ATM कार्ड को कैसे ब्लॉक करें? ATM Card Kaise Block Kare? How To Block ATM Card In Hindi
एटीएम कार्ड के दुरुपयोग की संभावना हमेशा रहती है, इसलिए इसे सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमारे बैंक खाते से धन निकासी से जुड़ा रहता है। इसलिए जब भी एटीएम कार्ड चोरी या गुम हो जाए, उसके दुरुपयोग की संभावना हो, एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर देना चाहिए। इससे एटीएम कार्ड निष्क्रिय हो जाता है और उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
ATM कार्ड को त्वरित और सरल तरीके से ब्लॉक करने के लिए बैंक ने अपना एक सिस्टम बनाया हुआ है, ताकि कस्टमर बिना किसी परेशानी के जल्दी एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सके और अपने धन की सुरक्षा कर सके।
इस पोस्ट में हम आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के तरीके बता रहे हैं।
ATM Card Kaise Block Kare
Table of Contents
एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक करें? | How To Block ATM Card In Hindi?
ATM कार्ड कई तरीकों से ब्लॉक किया जा सकता है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है:
1. कस्टमर केयर में कॉल करके
ATM कार्ड के पीछे एक टोल-फ्री नंबर दर्ज होता है। उस नंबर पर कॉल करके एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट की जा सकती है। अपने ATM कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर की जानकारी अपने पास नोट करके रखें, क्योंकि कार्ड को ब्लॉक करने के लिए उन्हें इसकी ज़रूरत होगी। कस्टमर केयर में कॉल करके अपना एटीएम कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर बताएं और उसे ब्लॉक करवा दें।
2. बैंक में जाकर
आप अपने ATM कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर की डिटेलस्के साथ अपने बैंक की निकटतम शाखा में जाएं और बैंक कार्यकारी अधिकारी को परिस्थिति बताकर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का अनुरोध करें। आपका atm card block कर दिया जायेगा।
3. ऑनलाइन मॉड से
एटीएम कार्ड को ऑनलाइन भी ब्लॉक किया जा सकता हैं। उसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :
- अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन कर लें।
- नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद “ATM Card Block” सेक्शन में जाएं और वहां atm card block करने के निर्देश पढ़ें।
- ATM card block करने के निर्देश का पालन करते हुए उसमें दी गई प्रक्रिया से एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दें।
4. मोबाइल ऐप के द्वारा
आजकल बैंक मोबाइल ऐप की सुविधा भी ग्राहक को देते हैं। मोबाइल बैंकिंग एप द्वारा भी एटीएम कार्ड को ब्लॉक किया जा सकता है।
- अपने मोबाइल पर बैंकिंग एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
- मोबाइल बैंकिंग एप में लॉगिन कर लें।
- ATM Card Block सेक्शन में जाएं और वहां atm card block करने के निर्देश पढ़ें।
- Atm card block करने के निर्देश का पालन करते हुए उसमें दी गई प्रक्रिया से एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दें।
5. एसएमएस द्वारा
बैंक sms द्वारा भी एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा देते हैं। आपको block ATM sms Bank के द्वारा इस कार्य के लिए दिए गए नंबर पर भेजना होता है और आपका atm card block कर दिया जाता है। बैंक एसएमएस द्वारा हो आपको एटीएम ब्लॉक कर दिया जाने की सूचना देता है।
6. ईमेल द्वारा
आप बैंक की ईमेल आईडी पर atm card number और bank account number की जानकारी मेल भेजकर भी एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का निवेदन कर सकते हैं। बैंक आपका atm card block कर देगा। लेकिन यह प्रक्रिया उतनी त्वरित नहीं होती, जितनी अन्य प्रक्रिया होती है। बैंक आपका मेल पाने के बाद उसकी वैधता की जानकारी आपको कॉल करके लेंगे तथा कुछ अन्य जानकारियां भी लेंगे, जो समय ले सकता हैं। बेहतर है अन्य तरीके एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए इस्तेमाल किए जाएं।
7. बैंक की ऑटोमेटेड रिपोर्टिंग सिस्टम के माध्यम से
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों को उनकी प्रत्येक शाखा में संचालित बैंक अकाउंट में किए गए प्रत्येक ट्रांन्जेक्शन के संबंध में कस्टमर्स को ट्रांन्जेक्शन अलर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। यह SMS या ईमेल कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चेतावनी देता है, अगर ट्रांन्जेक्शन में कोई धोखाधड़ी हुई है। कार्डधारक मैसेज फॉरवर्ड करने वाले नंबर पर एक SMS भेज सकता है और ATM कार्ड ब्लॉक करवा सकता है। यह सर्विस फर्जी ट्रांन्जेक्शन के समय मददगार होती है।
एटीएम कार्ड ब्लॉक कब करना चाहिए? | When To Block ATM Card In Hindi?
