशि का 0.295% + टैक्स
- फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन – प्रारंभिक लोन अवधि में कुल निकासी योग्य राशि का 1.18%+ तक तथा बाद की अवधि में कुल निकासी योग्य राशि का 0.295% + टैक्स
6. प्री पेमेंट शुल्क : प्री पेमेंट शुल्क इस प्रकार लगेंगे :
(i) पूर्ण प्रीपेमेंट शुल्क
- टर्म लोन : पूरे प्रीपेंट की तिथि पर बकाया लोन राशि का 4.72% + टैक्स
- फ्लेक्सी टर्म लोन: पूरे प्रीपेंट तिथि पर भुगतान अवधि अनुसार कुल निकासी योग्य राशि का 4.72%
- फ्लेक्सी हाइब्रिड टर्म लोन : पूरे प्रीपेंट तिथि पर भुगतान अवधि अनुसार कुल निकासी योग्य राशि का 4.72%
(ii) आंशिक पार्ट पेमेंट शुल्क :
- पार्ट पेमेंट तिथि पर प्रीपेड लोन की मूलधन राशि का 4.72% + टैक्स
- फ्लेक्सी टर्म लोन और फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन पर लागू नहीं
7. फ्लेक्सी शुल्क : फ्लेक्सी शुल्क लोन राशि में से एडवांस में काट लिए जायेगें। शुल्कों का विवरण इस प्रकार है :
(i) टर्म लोन: लागू नहीं
(ii) फ्लेक्सी टर्म लोन (फ्लेक्सी ड्रॉप लाइन) : ₹999 + टैक्स
(iii) फ्लेक्सी वेरिएंट : निम्नानुसार लगाया जायेगा –
- ₹9, 99,999 तक की लोन राशि – ₹5,999 + टैक्स
- ₹10,00,000 से ₹14,99,999 तक की लोन राशि – ₹7,999 + टैक्स
- ₹15,00,000 से ₹24,99,999 तक की लोन राशि – ₹12,999 + टैक्स
- ₹50,00,000 या उससे अधिक लोन राशि – ₹15,999 + टैक्स
8. डाउमेंटेशन शुल्क : डाउमेंटेशन शुल्क ₹2360 (टैक्स सहित) चार्ज किया जायेगा।
पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्र पेट्रोल पंप कैसे खोलें?
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप ऋण के लिए कैसे आवेदन करें? | Bajaj Finserv Petrol Pump Loan Apply Online
Bajaj Finserv Petrol Pump के लिए आवेदन प्रक्रिया डिजिटल है। घर बैठे बड़ी आसानी से स्मार्ट फोन के जरिए श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :
1 Bajaj Finserv की वेबसाइट पर विजिट करें। https://www.bajajfinserv.in/loan-for-petrol-pump
2. Petrol Pump Loan Tab में जाकर Apply button चुनें।
3. ओपन फॉर्म पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें। मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा। OTP डालकर वेरिफाई करें। बेसिक डिटेल्स फॉर्म ओपन हो जायेगा।
4. फॉर्म में अपनी बेसिक डिटेल्स नाम, जन्म तिथि, पिन कोड, पैन नंबर भरें। Next पर क्लिक कर लोन सिलेक्शन पेज पर जाएं।
5. लोन राशि भरें। लोन टाइप चुनें – टर्म, फ्लेक्सी टर्म, फ्लेक्सी हाइब्रिड। भुगतान अवधि चुनें और next पर क्लिक करें।
6. अपना केवाईसी पूर्ण कर आवेदन सबमिट कर दें।
7. बजाज फिनसर्व के प्रतिनिधि आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।
8. दस्तावेज़ों की जांच उपरांत पात्र पाए जाने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन कस्टमर केयर नंबर | Bajaj Finserv Petrol Pumpl Loan Customer Care Number
बजाज फिनसर्व पेट्रोल पंप लोन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए या असुविधा होने पर निम्न तरीकों से बजाज फिनसर्व के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है :
कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)
8698010101
आशा है आपको Bajaj Finserv Petrol Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही Business, Finance और Loan से संबंधी जानकारी के लिए वेबसाइट subscribe अवश्य करें। धन्यवाद।
Leave a Comment