कुछ परिस्थियां ऐसी होती हैं, जब आपके लिए एटीएम कार्ड ब्लॉक करना अनिवार्य हो जाता हैं और आपको ATM Card ब्लॉक करना पड़ता है। नीचे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की स्थिति और कारणों का वर्णन किया जा रहा है :
1. कार्ड चोरी या गुम हो जाए
यदि आपका एटीएम कार्ड, चोरी हो गया है गुम हो गया है, तो फौरन उसे उसे ब्लॉक कर देना चाहिए, ताकि आपके क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल न हो और आपके बैंक खाते का पैसा सुरक्षित रहे।
2. तीन बार गलत पिन डालने पर
यदि आपने एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते समय 3 बार गलत पिन डाल दिया हो, तो कार्ड स्वत: (automatically) ब्लॉक हो जाता है। ऐसे में, आपको बैंक से उसे अनब्लॉक करवाना पड़ता है।
3. एटीएम कार्ड की सुरक्षा संदेह में हो
यदि आपको आपके एटीएम कार्ड की सुरक्षा के बारे में संदेह हो और लग रहा कि उसका गलत इस्तेमाल हो रहा है (ऑनलाइन फ्रॉड), तो उस स्थिति में भी आपको अपना एटीएम कार्ड फौरन ब्लॉक कर देना चाहिए, ताकि आपके खाते की सुरक्षा बनी रहे।
अगर आपके सामने ऐसी कोई भी परिस्थिति आती है, तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और उनके मार्गदर्शन के अनुसार अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दें।
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के फायदे | Advantages Of Blocking ATM Card In Hindi
एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के निम्न फायदे हो सकते हैं:
1. सुरक्षा : एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना अपने खाते की सुरक्षा करना है, क्योंकि अक्सर यह संदेह की स्थित में ही किया जाता है। इस प्रकार यह बैंक खाते में जमा पैसों की सुरक्षा करता है।
2. वित्तीय लेन-देन की रोकथाम : एटीएम कार्ड ब्लॉक करने पर दूसरों को आपके खाते से धन निकासी की अनुमति नहीं होती, जिससे आपकी वित्तीय सुरक्षा बनी रहती है।
3. चोरी और धन की सुरक्षा : गुम हो चुके, चोरी हो गए या फ्रॉड के संदेह पर, एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना आपके धन की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
4. अनधिकृत लेन-देन की रोकथाम : अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाता है और किसी अनधिकृत व्यक्ति के हाथ में जाता है, तो एटीएम ब्लॉक करके उनको उसका उपयोग नहीं करने दिया जाता है, जिससे अनधिकृत लेन-देन को रोका जा सकता है।
5. त्वरित कार्यवाही : एटीएम कार्ड के दुरुपयोग के संदेह पर कार्ड को ब्लॉक करना तुरंत की जाने की जाने वाली कार्यवाही है, जिससे नुकसान को तुरंत रोका जा सकता है और आगे धन गंवाने की संभावना कम हो जाती है।
एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कदम होता है, जो आपकी वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित करता है।
आशा है आपको ATM Card Block Kaise Kare In Hindi उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही banking और finance की जानकारियों के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें। धन्यवाद!
क्रेडिट कार्ड से बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?